ad

Wednesday, May 31, 2023

जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुधीर पारीक ने निर्जला एकादशी पर न्यायालय परिसर में वाटर कूलर जल मंदिर का किया लोकार्पण

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) आज जिला कलेक्ट्रेट अदालत परिसर में शीतल जल की समस्या को देखते हुए वाटर कूलर का लोकार्पण किया गया परिषद के सचिव मुकेश शर्मा ने बताया कि परिसर में 3वाटर कूलर अभिभाषक परिषद द्वारा पहले से ही संचालित किए जा रहे हैं लेकिन जिला कलेक्ट्रेट और जिला न्यायालय के अलावा भी अन्य कई सरकारी कार्यालय हे गर्मी के मौसम में शीतल जल की आवश्यकता बढ़ जाती है इसे देखते हुए अधिवक्ता संजय जैन ने अपने गुरु जी स्वर्गीय श्री धनकुमार जी जैन की पुण्यस्मृति पर परिषद को भेंट किये गये वाटर कूलर का अदालत परिसर में बार रुम के सामने वाटर कूलर जल मंदिर का लोकार्पण पार्किंग जिला सेशन न्यायाधीश श्री सुधीर जी पारीक साहब व‌ अभिभाषक परिषद् के अध्यक्ष आनन्द सिंह नरूका के द्वारा फिता काटकर लोकार्पण किया परिषद के अध्यक्ष आनंद सिंह नरूका ने अधिवक्ता संजय जैन को धन्यवाद दिया इस समय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमन गुप्ता मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संतोष कुमार मीणा पुलिस उप अधीक्षक व्रृत बूंदी औमेंद्र सिंह शेखावत अधिवक्ता संजय जैन उपाध्यक्ष राजीव लोचन गौतम सह सचिव अरविंद सिंह कार्यकारिणी सदस्य कविता कहार अंकुर माथुर लोक अभियोजक योगेश यादव नारायण सिंह हाड़ा अशोक शर्मा आदित्य भण्डारी अमित निम्बार्क जुगराज गुर्जर सुरेश मेघवंशी श्यामसुंदर गौतम कमलेश त्रिपाठी लोकेंद्र सिंह हाड़ा बुद्धि प्रकाश असावा आदि उपस्थित रहे

Tuesday, May 30, 2023

तेज अंधड के बाद जोरदार बारिश ने मचाया तहलका एक महिला छत से उड़ी रेफर के दौरान मौत

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़) नाहरगढ़ क्षेत्र में मंगलवार को तेज अंध ओर जोरदार बारिश हुई जिस ने कुछ ही पलों में तेलका मचा दिया जिस से मौसम में ठंडक रही वही अंध से कही व्यक्तयो के टिन टप्प उड़ गई और कहि तरह के सामान अध के साथ जाते दिखे जिस से कहि व्यक्तयो के नुकसान देखने को मिला है ।

तूफान ने ली एक कि जान
नाहरगढ़ कस्बे में तहसील के पास पिकी उम्र 30 पति लीलाधर  कुशवाहा की पत्नी तेज अंधड़ की वजह से छत से उड़कर खेत में जाकर गिर गई जिससे गंभीर अवस्था में  नाहरगढ़ हॉस्पिटल ले जाया गया जहां से स्थिति को देखते हुए गंभीर स्थिति में तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बारा के लिए रेफर कर दिया बीच रास्ते मे ही महिला ने दम तोड़ दिया 


होरही मौसमी बीमारिया
इस मौसम के कारण मौसमी बीमारिया पेर पसारे बहती हुई है जिस से लोगो को बुखार खासी जुकाम मलेरिया जेसी बीमारिया जकड़ रही कभी मौसम में गर्मी तो कबि ठंडक के कारण लोगों को बीमारिया जकड़ रही है ।

Sunday, May 28, 2023

स्पीकर बिरला कल से छह दिन कोटा-बूंदी में -विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे लोकसभा अध्यक्ष

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा, 28 मई। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला सोमवार से छह दिवसीय संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के दौरे पर रहेंगे। 3 जून तक के अपने दौरे के दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

लोक सभा कैंप कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पीकर बिरला सोमवार सुबह 10 बजे श्रीनाथपुरम-डी स्थित शिवज्योति कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित 51 कुंडीय लक्ष्मी महायज्ञ और ध्वजारोहण कार्यक्रम में सम्मिलित होेंगे। सुबह 11 बजे सांगोद में मीणा समाज के छात्रावास में सांसद कोष से निर्मित हॉल का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 12 बजे स्पीकर बिरला सांगोद स्थित कल्याणराय जी मंदिर में शंकर भगवान की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेंगे।

अगले दिन मंगलवार को सुबह 11 बजे वे दीगोद क्षेत्र के धोरी गांव में नवदिवसीय कुण्डात्मक श्रीराम महायज्ञ एवम कथा समारोह में भाग लेंगे। दोपहर 2 बजे वे कोटा के दशहरा मैदान में क्षत्रीय खंगार समाज सेवा समिति की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में नवविवाहित दम्पतियों को आशीर्वाद देंगे। शाम 5 बजे स्पीकर बिरला आंवली रोझडी में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

स्व. श्री मनीष डूडी की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में 428 यूनिट रक्त संग्रहित

