ad

Tuesday, February 28, 2023

कांग्रेस पार्षद प्रेम एवरग्रीन ने नगर परिषद बोर्ड की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
कांग्रेस पार्षद प्रेम एवरग्रीन ने नगर परिषद बोर्ड की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल ,नगर परिषद के कई निर्णय संदेह के घेरे में, भ्रष्टाचार की आशंका में एसीबी से जांच कराने की उठाई मांग
1. अडानी को जो भूमि बेची गई उसी कीमत बाजार में लगभग 20 से 25 करोड़ है उसको मात्र लगभग 9:30 करोड़ में बेच दिया गया यदि पार्षदों से राय ली जाती तो उसके 20 से 25 करोड़ मिलते तो नगर परिषद की आय होती और ये बूंदी के विकास में काम आते हैं इसकी जांच एंटी करप्शन ब्यूरो से होनी चाहिए ।
2. जब भी किसी अवैध कॉलोनियों की शिकायत की जाती है तो एक-दो दिन कार्रवाई कर कुछ दिनों बाद आयुक्त सेट हो जाते हैं निर्माण चालू हो जाता है और कोई कार्रवाई नहीं होती इसके पीछे क्या कारण है और जब पार्षद आपसे पूछते हैं अवैध निर्माण कैसे शुरू हुआ तो आयुक्त बोलते है आप सभापति से बात करो इसका मतलब क्या है।
3. मेरे द्वारा प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को राज्य सरकार के निर्देशानुसार जल्द से जल्द कॉलोनी देने की मांग सभापति महोदय के सामने कई बार रखी गई थी उस पर उन्होंने गंभीरता से विचार नहीं किया ऐसा क्यों।
4. लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व सभापति महोदय ने इंद्रा रसोई में भ्रष्टाचार पकड़ा था उसके बाद कुछ हजार रुपए की पेनल्टी लगा कर के भ्रष्टाचार को दबा दिया गया उसकी जांच एंटी करप्शन ब्यूरो होनी चाहिए।
5. गत तीन बोर्ड मीटिंग से पूर्व हमेशा समिति बनाने की बात कही गई जिससे नगर परिषद के कार्य सुचारू सो सकें लेकिन समिति नहीं बनाई गई ऐसा क्यों।
6. नैनवा रोड पर सब्जी मंडी बनाई जा रही है उसके समीप ही नगर परिषद का एक बहुत बड़ा टुकड़ा जो लगभग 1 करोड़ का है उस पर तारबंदी कर यह संपत्ति नगर परिषद की है ये नहीं लिखा जा रहा और बोर्ड नही लगाया जा रहा और वहां पर कई व्यक्तियों द्वारा पत्थर डालकर कब्जा किया जा रहा है या करवाया जा रहा है इसकी जानकारी सभापति महोदय को और आयुक्त महोदय को दी है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं यह मन में शंका पैदा करता है ऐसा क्यों।
7. कांग्रेस के जिन पार्षदों ने बिना बिके इमानदारी से वोट दिए हैं उनको नजर अंदाज करते हुए बीजेपी के पार्षदों से साठ गांठ कर उनके वार्ड में ज्यादा काम कराए जा रहे है ऐसा क्यों।
8. बूंदी नगर परिषद मैं जितने भी पट्टे जारी किए गए हैं गत 2 वर्ष के दौरान उनकी जांच एंटी करप्शन ब्यूरो होनी चाहिए।
9. जो भी व्यक्ति कृषि भूमि का नियमन कराने आता है उनको सरलता प्रदान करनी चाहिए ना की लटकाना चाहिए जिससे कृषि भूमियों का नियमन जल्द हो सके।
10. जब मेरे वार्ड गुरु नानक कॉलोनी की भूमि पीडब्ल्यूडी को दी जा रही थी तो उन्होंने मेरे से क्यों नहीं पूछा यदि मेरे से सलाह लेते या चर्चा करते हैं तो कॉलोनी का कुछ भाग पीडब्ल्यू में नहीं जाता वह जनता के पट्टे बनते और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ जनता को मिल पाता लेकिन आयुक्त महोदय द्वारा ऐसा नहीं किया गया।
11. मेरे वार्ड में मैं 2 साल से कह रहा हूं तीन बोरिंग की आवश्यकता है व और कई बार सभापति महोदय को अवगत कराया है लेकिन कोई रिजल्ट नहीं।
12. नगर परिषद में पूर्व सभापति के समय पर जो ले आउट प्लान बने थे और जो वर्तमान में ले आउट प्लान बने हैं उनमें भिन्नता है जिससे कई व्यक्ति पट्टा बनवाने से वंचित रह रहे हैं उसको हमारे सभापति महोदया गंभीरता से विचार नहीं कर रहे हैं।
13. राज्य सरकार के निर्देशानुसार समस्त समाज को भूमि आवंटित की जानी है उस पर गंभीरता से विचार नहीं कर रहे हैं इस पर भी मेरी नाराजगी है समस्त समाज को जल्द से जल्द भूमि आवंटित होनी चाहिए।
14. जब भी बोर्ड मीटिंग आयोजित की जाती है तो हम हर बार सभापति महोदय व आयुक्त महोदय को कहते हैं कि समस्त पार्षदों से उनके प्रस्ताव मांगे हैं वह जो प्रस्ताव अच्छे हैं उनको बोर्ड मीटिंग में शामिल किया गया लेकिन सभापति की हठधर्मिता के कारण ऐसा नहीं होता और वह अपने हिसाब से मुद्दों कौन में शामिल कर देते हैं जिससे भी रोष व्याप्त हे
15. अवैध निर्माण को लेकर जो चौथ वसूली की जा रही है उस पर कमिश्नर महोदय कोई कार्रवाई नहीं करते क्या कारण है
16. आदरणीय सभापति महोदय द्वारा जो उपसभापति पर मस्जिद का पट्टा नहीं बनाने को लेकर जो बयान दिया गया वह निंदनीय है और बे बुनियाद है

Monday, February 27, 2023

बूंदी: पार्षदों के अभाव में बोर्ड बैठक स्थगित, बीजेपी व कोंग्रेस के पार्षदों ने किया बैठक का बहिष्कार

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
,सभापति ने विधायक पर बोला हमला।
– भाजपा ने विहिप जारी कर, विधायक के आवास पर बुलाकर बैठक की।
नगर परिषद द्वारा 2023- 24 के बजट को पारित करने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर बुलाई गई बोर्ड बैठक का सत्ता पक्ष के एक दर्जन से अधिक पार्षदों एवं विपक्ष के पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार किया। इसके चलते कोरम के अभाव में 4ः30 बजे सभापति ने बैठक स्थ्गित करने की घोषणा की। इससे पहले 3 बजे शुरू होने वाली बैठक में 4 बजे तक सदस्यों के आने का इंतजार किया गया। उसके बाद सदन में मौजूद सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखें।
गौरतलब हैं कि नगर परिषद द्वारा 2023- 24 के बजट को पारित करने को लेकर विचार विमर्श करने, शहर के विभिन्न सड़कों की प्रशासनिक- वित्तीय स्वीकृति, नगर परिषद के वर्तमान भवन के बेहतर उपयोग के लिए प्लान तैयार करने, हाई कोर्ट व श्रम न्यायालय के निर्णय से जो कर्मचारी सेवापूर्ण कर सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों की सेवानिवृत्ती स्वीकृति के बारे में निर्णय करने, एमएलडी एसटीपी का ऑपरेशन एवं संचालन स्वीकृति, दो बैक होल्डर, दो डंपर वाहन क्रय करने के लिए वित्तीय स्वीकृति 1.5 करोड़ रुपए, सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन के लिए कुशल अकुशल श्रमिकों की आपूर्ति के लिए बजट स्वीकृत करने, महाराणा प्रताप स्मारक स्थापित करने के संबंध में विचार विमर्श करने को लेकर कुंभा स्टेडियम स्थित अंबेडकर भवन में सोमवार को दोपहर 3 बजे बैठक का आयोजन किया गया था।
लेकिन बैठक का कांग्रेस के करीब एक दर्जन और भाजपा के 26 पार्षदों ने बोर्ड बैठक का बहिष्कार कर दिया, बैठक में सभापति सहित 18 निर्वाचित पार्षद और 4 सहवरित पार्षद सहित 22 सदस्य ही बैठक में शामिल हुए। जिनमें भाजपा की सूरज बिरला भी शामिल है। जिसके चलते कोरम पुर्ण नहीं हो सका। बैठक के अभाव में बैठक को 4ः30 बजे स्थगित कर दिया गया।
ये पार्षद रहे सदन में मौजूद
बैठक में सभापति मधू नुवाल, पार्षद शांति सोनी, कस्तूरी बाई, सुनीता बेरवा, रवि शंकर शर्मा, हरि गुर्जर, हंसराज नायक, मोइनुद्दीन फॉरवर्ड, लोकेश ठाकुर, मनिता दाधीच, टीकम जैन, ममता शर्मा, हेमंत वर्मा, संध्या रावल, मोहम्मद रईस, विजय गहलोत, सरूर बेगम कांग्रेस के निर्वाचित पार्षदों के रूप में मौजूद रहे। जबकि कांग्रेस के सर्वहित पार्षद गणेश मारु, शौकत अली, जितेंद्र मीणा, कीर्ति सुखवाल बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में भाजपा की पार्षद सूरज बिरला भी पूरे समय उपस्थित रही।
पार्षद हंसराज नायक कांग्रेस पार्टी से सभापति को इस्तीफा सौंपते हुए।
पार्षद नायक ने कांग्रेस पार्टी से सभापति को सौंपा इस्तीफा
बैठक के दौरान 27 सालों से पार्षद हंसराज नायक ने कांग्रेस पार्टी से अपना इस्तीफा सभापति को सौंपा। नायक ने कहा कि मैंने अपनी व्यवस्थताओ के चलते यह इस्तीफा दिया है। लेकिन मैं पार्षद के रूप में काम करता रहूंगा और पूरे 5 साल मेरा समर्थन सभापति मधू नुवाल के साथ रहेगा
इधर महिला पार्षद ममता शर्मा ने कहा कि महिला पार्षद विकास के कामो सिवा कुछ नहीं कहती, लेकिन साथी पार्षद किसी तरह अपना का निकलवा लेते है। उन्होंने पार्षदों के 22 माह के बकाया मासिक भुगतान होली से पुर्व करने की मांग उठाई। पार्षद शांति सोनी ने कहा कि नगर परिषद सभापति ईमानदारी के साथ सभी वार्डों में विकास के कार्य करवा रही है, लेकिन सभापति को यह भी देखना चाहिए कि कौन उनका है कौन पराया। सोनी ने कहा कि कांग्रेस का बोर्ड होते हुए भी भाजपा पार्षदों के अधिक काम करवाए जा रहे हैं, कांग्रेस के पार्षद काम नहीं होने की वजह से नाराज है तो हमें उनके साथ बैठकर चर्चा करनी चाहिए और जो मनमुटाव है उन्हें दूर करना चाहिए। पार्षद संध्या रावल ने सभापति की ईमानदारी और निष्पक्षता की तारीफ की। पार्षद हंसराज नायक ने कहा कि सभापति पूरी ईमानदारी के साथ काम कर रही है आज तक उन्होंने किसी काम के लिए किसी से एक रुपया भी नहीं मांगा, जबकि जो लोग विरोध में खड़े हैं। वह अपने निजी स्वार्थ के लिए विरोध कर रहे हैं उनको शहर के विकास से कोई लेना-देना नहीं है। पार्षद मोइनुद्दीन फॉरवर्ड ने कहा कि कुछ लोग आज सदन में मौजूद नहीं है यह हमारे लिए दुख की बात है, उन सभी पार्षदों को बैठक में आना चाहिए था शहर के विकास के मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए थी। अगर कोई बात है तो बैठ कर बात कर सकते थे।

