ad

Thursday, August 31, 2023

सेवानिवृत्त अध्यापक किशन खींची का राजेश खोईवाल के नेतृत्व में खटीक मोहल्ले में किया भव्य स्वागत

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
खटीक महासभा जिला अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने बताया की अध्यापक किशन खींची के सेवानिवृत होकर बूंदी पहुंचने पर आजाद पार्क से भव्य जुलूस के रूप में मिरागेट ब्रह्मपुरी होते हुवे खटीक मोहल्ले में पहुंचने पर अध्यापक किशन खींची का
खटीक महासभा बूंदी की तरफ से जिला अध्यक्ष राजेश खोईवाल के नेतृत्व में माला पहनाकर व साफा बांधकर भव्य स्वागत किया गया
आजाद पार्क से चले जुलूस में खुली जीप में बैठे अध्यापक किशन खींची का खटीक समाज के साथ साथ सर्व समाज के लोगों ने भी माला पहना कर जगह-जगह भव्य स्वागत किया
अध्यापक किशन खींची अपने सरल स्वभाव हसमुख व मिलनसार व्यवहार से खटीक समाज सहित सर्व समाजों में लोकप्रिय छवि के तौर पर जाने जाते है
बूंदी आने से पूर्व विद्यालय स्टाफ द्वारा भी सेवानिवृत हुए किशन खींची का भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था
इस दौरान जिला अध्यक्ष राजेश खोईवाल
जिला महासचिव वीरू खटीक महामंत्री नरेंद्र खटीक युवा छात्र शक्ति शुभम खोईवाल सहित समाज बंधु मोजूद रहे

भाजपा सांस्कृतिक पर्यटन प्रकोष्ठ अध्यक्ष भँवर त्रिभुवन सिंह हाड़ा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम् बिरला को पत्र देकर पर्यटन विकास की माँग

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) आज भाजपा सांस्कृतिक पर्यटन प्रकोष्ठ अध्यक्ष भँवर त्रिभुवन सिंह हाड़ा द्वारा लोकसभा अध्यक्ष ओम् बिरला को पत्र देकर पर्यटन विकास पर पुरज़ोर ढंग सै माँग करते हुवे रामगढ़ टाइगर रिज़र्व मै एक बाघ व तीन बाघिन शिफ़्ट करने साथ ही
प्रेय बेस भी शिफ़्ट करा जाये व रामगढ़ कोर विलिज रीलोकेशन लिए बजट आवंटित किया जाये।
इस अवसर पर मानस जैन वार्ड पार्षद, सह आयोजक भँवर राठौड़ सदस्य लवकुश धाभाई बलवंत सिंह गुढ़ा फार्म, भानु प्रताप अजेता आदि उपस्थित रहे।

Wednesday, August 30, 2023

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जोशी सहित नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़,उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनीया व राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)लाठीचार्ज में घायल हुए भाजपा नेता शर्मा के पेट में शिकायत होने की वजह से ज़िला अस्पताल में भर्ती है शर्मा,ज़िलेभर के लोगो का कुशलक्षेम पूछने का क्रम पिछले 2 दिनों से जारी
गत 28 अगस्त को वरिष्ठ भाजपा नेता रुपेश शर्मा की अगुवाई में बिजली विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं व किसानों पर पुलिस द्वारा किये बर्बर लाठीचार्ज की भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों ने भाजपा प्रदेश पूर्व कार्यसमिति सदस्य रुपेश शर्मा से दूरभाष पर बात करके व अपने आधिकारिक ट्विटर पर गहलोत सरकार को आड़े हातों लेते हुये लाठीचार्ज व पुलिस के कुछ कर्मियों द्वारा किए बर्ताव पर कड़ी निंदा की है,तथा ज़िला अस्पताल में भर्ती सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के कुशलक्षेम पूछते हुए जल्द स्वस्थ होने की कामना भी करी व साथ ही भाजपा नेता शर्मा से कांग्रेस सरकार के दमन का खुलकर मुक़ाबला करने की बात कहते हुए आश्वस्त भी किया कि जनहित के संघर्ष में पार्टी सदैव साथ खड़ी रहेगी संघर्ष जारी रखें।शर्मा के पास लाठीचार्ज होने के पश्चात प्रदेश के तमाम सांसदों,विधायकों सहित पूर्व मंत्री व पूर्व विधायकों के दूरभाष के माध्यम से कड़ी निंदा प्राप्त हुई

पुलिस लाइन में तैनात रिजर्व इंस्पेक्टर आरआई विजय बहादुर सिंह की हृदय गति रुक जाने से हुई मौत


राजेश खोईवाल बून्दी (राजस्थान टीवी न्यूज़) बूंदी-पुलिस लाइन में तैनात रिजर्व इंस्पेक्टर आरआई विजय बहादुर सिंह की हार्ट अटैक से हुई मौत
इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह को तबीयत बिगड़ने में जिला चिकित्सालय के वार्ड में भर्ती करवाया गया था जहां पर ह्रदय गति रुक जाने से डॉक्टर ने विजय बहादुर सिंह को मृत घोषित कर दिया 
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक जय यादव एडिशनल एसपी रामकुमार कस्वा शहर कोतवाल सहदेव सिंह जिला चिकित्सालय पहुंचे
आज गमगीन माहौल में किया जाएगा विजय बहादुर का अंतिम संस्कार
हंसमुख मिलनसार ईमानदार व्यक्तिव के रूप में बूंदी में अपनी पहचान बना चुके थे इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह
अचानक मिली दुखद खबर से बूंदी की जनता व पुलिस में शोक की लहर

श्री रघुनाथ ज्योतिष परिषद अनुशंधान केंद्र के अध्यक्ष राष्ट्रीय संत ज्योति शंकर शर्मा पुराणाचार्य के सानिध्य में बूंदी के ब्राह्मणों द्वारा बाणगंगा तट पर "श्रावणी कर्म "का किया आयोजन

राजेश खोईवाल बूंदी 30 अगस्त 2023 ( ) रक्षाबंधन के अवसर पर श्री रघुनाथ ज्योतिष परिषद अनुशंधान केंद्र के अध्यक्ष राष्ट्रीय संत ज्योति शंकर शर्मा पुराणाचार्य के सानिध्य में बूंदी के ब्राह्मणों द्वारा बाणगंगा तट पर "श्रावणी कर्म "का आयोजन हुआ ।
कथा व्यास आचार्य ऋतुराज शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षाबन्धन के पावन पर्व पर बूंदी के ब्राह्मण बंधुओ द्वारा "श्रावणी कर्म "करने के उद्देस्य से बूंदी के प्रसिद्द तीर्थस्थल केदारेश्वर महादेव बाणगंगा पर पहुचे । 

राष्ट्रीय संत ज्योति शंकर शर्मा के सानिध्य में सर्वप्रथम हेमाद्रि संकल्प किया उसके पश्चात वैदिक मंत्रोच्चार एवं विधि विधान के बीच दस विधि स्नान किया । इसके बाद देव तर्पण , ऋषि तर्पण , व पितृ तर्पण किया गया । उसके पश्चात सभी ब्राह्मणों ने सामूहिक शांति पाठ करके भगवान श्री गणेश , भगवान नारायण , सप्तऋषि की पूजन की , यज्ञोपवीत में नव देवो का आह्वाहन करने के बाद बूंदी के ब्राह्मणों जिसमे प्रमुख रूप से पुरुषोत्तम पारीक , नवल किशोर शर्मा , कृष्ण मुरारी चतुर्वेदी , बिट्ठल सनाढ्य , ओम तलवास , दर्शन शास्त्री जितेंद्र गौतम , हनुमान गौतम , कालू कटारा , बालू लाल तिवारी , मुकेश कलवाड़िया , पंडित शम्भूदत्त कश्यप , पंडित चंदू चंद्राकर , मेघराज शर्मा , प्रमोद गोड , छितर लाल गौतम , गिरिराज श्रृंगी , रामचरण श्रृंगी , सहित अन्य ब्राह्मणों ने सामूहिक रूप से गायत्री मंत्र का जाप किया एवम नवीन यज्ञोपवीत धारण की एवम गंगा मैया की महाआरती करते हुए सभी ब्राह्मणों ने बूंदी की खुशहाली , अछि वर्षा एवम बेहतरीन बूंदी की कामना करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की ।