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्युज) सादुलशहर-डूडी परिवार एवं रक्तकोष फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आज स्वर्गीय मनीष डूडी की पांचवी पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया कुल रक्तदान 428 हुआ और सादुल शहर के आसपास के क्षेत्र के आमजन व युवा साथियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान शिविर में अपना योगदान दिया शिविर में लोकप्रिय विधायक जगदीश चंद्र जांगिड़ भी उपस्थित रहे सादुल शहर थाना प्रभारी रघुवीर सिंह बिका व भागीरथ डूडी अनिल जयाणी शिवा राजपूत मेसी बिश्नोई विशाल राठौड़ संजय बिश्नोई सरपंच परमेंद्र खीचड़ संजू खीचड़ पार्षद विजय बिश्नोई भाला जाखड़ सोनू बिश्नोई रविंद्र बिश्नोई अरविंद सहारण सुरेंद्र कुमार भाखर देवकरण बिश्नोई मनुपाल बिश्नोई अनुज बिश्नोई रघु जालप रशविंदर बराड़ अंकुश विश्नोई मुकेश बगड़िया लखबीर गुरभेज सिंह सुभाष तरड़ अनिल आदि सैकड़ों रक्तदाता मौजूद रहे।

Wednesday, May 24, 2023

एनएच 52 पर रात्री मे मसाला चौक ढाबे के सामने मिला अज्ञात महिला की शवमहिला की पहचान करने में जुटी पुलिस

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
 थानाधिकारी सदर थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि
25-05-2023 कि सदर थाना के क्षेत्र एनएच 52 हाईवे पर रात्री मे मसाला चौक ढाबे के सामने हाईवे रोङ के बगल
एक अज्ञात महिला की लाश पडी हुई मिली प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना से मृत्यु होना प्रतीत होता है जांच जारी है मृतक महिला के शव को मोर्चरी मे रखवाई गई थी। मृतका की लाश अवलोकन से क्षत विक्षत होने से उक्त महिला की पहचान नही हो
पाई। जिसको सामान्य चिकित्सालय बून्दी के मोर्चरी मे डिफ्रीज मे सुरक्षित रखवाया गया है। उक्त महिला के पास पहचान
बाबत किसी भी प्रकार के दस्तावेज नहीं मिले है। जिसकी पहचान के लिए समस्त थानाधिकारी राजस्थान
सूचना कर सभी थाना क्षेत्र मे गत 1 माह मे दर्ज गुमशुदगी रिपोर्ट की फोटो
थाना सदर बून्दी की मेल आईडी pssadar549@gmail.com पर भेजने को कहा है ताकि अज्ञात महिला की लाश की
पहचान कर नियमानुसार निस्तारण किया जा सके। जिसके परिजनो का निवास स्थान का पता नहीं है। अपने अपने
ईलाका थाना हाजा मे मालूमात करावे पता लगने पर थाना सदर जिला बूंदी के टेलिफोन न. 07472442258 व
8875787009, 6377010365 पर अवगत कराने का श्रम करावे।
थानाधिकारी थाना सदर
8875787009
जी. आर. 100
हुलिया लाश गेहुआ रंग, हस्ट पुस्ट बदन, कद करीब 5 फिट करीब, जिसने चोकलेट कलर की साडी पहने हुये है। दोनो हाथो
पर टेटू छिपे हुए है। उम्र करीब 45-50 साल के बीच है। फोटे संलग्न है।
पुलिस कन्ट्रोल रूम बून्दी
07472443901

Tuesday, May 23, 2023

कोटा में क्षत्राणियों ने मनाया महाराणा का जन्मोत्सव, शौर्य और साहस के नारे लगाए*- वाहन रैली, प्रतिभा सम्मान और राणा प्रताप का अभिनंदन- जय बाईसा क्षत्राणी सेना द्वारा प्रताप जयंती पर संभागीय आयोजन

रवि सामरिया कोटा,(राजस्थान टीवी न्यूज़) 23 मई। जय बाईसा क्षत्राणी सेना कोटा संभाग द्वारा महाराणा प्रताप की जयंती पर विशाल स्वाभिमान रैली निकाली और क्षत्राणी शोर्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बूंदी, बारां और झालावाड़ से क्षत्राणी सेना की पदाधिकारी और सदस्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रतिभाओं को सम्मानित किया और नयापुरा से कुन्हाड़ी महाराणा प्रताप सर्किल तक ढोल नगाड़े और राजपूताना परिवेश में विशाल वाहन रैली निकाली गई जहां महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष नमन और वंदन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

जय बाईसा क्षत्राणी सेना की संस्थापक राजेश्वरी परिहार ने बताया कि कोटा शहर के नयापुरा स्थित कार्यालय में आयोजन सुमित्रा देवी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड, चाइल्डलाइन, बचपन बचाओ आंदोलन, सृष्टि सेवा समिति, स्माइल केयर चाइल्ड फाउंडेशन की मदद से भारी संख्या में उपस्थित राजपूताना की सूर्य पताका को बुलंदी दिलाने वाली गौरवशाली मातृ शक्ति की प्रतीक बाईसा, भाभीसा के मध्य राजपूती आन, बान, शान के प्रतीक महाराणा प्रताप का जन्मोत्सव सम्मान पूर्वक ट्रस्ट परिसर में मुख्य अतिथि प्रधान पंचायत समिति झालरापाटन श्रीमती भावना झाला के आतिथ्य में वशिष्ठ अतिथि श्रीमती हेमलता चौहान अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा कार्यसमिति सदस्य, विशेष आमंत्रित अतिथि श्रीमती सुनीता चौहान प्रदेशाध्यक्ष राष्ट्रीय हिंदू परिषद महिला मोर्चा राजस्थान व श्रीमती अनीता झाला महिला जिलाध्यक्ष करणी सेना झालावाड़ एवं वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट भुवनेश कुमार शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ समाजसेवी और चाइल्डलाइन कोटा के नोडल निदेशक प्रधान संचालक यज्ञदत्त हाड़ा की मौजूदगी में महाराणा प्रताप के चित्र पर पूजन, अर्चन माल्यार्पण किया।