कांग्रेस के असंतुष्ट पार्षद एक फार्म हाउस पर मोजूद।
कांग्रेस के इन पार्षदों ने किया बहिष्कार
बैठक से अलग स्थान पर कांग्रेस के उपसभापति लटूर भाई, वरिष्ठ पार्षद देवराज गोचर, प्रेम प्रकाश एवरग्रीन, अनवर खान, साबिर अली, इरफान इलू, समीर, अंकित बुलिवाल, निशा तंबोली, बैबी तरन्नुम, कुसुम शर्मा, आकांक्षा किराड़, दिलभर भील, सहवरित पार्षद अर्जुन डाबोडिया, राजीव लोचन गौत्तम, हेमराज मीणा, भेरूलाल महावर आदि एक फार्म हाउस पर एकत्रित हुए और उन्होंने बैठक का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। वरिष्ठ पार्षद देवराज गोचर ने कहा कि बूंदी नगर परिषद में कांग्रेस का बोर्ड होते हुए भी कांग्रेस के पार्षदों की अनदेखी की जा रही है। और भाजपा पार्षदों के काम किए जा रहे हैं।
भाजपा ने लगाये आरोप, सभापति से इस्तीफा देने की मांग
भाजपा जिलामहामंत्री सुरेश अग्रवाल, शहर अध्यक्ष महावीर खंगार, नेता प्रतिपक्ष मुकेश माधवानी ने बताया कि सभापति अपनी विफलता छुपाने के लिए भाजपा के जन प्रतिनिधियो पर आरोप लगा रही है, परन्तु खुद अपने पार्षदो को नहीं संभाल पा रही है, क्योंकि बूंदी शहर में गन्दगी का साम्राज्य व्याप्त है। वार्डाे में पर्याप्त सफाई कर्मचारी नहीं है। निर्माण कार्याे में भारी भ्रष्टाचार के चलते घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है। पार्षदो की कोई सुनवाई नहीं होती है। आयुक्त एक पार्टी के प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर रहा है। भाजपा वार्डाे के साथ भेदभाव किया जा रहा है और मौलिक सुविधा से भी वंचित है। इन सब बिनदुओ से पीड़ित पार्षदो द्वारा इस तरह का कदम उठाया गया है। नगर परिषद पार्षद एवं सभापति पर एसीबी की कार्यवाही होना भ्रष्टाचार का जिन्दा सबुत है। भाजपा की सभापति प्रत्याक्षी श्रीमति सरोज अग्रवाल एवं भाजपा पार्षदो ने बजट की बोर्ड बैठक में कोरम पुरा नहीं होने पर नैतिकता के आधार पर सभापति से इस्तीफा देने की मांग की है।

बैठक से बाहर निकलते पार्षद गण।
कांग्रेस परिवार के सदस्य हैं और हम उनसे चर्चा करेगें- नुवाल
कांग्रेसी पार्षदों के बैठक में नहीं पहुंचने के बारे में सभापति मधू नुवाल ने कहा कि उनके कुछ कामों को लेकर नाराजगी हो सकती है, लेकिन वे हमारे परिवार के सदस्य हैं और हम उनसे चर्चा करेगें, जो भी कोई बात है, कोई समस्या है तो उन्हे दूर करेंगे। शहर के विकास के मामले में किसी के साथ कोई भेदभाव ना तो किया गया है ना किया जाएगा।

सभापति नुवाल ने कहा-
विधायक अशोक डोगरा के विकास कार्याे में बांधा डालने के षडयन्त्र के फलस्वरूप मींटीग स्थगित हुई है। बोर्ड सभा बजट प्रस्ताव 2023-24, कुछ मुख्य मुख्य सडकों की समस्या के समाधान एवं विशेष सफाई अभियान को गति देने के लिए विधायक डोगरा की सहमति से बुलायी गयी थी, लेकिन दुर्भाग्यवश भाजपा के कुछ सदस्य एवं कुछ अन्य सदस्यों के भाग नही लेने पर कोरम के अनुसार सभा को स्थगित करने के लिए बाध्य किया गया, जो दुर्भाग्य पूर्ण है और गतिशील विकास कार्य के कराने मे बाधक साबित हुई। विधायक के द्वारा विरासत में मिली टूटी-फूटी सडकों का नवनिर्माण, नगर परिषद भवन व नया ऑडिटोरियम का कार्य किया जा रहा है। लेकिन उससे विधायक व उनके लोग परेशान है और इस कारण गतिशील विकास मे बाधक बनने के लिए दृढ संकल्पित है और यह इसी का ही परिणाम है। लेकिन हम इन सभी बाधाओं को पार करके बून्दी शहर के विकास को गति देने के लिए जनता को विश्वास दिलाते है और निकट समय में स्थगित बोर्ड सभा की मीटीगं बुलाकर जो अति आवश्यक विकास कार्य है उनको गति देने का कार्य जारी रखेगें।

एलएचवी एएनम संघ की बैठक प्रदेश महामंत्री नफीसा बानो की अध्यक्षता में हुई संपन्न

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
एलएचवी एएनम संघ ऑफ राजस्थान की जिला कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश महामंत्री नफीसा बानो की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की समस्याओं व मार्च माह में होने वाली हड़ताल के बारे में चर्चा की गई । इस दौरान जिला कार्यकारिणी के चुनाव भी भारत विकास परिषद उद्यान में प्रदेश महामंत्री नफीसा बानो की देखरेख में संपन्न हुए । उपस्थित सभी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने सोनाली गुप्ता को जिला अध्यक्ष व शबनम आरा को महामंत्री पद के लिए सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया । नवनियुक्त जिला अध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि संगठन ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका मै पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी कार्य करूंगी और संगठन को मजबूती प्रदान करूंगी । सभी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की हर समस्या का समाधान करने में सहयोग प्रदान करूंगी । सभी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिलाअध्यक्ष और महामंत्री का माल्यार्पण कर स्वागत किया । इस मौके सुशीला चौधरी , मोना मीणा ,बदरून निशा अंसारी , निर्मला नामा , सलमा बानो , अंजू शर्मा , मंजू देवी , गिरिजेश , राजकरन्ता आदि मौजूद रही

नाबार्ड प्रायोजित बैंकर्स एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

राजेश खोईवाल 
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड )जिला विकास प्रबंधक कार्यालय बूंदी द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होटल टीएफसी पर आयोजित हुआ।
उक्त कार्यक्रम में हेमंत मोगिया पुलिस उप अधीक्षक बूंदी )ने सभी बैंक कोर्डिनेटर को बैंक ग्राहकों के बैंक खाते से होने वाली धोखाधड़ी से कैसे बचें एवं इसमे साइबर क्राइम ब्यूरो आपका क्या सहयोग कर सकता है पर विस्तारित जानकारियां दी, करतार सिंह जी( मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बूंदी) ने सभी बैंक कोर्डिनेटर को सरकार के निर्देशानुसार सभी नरेगा बैक खाताधारकों को शत प्रतिशत शीघ्रता शीघ्र आधार सीडिंग करवाने हेतु किया ताकी बैक खाता धारक को समय पर आधार के माध्यम से भुगतान किया जा सके।
राजकुमार जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड बूंदी ने नाबार्ड प्रायोजित कृषि एवं कृषि आधारित नाबार्ड एवं केंद्र सरकार प्रा्योजित विभिन्न अनुदानित योजनाओं पर आवेदन प्रोसेस ,अनुदान प्रोसेस पर विस्तृत जानकारियां दी। घनश्याम मीणा (जिला अग्रणी बैक प्रबंधक बैक आफ बरोदा)ने सभी बैंक अधिकारियों को सरकारी योजनाओं से जुड़े आवेदन समय पर डिस्पोज कर जिले के लक्ष्य शत प्रतिशत हासिल करवाने में सहयोग की अपेक्षा की साथ ही सभी बैंक अधिकारियों से किसी भी प्रकार की शिकायत एवं समस्या पर चर्चा की इस कार्यक्रम में जिले के सभी बैंकों के लगभग 35 कोर्डिनेटर ने भाग लिया

Sunday, February 26, 2023

गौतम छात्रावास में गौतम महिला मंडल द्वारा धूमधाम से मनाया फागोत्सव, राधा कृष्ण के भजनों पर की मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
 गौतम महिला मंडल द्वारा गौतम छात्रावास बूंदी में फागोत्सव का आयोजन किया गया आयोजन को लेकर गौतम समाज महिलाओं ने पूरे जोश हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया जिसमें समाज की महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया सबसे पहले श्री महर्षि गौतम की पूजा अर्चना कर राधा कृष्ण की झांकी सजाकर जितेंद्र खत्री गायक कलाकार द्वारा बहुत ही शानदार भजन प्रस्तुति की गई जिसमें महिलाओं ने नृत्य किया रंग मत डाले रे सांवरिया, आज बृज में होली रे रसिया,अमलीडो अमलीडो बम लहरी ऐसे कई प्रकार के मन लहरी भजनों की प्रस्तुति की गई जिसमें महिलाओं ने फूलों से होली खेलने का आनंद लिया 
इस दौरान बूंदी गौतम महिला जिलाध्यक्ष ममता शर्मा अनीता शर्मा नीलिमा शर्मा भावना गौतम पार्षद श्वेता शर्मा सुनीता गौतम उमा शर्मा हेमा गौतम सुनीता बड़ोदिया लीला शर्मा सरिता शर्मा अंतिमा शर्मा रानी शर्मा मोनिका दुबे आशा शर्मा सोभना तिवारी निकिता शर्मा संतोष गौतम रिचा शर्मा संतोष गौतम कल्पना शर्मा प्रभा रानी राधा रानी मंजू नोशालिया एवं समाज की कई महिलाएं शामिल रही