Tuesday, August 29, 2023

गणेश महोत्सव 2023 को लेकर मंगलवार शाम को देवपुरा स्थित ग्रीन वैली रिसॉर्ट में महोत्सव समिति अध्यक्ष पूर्व सभापति महावीर मोदी के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) गणेश महोत्सव 2023 को लेकर मंगलवार शाम को देवपुरा स्थित ग्रीन वैली रिसॉर्ट में महोत्सव समिति अध्यक्ष पूर्व सभापति महावीर मोदी के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ । बैठक में समिति सदस्य द्वारा गणेश महोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए सभी ने अपने-अपने विचार रखें । समिति अध्यक्ष मोदी ने कहा कि इस वर्ष भी महोत्सव पर निकलने वाली शोभायात्रा को भव्यता प्रदान करने के लिए आकर्षक झांकियां निकल जाएगी जो बूंदी शहर में अपनी अलग छाप छोड़ेगी । उन्होंने बताया कि यह मौसम एकता की मिसाल है इसमें सभी जाति समुदाय के लोग बड़े उत्साह के साथ शामिल होते हैं और अपनी-अपनी भागीदारी निभाते हैं । समिति सदस्यों द्वारा इस वर्ष गणेश महोत्सव मनाने के लिए सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से महावीर जैन को संयोजक चुनाव । महोत्सव समिति प्रवक्ता अभिषेक जैन ने बताया कि संयोजक जैन ने आनंद चंदेल , तुषार पारीक , राजकुमार श्रंगी , मनोज गौतम , अनिल चतुर्वेदी , भंवर सिंह टेलर को सहसंयोजक नियुक्त किया । समिति सदस्यों ने संयोजक और सहसंयोजकों का स्वागत किया । इस मौके पर महेंद्र जैन , टीकम जैन , रोशन भड़कतीया , अशोक जैन , राजकुमार दाधीच , प्रदीप श्रीमाल, लिवांश तारवान , नितेश शर्मा ,गोपाल सिंह , भेरू प्रकाश शर्मा , मनोज मंडोवरा , शोभा चांद करवा , रामदयाल शर्मा , अशोक शेरगड़िया , नितेश शर्मा , अनिल शर्मा , संजय शर्मा , केसी वर्मा , नवीन चतुर्वेदी , आशीष शर्मा , करण शंकर सैनी , लोकेश दाधीच , अर्जुन गुर्जर सहित समिति सदस्य मौजूद रहे ।।

दिवीजा सौलंकी के जन्मदिवस पर परिजनों ने किए विभिन्न सेवा कार्य

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
पुण्य कार्यों की श्रृंखला में प्रातः दादियों के साथ मिलकर चार वर्षीय दिविजा ने अपने हाथों से गौवंश की पूजा कर उनको हरा चारा खिलाया उसके पश्चात खोजगेट स्तिथ गणेश जी मंदिर जाकर श्री गणेश जी की पूजा अर्चना की उसके बाद मंदिर परिसर व आसपास उपस्थित सभी ज़रूरतमंद व्यक्तियों को फल वितरित किए।
फल वितरण के पश्चात मुक बधिर विद्यालय में मुक बधिर बच्चों केसाथ अपने जन्मदिवस का केक काटा और बच्चो को भोजन करवाया।
दिविजा की दादियों का कहना हैं कि भूखे व ज़रूरतमंद व्यक्तियों को खाना खिलाना एक सच्ची मानव सेवा है। सभी लोगों को ऐसे कार्य में आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी को अपने बच्चो के जन्मदिवस पर अपने अनुसार कुछ ना कुछ पुण्य कार्य जरुर करना चाइए 
इस दौरान दिविजा व उसके माता अक्षिता सौलंकी भी साथ रही। 
अक्षिता सौलंकी पेशे से शिक्षिका हैं उनका कहना हैं कि सामाजिक व नैतिक गुणों को बचपन से ही बच्चों में उतारना माता पिता का परम कर्तव्य हैं। 
दिविजा के पिता जयसिंह सौलंकी ने बताए कि हमे अपने बच्चों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह पर समाज में रह रहे ऐसे इन मूक-बधिर बच्चों व अन्य जरूरतमंदों की तरफ भी थोड़ा ध्यान अवश्य देना चाहिए। ओर जरूरतमंद लोगों के चेहरों पर भी मुस्कान लाने का काम करना चाहिए

कोमी एकता सोसायटी के जिला अध्यक्ष बने पुरषोत्तम पारीक

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
पीरजादा अब्दुल शकूर कादरी  प्रदेशाध्यक्ष कोमी एकता सोसायटी राजस्थान ने संविधान में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए  सामाजिक कार्यकर्ता पुरषोत्तम पारीक को सोसायटी के बूंदी जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है।
कादरी ने बताया पारीक को निर्देश दिए हैं कि आप कोमी एकता को मजबूत करने एवम जिले में सामाजिक सदभाव  एवम अमन शांति को बनाए रखने बूंदी की जनता जनार्दन एवम जिला प्रशासन को सहयोग करते रहेंगे ।
 कादरी ने निर्देश किया की आप शीघ्र कोमी एकता में रुचि रखने वाले व्यक्तियों को जिला कार्यकारिणी में लेते  हुए जिला कार्यकारिणी का गठन करेंगे । 
पारीक ने पीरजादा अब्दुल शकूर कादरी प्रदेशाध्यक्ष कोमी एकता सोसायटी द्वारा अपनी जिलाध्यक्ष की नियुक्ति पर उनका आभार जताते हुवे उन्हें विश्वास दिलाया कि वो जिले में कोमी एकता एवम सामाजिक सदभाव के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे

Monday, August 28, 2023

आशा सहयोगिनीयो ने जिला अध्यक्ष रेखा पाराशर के नेतृत्व में राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण के सदस्य भरत शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम सोपा ज्ञापन

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) आशा सहयोगिनी संघ, बूंदी की जिला अध्यक्ष रेखा पाराशर के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारियो व सदस्यों ने राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण के सदस्य भरत शर्मा को मुख्यमंत्री माननीय अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन दिया और मांग की कि एक ही छत के नीचे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं आशा सहयोगिनी काम करती है, सभी का काम भी लगभग एक जैसा ही है, परंतु सभी के वेतन में अंतर है। राजस्थान सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका की सेवानिवृत्ति पर दो से तीन लाख रूपए देने की घोषणा की है, इसमें आशा सहयोगिनियों को छोड़ दिया है। आशा सहयोगिनियों को समय पर वेतन भी नहीं मिलता है, फिर भी पूरी निष्ठा व ईमानदारी से आशा सहयोगिनिया अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है और अपनी सेवाएं दे रही है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के समान ही आशा सहयोगिनियों को भी सेवानिवृत्ति पर दो से तीन लाख रुपए दिए जाने चाहिए और इनका समय पर वेतन दिया जाना चाहिए। इस दौरान जाहिदा बानो, रेखा शर्मा, शिमला गोस्वामी, गुड्डी, हसीना, मीनाक्षी वर्मा, लीला नायक, कुंजलता नायक आदि मौजूद रही।

कोचिंग स्टूडेंट को बी नेगेटिव एसडीपी कराई उपलब्ध*- रक्तकोष फाउंडेशन के लोकेंद्र मीणा के प्रयास से संभव हो सका एसडीपी डोनेशन