- शौर्य का सम्मान और कुरुतियों की रोकथाम का प्रण : 
इस अवसर पर स्वागत उद्बोधन श्रीमती राजेश्वरी परिहार संस्थापक जय बाईसा, कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती सुनीता चौहान ने दिया। संभागीय अध्यक्ष पिंकी राजावत और कोटा संभाग प्रभारी पूजा हाड़ा एवं मीना कंवर आदि ने अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम में क्षत्राणी शौर्य सम्मान पत्र से अतिथियों द्वारा क्षत्राणियों को अभिनंदन पत्र सौंपा गया और स्मृति चिन्ह व उपहार भेंट किए। इस दौरान एडवोकेट भुवनेश शर्मा मुख्य ट्रस्टी, यज्ञदत्त हाड़ा प्रधान संचालक अखिल भारतीय कौशिक गायत्री परिवार और जीएस भारती पत्रकार, मीडिया हाउस से रवि सांवरिया और महिला पत्रकार ज़ेबा पटेल को भी सम्मान प्रतीक प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कुरीति उन्मूलन के तहत बाल विवाह, बाल श्रम, बाल यौन शोषण को रोकने का संकल्प कर सभी ने चाइल्ड लाइन 1098 को सूचित करने का प्रण भी लिया। 

- साहस और विश्वास के प्रतीक हैं महाराणा:
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती भावना झाला ने कहा कि महाराणा प्रताप हमारे आदर्श हैं वह हमारे साहस के और विश्वास के प्रतीक हैं हमें उन्हें पद चिन्हों पर चलकर मानवीय सेवा पर कार्य करना है। भावना झाला ने कहा कि महाराणा प्रताप ने हमें हक, अधिकार और सेवा के मार्ग पर चलने के लिए जागृत किया है ऐसे आदर्श पुरुष को कोटि-कोटि नमन हमें उनके दिखाए मार्ग पर आगे बढ़ना चाहिए। श्रीमती सुनीता कंवर ने कहा कि महाराणा प्रताप भारत के नहीं बल्कि दुनिया के लिए साहस और शौर्य की मिसाल है हम हमारी संस्कृति और विरासत को जीवंत बनाए रखने का संकल्प करते हैं राजपूताना की आन बान शान को सदैव बरकरार रखने में जो भी सहयोग योगदान है सदैव बना रहेगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय हिंदू परिषद के कोटा जिलाध्यक्ष रिपुदमन सिंह एवं रामपाल सिंह, हेमराज सिंह का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में धन्यवाद सुमित्रा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी एडवोकेट भुवनेश शर्मा ने दिया और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम हमारे महापुरुषों के योगदान को समझाने और उनसे हमें प्रेरणा हासिल करने के लिए सराहनीय आयोजन है।

बुंदी जिले के छोटे से गांव से बना पहला कलेक्टर रामशंकर मीना का हुआ भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन

राजेश खोईवाल 
बून्दी (राजस्थान टीवी न्यूज) मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई), 2022 के अंतिम परिणाम में बून्दी जिलें की जलोदा पंचायत से छोटे से गांव खेड़ली मेहता के रामशंकर मीणा का चयन भारतीय प्रशासनिक सेवा में हुआ हैं। रामशंकर मीणा ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी परिणाम में 798 वीं रैंक प्राप्त की है। राम शंकर मीणा ने अपने चयन पर खुशी जाहिर करते हुए आईपीएस में जाने की इच्छा जताई हैं। अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव से और सीनियर सेकेंडरी की शिक्षा केशवराय पाटन से करने वाले रामशंकर ने कोटा विश्वविद्यालय से बीए, करने के बाद वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय से भूगोल विषय में एमए, किया है।
शिक्षा के साथ ग्रामीण क्षेत्रों मे जताई पुस्तकालयों की आवश्यकता
रामशंकर मीणा ने अपने क्षेत्र सहित बून्दी जिलें मे शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक रूप से पुस्तकालय खोले जाने की आवश्यकता जताई है। इन्होंने कहा कि गांव गांव में युवाओं के बीच नशाखोरी का जाल फैला हुआ हैं, जिसके कारण भी युवा शिक्षा की ओर बढ़ नहीं पा रहे है। जून 1994 को जन्में रामशंकर के पिता दुर्गा लाल मीणा जयस्थल स्कूल में तृतीय श्रेणी अध्यापक हैं, वहीं इनकी माता अयोध्या बाई सामान्य गृहिणी हैं। रामशंकर की प्रेरणा इनके बड़े भाई कृष्ण बिहारी मीणा जहाजपुर भीलवाड़ा में गणित विषय के स्कूल प्राध्यापक पद पर कार्यरत है। 2015 से दिल्ली में रह कर भारतीय प्रशासनिक सेवा की तैयारी कर रहे रामशंकर ने 6ठां मुख्य परीक्षा और पहले साक्षात्कार के बाद प्राप्त की है। गौरतलब हैं कि सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2022 के लिए कुल 11,35,697 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 5,73,735 अभ्यर्थी वास्तव में परीक्षा में शामिल हुए थे। परिणामों के अनुसार विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति के लिए आयोग द्वारा कुल 933 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है।
जहरीले सांपों का रेस्क्यू करते हैं रामशंकर के पिता
भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित रामशंकर के पिता दुर्गा लाल मीणा अध्यापक होने के साथ केशवराश्य पाटन सहित संपूर्ण हाडौती क्षेत्र में जहरीले सांपों को रेस्क्यू करने का काम भी करते हैं। यह अब तक 4588 से ज्यादा सांपों को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ चुके है। दुर्गा लाल मीणा ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इच्चें की 9 सालों की महनत के साथ मेरा सपना साकार हो गया हैं। मेरा सपना इसे आईस /आईपीएस बनाने का था। जो आज पूरा हो गया हैं। बच्चों की शिक्षा के लिए समर्पित मीणा ने प्रशासन से गांवों मे पुस्तकालयों की उपलब्धता के लिए निवेदन भी किया, ताकि ग्रामीण प्रतिभाएं भी आगे आ सकें। इस उपलब्धि पर गांव सहित जिलें भर से समाज बंधुओं और परिचितों का बधाई देने का तांता लगा हुआ है