दबलाना पुलिस व डीएसटी ने कार्यवाही कर अफीम डोडा पोस्त के पौधे किए बरामद1 आरोपी को किया गिरफ्तार

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
पुलिस थाना दबलाना जिला बून्दी व डीएसटी द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही के दोरान अवैध अफीम डोडा पोस्त के 20660 पौधे शुद्ध वजन 491.2 किलोग्राम एक मुल्जिम गिरफ्तार किया
 पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि डीएसटी टीम व पुलिस थाना दबलाना द्वारा अवैध मादक
पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुये अफीम डोडा पोस्त के 20660 पौधे जिनका शुद्ध वजन 491.2 किलोग्राम को
जब्त करने में सफलता प्राप्त की हैं बून्दी में विगत समय से अवैध मादक पदार्थ की धरपकड हेतु डीएसटी टीम व संबंधित थाना पुलिस
द्वारा समय समय पर चैकिंग की जा रही थी। इस प्रकार की अवैध गतिविधियो पर नियंत्रण हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
 किशोरी लाल के निदेर्शन में वृताधिकारी वृत हिण्डोली सज्जन सिंह आरपीएस के सुपरविजन में रमेशचन्द मेरोठा
थानाधिकारी थाना दबलाना व डीएसटी टीम के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर थाना दबलाना इलाके में संभावित स्थानो
की लगातार चैकिंग व जानकारी की जा रही थी अवैध कार्यों की चैकिंग व इलाका गस्त
के दौरान मुखबिर की सूचना पर रमेशचन्द मेरोठा थानाधिकारी दबलाना द्वारा जाब्ता व डीएसटी
टीम द्वारा ग्राम करगजपुरा पहुँच कर प्रभूलाल पुत्र भूरा जाति गुर्जर उम्र 63 साल निवासी करगजपुरा द्वारा अपने
खातेदारी व कब्जे काश्त की भूमि खसरा सं. 302 राजस्व ग्राम करगजपुरा में अवैध रूप से अफीम डोडा पोस्त के पौधे उगा
कर खेती करने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिफ्तार किया जिसमे अफीम डोडा पोस्त के 20660
पौधे जिनका शुद्ध वजन 491.2 किलोग्राम को अभियुक्त प्रभूलाल गुर्जर के कब्जे से जप्त किया मुक.न. 47/2023 धारा
8/18 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर आरोपी प्रभूलाल को गिरफ्तार किया गया
थाना दबलाना पुलिस टीम के सदस्य रमेशचन्द मेरोठा उ.नि. थानाधिकारी मय जाप्ता भंवरसिंह हैड
 हरिश हैड, जितेन्द्र सिंह विक्रमसिंह कानि ओमप्रकाश बाबूलाल सुभाष शंकर गणेश नरजीत चालक
पुलिस थाना दबलाना व
डी एस टी पुलिस टीम के सदस्य
धर्मराज राजू
विशेष भूमिका हरिराम हैड डीएसटी रणवीर सिह सउनि, हरिराम हैड सतेन्द्रसिंह हैड पुलीस जाप्ता उपस्थित रहा

बालचंद पाड़ा श्री गोपाल लाल मंदिर पर 28 फरवरी को मनाया जायेगा फाग उत्सव

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
 बालचंद पाड़ा स्थित श्री गोपाल लाल मंदिर पर 28 फरवरी मंगलवार को बगीचा नवमी के अवसर पर फाग उत्सव मनाया जाएगा                                           आयोजन से जुड़े पुरुषोत्तम पारीक व मंदिर के पुजारी पंडित मधुसूदन शर्मा ने बताया कि फाल्गुन महीने में नवमी के दिन वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुरूप बगीचा नवमी के दिन फाग उत्सव मनाया जाता है इसी संदर्भ में 28 फरवरी मंगलवार को शाम 4:00 बजे भगवान गोपाल लाल जी बगीचे में पधारेंगे और उनके समक्ष भजन गाए जाएंगे नृत्य किया जाएगा पुष्प और गुलाल से होली खेली जाएगी इस शुभ अवसर पर भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा श्रद्धालु एवं भक्तजन सत्संग भी करेंगे फाग उत्सव की तैयारियों को लेकर आयोजन से जुड़े पंडित ओम प्रकाश शर्मा सुरेंद्र भारद्वाज राम सिंह निलेश सलूजा आदि तैयारियों से जुड़कर फाग उत्सव को दिव्य एवं भव्य बनाने में लगे हुए हैं सभी ने श्रद्धालु एवं भक्तजनों से अनुरोध किया है की आयोजन में पधार कर भगवान गोपाल लाल जी के दर्शन करें पुण्य कमाए एवं प्रसाद ग्रहण करें

Saturday, February 25, 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी द्वारा “मन की बात” कार्यक्रम कल 26 फरवरी 2023 रविवार को प्रातः 11:00 बजे सभी मीडीया व सोशल मीडिया के चैनल पर प्रसारित होगा

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी द्वारा “मन की बात” कार्यक्रम कल 26 फरवरी 2023 रविवार को प्रातः 11:00 बजे सभी मीडीया व सोशल मीडिया के चैनल पर प्रसारित होगा।
राजस्थान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदरणीय डा.सतीश पूनियाँ एवं कोटा शहर जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी के निर्देशानुसार कोटा व बूंदी शहर जिले में  निवासरत सभी वर्तमान/ पूर्व भाजपा  प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, मोर्चों के जिलाध्यक्ष मय कार्यकारिणी प्रकोष्ठ जिला संयोजक मय कार्यकारिणी व मंडल अध्यक्ष मय कार्यकारिणी,शक्ति केंद्र संयोजक,बूथ अध्यक्ष मय कार्यकारिणी व भाजपा के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ  सभी सक्रिय कार्यकर्ता बंधु , प्रबुद्ध जन एवं आमजन अधिक से अधिक संख्या में “मन की बात का”श्रवण अवश्य करें
 
प्रत्येक कार्यकर्ता ,पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों से अनुरोध है अपने परिवार जनों पड़ोसियों वार्ड वासियों को “मन की बात”कार्यक्रम से अवश्य जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित करें!
मंडल अध्यक्ष व मन की बात के मण्डल प्रभारियों से आग्रह है कि अपने मंडल के प्रत्येक शक्ति केंद्र पर एवं बूथ पर कार्यक्रम आयोजित हो ऐसी योजना बनायें तथा कार्यक्रम उपरांत कार्यक्रम के छायाचित्र एवं कार्यकर्ताओं की संख्या सम्बंधित ग्रुप में अवश्य साझा करेंगे।                                              
-मुकेश विजय ज़िला महामंत्री व जिला प्रभारी “मन की बात”
- देवेन्द्र जी राही देबू ज़िला उपाध्यक्ष व जिला संयोजक “मन की बात”
 सीमा भारद्वाज ज़िला मंत्री व ज़िला सह संयोजक”मन की बात”

शराब पीकर उत्पात मचाने की शिकायत पर शराब पार्टी‎ करते 20 लोगों को दबोचा

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) शराब पार्टी‎ करते 20 लोगों को पकड़ा मौके पर सादा वर्दी में तैनात थे जवान भागने वालों को पीछा कर दबोचा
पुलिस को एक मकान में शराब पार्टियां चलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मकान पर दबिश दी गई
बूंदी में सदर और कोतवाली थाना पुलिस ने शराब के ठेके के पास मकान में दबिश देकर 20 से ज्यादा लोगों को पकड़ा है। सभी लोग मकान में दारू पार्टी कर रहे थे। पुलिस के पहुंचते ही शराबी वहां से भागने लगे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा कर दबोच लिया।
डीएसपी हेमंत कुमार नोगिया ने बताया कि एसपी जय यादव के निर्देश पर शुक्रवार देर शाम को सदर और कोतवाली पुलिस की टीमों ने पुलिस लाइन रोड पर स्थित शराब के ठेके के पास एक मकान पर दबिश दी और 20 से अधिक व्यक्तियों को दारू पार्टी करते दबोच लिया। उन्होंने बताया कि यह लोग शराब पीकर उत्पात मचाते थे। डीएसपी ने बताया कि शराब ठेके के पास के मकान पर पहले ही सादा वर्दी में जवान तैनात कर दिए थे, ताकि किसी के कभी भागने पर उनको दबोचा जा सके। कार्रवाई के लिए सदर और कोतवाली पुलिस के 25 जवानों की टीम बनाई गई थी
एक भी शराबी नहीं भाग पाया‎
डीएसपी ने बताया कि यह ठेका मुख्य रोड पर पड़ता है। यहां‎ कई लोगों की आवाजाही रहती है। सुबह ही सूचना मिली थी‎ कि शराब ठेके के पास एक मकान में शराब पार्टियां चलती हैं।‎ अलग-अलग जगहों से यहां लोग शराब पीने आते हैं और नशे में‎ अभद्रता भी करते हैं। आसपास की गलियों में शराबी बैठे रहते‎ हैं। पुलिस की पुख्ता प्लानिंग के बाद एक भी शराबी बचकर‎ नहीं भाग पाया। सभी शराबियों को कोतवाली थाने लेकर आए।‎ नोगिया ने बताया कि शहर के शराब ठेकों के आसपास‎ नियमित पुलिस का पहरा रहेगा और पूरी मॉनिटरिंग होगी।‎

वार्ड नंबर 48 में एक करोड़ रुपए की लागत से बनेगी तीन सीसी सडके, जल्द ही शुरू होगी सब्जी मंडी