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.
कोटा में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में लगातार पेशेंट की प्लेटलेट डाउन होती जा रही है और चिकित्सक जल्द रिकवर होने के लिए एसडीपी चढ़ाने के लिए सुझाव दे रहे हैं। ऐसे में परिजन लगातार परेशान हो रहे हैं वहीं जब एसडीपी नेगेटिव हो तो यह समस्या और भी बढ़ जाती है। ऐसा ही एक मामला रविवार रात को सामने आया जिसमें उत्तर प्रदेश के कोचिंग स्टूडेंट ऋषभ कुमार जो कि निजी चिकित्सालय में भर्ती है, उनकी प्लेटलेट मात्र 9 हजार रह गई थी। ब्लड ग्रुप बी नेगेटिव होने से परिजन चिंतित थे। कई जगह प्रयास किया लेकिन व्यवस्था नहीं हो सकी, तब टीम जीवनदाता के एक बैनर पर लिखे हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया तो भुवनेश गुप्ता को पूरी स्थिति से अवगत कराया *। लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट ब्लड चेयरमैन भुवनेश गुप्ता ने रक्त कोष फाउंडेशन के अध्यक्ष गगन मिश्रा व सचिव लोकेश प्रजापति* को इस संदर्भ में अवगत कराया। लोकेश प्रजापति ने अपने मित्र दुर्लभ ग्रुप बी नेगेटिव के लोकेश मीणा को इसकी सूचना दी तो वह तैयार हो गए और रात 1:00 बजे एसडीपी शुरू की गई जो रात 3:00 बजे जाकर पूरी हुई। लोकेश मीणा इससे पूर्व 5 बार ब्लड डोनेशन कर चुके हैं जबकि उनकी यह 15वीं एसडीपी थी। भुवनेश गुप्ता का कहना है कि ऐसे युवाओं के कारण ही कोचिंग स्टूडेंटों को एसडीपी मिल पा रही है, नहीं तो परिणाम गंभीर हो सकते हैं। *लोकेश प्रजापति का मानना है कि अगर छात्र जीवन से ही रक्तदान का संकल्प दिलाया जाए तो समस्या का काफी हद तक निदान हो सकता है।

प्रजापिता ब्रह्मकुमारी बहनों ने बंदियों के बांधी राखियां, जेल के बंदियों ने जुर्म छोड़ने का किया वादा

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय ब्रह्माकुमारी केंद्र के तत्वाधान में सोमवार को तालाबगांव स्थित जिला कारागृह में रक्षाबंधन के पर्व को भी कैदी भाइयों को राखी बांध रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम व हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
इस अवसर पर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी गीता दीदी के साथ-साथ अनेक बहनों ने राखियां बांधकर जुर्म छोड़कर परोपकार के कार्य करने सहित सदेव सदमार्ग पर चलने का वचन लिया। जिला जेल उपाधीक्षक निरंजन शर्मा सहित समस्त स्टाफ को भी राखी बांधकर मुख मीठा कराया एवं जैल उपाधीक्षक निरंजन शर्मा ने आभार व्यक्त करते हुए सभी को रक्षाबंधन के त्यौहार की बधाई थी। उन्होंने कहा कि इस पवित्र दिन पर हम जो भी शुभ संकल्प के साथ बुराई का त्याग करने का वचन देते हैं वह निश्चित रूप से पूरा होता है आप सभी इस राखी बंधवाकर अपने जीवन में पुण्य को उदय कर सकते हैं
गीता दीदी ने कहा कि भारत का यह त्योहार विश्व भर में अपनी प्रकार का एक अनूठा ही त्योहार है। भाई को स्नेह के सूत्र में बांधने वाली यह एक बहुत ही मर्मस्पर्शी और भावभीनी भस्म है। यह त्योहार बहन और भाई के पारस्परिक स्नेह और सम्बन्ध के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस दिन बहनें भाई को राखी बांधती है और उनका मुख मीठा कराती है। कैसी है भारत की यह अद्भुत परम्परा कि भाई अपने हृदय में अपनी बहन के प्रति स्नेह-समुद्र को बटोरे हुए सहर्ष ही इसे स्वीकार कर लेता हैरक्षा बंधन को ‘विष तोड़क पर्व’ ‘पुण्य प्रदायक’ पर्व भी कहा जाता है, जो इसके अन्य- अन्य नाम हैं उससे यह सिद्ध होता है कि यह त्योहार रक्षा करने, पुण्य करने और विषय-विकारों की आदत को तोड़ने की प्रेरणा देने वाला त्योहार है
इस दौरान ब्रह्माकुमारी आशा बहन, ब्रह्माकुमारी ईशा बहन, आशा दाधीच, ब्रह्माकुमार खुशराज, ब्रह्माकुमारी कृष्णा मौजूद रहे

वरिष्ठ रोटरी सदस्य समाजसेवी के सी वर्मा का जन्मदिन वृक्षारोपण करके मनाया

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
मुक्तिधाम में वरिष्ठ रोटरी सदस्य समाजसेवी के सी वर्मा का जन्मदिन वृक्षारोपण करके मनाया। मुक्तिधाम को हरा-भरा करने के लिए 21 पौधे का रोपण किया गया।। जिसमें अशोक क्रंच पर्याप्त नियम आदि फूलों के वृक्ष लगाए गए
इस अवसर पर धर्मगुरु ज्योति शंकर राष्ट्रीय संत एवं अब्दुल शकूर कादरी राजस्थान काउंसिल के अध्यक्ष ने के सी वर्मा को जन्मदिन पर बधाई दी। कार्यक्रम में रोटरी के अध्यक्ष घनश्याम जोशी सचिव इदरीश बोहरा, व्यापार महासंघ के अध्यक्ष निरंजन जिंदल, कोटा रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजकुमार श्रृंगी समाजसेवी अशोक जैन ,व्यापार संघ के उपाध्यक्ष हरीश बलोची ,सकल जैन समाज के अध्यक्ष ओम प्रकाश जैन,नाथ समाज के जिला अध्यक्ष नंदलाल योगी एडवोकेट , गणपति सेवा आश्रम खोजा गेट के अध्यक्ष ध्रुव व्यास, असरार भाई ,राकेश सुवालका और साहित्य कार दिनेश विजयवर्गीय,सुरेंद्र कोच आदि मौजूद रहे

Sunday, August 27, 2023

खेल हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए - भगवान सिंह चौहानखिलाड़ियों के लिए हमेशा समर्पित रहने का आश्वासन दिया

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
बूंदी हाई सेकेंडरी स्कूल में दो दिवसीय हैंडबॉल प्रतियोगिता वॉलीबॉल कबड्डी थ्रो बॉल आदि प्रतियोगिता हुई प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि रूप में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी निशक्तजन प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक भगवान सिंह चौहान ने 8 साल से 17 साल के बच्चे - बच्चियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे खेलों से गांव शहर मैं छुपी हुई प्रतिभाएं उभरकर सामने आती है और आज के बच्चे बच्चियों में छुपी हुई प्रतिभा का पता चलता है ऐसे खेलों से बच्चों का उत्साहवर्धन भी होता है ऐसे खेल समय-समय पर होते रहना चाहिए हमें खेल हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को देखा गया चौहान ने खिलाड़ियों से हर समय उनके लिए समर्पित रहने की बात कही कार्यक्रम की अध्यक्षता हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के प्रभारी गयासुद्दीन भट्टी ने की कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ युवा नेता गोवारी लाल गुर्जर रहे है आयोजन करताओ ने अतिथियों का ढोल नगाड़ों के साथ कोच वकाब खान उनकी टीम के साथियों ने स्वागत अभिनंदन किया आयोजन करताऔ ने भगवान सिंह चौहान को साफा माला पहनाई अतिथियों ने 1-1 खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर बधाई दी और उत्साहवर्धन किया चौहान ने एक पारी खेली जीते हुऐ खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए उनके साथ सोहन जी धाभाई राकेश मीणा अभिषेक शर्मा कन्हैया लाल गुर्जर नेवालाल गुर्जर प्रतीक शर्मा मुकेश मीणा चंदन वर्मा शाहिद हुसैन साबिर खान मुकेश मीणा आदि शामिल थे

वार्ड 6 में 14 लाख की सीसी सड़क का सभापति मधु नुवाल ने किया भूमि पूजन

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
विकास नगर वार्ड नंबर 6 में आज शॉपिंग सेंटर से लखोटिया जी के मकान तक लगभग 14 लख रुपए की लागत से बनने वाली सीसी सड़क का भूमि पूजन कर सभापति मधु नुवाल ने निर्माण कार्य शुरू करवाया इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सत्येश शर्मा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शैलेश सोनी पूर्व प्रधान भगवान नुवाल क्षेत्रीय पार्षद पार्षद रवि शंकर गौतम शांति सोनी उपस्थिति इस अवसर पर शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष हारून भाई, यूथ क्लब के अध्यक्ष हिमांशु जैन नवीन पोखरा कुलदीप सिंह हाडा,अरविंद सिंह एडवोकेट,गयासुद्दीन भट्टी,मदन सिंह नरूका रामप्रसाद सेन नारायण झंवर,कमल सैनी,महेश चंद्र मित्तल,गोवर्धन लाल जैन,गिरीश जैन,साकिर भाई शाहिद बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी उपस्थित रहे