Monday, May 22, 2023

ब्राह्मण महासभा का शपथ ग्रहण समारोह प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री शर्मा की मौजूदगी में हुआ संपन्न

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
 सोमवार को रात्रि काल में मंशापूर्ण गणेश मंदिर बालचंद पाड़ा बूंदी में राजस्थान ब्राह्मण महासभा बूंदी का शपथ ग्रहण समारोह सायंकाल को धूमधाम से संपन्न हुआ सर्वप्रथम परशुराम प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिला अध्यक्ष मिथिलेश दाधीच एवं कार्यकारिणी के सदस्यो द्वारा पधारे हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर पुष्पगुच्छ अर्पित कर दुपट्टा पहनाकर साफा बांधकर स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया इस कार्यक्रम में अतिथि बतोर राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष केसरी चंद भंवर लाल शर्मा पूर्व वित्त राज्य मंत्री हरिमोहन शर्मा महिला प्रदेश अध्यक्ष अरुणा गौड प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष सुभाष पराशर कार्यकारी अध्यक्ष दीक्षांत शर्मा प्रदेशप्रमुख महामंत्री मधुसूदन शर्मा प्रदेश संगठन मंत्री महेश शर्मा गोविंद जी सहाय शर्मा जिला अध्यक्ष जयपुर रम्मू जी पंडित कार्यकारी अध्यक्ष कोटा संभाग गोविंद जी जोहरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजस्थान ब्राह्मण महासभा कस्तूर मिश्रा संगठन मंत्री राजस्थान ब्राह्मण महासभारहे जिलाध्यक्ष मिथिलेश दाधीच एवं सभा अध्यक्ष घनश्याम दुबे जिला मंत्री द्वारा अतिथियों के समक्ष समाज की गतिविधियों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए समाज बंधुओं को एकता बनाए रखने पर जोर दिया इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष केसरी चंद भंवर लाल शर्मा एवं महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष अरुणा गौड ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहां की समाज में कोई पद अहमियत नहीं रखता समाज सेवा ही सर्वोपरि होती है उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज के लोगों को सैकड़ों वर्षों से गुरु का दर्जा मिला है उन्होंने सामाजिक सुधार समाज के उत्थान सामाजिक राजनीति सामाजिक और आर्थिक पृष्ठभूमि में समाज बंधुओं से योगदान देने की बात कही उन्होंने कहा जयपुर स्तर से डिजिटल अभियान शुरू किया जा चुका है इस अभियान के अंतर्गत हर जिले से गांव नगर ढाणीयो एवं कस्बों शहरोंसे सदस्य बनाए जाएंगे उन्होंने सदस्यता अभियान को बढ़ावा देने की अपील की तथा ब्राह्मण बंधुओं को रोजगार दिलवाने के भरपूर प्रयास किए जाएंगेइस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष सुभाष पराशर एवं प्रदेश प्रमुख महामंत्री मधुसूदन शर्मा ने सामाजिक एकता एकजुटता से ही समाज का विकास संभव है उन्होंने समाज बंधुओं को एकता बनाए रखने पर जोर दीया इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व वित्त राज्य मंत्री हरिमोहन शर्मा ने समाज बंधुओं से एकता में रहने की अपील की बारी बारी से पधारे हुऐ सभी अतिथियों ने समाज बंधुओं को एकता के सूत्र में रहने का संदेश दिया इस दौरान राष्ट्रीय कवि देशबंधु दाधीच द्वारा शानदार कविताओं की मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई इस कार्यक्रम में अर्बन बैंक के चेयरमैन सत्येश शर्मा सदर थाना प्रभारी बूंदी अरविंद भारद्वाज भाजपा नेता रुपेश शर्मा मौजूद रहे प्रदेश पदाधिकारीयों द्वारा जिला अध्यक्ष मिथिलेश दाधीच की अगुवाई में30 जिला कार्यकारिणी के सदस्यों को एवं महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष किरण शर्मा अगुवाई में 21 महिला सदस्यों को शपथ दिलवाई कुल 51सदस्यों को शपथ दिलवाईगई वही प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों में डॉक्टर सुलोचना शर्मा प्रेमलता दाधीच अरुणा चतुर्वेदी रेखा जोशी को शपथ दिलवाई गई कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री राजेंद्र भारद्वाज एवं कार्यालय महामंत्री चंद्र प्रकाश जोशी ने किया इस दौरान मुख्य सचेतक रामदत्त जोशी महामंत्री अवधेश शर्मा कार्यकारीअध्यक्ष राजेश शर्मा लोकेश सुखवाल महामंत्री सतीश जोशी प्रदेश संगठन मंत्री हनुमान सहाय शर्मा कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा हरिदत्त खुटिया धनंजय शर्मा प्रवक्ता नूतन तिवारीचंद्र पाटन से वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवशंकर शर्मा तालेड़ा वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष शर्मा पीयूष शर्मा दीपक दाधीच सुनीतशर्मा मंथन पंचोली दिनेश दाधीच राजकुमार दाधीच भूपेंद्र सनाढ्य राजेश चतुर्वेदी सत्यनारायण सारस्वत लोकेश दाधीच अमित शर्मा सावन्त दाधीच प्रदेश उपाध्यक्ष रेखा जोशी साधना श्रृंगी मंत्री कीर्ति सुखवाल कुसुम शर्मा रेखा शर्मा सुलक्ष्णा शर्मा दाधीच समाज की महिला अध्यक्ष कमलेश दाधीच अध्यक्ष श्वेता शर्मा पवित्रा शर्मा राधा शर्मा निशा तिवारीआदि मौजूद रहे