राजेश खोईवाल 
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) नैनवारोड इंद्रा कॉलोनी वार्ड नंबर 48 में मांगीलाल जी के मोहल्ले में में 15 लाख रुपए से बनी सीसी सड़कों का लोकार्पण समारोह शुक्रवार को आयोजित हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री हरिमोहन शर्मा रहे। अध्यक्षता नगर परिषद सभापति मधु नुवाल ने की। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पार्षद टीकम जैन, पार्षद ममता शर्मा, हेमंत वर्मा, संदीप देवगन, विजय सिंह गहलोत, संध्या रावल,रामराज अजमेरा , हेमराज मीणा पूर्व पार्षद जितेंद्र दाधीच रहे। इस दौरान अतिथियों ने सीसी सड़क का फीता काटकर उद्घाटन किया बाद में शीला पट्टी का अनावरण किया इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री हरिमोहन शर्मा ने कहा कि शहर में विकास के लिए पूरा खाका तैयार किया गया है। बाजार और कॉलोनियों की अधिकांश सड़कें सीसी बनेगी इसके लिए करोड़ों रुपए के टेंडर जारी हो गए हैं उन्होंने समारोह के दौरान पार्षदों भी विकास के काम में एकजुट होकर काम करें। और ऐसी प्लानिंग तैयार कर जिसे शहर के विकास के साथ-साथ नगर परिषद को आय भी हो। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को आश्वश किया जल्द ही नैनवांरोड क्षेत्र में सब्जी मंडी को शुरू किया जाएगा। इसके पहले छाया के लिए टीनसेट लगाए जाएगे। इसके बाद सब्जी विक्रेताओं को सिस्टप किया जाएगा। जिसे नैनवां तिराह व गेट नंबर 6 पर लगने वाले सब्जी के ठेले वहां सिस्टम हो जाएगा। इस दौरान सभापति मधु नुवाल ने कहा कि शहर के सभी वार्डो में पीडब्डयूडी के माध्यम से सडको का जाल बिछाया जा रहा है। आने वाले दिनों में वार्ड 48 में एक करोड से अधिक राशि से तीन सडके बनना की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासीयों को आश्वासन किया है कि जो सडके छुट गई है उनमें नगर परिषद के माध्यम से टेंडर करवाकर सीसी सडके बनाएगे। इस मौके पर गौतम समाज के जिलाध्यक्ष रघु शर्मा, सरपंच नाथूलाल, पुरूषोतम लाल चोधरी, पूर्व जिला परिषद सदस्य चंद्रप्रकाश दाधिच,पूर्व पार्षद यशवंत दाधिच, राकेश बदरिया, भूपेंद्र भटनागर, नाथूलाल माहवर, रेखा नामा, राधेश्याम, गोरीशंकर, महेंद्र शर्मा, शिवप्रकाश, किरण शर्मा, प्रेम बाई महेंद्र कुमावत सहित वार्ड वासी मौजूद रहे
समारोह में गोड मेडल प्राप्त करने पर किया सम्मान
वार्ड 48 की भगवती महावर ने कोटा यूनेटिवी सीटी में एमएम फाइनल में हाडौती में टॉपर रहने पर राज्यपाल द्वारा 28 फरवरी को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। इसके पहले समारोह में भगवती का सभी अतिथियों ने माला पहनाकर और स्मृति चिंह देकर सम्मान किया

Friday, February 24, 2023

पीसीटीएस एवं HMIS सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण आयोजित

राजेश खोईवाल
बूंदी (मातृभूमि न्यूज)
तालेड़ा ब्लॉक में  पीसीटीएस एवं HMIS सॉफ्टवेयर के बारे में चिकित्सा अधिकारी प्रभारी,स्वास्थ्य कार्यकर्ता,आशा सुपरवाइजर,सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी,प्रसाविका,महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं  का  प्रशिक्षण आयोजित किया गया।   चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण  विभाग की इस कार्यशाला सांख्यिकी अधिकारी  सत्यवान शर्मा ने बताया कि  ब्लॉक की  समस्त चिकित्सा फैसिलिटी द्वारा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से आमजन को उपलब्ध कराए जा रही चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाओं का इंद्राज राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किए गए फॉर्मेट के अनुसार होना चाहिए, जिस रूप में सूचना राज्य सरकार, जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधियों ,सूचना के अधिकार के तहत जनहित में मांगी गई सूचना,विधान सभा प्रश्न अथवा किसी भी विभागीय संवैधानिक दायित्व के तहत मांगी जाती है तो उसी रूप में वह सूचना प्रस्तुत की जानी चाहिए ,जिस रूप में उच्चाधिकारियों द्वारा वह सूचना वांछित है। सांख्यिकी अधिकारी ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में जो सेवाएं आम व्यक्तियों को दी जा रही है उन सब का रिपोर्टिंग ऑनलाइन किया जाना तय किया गया है अतः समस्त सूचनाएं निर्धारित प्रपत्र 6,7,8 में भरकर डाटा एंट्री ऑपरेटर के माध्यम से ऑनलाइन पोर्टल पर इंद्राज की जानी चाहिए ताकि उच्च स्तरीय अधिकारी राज्य स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रकार की योजनाओं की मॉनिटरिंग कर निर्णय ले सके।  जब सूचनाएं अधूरी हो,निर्धारित मापदंड के अनुसार नही हो तो  वहां पर निर्णय लेने में बड़ी दुविधा होती है अतः गुणवत्ता पूर्वक सूचना संकलन, वर्गीकरण तथा रिपोर्टिंग के साथ मॉनिटरिंग और मूल्यांकन भी आवश्यक है। ऑनलाइन सूचनाएं फीडिंग करते समय समस्त बिंदुओं का पूर्ण रूप से अक्षरश: पालना की जावे क्योंकि एक बार यदि डाटा सिस्टम में गलत अपलोड कर दिया गया तो वह पूरी दुनिया में नजर आएगा और यदि वह डाटा ऐसा है जो सेंसेटिव नेचर का है तो इससे विभाग की छवि पर बुरा असर पड़ता है इस अवसर पर उपस्थित सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को  प्रभावी मोनिटरिंग करने हेतु इंडीकेटर्स के बारे में विस्तार से बताया,ब्लॉक तालेड़ा के ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष अग्रवाल, कार्यक्रम प्रबंधक परितोष ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में  समस्त कार्यक्रम ऑनलाइन पोर्टल आधारित हो गए हैं डाटा फीडिंग रिर्पोटिंग उचित रूप से दिए गए समय कार्यक्रम के अनुसार होनी चाहिए न पहले और ना बाद में जिस समय विशेष पर उसकी जरूरत है उसी समय पर वह रिपोर्ट दी जानी चाहिए ताकि सरकार नीतिगत निर्णय ले सके और आमजन के कल्याण की योजनाएं बना सके ।इस अवसर पर जिला डाटा नोडल अधिकारी ,देवेंद्र सिंह ने बताया की पीसीटीएस/HMIS पोर्टल पर हो रही रिपोर्टिंग को  जिले के एवम राज्य के समस्त अधिकारी पूरी  निगरानी रख रहे है। प्रत्येक डेटा को PCTS /HMIS पोर्टल पर सावधानी से अपलोड करें।  इसमें काफी सारे रिर्पोटिंग फॉर्मेट जुड़ते  जा रही है और आगे भी जुड़ते रहेंगे। सभी रिपोर्टिंग करने वाले व्यक्तियों को अद्यतन तथा डाटा का वर्गीकरण और मूल्यांकन करके ही फीड कराना चाहिए। आशा सॉफ्ट,शुभलक्ष्मी योजना,पहचान पोर्टल पर जन्म मृत्यु पंजीयन, प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र के मानव संसाधन, इंफ्रास्ट्रक्चर/AMR,NIPI,WIFS , नसबंदी फेलियर केसेज,शिशु एवम मातृ मृत्यु के समस्त समंक  PCTS/HMIS पर सटीक   रिपोर्ट होना चाहिए। भारत सरकार के एचएमआईएस पोर्टल पर सभी डाटा अद्यतन रहे इस हेतु  सभी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कंप्यूटर ऑपरेटर तथा रिपोर्टिंग करने वाले रिपोर्टिंग ऑफिसर समयानुसार डेटा फ्रीज होने   से पहले आवश्यक संशोधन कर लेवे ताकि किसी भी प्रकार की विसंगति रिपोर्टिंग में ना रहे

एलएचवी ए एन एम तालेड़ा ब्लॉक के चुनाव संपन्न लीला एमजे ब्लॉक अध्यक्ष व मंजू प्रजापत उपाध्यक्ष नियुक्त

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
एलएचवी ए एन एम ऑफ राजस्थान, तालेड़ा ब्लॉक के चुनाव शुक्रवार को प्रदेश महामंत्री नफीसा बानो की देखरेख में संपन्न हुए उपस्थित सभी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने लीला एमजे को ब्लॉक अध्यक्ष व मंजू प्रजापत को उपाध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से चुना नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष लीला एमजे ने कहा कि संगठन ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका मैप पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी कार्य करूंगी और संगठन को मजबूती प्रदान करूंगी । सभी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की हर समस्या का समाधान करने में सहयोग प्रदान करूंगी । सभी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया । इस मौके पोनम्मा , संगीता झाला ,शबनम , ममता , मंजू , संतरा , संतोष , भगवती , राजरानी , पार्वती , शिमला , इंदिरा , गिरजा , रसीदन , लिसिपोल , गायत्री , अनीता , शिमला , विजयलक्ष्मी , राजेश , लता आदि मौजूद रही

मंत्रालयिक कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार जारी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष की सर्वधर्म प्रार्थना

राजेश खोईवाल 
बून्दी (राजस्थान टीवी न्यूज़) राज्य बजट 2023-24 मंत्रालयिक कर्मचारीयों की मागों की अनदेखी से नाराज मंत्रालयिक कर्मचारियों का महाआंदोलन लगातार पंचम दिन भी मघ्याह्न पष्चात सरकारी कार्यालयों में सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार किया गया। राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के प्रदेषव्यापी आह्वान पर सभी कार्यालयों में मघ्याह्न पष्चात मंत्रालयिक कर्मचारीयों ने कार्य का बहिष्कार कर कलेक्टेªट परिसर, बून्दी स्थित नॉलेज पार्क में एकत्रित हुये तथा प्रदेष से जारी कार्यक्रमानुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष की सर्वधर्म प्रार्थना का कार्यक्रम किया गया। कर्मचारीयों को संबोधित करते हुए राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष चंदन पंचोली ने कहा की मागें नही मानने तक आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलन के आगामी द्वितीय चरण के तहत प्रदेष से जारी कार्यक्रमानुसार आंदोलन की रणनीति तय की जायेगी। जिसमें जिले के सभी मंत्रालयिक कर्मचारीयों की शत प्रतिषत भागीदारी रहेगी। महाआंदोलन की कड़ी में मंत्रालयिक कर्मचारी रेड क्रॉस पर एकत्रित होकर रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए कलेक्टेªट परिसर में पहुचें, यहां नॉलेज पार्क में कर्मचारीयों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष की सर्वधर्म प्रार्थना का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष रितुराज दाधीच, जिला महामंत्री ओमप्रकाष वर्मा, शहर ब्लॉक अध्यक्ष हेमराज सोनी, चिकित्सा विभागीय जिला अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, राजस्व विभागीय जिला अध्यक्ष श्याम सुन्दर गोस्वामी, वरिष्ठ कर्मचारी नेता शंकर लाल सैनी, मुकेष मेघवंषी, सुर्य प्रकाष लौधा, षिवराज गोचर, शीवराज सैनी, मनोज सोनी, संजय जैन, विकास सिंह चौहान, कमलेष कुमार जैन, दीपक राठौर, चन्द्रषेखर मीणा, अभिषेक षर्मा, शोलाराम मीणा, दिनेष कुमार मीणा, मयंक नागर, नागेष मीणा, दिनेष कुमार सैनी, जिवेष कुमार सोनगरा, रामावतार गौड़, अमित शर्मा, जावेद अली, करण सिंह, रमेष वर्मा, अरविंद गौतम, श्याम सुंदर शर्मा, रफीक अहमद, पुरूषौत्तम वर्मा, ईष्वर मेघवाल, लाड़ मीणा, कोषल्या बाई के अतिरिक्त बून्दी के समस्त विभागों के मंत्रालयिक कर्मचारी मौजूद रहे।