अखिल भारतीय धाकड़ यूवा संघ व छात्र परिषद की संयुक्त बैठक राधिका होटल में हुई सम्पन्न

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
अखिल भारतीय धाकड़ यूवा संघ और छात्र परिषद की संयुक्त बैठक रामगंज बालाजी स्थित राधिका होटल में सम्पन्न हुई बैठक में पांच सितंबर को धरणीधर जन्मोत्सव के अवसर पर बूंदी में भव्य रैली निकालने और रक्तदान शिविर आयोजित करने को लेकर चर्चा की गई जिलाध्यक्ष बद्री लाल धाकड़ ने एकजुटता के साथ आगे बड़ने के लिय कहा, प्रदेश उपाध्यक्ष पवन धाकड़ ने रैली को भव्य बनाने के लिय युवाओं को आगे आकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिय कहा, छात्र संघ अध्यक्ष विजय धाकड ने घर घर जाकर पीले चावल बांटकर निमंत्रण देने को कहा इस दौरान मंडल अध्यक्ष छोटूलाल धाकड, धाकड़ छात्र परिषद उपाध्यक्ष रामदयाल धाकड, दिनेश धाकड़ ने भी अपने विचार रखे बैठक में मोहित धाकड़ धाकड़ छात्र परिषद महासचिव, राहुल धाकड़ धाकड़ छात्र परिषद सचिव ,दिनेश लोकेश धाकड़, दिनेश धाकड़ (डी के सर),राजेन्द्र धाकड़, उमाशंकर धाकड़, अशोक धाकड़,प्रेम धाकड़, कुलदीप धाकड़, सुनील धाकड़, विशेष धाकड़, अजय धाकड़, धर्मराज धाकड़, रवि धाकड़, शिवराज धाकड़,तुलसीराम धाकड़, चेतन धाकड़, चंद्रप्रकाश , धनराज नागर, सियाराम धाकड़, पवन धाकड़,महेश धाकड़,देवेंद्र धाकड़, महादेव धाकड़, कुलदीप धाकड़, शुभम धाकड़, सुदाम धाकड़, महेश धाकड़, दीपक धाकड़, सियाराम धाकड़, सत्यप्रकाश धाकड़ आदि सभी धाकड़ बधु एकत्रित हुए ।
और अंतिम में यह निर्णय लिया गया की बूंदी में इस बार धरणीधर जन्मोत्सव के दिन 5 सितम्बर को भव्य रैली निकाली जाएगी

रक्तवीर रविकांत सासना ने 115वी बार sdp रक्तदान कर बचाया गंभीर बीमार मरीज का जीवन

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने बताया कि बूंदी निवासी मरीज दीपक को गंभीर बीमार होने पर कोटा मेडिकल वार्ड में भर्ती करवाया गया था जहा पर मरीज को एक यूनिट बी पॉजिटिव रक्त एसडीपी की सख्त जरूरत थी
मरीज के साथ मात्र एक महिला होने की वजह से कही से भी रक्त की व्यवस्था नहीं होने पर
राजेश खोईवाल के फ़ोन कर मदद करने को कहा तो खोईवाल ने कोटा शांति सेवा समिति की अध्यक्ष रविकांत सासना को मामले की गंभीरता से अवगत कराया गया तो शांति सेवा समिति के अध्यक्ष रविकांत ससना कोटा एमबीएस ब्लड बैंक पहुंचे एवं स्वयं ने 115 वी बार रक्तदान कर मरीज का जीवन बचाया
रविकांत सासना पुर्व में अब तक 98 बार एसडीपी एवं 16 बार रक्तदान कर चुके है
यह 115 बार एसडीपी डोनेशन कर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है

पौधारोपण करके मनाया भाजपा नेता ओमेंद्र सिंह हाडा का जन्म उत्सव

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
ग्राम बड़गांव में भाजपा युवा कार्यकर्ताओं ने मंडल महामंत्री रमेश चंद्र पारीक के नेतृत्व में भाजपा के युवा नेता समाजसेवी और ओमेंद्र सिंह जी हाडा के जन्म उत्सव को हर्ष उल्लास से मनाया गया, और जन्म उत्सव के मौके पर कार्यकर्ताओें द्वारा मुख्य सड़क के आसपास पौधारोपण किया गया और साथ ही गौ माता को हरा चारा खिलाकर सेवा भाव दिखाया, इस मौके पर सुनील कुमार पारीक, कमलेश शर्मा, बालमुकुंद शर्मा, दयाराम बेरवा, ओमप्रकाश सैनी, देवराज मीणा, लोकेश शर्मा, धनराज योगी,आदि भाजपा युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे

Saturday, August 26, 2023

गौतम महिला मंडल द्वारा जिले में शांति समृद्धि एवं बरसात की कामना को लेकर किया श्री नर्मदेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक पाठ

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
 गौतम महिला मंडल बूंदी द्वारा जिले में शांति समृद्धि एवं बरसात की कामना को लेकर श्री नर्मदेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक पाठ पंडित देवेंद्र जी शर्मा के द्वारा किया गया गौतम महिला मंडल ने जिले में बरसात नहीं होने से समस्त किसानो की दुर्दशा को देखते हुए भोलेनाथ से प्रार्थना की साथ ही नंद उत्सव को लेकर एक साधारण बैठक भी आयोजित की गई जिसमें श्रीमती श्वेता शर्मा को संयोजक एवं श्रीमती भावना गौतम को सहसंयोजक चुना गया जिला अध्यक्ष श्रीमती ममता शर्मा ने माला पहनाकर दोनों का स्वागत किया एवं आगमी कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श किया इस दौरान जिला अध्यक्ष श्रीमती ममता शर्मा अनीता शर्मा श्वेता शर्मा नीलिमा शर्मा भावना गौतम दीप्ति शर्मा उमा गौतम हेमा गौतम कल्पना शर्मा आशा शर्मा रिचा शर्मा शोभना तिवारी एवं अन्य महिलाएं मौजूद रही

रामेश्वर तिराया के महंत सनी गिरी जी महाराज को देवलोक मगन हो जाने पर अखाड़े के साधु संत महंत किया चादर विधि का कार्यक्रम विधि विधान के साथ किया

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) रामेश्वर तिराया के महंत सनी गिरी जी महाराज को देवलोक मगन हो जाने पर  अखाड़े के साधु संत महंत किया चादर विधि का प्रोग्राम विधि विधान के साथ किया गया इसी दौरान मीडिया प्रभारी सूरज राठौर ने बताया कि जिसमें अखाड़े के सभी साधु संत एवं सभी ग्राम वासी द्वारा महंत मनोज गिरी जी महाराज को नियुक्त किया गया उसमें सभी अखाड़े महंत देवेंद्र गिरी जी महाराज रामेश्वर महादेव के महंत बालक दास दास के सानिध्य में कार्यक्रम का आगाज किया गया इसी दौरान   लक्ष्मण गिरि जी महाराज मंगल पुरी जी महाराज सूरज गिरी जी महाराज महावीर दास जी महाराज बालक दास जी महाराज रामदास जी महाराज उपस्थित हुए और रामेश्वर तिराहा के महंत मनोज गिरी जी महाराज को वीर हनुमान मंदिर की जिम्मेदारी कार्यभार सोपा गया         इसी दौरान रामदेव गुर्जर नंदलाल राठौर प्रभु जी गुर्जर भेरुलाल जी गुर्जर दुर्गा शंकर राठौर योगेश पंचोली सैकड़ो की संख्या में बाबा के दर्शन करने के लिए सर दयाल वह साधु संतों की भारी भीड़ आश्रम पर मौजूद रही  शाम को माह आरती की गई वह भोजन प्रसादी का कार्यक्रम किया गया