Saturday, May 20, 2023

मानव सेवा समिति परिंदा प्यास बुझाओ अभियान के तहत बीकानेर में स्कूली बच्चों ने बांधे परिंडे

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
मानव सेवा समिति के जिलाध्यक्ष सुनील पुनिया ने बताया की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल की प्रेरणा से मानव सेवा समिति परिंदा प्यास बुझा अभियान के तहत आज हमने श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में भीषण गर्मी से बेजुबान पक्षियों को बचाने के लिए परिंदा प्यास बुझाओ अभियान के तहत पक्षियों के लिए दाना पानी के परिंडे लगाकर हर घर परिंडा अभियान का सुभारम्भ किया जिसमें स्कूल के आर,आई चन्द्र शेखर, प्रधानाध्यापक
अरण मेहता, स्कूल के शिक्षक
 सीजा पिल्लई 
सपना खत्री रूपेश तंवर
ममता कांडा शबाना परिहार अरुणा मेहता विनीता गौर
अजीत सिंह (गार्ड)
. पुरण सिंह (बागवान)
स्कूल टीचर सीजा ने
अपने स्कूल ग्रुप के सभी
छात्र छात्राओं से मेसेज कर बेजुबान पक्षियों के लिए अपने अपने घरों पर अभियान के तहत परिंडे बांधकर
विडियो फोटो भेजने का आग्रह किया जिसमें यू आर जी 
क्लास की छात्रा तनिष्ठा ने सहित अन्य स्कूली बच्चों ने परिंडा बांधते हुए
विडियो फोटो भेजे है

Wednesday, May 17, 2023

13 सो बीघा में नंदीशाला बनाने की घोषणा से गौ भक्तों में खुशी की लहर आतिशबाजी कर चांदना जिंदाबाद के लगाए नारे

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
गोपाल गो सेवा संस्थान के सचिव गोपाल माहेश्वरी में बताया कि
जिले में बेसहारा नंदी गोवंश की हो रही दुर्दशा से आम जन को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था
जिसके लिए गोपाल गो सेवा संस्थान पिछले कई वर्षों से संघर्ष करता आ रहा था कई बार धरना प्रदर्शन ज्ञापन देकर नंदी शाला खोलने की मांग करते आ रहे थे पिछले दिनों हायर सेकेंडरी स्कूल के बाहर गोपाल गो सेवा संस्थान द्वारा नंदी शाला निर्माण की मांग को लेकर 1 माह तक धरना दिया गया था यहां पर खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना पहुंचे थे और संस्थान के प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को हिंडोली विधानसभा क्षेत्र में काफी बड़ी नंदी शाला खोलने का आश्वासन दिया था बेसहारा नंदी गोवंश का दर्द समझते हुए एवं आम जन की समस्या का समाधान करने के लिए राज्यमंत्री अशोक चांदना द्वारा रेण में 13 सो बीघा मैं नंदी गौशाला खोलने की घोषणा की है
जिससे जिले के समस्त बेसहारा गोवंश को आसरा मिल सकेगा
नंदी गौशाला खोलने की सूचना मिलने पर गोपाल गौ सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर गई और आज कार्यकर्ताओं द्वारा अहिंसा सर्किल पर आतिशबाजी कर अशोक चांदना के समर्थन में जोरदार नारेबाजी करते हुए अशोक चांदना जिंदाबाद हमारा नेता कैसा हो अशोक चांदना जैसा हो के नारे लगाए, एवं जोरदार आतिशबाजी कर व एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर खुशियां मनाई इस दौरान गोपाल गौ सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रहलाद मीणा सचिव गोपाल माहेश्वरी कोषाध्यक्ष लोकतंत्र गुर्जर भवानीशंकर मेघवाल एड.ओम मेघवाल कौशल यादव शिवराज गुर्जर मधु यादव शिवराज यादव अभिमांशुसिंह सोनू गुर्जर विक्रम बंजारा राजेंद्र सिंह रमेश सैनी कुलदीप गुर्जर लटुर मेघवाल मोहित मीणा दीपचंद मीणा नरेंद्र मीणा मनोज प्रजापत रामबाबू श्रृंगी खाना जी मुकेश वर्मा जगदीश मेघवाल भीम शंकर सैनी तुलसीराम सैनी बनवारी यादव आदि मौजूद रहे

एमपी,CM शिवराज सिंह का बड़ा ऐलान, 12वी पास को 8 हजार और डिप्लोमा वालों को हर महीने मिलेंगे 9 हजार