Thursday, February 23, 2023

पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा से की महिला स्वास्थ्य कर्ता एवं सी एच ओ के बीच हुए विवाद की निष्पक्ष जांच की मांग

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
 अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत बूंदी के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व वित्त राज्य मंत्री एवं उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजस्थान हरिमोहन शर्मा को बड़ोदिया स्वास्थ्य केंद्र पर विगत कुछ दिन पहले महिला स्वास्थ्य करता एवं सी एच ओ के बीच हुए विवाद को लेकर निष्पक्ष जांच के लिए ज्ञापन दिया दोनों पक्षों द्वारा कर्मचारी महासंघ एकीकृत को अवगत कराया गया था कर्मचारी महासंघ एकीकृत जिलाध्यक्ष एवं संभाग संयोजक अनीस अहमद जी ने बताया कि इस विवाद की निष्पक्ष जांच की जाए और जो भी दोषी मिले चाहे महिला स्वास्थ्य करता या सी एच ओ हो के खिलाफ कार्यवाही की जाए इस पर श्रीमान हरि मोहन जी शर्मा ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से वार्ता कर इस मामले की गहनता से निष्पक्ष जांच के लिए आदेश दिया और आश्वासन दिया कि इस मामले की बिल्कुल निष्पक्ष कार्यवाही होगी ज्ञापन के दौरान जिला संयोजिका नगीना सोनी महासंघ एकीकृत महामंत्री अरुण शर्मा, मुकेश जैन ,महिला मंत्री मधु मीणा ,जितेंद्र चंदेल, गिरिराज बसुवाल ,मुस्तकीम बेहलीम और भी संगठन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे यह जानकारी संगठन के प्रवक्ता अमित गौतम ने मीडिया को दी

भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन भेजकर की प्रदेश मे अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागु करने की मांग

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
भारतीय जनता पार्टी
विधि प्रकोष्ठ बून्दी जिला संयोजक सहसंयोजक
भूपेन्द्र एस. सक्सैना रणवीर सिंह
 ने राजस्थान के महामहिम राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भेजा है ज्ञापन में बताया कि राजस्थान मे एंडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पारित किये
जाने की मांग काफी वर्षो से विचाराधीन है, एडवोकेट सामाजिक व्यक्तियो को न्याय दिलाने का माध्यम होकर अधिवक्ता अपनी जान जोखिम में डाल आम जन के साथ
परिवादियो/अपराधियो की पैरवी न्यायालय मे करता है। एंडवोकेट की सुरक्षा एंव उनके अधिकारो हेतु एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागु किया जाना आवश्यक है उक्त बिल काफी समय से विचाराधीन है, जिसे विधानसभा मे प्रस्तुत कर पारित करवाया जाना चाहिए। हाल ही मे
जोधपुर के अधिवक्ता जुगराज चौहान की नृशंस हत्या की गई एंव आए दिन अधिवक्ताओ के साथ मारपीट, धमकिया एंव हत्याओ की घटना बढती जा रही है, जिससे अधिवक्ता समाज मे डर व भय व्याप्त है। अधिवक्ता ही जब सुरक्षित नहीं है तो वह निष्पक्ष न्याय एंव पेरवी नही कर सकता अधिवक्ताओ के हितो के एंव सुरक्षा के विधिप्रकोष्ठ भाजपा
बून्दी ने 1. राजस्थान प्रदेश मे तुरन्त प्रभाव से अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जावें ।
2.
राजस्थान सरकार द्वारा बार कांउसिल ऑफ राजस्थान के माध्यम से अधिवक्ताओ
तथा उनके परिवारो को आर्थिक रूप से सबल बनाने हेतु ग्रुप इन्श्योरेंस स्कीम लागु
की जावें ।
3. अधिवक्ता श्री जुगराज सिंह चौहान के परिवारजनों का त्वरित रूप से
 एक करोड रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जावें।
तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग का राज्यपाल को जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा है,भाजपा जिला महिला मोर्चा जिला एडवोकेट अध्यक्ष नूपुर मालव सहित सैकड़ों अधिवक्तागण मौजूद रहे

वार्ड पार्षद ममता शर्मा के जन्मदिन पर पुलिस ऑडिटोरियम में निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित

राजेश खोईवाल 
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
गौतम समाज की महिला जिला अध्यक्ष वार्ड 48 की पार्षद ममता शर्मा के जन्मदिन पर शुक्रवार को पुलिस ऑडिटोरियम में निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर लगाया गया परिणाम डायग्नोस्टिक सेंटर की ओर से आयोजित शिविर में भीड़ लगी रही शिविर में 628 से अधिक लोगों का चेकअप किया गया जिसमें 456 पुलिसकर्मी और उनके परिजन शामिल थे इस दौरान चेकअप में 165 लोगों की बीपी और 117 को शुगर के लक्षण मिले पार्षद शर्मा ने बताया कि चेकअप कैंप कासकर पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों के लिए लगाया गया था पुलिसकर्मी हार्ड ड्यूटी करते हैं दिन रात ड्यूटी में रहने के कारण स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान नहीं दे पाते उन्होंने अपने जीवन पर फ्री चेकअप कैंप लगाना ज्यादा बेहतर समझा शिविर का शुभारंभ कलेक्टर डॉ रविंद्र कुमार गोस्वामी एसपी जय यादव डीएसपी हेमंत नोगिया सदर थाना प्रभारी अरविंद भारद्वाज ने किया इस मौके पर पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा सभापति मधु नुवाल पूर्व सभापति महावीर मोदी वरिष्ठ पार्षद टीकम जैन पार्षद रामराज अजमेरा संध्या रावल अनीस अहमद लैब टेक्नीशियन चंदन शर्मा ने यहां मौजूद कैंप में सभी डॉक्टरों और टेक्नीशियन ओं का सम्मान किया बाद में केक काटकर शर्मा का मुंह मीठा कराया शिविर में एसपी ऑफिस सदर थाना कोतवाली थाना महिला थाना डीएसटी साइबर सेल पुलिस लाइन के जवानों और सेवानिवृत पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों की शुगर बीपी वजन वह डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया गया इस दौरान कलेक्टर गोस्वामी ने जन्मदिन पर फिजूलखर्ची नहीं कर कर ममता शर्मा की इस पहल को सराहा बाकी लोगों को भी जन्मदिन या खुशी के मौकों पर ऐसे रचनात्मक काम करने को प्रेरित किया इस दौरान पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा ने पुलिस कर्मियों के लिए लगाए कैंप की सराहना की और कहा कि जवानों को ड्यूटी के द्वारा समय कम मिलता है ऐसे में वह समय पर स्वास्थ्य प्रशिक्षण नहीं करा पाते ऐसे में एक ही छत के नीचे सभी लोगों का प्रशिक्षण कराया जा रहा है यह अच्छी पहल है एसपी जय यादव ने कहां की हर वर्ष पुलिसकर्मियों के लिए यह कैंप लाभदायक साबित हो रहा है क्योंकि हर साल स्वास्थ्य प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट बना रहता है इस कैंप के माध्यम से जो लोग अस्पताल नहीं जा पाते कैंप में जांच होने से उनकी बीमारियों का पता तो लगता ही है  
वरिष्ठ फिजीशियन डॉक्टरपवन भारद्वाज डॉक्टर सुभेंदर खरेड़िया डॉक्टर गीतांजलि दादू पंत्ती सुरेंद्र शर्मा खुशीराम विकास काजल आकाश शर्मा लेखराज अभिषेक राठौर रितिका रामदत्त भारती ने शिविर में अपनी सेवाएं दी इस दौरान रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव अशोक विजय ध्रुव व्यास नगीना सोनी मुकेश जैन महेश शर्मा दिनेश चौहान किशन गोपाल सैनी गोपाल सोमानी छुट्टन भाई मधु मीणा जितेंद्र चंदेल मुस्तकीम कांस्टेबल मोहनलाल असरार अंसारी चन्द्र जी राजपुरोहित सहित कई समाजसेवी व्यवस्थाओं में लगे रहे

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांवतगढ़ में वार्षिक उत्सव समारोह आयोजितअर्चना कंवर द्वारा नवनिर्मित सीसी सड़क का किया लोकार्पण


राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांवतगढ़ में वार्षिक उत्सव , छात्र छात्राओं का विदाई समारोह संपन्न हुआ व साथ ही पंचायत समिति मद से नव निर्मित सीसी सड़क का लोकर्पण किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य अर्चना कंवर हाड़ा अध्यक्षता सरपंच रामसिंह मीणा व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी नारायण सिंह हाड़ा, प्रधानाचार्य लक्ष्मीनारायण युगल, अध्यक्ष सांवत सिंह,भाजपा अध्यक्ष दुर्गालाल मीणा,लोकेश किराड़, सीताराम नागर, राकेश बैरवा रहे। अध्यापकों द्वारा आगुंतक सभी अतिथियो का साफा व शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया व मुख्य अतिथि अर्चना कंवर द्वारा पंचायत समिति मद से नवनिर्मित सीसी सड़क का लोकार्पण किया गया।
कार्यकम को सम्बोधित करते हुए पंचायत समिति सदस्य अर्चना कंवर ने कहा की शिक्षा ही समाज को आगे बढ़ाती है अत छात्रों को मन लगाकर पढ़ना चाहिए जिससे वह स्वय का व अपने गांव का नाम रोशन कर सके । पंचायत समिति सदस्य ने स्कूल में विकास कार्य हेतु दो लाख रू तक के प्रस्ताव बनाकर पञ्चायत समिति में भिजवाने की बात कही। मुख्य अतिथि द्वारा छात्र छात्राओं को पारितोषिक वितरण किए गए ।।कार्यक्रम का संचालन अध्यापक हरिशंकर वर्मा , दौलत राम मीणा ने किया