जीतो कनेक्ट 2023 शिखर सम्मेलन के फोल्डर का किया विमोचन एवं दी गई जानकारी

राजेश खोईवाल
 बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
 जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (jito) के प्रमुख पदाधिकारी बूंदी आए एवं उन्होंने सकल जैन समाज की एक मीटिंग ले कर इस आर्गेनाइजेशन के बारे में जानकारी प्रदान की ।
    उन्होंने जयपुर में होने जा रहे 6 से 8 अक्टूम्बर के जीतो कनेक्ट आयोजन के बारे में जानकारी प्रदान की। यह आयोजन होटल में किया गया।
   इस आयोजन में जीतो के कोटा से डॉ.जे.के. सिंघवी कोटा चैप्टर अध्यक्ष, इंजीनियर पंकज सेठी चैप्टर उपाध्यक्ष , प्रज्ञा मेहता चैप्टर सचिव, जे बी न कन्वीनर आदित्य भंडारी इन्ही के साथ जयपुर सेअरुण पालावत उपाध्यक्ष राजस्थान जोन, जीतो कनेक्ट के राजस्थान संयोजक राजीव पालावत, एवं प्रमुख सचिव जीतो जयपुर चैप्टर,सनी जैन एग्जीक्यूटिव जीतो यूथ विंग, अभय जैन एग्जीक्यूटिव जीतो यूथ विंग, विवेक लुणावत सदस्य जयपुर चैप्टर, एवम कमलेश बंत मैट्रिमोनी समिति सदस्य अपेक्स ब्यावर मौजूद रही आयोजन का मंच संचालन अंशुल जैन एवम ख्याति भंडारी ने किया। इस अवसर पर पधारे हुए समस्त पदाधिकारी ने इस आर्गेनाइजेशन द्वारा कराए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं अनेक गतिविधियों से सभी को अवगत कराया साथ ही उन्होंने बताया कि जयपुर में होने जा रहा आयोजन जैन समाज के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस संगठन के माध्यम से अब अपने व्यापार को और उन्नतशील बना सकते हैं। 
इस अवसर पर जीतो कनेक्ट जयपुर के आयोजन के फोल्डर का विमोचन किया गया यह विमोचन समस्त प्रमुख पदाधिकारी एवं सकल जैन समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश बड़जात्या सचिव रामविलास जैन समाज के वरिष्ठ त्रिलोक जैन , रमेश जैन एडवोकेट ,कार्यक्रम संयोजक महेंद्र जैन ,शुभम जैन कार्यक्रम के सह संयोजक रवि गंगवाल ,रोबिन जैन एवं समाज के संजय जैन ,जैनेन्द्र छाजेड़ , राजीव भंडारी मोहित छाजेड़, पारस छाबड़ा,दिनकेश जैन, डॉ मोहित डॉ पंकज ,अभिषेक जैन आशीष भंडारी,सौरभ भंडारी , उत्कर्ष गंगवाल आदि द्वारा किया गया मौजूद पदाधिकारी ने जीतो के विषय में विशेष प्रकाश डाला और उन्होंने बताया कि जयपुर में जो जीतो कनेक्ट का आयोजन हो रहा है वह नॉर्थ जोन में पहला आयोजन है इस आयोजन से इसमें सभी तरह के मनोरंजन के साधन एवं समस्त प्रकार के व्यंजनों का भी आनंद लिया जा सकेगा एवं इसमें बॉलीवुड संगीत आदि का भी आयोजन होगा अलग-अलग कैंपस इसमें बनाए जाएंगे जिसमें यह आयोजन चलेंगे उन्होंने कहा कि हम सभी से यह अपील करते हैं कि इस आयोजन से सभी जुड़े साथ ही अपने व्यापार आदि को भी उन्नति की ओर बढ़ाएं। इसी के साथ मैट्रिमोनी प्रमुख ने बताया की इस आयोजन में आप अपने बच्चों के संबंध वगैरा भी देख सकते हैं यहां लगभग हजारों की संख्या में बायोडाटा उपलब्ध रहेंगे। जो आज की महत्ती आवश्यकता है जिसके माध्यम से माता-पिता अपने बच्चों के लिए योग्य संबंध तलाश सकेंगे।
    पधारे हुए समस्त अतिथियों का स्वागत मौजूद सदस्यो द्वारा किया गया।
      यह रहे मौजूद 
  इस आयोजन में श्री जैन सोशल ग्रुप बूंदी के सदस्य भारतीय जैन संगठना के सदस्य मौजूद रहे। आयोजन के अंत में आदित्य भंडारी ने सभी का आभार व्यक्त किया

बुंदी बंद करवाने की रणनीति तैयार कर रहे गौसेवक विभिन्न सगंठनों का मिला समर्थन

राजेश खोईवाल 
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) गोपाल गौ सेवा संस्थान के अनिश्चितकालीन धरने को विभिन्न संगठनों एवं आमजन का लगातार समर्थन मिल रहा है और विभिन्न संगठनों के सहयोग अपार समर्थन से गौसेवकों का हौसला बुलंद होता है साथ ही शहर के लोग भी अपने तन मन से गौसेवकों का सहयोग कर रहे है 20 दिन से गौसेवकों का धरने पर बेठने से आमजन के मुद्दे पर नगर परिषद की अव्यवस्थाओं की पोल खुल रही है शीघ्र समाधान नहीं होने की स्थिति में गौसेवक धरने को सब समर्थित सगंठनों के साथ मिलकर उग्र रूप देंगे और बुंदी बंद करवाने जैसे बड़े कदम पर रणनीति तैयार कर रहे है जिसके परिणाम नगर परिषद प्रशासन व सभापति को भारी पड़ सकते। 
धरने के 20 वे दिन शहर बुंदी के कपड़ा व्यापार संघ के अध्यक्ष हरीश बिलोची सचिव फणीभुषण सुरलाया, प्रवक्ता अशोक अजवानी साथ ही सदस्यों महावीर जाजू मनीष वरियानी रोशन बिलोची महेश चांदवानी त्रिलोकचंद दासवानी मुरलीमनोहर दासवानी आदि ने धरना स्थल पर पहुंचकर गोपाल गौ संस्थान के धरने का समर्थन किया और कहाँ कि हम गौमाता के सम्मान व रक्षा की लडाई में गौसेवकों के साथ है और प्रशासन से मांग करते है कि गौमाता के मसले को शीघ्र शांति पुर्ण ढंग से हल करें शीघ्र बुंदी बंद करने अथवा गौसेवकों के सुझाव अनुसार रणनीति पर काम करेंगे
साथ ही लोट धातु व्यापार संघ के पदाधिकारी योगेश कसेरा रमेश कसेरा वरुण अग्रवाल प्रकाश कसेरा आदि ने भी अलोट धातु व्यापार संघ की तरफ से गौसेवकों को समर्थन पत्र सौपा और नगर परिषद को कोसते हुए कहाँ कि शहर और गाँव में कौई अंतर देखने को नहीं मिलता देखने में आता है कि गाँव सुविधाओं के अभाव में पिछड़े होते हैं परंतु जिले का बडा़ निकाये होने के बावजूद बुंदी शहर कबाड़खाना सा लगता है बाजारों में गौवंशो की लड़ाई में कई सड़क हादसे हो चुके हैं लोग मर चुके हैं जिससे सबक लेते हुए नगर परिषद को शीघ्र नंदीशाला निर्माण करवाना चाहिए नंदीशाला निर्माण अतिआवश्यक है। व स्टेशनरी व्यापारी प्रतीक रावका ने भी धरने पर पहुँच गौसेवकों का समर्थन किया समाजसेवी नाथूलाल सोनी लखन गौतम नंदसिंह सोलंकी भगवान लाडला लक्ष्मीनारायण श्रृंगी जुनागढ अखाड़ा के महंत मगंलगिरी घनश्याम दास महाराज राजेश गर्ग प्रदीप श्रीमाल पंडित नारायण शास्त्री आदि लोगों ने भी गौसेवकों का पुरा समय समर्थन किया।
गौपाल माहेश्वरी के नैतृत्व में सभी पदाधिकारी व गौसेवकों ने अपनी जी जान से नगर परिषद प्रशासन व सभापति के विरोध में खुलकर नारेबाजी कर सहयोग किया।