राजेश खोईवाल एमपी (राजस्थान टीवी न्यूज़): चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर वर्ग को साधने में जुटे हुए है। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की है। आज शिवराज कैबिनेट की बैठक में ‘मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना’ पर मुहर लग गई है। शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि, सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना’ शुरु कर रही है।

CM शिवराज ने बताया कि कैबिनेट ने इस योजना को मंजूरी दी है और इसकी शुरुआत 7 जून से होगी। 12वीं पास, आईटीआई, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके सभी युवा इस योजना के पात्र होंगे। योजना के अंतर्गत युवाओं को काम सिखाया जाएगा और इसके बदले सरकार की ओर से उन्हें स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। इस योजना के तहत आईटीआई से लेकर हायर एजुकेशन तक कंप्लीट कर चुके युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा और इस दौरान उन्हें 8-10 हजार रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा।
 
इस योजना के तहत काम सीखने के बदले पैसा दिया जायेगा। 12वी पास को 8 हजार रुपये। डिप्लोमा वालों को 9 हजार रुपये स्टाइपेंड दिया जायेगा और उससे ऊपर वालों को 10 हजार रुपये दिया दिया जायेगा। 7 जून से संस्थाओ का पंजीकरण किया जाएगा। 15 जून से युवाओं का पंजीकरण होगा। 31 जुलाई को युवाओ का अनुबंध हो जायेगा। 1 अगस्त से राशि मिलना शुरू हो जायगी।

जेसीआई बूंदी ऊर्जा के 3 पदाधिकारियों ने जकार्ता, इंडोनेशिया मैं आयोजित अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
जेसीआई बूंदी उर्जा से प्रथम बार एशिया पेसिफिक कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया गया जो कि इस बार जकार्ता इंडोनेशिया में आयोजित हुई बूंदी से अध्यक्ष श्वेता भंडारी पूर्व अध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष नंदनी विजय पूर्व अध्यक्ष एवं प्रदेश निदेशक ख्याति भंडारी ने हिस्सा लिया चार दिवसीय इस कॉन्फ्रेंस में अलग-अलग राष्ट्र से प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया कार्यक्रम में हर राष्ट्र के प्रस्तुतियां रखी गई थी जिसमें प्रत्येक राष्ट्र ने अपने यहां का कल्चर एवं खानपान दर्शाया इसी तरह जेसीआई इंडिया ने भी अपना प्रदर्शन रखा जिसमें स्वागत द्वार इंडिया गेट के स्वरूप में बनाया गया साथ ही अलग-अलग प्रदेश की संस्कृति को दर्शाते हुए स्टॉल्स लगाई गई और अपने पारंपरिक मिष्ठान एवं खेलकूद खिलाए गए अंत में गाला नाइट रखी गई
भारत से कुल ४५० प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया एवं संपूर्ण राष्ट्र से 5000 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया | राष्ट्रीय अध्यक्ष एमके कार्तिकेयन एवं राजस्थान अध्यक्ष नम्रता जोशी द्वारा ऊर्जा द्वारा किए गए अभी तक के कार्य को सराहा साथ ही प्रथम बार अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए बहुत ही उत्साहवर्धन किया
बूंदी उर्जा अध्यक्ष ने बताया की यह अनुभव बहुत ही अलग था एवं अनेक प्रकार के लोगों से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ नई टेक्नोलॉजी नए तरीके सीखने को मिले साथ ही अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष विक्टर अमर्सन से मिलने का भीसौभाग्य भी प्राप्त हुआ

आर्ट ऑफ गिविंग लिविंग का अंग होना चाहिए: डॉ. निधि प्रजापतिदान देने ने जीवन में संतोष और समाज में सामाजिक सुरक्षा आती है: सोनी नेहलानीकोटा में मनाई गई आर्ट ऑफ गिविंग की 10वीं वर्षगांठबच्चों की कला में दिखा आर्ट ऑफ गिविंग का महत्व

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) 17 मई 2023। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 17 मई को मनाये जाने वाले आर्ट ऑफ गिविंग दिवस की 10 वीं वर्षगांठ पर के उपलक्ष्य में कोटा में सोसाइटी हैस ईव शी इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा तलवंडी के जैन मंदिर में मितांशु आजाद फाउंडेशन के द्वारा संचालित बाल संस्कार में आर्ट ऑफ गिविंग दिवस मनाया गया जिसमें इस साल की थीम हेल्पिंग द हैंड थीम पर उपस्थित बच्चों को आर्ट ऑफ गिविंग के मानवीय मूल्यों और महत्त्व की जानकारी दी गयी । इस मौके पर आर्ट ऑफ गिविंग की कोटा समन्वयक डॉ. निधि प्रजापति ने बताया कि आर्ट ऑफ गिविंग लिविंग का अंग होना चाहिए।आर्ट ऑफ गिविंग मानवीय मिशन की शुरुआत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रख्यात समाजसेवी, शिक्षाविद्, कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी और कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के संस्थापक अच्युत सामंत द्वारा 2013 में आज ही के दिन की गई थी जो 1 लाख से अधिक आदिवासी बच्चों को नर्सरी से पी एच डी स्तर तक कि शिक्षा के साथ आवास हेल्थ केअर भी निःशुल्क प्रदान करते है । यह एक तरह का आंदोलन है जो सामाजिक सुरक्षा और सम्पनता के 3 एच हॉप, हैप्पीनेस और हारमनी के माध्यम से समाज में उदारता के माध्यम से दूसरों के लिए प्यार, शांति और खुशी और संतोष प्रदान करता है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वीमेन वेलफेयर आर्गेनाईजेशन की स्टेट प्रेसिडेंट सोनी नेहलानी ने बच्चों को बताया कि आर्ट ऑफ गिविंग हमारे लिविंग का अंग होना चाहिए क्योंकि इससे समाज के उन लोगों के जीवन में सुख, समृद्धि, सम्पन्नता और सुरक्षा आती जो किसी वजह से जीवन के लिये आवश्यक सुख सुविधाओं से वांछित रह जाते है। ऐसे में हमें हमारे पर्यावरण के साथ हमारे हेल्थ वर्कर, नर्सेज, पुलिस, सफाई कर्मियों का सम्मान करना चाहिए। इस मौके पर बच्चों ने आर्ट ऑफ गिविंग की इस वर्ष की थीम हेल्पिंग द हैंड्स पर कैसे समाज में ट्रैफिक पुलिस, पुलिस, सफाई कर्मी, डॉक्टर्स, नर्स, माता-पिता, स्वयं सेवी संस्था पर्यावरण और देश में अपनी अतुलनीय भूमिका निभाते है को अपनी कला और कल्पना को उड़ान देते हुए एक से बढ़कर एक पोस्टर बनाये जिनमें उनका योगदान स्पष्ठ देखा जा सकता है। श्रेष्ठ विद्यार्थियों को मितांशु आज़ाद फाउंडेशन, नरेंद्र शर्मा, संजय मंगल ,दिनेश कसेरा, ज्योति शर्मा, दिशिका पटेल, रोटरी क्लब कोटा सेंट्रल की सेक्रेटरी सुनीता काबरा, गौरव भटनागर ने प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अंत में सभी शिविरार्थियों के साथ एक दुलारा देश हमारा प्यारा हिंदुस्तान गीत गाया गया व शिविर संचालक ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Tuesday, May 16, 2023