Wednesday, February 22, 2023

सर्वोदय कैंपस माटुंडा में हुआ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का भव्य स्वागत

राजेश खोईवाल 
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
सर्वोदय केंपस बूंदी में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के आगमन पर संस्था के चेयरमैन ए जी मिर्जा, डा अजहर मिर्जा,मजहर मिर्जा, डॉ मजहरुद्दीन,फारुक राणा, प्रिंसिपल पंकज सिंह व समस्त स्टाफ छात्र छात्राओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया
उनके आगमन पर सर्वोदय मैनेजमेंट द्वारा साफा पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सर्वोदय कॉलेज व स्कूल के छात्र छात्राओं से संवाद किया और शिक्षा प्राप्त कर अच्छा केरियर बनाने की सलाह दी।
पशुधन सहायक के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की पशुधन हमारे देश की रीढ़ की हड्डी है और पशुधन सहायक बनकर पशुओं की सुरक्षा करना भी एक श्रेष्ठ कार्य है।
उन्होंने आयुर्वेद के विद्यार्थियों को इसकी महत्ता बताई और कहा की आयुर्वेद पूरे विश्व को भारत की देन है और ये चिकित्सा पद्धति सम्पूर्ण विश्व में अब सबसे ज्यादा उपयोग में लाई जा रही है।
माननीय लोकसभा स्पीकर ने सर्वोदय केंपस बूंदी में युवा संसद संवाद कार्यक्रम आयोजित करने का आश्वासन दिया और कहा की इसमें देश की प्रमुख हस्तियां भाग लेंगी।माननीय लोकसभा अध्यक्ष ने सभी सर्वोदय के छात्र छात्राओं को संसद का शैक्षिक भ्रमण करने का भी न्योता दिया

24 फरवरी को पार्षद ममता शर्मा के जन्मदिवस पर निशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर होगा अयोजित

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
पार्षद ममता शर्मा के जन्मदिवस पर निशुल्क जांच एवं परामर्श दिनांक 24 फरवरी को वार्ड पार्षद ममता शर्मा के जन्मदिवस पर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के ऑडिटोरियम भवन में निशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जिले के समस्त पुलिस जवान एवं परिवार जनों का चेकअप निशुल्क किया जाएगा ये जवान बिना अपनी परवाह किए दिन रात दूसरों की सेवा में रहते हैं ऐसी सोच रखते हुए पार्षद ममता शर्मा ने निर्णय लिया कि अपने जन्मदिवस पर इनकी सेवा कर मनाऊंगी ऐसा पिछले वर्ष भी इसी तरह उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया था क्योंकि जो घातक बीमारियां है उनका समय रहते पता नहीं लग पाता और किसी के साथ भी कोई दुर्घटना घट जाती है यदि समय रहते बीमारी का पता लग जाए तो उसका समय रहते उपचार चालू हो जाता है इस कारण उनका निशुल्क जांच और उपचार कर किया जाएगा इस दौरान परिणाम लेब के समस्त स्टाफ के साथ डॉक्टर पवन भारद्वाज वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर शुभेंद्र खरेड़िया अपनी सेवाएं देंगे इस दौरान शिविर में जिला कलेक्टर डॉ श्री रविंद्र गोस्वामी जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव जिला पुलिस उप अधीक्षक किशोरी लाल जी डीवाईएसपी हेमंत जी नो गया शिविर में मौजूद रहेंगे

Tuesday, February 21, 2023

भगवान परशुराम की मूर्ति खंडित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग का मुख्य्मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
आज बूंदी ब्राह्मण समिति द्वारा मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर बूंदी को ज्ञापन दिया गया 
जिसमें उदयपुर जिले के गोगुंदा कस्बे के पास स्थित रावलिया खुर्द में भगवान परशुराम जी की मूर्ति को खण्ड खण्ड कर तोड़फोड़ की गई है
 उक्त घटना पर विरोध दर्ज कराया और मुख्यमंत्री से मांग की कि राजकीय खर्च पर मूर्ति की पुनर्स्थापना की जावे एवं भगवान परशुराम की मूर्ति को तोड़ने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर कड़ी से कड़ी सजा दी जावे 
 मांग की गई
 बार-बार ऐसा होता रहा तो ब्राह्मण समाज चुप नहीं बैठेगा और उग्र आंदोलन करेगा 
ज्ञापन में नवल किशोर श्रंगी , ब्राह्मण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण मुरारी चतुर्वेदी , सामाजिक कार्यकर्ता सर्वदमन शर्मा , ब्राह्मण कल्याण परिषद के जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा एडवोकेट , विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष पंडित सतीश शर्मा , विप्र सेना के जिलाध्यक्ष मुकेश जोशी , एडवोकेट , सर्व ब्राह्मण महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री मनीष शर्मा , संजय शर्मा एडवोकेट दिनेश पंचोली , गीतेश पंचोली एडवोकेट , हिमांशी शर्मा एडवोकेट, भारत यात्री महेश दाधीच , कमलेश गौतम , कालू कटारा , अजय पांडे , वैभव शर्मा , हिमांशु शर्मा , विवेक भारद्वाज , शेखर शर्मा , राजेंद्र दाधीच , पंडित सतीश दाधीच , प्रवीण शर्मा , मोनू जी गौतम गौरव शर्मा इत्यादि ब्राह्मण बन्धु उपस्थित रहे
यह जानकारी समिति प्रवक्ता नितेश शर्मा नीटू ने दी

उपनिदेशक शशि मीना ने महात्मा गांधी विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
शहर के महात्मा गांधी अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय बालचन्द पाड़ा  का मंगलवार को शशि मीना उपनिदेशक महात्मा गांधी प्रकोष्ठ कोटा द्वारा औचक निरीक्षण किया गया ,
निरीक्षण के दौरान श्रीमती मीना द्वारा राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं मध्यान्ह भोजन, दुग्ध वितरण, ट्रांसपोर्ट वाउचर,निःशुल्क यूनिफॉर्म इत्यादि का बारीकी से निरीक्षण करने के साथ-साथ छात्रों के शैक्षणिक स्तर की जांच की गई
श्रीमती मीना ने विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा विगत वर्षों में शैक्षणिक एवम सह-शैक्षणिक क्षेत्र में अर्जित उपलब्धियों पर प्रधानाचार्या श्रीमती अनिता चौहान को बधाई दी
इस अवसर पर निरीक्षणकर्ता अधिकारी ने शैक्षणिक उन्नयन हेतु शाला स्टाफ के साथ बैठक आयोजित कर की चर्चा

सीकर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई थाना अधिकारी के नाम से 50 हजार रिश्वत लेते 3 अधिवक्ताओं को किया गिरफ्तार

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़) सीकर। जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसीबी की टीम ने पाटन क्षेत्र के तीन वकीलों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामले में थाना अधिकारी की भूमिका भी संग्धित  बताई जा रही है। थानाधिकारी की भूमिका की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो फिलहाल जांच कर रही है। आरोपी वकील दहेज प्रताड़ना के मामले में राजीनामा करवाने की एवज में थानाधिकारी के नाम पर पीड़ित राजस्थान पुलिस का सिपाही से रिश्वत मांग रहे थे।पीड़ित ने ACB को दी अपनी शिकायत में बताया कि दहेज प्रताड़ना के मामले में वकीलों ने राजीनामा करवाने के लिए उससे एक लाख की रिश्वत मांगी थी। हालांकि, इसके बाद मामला 70 हजार पर तय हुआ। जिसमें से 20 हजार रुपए पहले ही दिए जा चुके थे और शेष 50 हजार मंगलवार को यानी आज देने थे।जिस पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने एडवोकेट सागर मल मीणा, उज्जवल और बजरंग लाल को उक्त मामले में 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ है। ASP राजेश जांगिड ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।सीकर के पाटन थाना इलाके के तीन वकीलों ने दहेज प्रताड़ना के मामले में समझौता करवाने के नाम पर पीड़ित से एक लाख रुपए की मांग की थी। लेकिन मामला 70 हजार में फाइनल हुआ था। इसके एवज में आरोपी वकीलों ने 20 हजार रुपए पहले ही ले लिए थे। वहीं, शेष 50 हजार रुपए देने थे. इधर, मंगलवार को एडवोकेट सागर मल मीणा, उज्जवल और बजरंग लाल रुपए लेने आए थे. तभी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने उन्हें रुपए के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया।

देवपुरा रेन बसेरे में आयुक्त के निजी कार्यालय के विरोध में सत्ताधारी पार्षदों ने सौपा ज्ञापन

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
आयुक्त नगर परिषद द्वारा असंवैधानिक तरीके से रेनबसेरा देवपुरा इंद्रा रसोई पर संचालित निजी कार्यालय में राजकीय दस्तावेज की जांच की मांग करते हुए कांग्रेसी पार्षदों के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलक्टर महोदय के नाम ज्ञापन दिया
प्रतिनिधि मंडल ने बताया की
जनता नगर परिषद के चक्कर काट रही है और आयुक्त नगर परिषद राजकीय दस्तावेज सरकारी फाइलों को अपने आवास व निजी कार्यालय देवपुरा स्थित इंद्रा रसोई में लेकर उनके चहीते कर्मचारीयो से कार्य करवा रहे हैं और असंवैधानिक तरीके से कार्य किया जा रहा है जबकि नगर परिषद में ही बैठकर कार्य होना चाहिए यह गलत तरीका है इससे जनता में सरकार की छवि धूमिल होने का कार्य नजर आता है, आयुक्त नगर परिषद द्वारा असंवैधानिक तरीके से रेनबसेरा देवपुरा इंद्रा रसोई पर नगर परिषद के एक कर्मचारी द्वारा वीआरएस लेने के बाद भी निजी लाभ के लिए उसको सविदा पर लगाकर निजी लाभ के लिए उसको नगर परिषद में नही बिठाकर आयुक्त के सरकारी आवास पर कार्य करवाना जांच का विषय है ज्ञापन देने वालो में पार्षद साबिर खान, प्रेम प्रकाश एवरग्रीन, अर्जुन दाबोदिया, जितेंद्र दाधीच, इरफान इलू, मोहमद रईस, इत्यादि शामिल थै

Monday, February 20, 2023

ब्रह्माकुमारी सभागार में शिवरात्रि महोत्सव एवं जीवन परिवर्तन संकल्प समारोह हुआ आयोजित