विराट विप्र महाकुम्भ ' में विप्र फाउंडेशन संस्थापक सुशील ओझा,वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनन्द शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी सहित कईं ब्राह्मण नेता होंगे शामिल

राजेश खोईवाल बून्दी (राजस्थान टीवी न्यूज) 26 अगस्त । विप्र फाउंडेशन संस्थापक सुशील ओझा ने ब्राह्मण बन्धुओं से किया विराट विप्र महाकुम्भ में सम्मिलित होने का आह्वान ।
      विप्र फाउंडेशन प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण मुरारी चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया की विप्र फाउंडेशन संस्थापक सुशील ओझा, जयपुर जॉन प्रदेश अध्यक्ष राजेश कर्नल ने ' विराट विप्र महाकुम्भ ' में कोटा जाते वक्त बून्दी छत्रपुरा स्थित खेड़ा वाले वीर हनुमान मंदिर में विप्र फाउंडेशन मुख्य संरक्षक नवल किशोर शर्मा, वैदिक विप्र प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय संत पं. ज्योति शंकर शर्मा, जिलाध्यक्ष रामचरण श्रृंगी, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष संध्या शर्मा, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बिट्ठल सनाढ्य, प्रदेश संगठन मंत्री गिरीश ओझा,प्रदेश संगठन महामंत्री युवा ऋषभ शर्मा,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनन्त दाधीच, अशोक शर्मा तलवास, राजेश शर्मा, रितेश सनाढ्य, भूपेश शर्मा, ध्रुव व्यास, शहर अध्यक्ष मेघराज शर्मा,वैदिक विप्र जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र गौत्तम, शम्भू लाल शर्मा कश्यप, महिला प्रकोष्ठ जिला मंत्री खुशबू शर्मा,सहित उपस्थित सभी ब्राह्मण बन्धुओं से 27 अगस्त रविवार को प्रातः 11 बजे दशहरा मैदान कोटा में सपरिवार सम्मिलित होने का आह्वान कर आमंत्रण दिया विप्र फाउंडेशन प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण मुरारी चतुर्वेदी ने बताया की हिण्डोली, गोठड़ा, नैनवां, देई, बाँसी, तलवास, आंतरदा, करवर, सुमेरगंजमंडी,इंदरगढ़, लाखेरी, कापरेन, केशवराय पाटन, सुंवासा,लेसरदा, खटकड़, तालेड़ा, खुंजिया क्षेत्र,बून्दी ग्रामीण, बून्दी शहर सहित सम्पूर्ण जिले से ब्राह्मण बन्धु सपरिवार बस, कार व बाइक के माध्यम से हजारों की संख्या में ब्राह्मण बन्धु एक रैले के रूप में डोल डी जे बजाते हुए कोटा पहुंचेंगे

रक्षाबंधन 30 अगस्त को, दिन में भद्रा होने से रात 9.02 के बाद ही बांधी जा सकती है राखी, भानु शास्त्री

राजेश खोईवाल बून्दी (राजस्थान टीवी न्यूज़)। रक्षाबंधन के त्योहार को हिन्दू धर्म में बहुत ही खास मानते हुए हर साल इस पर्व को बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। इस त्योहार में बहनें अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधते हुए उनकी लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। वहीं भाई बहन को उपहार देते हुए हमेशा उसकी रक्षा करने का संकल्प लेता है। वैदिक ज्योतिष पंचांग के अनुसार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार हर वर्ष श्रावण शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 30 अगस्त बुधवार को मनाया जाएगा। धर्मशास्त्रीय ग्रंथ धर्मसिन्धु के अनुसार रक्षाबंधन का पर्व हमेशा ही भद्रा रहित काल में मनाया जाता है। रक्षाबंधन के त्योहार पर इस वर्ष भद्रा का साया रहने से राखी कब बांधना उचित होगा इस विषय में ज्योतिषाचार्य पं.भानू शास्त्री ने बताया कि रक्षाबंधन का पर्व श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि और अपराह्र काल में मनाना शुभ होता है, लेकिन इस बात का विशेष ध्यान देना चाहिए कि रक्षाबंधन के समय भद्रा काल नहीं होना चाहिए। अगर रक्षाबंधन के दिन भद्रा का साया रहे तो भाई की कलाई में राखी नहीं बांधना चाहिए। इस वर्ष 30 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा तिथि सुबह 10.58 पर लगने के साथ ही भद्राकाल शुरू हो जायेगा। 30 अगस्त को भद्रा रात 09 बजकर 02 मिनट तक रहेगी। अगले दिन 31 अगस्त को त्रिमुहूर्त व्यापिनी पूर्णिमा न होने से पूर्वरात्रि में ही भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधे जाएंगे। शास्त्रों के अनुसार भद्राकाल के दौरान रक्षाबंधन नही होता है। भद्रा रहित काल में ही रक्षासूत्र बांधना शुभ माना गया है। इस तरह से 30 अगस्त को दिन के समय रक्षाबंधन का मुहूर्त नहीं रहेगा। ऐसे में 30 अगस्त को रात 09 बजकर 02 मिनट पर भद्राकाल समाप्त होने के बाद ही राखी बांधी जा सकती है
रक्षासूत्र बांधने का शुभ मुहूर्त
रात्रि 9 बजकर 03 मिनिट से 12 बजकर 28 मिनिट तक के शुभ मुहूर्त में भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधे जा सकते है।

Friday, August 25, 2023

10वीं बोर्ड परीक्षा में 98.33% अंक प्राप्त कर जिले के टॉपर बने हिमांशु बागड़ी का किया सम्मान

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
मीडिया प्रभारी मनोज खटीक ने बताया की खटीक समाज के होनहार छात्र हिमांशु बागड़ी का खटीक समाज द्वारा दसवीं बोर्ड परीक्षा 2023 में 98.33% अंक प्राप्त कर जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले समाज के प्रतिभावान छात्र हिमांशु बागड़ी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया है
खटीक महासभा जिला अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने बताया कि
राजस्थान शिक्षा विभाग बोर्ड की बड़ी लापरवाही से
खटीक समाज के होनहार छात्र के प्राप्त अंकों में हेरा फेरी कर पीछे धकेलने का मामला आया सामने है, छात्र के परिजनों ने छात्र को जिले में टॉपर होने से रोकने के लिए छात्र हिमांशु बागड़ी के प्राप्त अंकों में हेरा फेरी करने का आरोप लगाया है
जानकारी के अनुसार बूंदी निवासी हिमांशु बागड़ी S/O विष्णु बागड़ी ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा में भाग लिया था
जिसमें छात्र द्वारा 98.33% अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया था
लेकिन शिक्षा विभाग बोर्ड की बड़ी लापरवाही की वजह से
छात्र हिमांशु बागड़ी को पीछे रखने के उद्येष्य से प्राप्त अंकों में हेरा फेरी कर मात्र 60 नंबर ही दिए गए थे
जबकि अंक तालिका में जोड़ने पर ही 80 नंबर प्राप्त हो रहे हैं
छात्र परिजन को जब इस बारे में पता लगा तो कॉपी रिचेकिंग करवाई गई जिसमें
छात्र के 98.33% अंक प्राप्त हो रहे हैं जिससे छात्र जिले का टॉपर होना बन गया है
छात्र के परिजनो ने कानूनी सलाह लेकर कार्यवाही करने का मन बनाया है
ताकि अगली बार कोई भी किसी भी छात्र के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने को कोशिश ना कर सके
जिस उद्देश्य को लेकर अंकों में हेरा फेरी की गई है इससे खटीक समाज में भारी रोष व्याप्त है 
और खटीक समाज इस मामले को मुख्यमंत्री तक पहुंचायेगा,
आज खटीक समाज द्वारा छात्र हिमांशु बागड़ी का मनोबल बढाने के लिए जिले में टॉप मानते हुए सम्मानित किया है इस दौरान 
 बैठक में दर्जनों समाज बंधु मोजूद रहे

Thursday, August 24, 2023

साल 2023 में 2 दिन मनाई जाएगी राखी-: सोमा महेश्वरी( ज्योतिषाचार्य तथा टैरो कार्ड रीडर)