संकल्प सेवा संस्थान के माध्यम से एएसपी किशोरी लाल ने बच्चों को बांटे स्कूल बैग एवं स्टेशनरी व स्कूली बैग पाकर बच्चों के चेहरे खिले

राजेश खोईवाल 
बूंदी (मातृभूमि न्यूज) शहर के नैनवा रोड क्षेत्र में मंगलवार को आंगनवाड़ी केंद्र पर आंगनबाड़ी एवं क्षेत्र के करीब 100 बच्चों को संकल्प सेवा संस्थान के तत्वावधान में स्कूली बैग एवं स्टेशनरी वितरित की। संकल्प सेवा संस्थान की अध्यक्ष महिमा शर्मा ने बताया क़ि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल रहें। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल ने संकल्प सेवा संस्थान द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए निजी संस्थाओं और प्रतिनिधियों से आगे आकर आंगनबाड़ियों को गोद लेने की अपील क़ी, ताकि इनमें संसाधनों की कमी न रहे और इनमें बेहतर से बेहतर कार्य किया जा सके और बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध हो सके। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं एवं सुपरवाइजरों को अच्छे से बच्चों के लिए काम करने के लिए कहा। 

संकल्प सेवा संस्थान की अध्यक्ष महिमा शर्मा ने कहा कि आंगनबाड़ी बच्चों के सर्वांगीण विकास की प्राथमिक इकाई होती हैं। यहां मिलने वाली शिक्षा व माहौल पर बच्चों का विकास निर्भर करता है। उन्होंने कहा क़ि आंगनबाड़ी में आगे भी संस्थान के सहयोग से आवश्यक ज़रूरतों की पूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। 

इस दौरान संकल्प सेवा संस्थान से जुड़ी मेघा सिंह, भारती लालवानी, गायत्री आलोरिया, निशा सालीवाल, गुरमीत सिंह, आंगनवाड़ी सहयोगिनी रेखा पाराशर, कार्यकर्ता बीना पाराशर, सहायिका हेमलता, बड़ी संख्या में क्षेत्र के बच्चे एवं उनकी माताएं सहित अनेक लोग उपस्थित थे

डाकिए को पाती पुस्तक में श्रेष्ठ लेखन के लिए बूंदी की रेखा शर्मा सम्मानित

राजेश खोईवाल 
बून्दी (राजस्थान टीवी न्यूज) माधोपुर में आयोजित ‘पाती’ श्रृंखला में ‘डाकिए को पाती’ एवं ‘बिटिया की पाती बाबुल के नाम’ कनिष्ठ वर्ग की पुस्तकों का विमोचन जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर सुरेश कुमार ओला, मुख्यमंत्री कर सलाहकार फारुख के आतिथ्य में हुआ। साहित्यकार व आईएएस डॉ. सूरज सिंह नेगी व डॉ. मीना सिरोला के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय पत्र लेखन प्रतियोगिता में डाकिए को पाती पुस्तक में श्रेष्ठ लेखन के लिए बूंदी की रेखा शर्मा को सम्मानित किया गया। साथ ही बिटिया की पाती बाबुल के नाम पुस्तक हेतु बूंदी की नेहल चोपदार, निशा सैनी, प्रिया दुबे, मुस्कान गुर्जर का पुस्तक एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण बाल लेखिकाओं का एवं डाकिया भाइयों का सम्मान रहा। कार्यक्रम में जोधपुर बूंदी ,जयपुर ,अजमेर,टोंक केकड़ी ,देहली ,फरीदाबाद ,मथुरा तथा अन्य स्थानों की प्रतिष्ठित लेखिकायें ,लेखक एवं बालिकाएं परिजनों के साथ मौजूद रहे।

Sunday, May 14, 2023

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में मातृ दिवस पर मातृ शक्तियों का किया सम्मान