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वाधान में छतरपुरा स्थित ब्रह्माकुमारीज. सभागार में महाशिवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष में शिवरात्रि महोत्सव एवं जीवन परिवर्तन संकल्प समारोह का आयोजन हुआ कार्यक्रम के अतिथि महाराजा वंश वर्धन सिंह ,नगर परिषद सभापति मधु नुवाल, चारभुजा मंदिर अध्यक्ष पुरुषोत्तम पारीक एवं बूंदी जिला सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी रजनी, ब्रह्माकुमारी गीता दीदी ने शिव ध्वज लहरा कर दीप प्रज्वलन कर महाशिवरात्रि के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत कुमारी निकिता ने स्वागत नृत्य के द्वारा किया कुमारी भारती ने तिलक माला द्वारा अतिथियों का स्वागत किया। कुमारी लक्षिता कुमारी, कुमारी तनु ने शिव भजनों पर नृत्य कर सुंदर परिस्थितियों द्वारा सभी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया एवं शिव भोलेनाथ की छवि में लीन कर दिया
राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी गीता दीदी ने महाशिवरात्रि के उपलक्ष पर दिव्य प्रवचन देते हुए कहा शिव अर्थात् कल्याणकारी नाम परमात्मा का इसलिए है क्योंकि यह धर्मग्लानि के समय, जब सभी मनुष्यात्माएं पांच विकारों के कारण दुःखी, अशान्त, पतित एवं भ्रष्टाचारी बन जाती हैं तो उनको पुन: पावन एवं कल्याणकारी बनाने का दिव्य कर्तव्य करते हैं । अतः परमात्मा को भी कर्म – भ्रष्ट संसार का उद्धार करने के लिए ब्रह्मलोक से नीचे उतरकर किसी साकार शरीर का आधार लेना पड़ता है। वह किसी साधारण वृद्ध तन में प्रवेश करते हैं । परमात्मा शिव के इस दिव्य अवतरण अथवा अलौकिक जन्म की पुनीत स्मृति में ही शिवरात्रि अर्थात् शिव जयंती का त्योहार मनाया जाता है। यह त्योहार भारत में ही विशेष धूमधाम से मनाया जाता है क्योंकि भारत भूमि ही परमात्मा के अलौकिक जन्म तथा कर्म की पावन भूमि है।
शिवरात्रि का त्योहार फाल्गुन मास, जो चैत्रवदी वर्ष का अन्तिम मास होता है, में आता है । अतः रात्रि की तरह फाल्गुन की कृष्ण चतुर्दशी भी आत्माओं के अज्ञान अंधकार अथवा आसुरी लक्षणों के पराकाष्ठा के अन्तिम चरण की द्योतक है। इसके पश्चात् आत्माओं का शुक्ल पक्ष अथवा नया कल्प प्रारंभ होता है अर्थात् अज्ञान और दुःख के समय का अन्त होकर पवित्र तथा सुख का समय शुरू होता है।
परमात्मा शिव अवतरित होकर अपने ज्ञान, योग तथा पवित्रता की शक्ति द्वारा आत्माओं में आध्यात्मिक जागृति उत्पन्न करते हैं। इसी महत्व के फलस्वरूप भक्त लोग शिवरात्रि पर जागरण करते हैं। शिव और शंकर में अन्तर न समझने के कारण, शिव को मस्त योगी समझ स्वयं को भी कृत्रिम रूप से मस्त बनाने के लिए नशे का सेवन करते हैं। लोगों को यह तो ज्ञान नहीं कि सच्ची मस्ती तो परमात्मा शिव से प्राप्त ज्ञानामृत प्राप्त करने से ही चढ़ती है।
आप सभी मनुष्यात्माओं को हार्दिक ईश्वरीय निमन्त्रण है कि शिवरात्रि के यथार्थ रहस्य को समझकर विकारों का सच्चा व्रत रखें एवं शीघ्र ही आने वाली नई सतयुगी दुनिया में देव पद को प्राप्त करें ।
आगे उन्होंने बताया भारत देश त्यौहारों और पर्वो का देश है। इन पर्वों और उत्सवों में कई ऐसे उत्सव हैं जिन्हें ‘महोत्सव’ की संज्ञा दी जाती है। उनमें महाशिवरात्रि का पर्व महोत्सव के रूप में याद किया और मनाया जाता है। यह देवों के देव महादेव, त्रिलोकीनाथ, मृत्युंजय, कालों के काल महाकाल, तीन देवताओं के रचयिता परमात्मा शिव और शक्ति के मिलन का पर्व है। इस पर्व को समस्त जगत की मनुष्य आत्माओं और परमात्मा के मिलन का पर्व भी कहते हैं। इस पर्व से ही पूरी दुनिया में नारियों को देवी, लक्ष्मी, सरस्वती, दुर्गा और शीतला की देवी की उपाधि मिली है परन्तु बदलते परिवेश में इन महोत्सवों की केवल मान्यताएं और परम्पराएं ही रह गयी हैं जिसकी आध्यात्मिक व्याख्या न जानने के कारण प्रभु तथा अध्यात्म प्रेमी वर्तमान समय के दृष्टिकोण से पूजा-अर्चना कर इतिश्री कर लेते हैं। इसलिए इस महोत्सव से जो मनुष्य को प्राप्त होना चाहिए उसकी प्राप्ति का अभाव सा हो गया है।
  इस महाशिवरात्रि के पर्व पर स्त्रियां ही प्रमुखता से व्रत और उपासना करती हैं। इस महापर्व पर यह मान्यता है कि युवतियां अपने सच्चे, अच्छे और सद्गुणयुक्त वर की कामना करती है। ताकि उनका जीवन सम्पूर्ण सुखों से भरपूर हो। परमात्मा शिव सत्य और सुन्दर है। उसके अन्दर कोई भी अवगुण नहीं है तथा सर्व गुणों और सुखों का सागर है। परमात्मा शिव को जो वरने का संकल्प लेती हैं उनके जीवन का रक्षक स्वयं सर्व कल्याणकारी परमात्मा शिव हो जाते हैं और उनका जीवन युगों-युगों के लिए धन्य और सुखी हो जाता है। यह केवल युवतियों के लिए ही नहीं होता वरन् संसार में जितनी भी आत्मायें हैं वे सब पार्वती और सीता की भांति हैं जिनकों बुराइयों के इस राक्षस ने अपने वश में कर लिया है जिससे पूरे संसार में आतंक, हिंसा और अश्लीलता का माहौल है। ऐसे वक्त में हमें परमात्मा को सर्व सम्बन्धों की डोरी में बांधकर जीवन सौंप देना चाहिए। इससे हमारा जीवन पूर्ण रूप से सफल हो जायेगा।

ब्रह्मा कुमारी रजनी दीदी ने बताया कि
इस युग परिवर्तन बेला में पुरानी दुनिया का महाविनाश, नयी दुनिया की स्थापना, अनेक धर्मों का विनाश, एक धर्म की स्थापना तथा शान्ति और स्वर्णिम संसार की रचना के सन्दर्भ में शिवपुराण के आठवें अध्याय तथा वायवीय संहिता में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि ‘सृष्टि के सृजन के लिए देवों के देव महादेव जगत कल्याणकारी परमपिता शिव ब्रह्मा की रचना करके उन्हें सृष्टि सृजन का दायित्व सौंपते हैं।’ इसके अनुसार परमपिता परमात्मा शिव इस कलियुग के अन्त तथा सतयुग के आदि पुरुषोत्तम संगमयुग में प्रजापिता ब्रह्मा के द्वारा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा नयी दुनिया की स्थापना का गुप्त कार्य करा रहे हैं । परमात्मा का यही दिव्य संदेश है कि जीवन में भांग धतूरा तथा बेल-पत्र के समान निरर्थक तथा दूसरों को दुःख देने वाली बुराइयों को मेरे ऊपर अर्पण कर अपने वास्तविक स्वरूप को पहचान नर से श्री नारायण तथा नारी से श्री लक्ष्मी जैसा बनने का दिव्य कर्म करो। इसके साथ पूरे जगत में काम, क्रोध, लोभ और भौतिक साधनों एवं सत्ता में फंसी दुःखी, अशान्त आत्माओं को ईश्वरीय संदेश देकर उन्हें सुख- शान्ति के अधिकारी बनाने का महान कार्य करो । ‘उपासना’ का अर्थ है कि आज झूठी माया, झूठी काया और झूठा सब संसार में अनेक बन्धनों को तोड़ ‘उपा’ अर्थात् एक, ‘सना’ अर्थात् सानिध्य अर्थात् एक परमात्मा शिव के सानिध्य में रहने का अभ्यास कीजिए । महाताण्डव और विपदा की घड़ी में परमात्मा शिव ही इससे मुक्ति दिला सकते हैं। अतः सर्व मनुष्यात्माओं को चाहिए वे इस नाजुक और परिवर्तन की घड़ी में स्वयं तथा परमात्मा को पहचान अपने जीवन में दैवी गुणों का समावेश करें तथा परमात्मा शिव से मिलन मनायें । यह पर्व ही आत्मा अर्थात् शक्ति और परमात्मा शिव के मिलन का पर्व है। इसके आध्यात्मिक रहस्य को जानकर मनाने में ही इस महापर्व की सार्थकता है और यही परमात्म संदेश है। 
नगर परिषद सभापति मधु नुवाल ने महाशिवरात्रि की सभी को बधाई देते हुए कहा हम सभी भोलेनाथ शिव परमात्मा की संतान हैं महाशिवरात्रि का पावन पर्व हमको भोलेनाथ की शरण में जाने के लिए शुभ अवसर प्रदान करता है ब्रह्माकुमारी द्वारा आयोजित जीवन परिवर्तन संकल्प कार्यक्रम कार्यक्रम में कुमारी मनीषा अपने जीवन को परिवर्तन कर ईश्वरीय सेवा में शिव परमात्मा के दिव्य कर्तव्य के लिए जीवन को न्योछावर करना समाज और देश के लिए मानव जाति के उत्थान के लिए स्वयं के कल्याण के लिए इस प्रकार का कदम उठाना हमारे भारत देश की सभ्यता संस्कृति संस्कार की देन है धन्य है हम सभी ऐसी महान सभ्यता संस्कृति और संस्कार प्रदान करने वाली भारत मां की संतान है ब्रह्मा कुमारी द्वारा सिखाया गया राजयोग मेडिटेशन हमें ऐसे दिव्य संस्कार प्रदान करता है जिससे हम अपनी जीवन को प्रभु अर्पण कर सेवा में जीवन को लगाकर मनुष्य जीवन की सार्थकता को प्राप्त कर लेते हैं प्रभु का सानिध्य प्राप्त करना ही मनुष्य जीवन की वास्तविकता है एवं यह स्व चिंतन द्वारा हम स्वस्थ जीवन का आनंद प्राप्त कर सकते हैं।
महाराव राजा वंश वर्धन सिंह महाशिवरात्रि की बधाई देते हुए कुमारी मनीषा को इस दिव्य संकल्प के लिए कोटि कोटि बधाई दी और शुभकामनाएं देते हुए कहा ऐसा महान कर्तव्य के लिए हमारे भारत में महान आत्माएं परमात्मा की असीम कृपा से ही पैदा होती है जो इतनी छोटी सी उम्र में ही उस ईश्वर के लिए अपना जीवन न्योछावर करने को तैयार हैं और मानव सेवा के लिए आध्यात्मिक जीवन को अपनाकर त्याग तपस्या से स्वयं के जीवन को तपा कर सादगी भरे जीवन से समाज को देश का नाम रोशन करेगी।
इस अवसर पर कैंडी लाइटिंग कर अतिथियों ने महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया श्रद्धालुओं ने शिव भजन पर आनंद प्राप्त किया। ब्रह्मा भोजन ग्रहण कर भोलेनाथ का भंडारा भरपूर सब काल कंटक दूर अपने जीवन में अनुभव प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी माधुरी दीदी ने किया एवं सभी का आभार व्यक्त ब्रह्माकुमार खुशराज ने किया। अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेट कर धन्यवाद ज्ञापित किया