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
 रक्षाबंधन का त्यौहार हिंदू धर्म में बहुत ही खास महत्व रखता है
 भाई-बहन के प्रेम के इस पावन त्यौहार का बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जाता है
 यह त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है
 इस त्यौहार में बहन भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बनती है तथा उनकी लंबी आयु एवं सुखी जीवन की कामना करती है ,वही भाई बहन को प्रेम स्वरूप उपहार देते हुए उनकी रक्षा का संकल्प लेता है
 हिंदू पंचांग के अनुसार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार प्रत्येक वर्ष श्रावण शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है ,लेकिन 2023 में रक्षाबंधन का त्योहार 30 एवं 31 अगस्त 2 दिन मनाया जाएगा.. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राखी का पर्व भद्रा रहित समय में ही मनाना शुभ रहता है 
हिंदू पंचांग की गणना के अनुसार इस साल 30 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा तिथि के साथ भद्रा काल शुरू हो जाएगा
 प्रातः काल 11:00 बजे से प्रारंभ होकर के यह रात्रि 9:02 तक रहेगा ..
शास्त्रों के अनुसार भद्रा काल में रक्षाबंधन का त्यौहार नहीं मनाया जा सकता है 
अतः रात्रि 9:02 के बाद ही तथा अगले दिन सुबह 7:05 तक आप रक्षाबंधन का त्यौहार मना सकते हैं ऐसी मान्यता है कि रावण की बहन शूर्पणखा ने रावण को भद्रा काल में ही राखी बांधी थी 
कुछ पंडितों का यह मानना होता है की रात्रि के समय राखी बांधना शुभ नहीं होता है ..
अतः 31 अगस्त 2023 के दिन सुबह 7:05 से पहले राखी बांधना श्रेष्ठ रहेगा..

 रक्षाबंधन भद्रा पूछ -:30 अगस्त 2023 शाम 5:30 से शाम 6:31 तक

 रक्षाबंधन भद्रा मुख-:
 30 अगस्त 2023 को शाम 6:31 से रात 8:11 तक...
 राखी बांधने का समय -:30 अगस्त 2023 को रात्रि 9:03 से 31 अगस्त 2023 को 7:05 सुबह तक...
 रक्षाबंधन का त्योहार हमेशा भद्रा रहित समय में ही मनाया जाना श्रेष्ठ रहता है...
 भद्रा को तीन तरह से माना जाता है
(1) कल्याणकारी भद्रा 
(2) धन लाभकारी भद्रा  
(3) विनाशकारी भद्रा कल्याणकारी भद्रा का निवास स्वर्ग लोक में माना जाता है ...
धन लाभकारी भद्रा का निवास पाताल लोक पर माना जाता है.... विनाशकारी भद्रा का निवास मृत्यु लोक में माना जाता है...
 मृत्यु लोक की भद्रा में सभी मांगलिक कार्य निषेध माने जाते हैं ..
रक्षाबंधन पर कुछ ध्यान देने योग्य बातें-: राखी बांधते समय भाई का मुख हमेशा पूर्व दिशा में ही होना चाहिए तथा भाई के दाहिने हाथ में ही राखी बांधनी चाहिए... श्रवण पूजन का समय-: 31 अगस्त 2023 गुरुवार को प्रातः 6:00 बजे से लेकर के 7:30 तक शुभ चौघड़िया में तथा फिर उसके बाद दूसरा मुहूर्त 11:30 सुबह से 1 मिनट तक अभिजीत बेला में श्रेष्ठ रहेगा...
हालांकि कुछ विद्वान गण 31 तारीख को दिन में भी रक्षाबंधन पर्व मनाने का सुझाव दे रहे हैं

डॉ. उम्मेद सिंह सोलंकी द्वारा डिजिटल हेल्थ पर दिया गया व्याख्यान

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
फार्मेसी विभाग, कोटा विश्वविद्यालय द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्टी विषय “डिजिटल इण्डिया डिजिटल हेल्थ” पर आयोजित की गई I ICSSR एवं CSIR द्वारा प्रायोजित संगोष्ठी के द्वितीय दिवस, डॉ. उम्मेद सिंह सोलंकी, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, बायोकेमिस्ट्री विभाग, झालावाड मेडिकल कॉलेज द्वारा डिजिटल हेल्थ पर व्याख्यान दिया गया I प्रोफेसर द्वारा स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को तकनीकी से जोड़ने हेतु सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों पर नज़र डालते हुए हेल्थ सेक्टर में होने वाली डिजिटल क्रांति के फायदों पर विस्तृत जानकारी दी गई I सभागृह में उपस्थित लगभग 150 प्रतिभागियौं द्वारा सक्रिय भागीदारी दी गई

द इन्नोवेटिव क्लब द्वारा नेत्रदान रक्तदान एवं अंगदान पर संगोष्ठी का किया आयोजन

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
द इन्नोवेटिव क्लब द्वारा नेत्रदान रक्तदान एवं अंगदान पर संगोष्ठी का आयोजन एक निजी रिजॉर्ट पर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाइन इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक डॉक्टर कुलवंत गौड़ , डॉक्टर संगीता गौड़ एवम रॉटरी क्लब के सचिव इदरिस बोहरा रहे। कार्यक्रम की शुरुवात इनोवेटिव क्लब की अध्यक्ष नीलम माथुर एवम उपाध्यक्ष उम्मे हबीबा नेअतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर की ।नीलम माथुर ने बताया कि आज भी नेत्रदान, अंगदान के प्रति लोगो मे जागरूकता की कमी है। क्लब की महिलाएं पूर्व में ही नेत्रदान के संकल्प पत्र भर चुकी है,तथा इस अभियान को और तेज करने के लिए और लोगो में जागरुकता लाने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने बताया कि कुछ धार्मिक मान्यताओं के चलते भी लोग नेत्रदान , अंगदान करने से कतराते है। लोगो की मान्यताओं में बदलाव लाना बहुत आवश्यक हैं।शाइन इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक कुलवंत गौड़ ने बताया कि देश मैं नेत्रदान का प्रतिशत जितना होना चहिए उससे काफी कम हैं। अगर समाज के लोग थोड़ा और जागरूक हो तो लाखो लोगो की आंखों मैं रोशनी लाई जा सकती हैं। अंगदान करके अंगिनित जिन्दगिया बचाई जा सकती हैं। इदरिस बोहरा ने बताया कि अगर समाजसेवी संस्थाये साथ मिलकर काम करे तो इस कार्यक्रम की क्रियांवती व्यापक स्तर पर की जा सकती है।डॉक्टर संगीता गौड़ ने बताया की किस प्रकार उनकी संस्था ने हजारों जरूरतमंद लोगो की आंखों मै रोशनी भरी है तथा उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा। इन्नोवेटिव क्लब की महिलाओ ने संकल्प लिया कि शाइन इंडिया फाउंडेशन के मार्गदर्शन मै इस जागरुकता अभियान को गति दी जाएगी तथा गांव गांव तक लोगो को नेत्रदान का संदेश पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर इन्नोवेटिव क्लब की सचिव सरोज खरेडिया,कोषाध्यक्ष नेहा शर्मा, सांस्कृतिक मंत्री अनीता चौधरी, समन्वयक गायत्री नागरानी, महामंत्री कामना माथुर, मंजू अग्रवाल मोजूद रहें

बूंदी विधायक अशोक डोगरा और केपाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर बूंदी जिले के 63 गांवो को केडीए में शामिल करने पर पुरजोर विरोध किया और और परित बिल को वापस लेने का ज्ञापन दिया

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) विधायक अशोक डोगरा और केपाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने आज राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर बूंदी जिले के 63 गांवो को केडीए में शामिल करने पर पुरजोर विरोध किया और और परित बिल को वापस लेने का ज्ञापन दिया । विधायक डोगरा और मेघवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि राज्य सरकार द्वारा कोटा में कोटा विकास प्राधिकरण की स्थापना को लेकर सदन में बिल पारित कराया गया है । इसमें बूंदी जिले के 63 गांवो को केडीए में शामिल किया गया है । इस बिल के विरोध में जिले के सभी जनप्रतिनिधि वह आमजन आक्रोशित है तथा 63 गांवो को किसी भी हाल में केडीए में शामिल नहीं करने देने के लिए किसी भी तरह के आंदोलन के लिए तैयार है । दोनों विधायकों ने राज्यपाल को बताया कि बूंदी जिले के आमजन , किसान , जनप्रतिनिधियों जिसमें भाजपा कांग्रेस व अन्य दल शामिल है । सभी जिले के 63 गांवी को बूंदी जिले में यथावत रखने व केडीए में शामिल नहीं करने की मांग कर रहे हैं । दोनों विधायक को ने राज्यपाल से कहा कि केडीए बनाने के बिल को अस्वीकार कर राज्य सरकार को वापस लौटने को कहा है ।

27 अगस्त से शुरू होंगेराष्ट्रीय स्तरीय निःशुल्क सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के ऑनलाइन आवेदन

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
अपना मित्र परीषद राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष खोईवाल ने बताया कि अपना मित्र परिषद द्वारा 25-12-2023 को आयोजित होने वाली प्रथम राष्ट्रीय, द्वितीय राज्यस्तरीय एवं 6ठीं जिलास्तरीय निःशुल्क सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता-2023 में भाग लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनाँक 27-08-2023 रविवार को सुबह 8 बजे से शुरू हो रहे है
आप AMP की वेबसाइट
ampbhilwararaj.blogspot.com
पर जाकर REGISTRATION पर क्लिक कर निम्न सूचना अपलोड कर अपना रजिस्ट्रेशन/आवेदन कर सकते है
1. Name :
2. Email address : ईमेल आईडी सही लिखे, क्योकि इसी ईमेल पर आपको एडमिट कार्ड मिलेगा। प्रत्येक स्टूडेंट की ईमेल आई डी अलग होनी चाहिए। एक ईमेल से एक आवेदन ही हो पाएगा, अतः जिन स्टूडेंट की ईमेल आईडी बनी हुई नही है वो आज ही अपनी ईमेल आईडी बना लें।
3. Father Name :
*4. Mother Name :
5. Mobile Number :
6. Education qualification : आप अपनी शैक्षणिक योग्यता का चयन करें।
Gender : 
7. Salect Exam District : (जिस जिले में exam देना चाहते है उसका चयन करें)
8. Salect Exam Centre  (जिले में जिस सेंटर पर exam देना चाहते है, चयन करें)
*9. Date of Birth :
10. Tahsil : आपके निवास स्थान की तहसील/ब्लॉक का नाम लिखें।
11. District :आपके निवास जिले का नाम लिखें।
12. Photo upload (Photo size less than 2MB)  स्वयं का फोटो अपलोड करें।
13. Marksheet (Size less than 2MB) अपनी अंतिम उत्तीर्ण मार्कशीट अपलोड करें।
14. State आपके निवास प्रदेश/राज्य का नाम लिखें।
15. Address  आपके घर का पता लिखें।
सबमिट करने से पहले उक्त लिखी गई डिटैल एक बार तसल्ली से ध्यान से चेक कर लें, नाम, जन्मदिनाँक, ईमेल आईडी, राज्य, सेंटर इत्यादि गलत एंट्री हो गई हो तो सही कर पूर्ण आस्वस्त होकर सबमिट करें।
SUBMIT
सबमिट पर क्लिक करने के कुछ क्षण/सेकंड इंतज़ार के बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर
*Successfully Submit*
लिखा आएगा।
और आपका आवेदन ऑनलाइन हो गया। उसके उपरांत आप वेबसाइट पर दर्शाई गईं सूची में अपना नाम देख कर अपना आवेदन कन्फर्म कर सकते है।
आप सभी से आग्रह है कि आप AMP ग्रुप में अपडेट रहें
सभी स्टूडेंट्स, अभिभावकगणों, युवाओं, अधिकारियों, कर्मचारियों, समाजबंधुओं से विनम्र निवेदन है कि AMP द्वारा आयोजित होने वाली निःशुल्क प्रतियोगिता की जानकारी व उससे संबंधित समस्त सूचनाएं/मैसेज को अधिक से अधिक समाज बंधुओं व स्टूडेंट तक फ़ॉरवर्ड कर इसका प्रचार प्रसार करने में मदद करावे

Wednesday, August 23, 2023

उदयपुर। मेवाड वागड़ क्षेत्र के अधिवक्ताओं एवं जनता द्वारा उदयपुर में चलाए जा रहे हैं हाईकोर्ट बेंच के वर्चुअल कोर्ट की स्थापना हेतु आंदोलन आज सफल हुआ।

राजेश खोईवाल उदयपुर (राजस्थान टीवी न्यूज़) मेवाड वागड़ क्षेत्र के अधिवक्ताओं एवं जनता द्वारा उदयपुर में चलाए जा रहे हैं हाईकोर्ट बेंच के वर्चुअल कोर्ट की स्थापना हेतु आंदोलन आज सफल हुआ।
बार एसोसिएशन उदयपुर का एक प्रतिनिधिमंडल आज विधि मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल उदयपुर सांसद अर्जुन लाल जी मीणा के नेतृत्व में मुलाकात की जिस पर विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आश्वासन के साथ पूर्ण विश्वास के साथ कहां है कि पूरे भारत में 10 जगह वर्चुअल हाई कोर्ट बेंच की स्थापना की जाएगी जिसमें राजस्थान में तीन जगह जिसमें उदयपुर कोटा व बीकानेर में स्थापना होगी। माननीय विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा है कि इस संबंध में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया से वार्तालाप कर अधिकारी रूप से जल्द ही घोषणा कर दी जाएगी क्योंकि उदयपुर की आर्थिक व सामाजिक जन स्थिति को देखते हुए उदयपुर में वर्चुअल हाई कोर्ट बेंच की स्थापना करनी जनहित में आवश्यक है जिसे जल्द से जल्द उदयपुर में वर्चुअल हाई कोर्ट प्रारंभ कर दी जावेगी प्रतिनिधि मंडल में बार एसोसिएशन उदयपुर के अध्यक्ष राकेश मोगरा पूर्व अध्यक्ष शांतिलाल चापलोत, मेवाड़ वागड़ हाईकोर्ट बेंच संघर्ष समिति के संयोजक रमेश चंद्र नंदवाना, महासचिव रामकृपा शर्मा, बार काउंसिल राजस्थान के पूर्व अध्यक्ष हर्ष मेहता, पूर्व अध्यक्ष प्रवीण खंडेलवाल महेंद्र कुमार नागदा भरत कुमार वैष्णव, वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण व्यास, चेतन पुरी गोस्वामी थे।
मेवाड़ वागड़ हाई कोर्ट बेंच संघर्ष समिति के महासचिव राम कृपा शर्मा ने बताया कि भारत सरकार के विधि मंत्री से मुलाकात करने हेतु असम के राज्यपाल महामहिम गुलाबचंद कटारिया का बहुत बड़ा योगदान रहा जिनके साथ उदयपुर सांसद अर्जुन राम मीणा के नेतृत्व में पूरा प्रतिनिधि मंडल श्रीमान विधि मंत्री से मुलाकात कर उक्त संबंध में वार्ता कर सकारात्मक जवाब प्राप्त करते हुए उदयपुर में हाईकोर्ट बेंच की वर्चुअल कोर्ट के स्थापना की घोषणा विधि मंत्री द्वारा कर दी गई है। मेवाड़ वागड़ क्षेत्र का प्रत्येक अधिवक्ता व जनता श्रीमान विधि मंत्री महोदय का हार्दिक आभार प्रकट करता है तथा साथ ही असम के महामहिम राज्यपाल गुलाबचंद जी कटारिया ने भी विधि मंत्री श्री अर्जुन राम जी मेघवाल से टेलीफोन पर वार्ता कर सकारात्मक चर्चा की जिसके लिए महामहिम का हार्दिक आभार।
बार एसोसिएशन
उदयपुर

बारां में संभागीय स्तर पर सम्मानित हुवे बूंदी के पत्रकार राजेश खोईवाल

बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़);बूंदी,बारां पीआरओ कार्यालय हॉल में मातृभूमि न्यूज स्वतंत्र डिजिटल पेपर के चैनल हेड रहीम खान की अध्य...