जेसीआई इंडिया प्रेसिडेंशियल अकैडमी मे श्वेता भंडारी ने लिया भाग

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
जेसीआई बूंदी उर्जा की अध्यक्ष श्वेता भंडारी ने अहमदाबाद में आयोजित तीन दिवसीय प्रेसिडेंशियल अकैडमी में भाग लिया वहां पर जेसीआई बूंदी उर्जा अध्यक्ष को वर्षभर करने वाले कार्यों की योजना के लिए प्रथम पुरस्कार दिया गया। अन्य कार्यों एवं पोस्टर मेकिंग के लिए भी सराहा गया।
यह कार्यक्रम गुजरात एवं राजस्थान के सभी अध्यक्ष के लिए हुआ राजस्थान अध्यक्ष नम्रता जोशी भी कार्यक्रम में मौजूद रही और सभी का हौसला वर्धन किया कॉल 80 शहरों के अध्याय अध्यक्षो ने इसमें भाग लिया
प्रेसिडेंट अकैडमी में फाइनेंस, स्ट्रेस, मैनेजमेंट एवं कई मुद्दों पर सेशन दिए गए और अन्य कई गतिविधियां भी की गई

Sunday, February 19, 2023

भारत जोड़ो यात्री महेश दाधीच का जगह जगह स्वागत अभिनंदन निरंतर जारी

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
राहुल गांधी द्वारा निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा की अपार सफलता में शामिल होकर लौटने के पास भारत जोड़ो यात्रा में यात्री रहे महेश दाधीच का बूंदी में समाज जनों सामाजिक संगठनों वह समाजसेवी द्वारा जगह जगह आए दिन किया जा रहा है स्वागत, आज इसी क्रम में 12 जोड़ों यात्रा में हम भूमिका निभाने वाले महेश दाधीच का श्री राम पार्क ओमकारेश्वर मंदिर रजत ग्रह गेट नंबर 1 में फूल माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया इस दौरान नवनीत गौतम विनोद शर्मा विजय मेवाड़ा आशीष शर्मा शेर सिंह रानू शर्मा पवन शर्मा सत्यनारायण ओम प्रकाश आदि व्यक्ति मौजूद रहे

एडीजी दिनेश एमएन ने ली उदयपुर जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक : सामान्य अपराध स्थिति एवं पेपर लीक प्रकरणो की समीक्षा कर प्रभावी मॉनिटरिंग के दिये निर्देश

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़) उदयपुर।एडीजी क्राईम दिनेश एमएन ने रविवार को अन्वेषण भवन में उदयपुर जिले के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर सामान्य अपराध स्थिति, विशेष तौर पर पेपर लीक प्रकरणो के बारे में विस्तार से समीक्षा कर प्रभावी मॉनिटरिंग हेतु दिशा निर्देश जारी दिये। 
 दिनेश एमएन ने अदालत में विचाराधीन प्रकरणों की पैरवी हेतु अनुसंधान अधिकारियों से विस्तार से चर्चा कर अब तक पेपर लीक के प्रकरणो की प्रगति की समीक्षा की तथा इन प्रकरणों में वांछिंत अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।एडीजी क्राइम ने पेपर लीक प्रकरण में जमानत पर आए अपराधियों की जमानत निरस्त कराने हेतु न्यायालय में अनुसंधान अधिकारी व्यक्तिशः पैरवी करने व लगातार दबिश देकर फरार अपराधियों का शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। उन्होने पेपर लीक माफिया पर निरन्तर निगरानी रखने एवं कानूनी तथा विधिक तौरतरीकों से सख्त से सख्त कार्यवाही करने की आवश्यकता प्रतिपादित की। 
 दिनेश एमएन ने बताया कि इन प्रकरणों की उनके द्वारा व्यक्तिगत माँनिटरिंग की जाएगी तथा फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु स्थानीय व अन्य पुलिस बलों की पूर्ण मदद ली जाएगी। पेपर लीक को रोकने हेतु विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए। इनका अपराध शाखा द्वारा निरन्तर पर्यवेक्षण किया जाएगा। 
उन्होंने पेपर लीक रोकने हेतु आसूचना सकंलन करने तथा ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर एव सक्रिय अपराधियो के विरूद्द की जाने वाली कार्यवाहियो की जानकारी लेकर उन पर प्रभावी कार्यवाही तथा उनकी सम्पतियों का चिन्हिकरण करने के निर्देश दिये गये। 
बैठक में पुलिस अधीक्षक उदयपुर विकास शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर ठाकुर चन्द्रशील, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुकेश सांखला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार पारीक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंजीत सिंह, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे

घुमंतु जाति न्यास द्वारा घुमंतु समाज सम्मान समारोह सम्पन्न

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) बूंदी में घुमंतु जाति उत्थान न्यास द्वारा नैनवां रोड स्थित आदर्श विद्या मंदिर में में सम्पन्न हुआ
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती व भारत माता कि तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रजवल्लित कर की तत्पश्चात छात्राएं विशिका,अपेक्षा, नैनसी द्वारा दीप मंत्र व सरस्वती वंदना की और काव्य गीत रमेश चंद्र जैन द्वारा किया 
कार्यक्रम से जुड़े मन मोहन अजमेरा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ विमल कुमार जैन घुमंतु जाति न्यास के कोषाध्यक्ष व अध्यक्षता डॉ लक्ष्मण गुर्जर रहे जिनका स्वागत रमेश चंद्र जैन प्रशासनिक अधिकारी प्रमुख चितौड़ प्रांत व मोहन साल्वी न्यास के अभिलेखागार प्रमुख चितौड़ प्रांत ने किया
 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रहे डॉ विमल चन्द्र जैन का सभी को मार्गदर्शन मिला डॉ विमल जैन द्वारा बताया कि घुमंतु समाज का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है इन जातियों ने देश की आजादी में में एक योद्धा के रूप में अपना बलिदान किया इस लिए अंग्रेज़ सरकार द्वारा इनका उत्पीड़न किया गया एवं इनको जंगलों में घुमंतु जातियों के रूप में अपने व्यवसाय एवं जीविकोपार्जन करने के लिए विवश होना पड़ा आज समाज द्वारा इनको आर्थिक सामाजिक एवं शैक्षिक रूप से सहयोग करना चाहिए उत्थान हेतु 
अध्यक्षता कर रहे डॉ लक्ष्मण गुर्जर ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि इस समाज को 1857 की क्रांति में क्रांतिकारियों का सहयोग करने के कारण अंग्रेज़ सरकार द्वारा 1871में एक्ट बनाकर जन्मजात अपराधी घोषित किया गया जिससे यह समाज मुख्य धारा से कट गया इनको मुख्य धारा में लाने का दायित्व सम्पूर्ण समाज का है 

कार्यक्रम में हीरा लाल जोगी राष्ट्रिय अध्यक्ष,घुमंतु महासंघ व पूर्व अध्यक्ष घुमंतु कल्याण बोर्ड राजस्थान सरकार ,मनीष शर्मा जिला अध्यक्ष सेवा भारती बूंदी, मोहन लाल , जिलाअध्यक्ष गाड़िया लुहार, लक्ष्मण रायका,रायका समाज जिला अध्यक्ष, छोटू लाल नाथ आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम में घुमंतु समाज के 100 से अधिक समाज बनघुओ का सम्मान भी किया जिसमे घुमंतु समाज के छात्र छात्राओं को विभिन्न क्रियाकलापों व शिक्षा में सफलता प्राप्त करने समाज बन्धुओं जिन्होंने समाज का नाम रोशन किया विभिन्न क्षेत्रों में जिसमें शिक्षा में किस्मत बंजारा 12th में 94%, आशिक कालबेलिया 12वीं 75%, पीयूष बंजारा B. Ed. ,क्रियाकलापों सतीश बंजारा 12वीं 83%, ताराचंद बंजारा 87%12वीं,सुरेश बंजारा 85%12वीं,मुनीम बंजारा 75%, विजय कुमार 66%10वीं,संजू कालबेलिया BA, थे अन्य क्षेत्रों में मीरा कुमारी, कशीदा कार्य, संजू कालबेलिया,देवराज बंजारा,स्वराज कालबेलिया, रामरतन बंजारा आदि थे
न्यास द्वारा संचालित संस्कार प्रकल्प हेतु भारत विकास परिषद नवोदय शाखा बूंदी द्वारा 21000रू,राम बाबू शर्मा भाजपा जिला उपाध्यक्ष द्वारा 21000रू, डॉ लक्ष्मण गुर्जर द्वारा 21000रू,रामकरण अजमेरा 6000रू का आर्थिक सहायता की घोषणा की
कार्यक्रम का संचालन यशवंत शर्मा विभाग प्रमुख घुमंतु जाति न्यास ने किया
कार्यक्रम व सम्मान समारोह के पश्चात सभी घुमंतु समाज बन्धुओं के साथ सामूहिक भोज किया 
सभी को सूचना व आभार कल्याण मंत्र के साथ रघुवीर सिंह जिला कार्य प्रमुख द्वारा किया

बारां में संभागीय स्तर पर सम्मानित हुवे बूंदी के पत्रकार राजेश खोईवाल

बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़);बूंदी,बारां पीआरओ कार्यालय हॉल में मातृभूमि न्यूज स्वतंत्र डिजिटल पेपर के चैनल हेड रहीम खान की अध्य...