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
 प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के बाहरली बूंदी स्थित ब्रह्माकुमारीज केंद्र में तत्वाधान में मातृ दिवस पर मातृ शक्तियों का सम्मान एवं संगोष्ठी कार्यक्रम स्वस्थ एवं सुखी परिवार में माताओं की भूमिका विषय पर आयोजन हुआ। कार्यक्रम के अतिथि नगर परिषद सभापति मधु नुवाल, श्रीमती मालविका त्यागी सहायक कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट अतिरिक्त प्रभार अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग बूंदी,उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग बूंदी सहायक निदेशक लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग, जिला बूंदी ,महिला भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती नुपर मालव केंद्र प्रभारी ब्रह्मा कुमारी रजनी दीदी, ब्रह्माकुमारी गीता दीदी का ताज, तिलक, माला,ऊपरना पहना कर स्वागत सम्मान किया। सभी अतिथियों ने माताओं को मातृ दिवस पर ताज तिलक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर ब्रह्माकुमारी मनीषा ,कुमारी लक्षिता, अर्चना सक्सेना ने नृत्य नाटिका के माध्यम से माताओं को यह संदेश दिया वह कितना भी व्यस्त हो लेकिन बच्चों के लिए समय अवश्य निकालें। ब्रह्माकुमारी निकिता बहन ने स्वागत नृत्य के माध्यम से सभी मातृशक्ति का स्वागत किया। कुमारी टिवीसी ने मेरी प्यारी अम्मी गीत गाकर अपनी मां के प्रति भाव प्रकट किए। ब्रह्माकुमारी आशा बहन ने तू कितनी अच्छी है....गीत गया। श्रीमती मालविका त्यागी सहायक कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट ने संबोधित करते हुए कहा माता पिता का आशीर्वाद हमें रोजाना लेना चाहिए, क्योंकि मैं समझती हूं कि माता पिता के चरणों में स्वर्ग होता है। मां सिर्फ एक शब्द नहीं जीवन जीने में सहायता करने वाली दया और करुणा की अनेक रूप है। यहां आकर सुखद अनुभूति हो रही है। मां से बढ़कर इस दुनिया में कोई भी नहीं। संतान के लिए मां के त्याग व श्रम की तुलना किसी से नहीं हो सकती। ब्रह्माकुमारी गीता दीदी ने मातृ दिवस की महत्ता बताते हुए कहा कि आज के समय में मां हमें कई रूपों में मिल रही है। हमें सभी रूपों की मां की सेवा करनी होगी तभी उसका फल मिलेगा। परिवार के लिए मां के योगदान बहुत आवश्यक है। एक मां बच्चे की प्रथम गुरु होती है, जो उन्हें बोलना सिखाती है। एक शिक्षक के रूप में सही मार्गदर्शन भी देती है। एक सखा बनकर बच्चे का दुख सुख बांटती है। संसार के सभी संबंध, बच्चा अपनी मां में ही देखता है। एक बच्चे के लिए उसकी मां ही उसका संसार होती है।
उन्होंने कहा कि अगर मूल्यनिष्ठ परिवार के लिए मां अपने जीवन में दया करुणा स्नेह, शांति, प्रेम जैसे मूल्यों को लेकर आए, तो बच्चों के अंदर वहीं संस्कार बनेंगे। हर मां को जीवन में अध्यात्म को लाना बहुत आवश्यक है। आगे गीता दीदी ने कहा सबसे बड़ी मां शिव हैं जिन्होंने इस दुनिया की सबसे खूबसूरत रचना की है ।।     

  
केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी रजनी दीदी ने ने मदर्स डे पर अपनी शुभकामनाओ देते हुए नारी जगत की महिमा की और कहा की विश्व परिवर्तन के कार्य के लिए स्वयं परमात्मा ने माताओ बहनो के सिर पर जिम्मेदारिओं का कलश रखा है| वर्तमान समय की नारी समाज के विभिन्न असंभवित क्षेत्रों में भी पहुंचकर अपना योगदान डे रही है यही प्रमाण है की नारी अबला नहीं सबला है | नारी नर्क का द्वार नहीं किन्तु स्वर्ग का द्वार है | नारी ही जगत की उध्धारक आज एक परिवार की , समाज की , राज्य की या देश की सफलता की आधारशिला नारी ही है |
एक सफल नारी में नारीत्व के जो दर्शन होते है उसके पीछे महिला अर्थात एक माता का योगदान होता है | माता का बलिदान अपनी बेटियों, अपनी बहु, के लिए अमूल्य बन जाता हैं |
नगर परिषद सभापति मधु नुवाल ने कहा जहां नारी की पूजा होती है वहां देवता भी निवास करते हैं माता का हृदय बहुत ही पवित्र और विशाल होता है क्योंकि मैं समझती हूं कि माता पिता के चरणों में स्वर्ग होता है। मां सिर्फ एक शब्द नहीं जीवन जीने में सहायता करने वाली दया और करुणा की अनेक रूप है।  महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नूपुर मालव ने कहा माता-पिता का सभी को सम्मान करना चाहिए । बचपन से ही मां के द्वारा प्राप्त शिक्षा ही हमें आगे जाकर मुश्किल घड़ी में काम आता है। अगर बेटा है तो परिवार और रोजगार कैसे चलाया जाए और बेटी हो तो ससुराल जाकर ससुराल वालों को अपने पति को कैसे आदर सम्मान दिया जाए एक मां ही अपने बच्चों को सिखाती है। आगे जाकर वाह बेटी जब खुद मां बनती है तो उसे भी मां का कर्तव्य निभाना है सिर्फ एक ही सिखा सकती है। मां ज्ञान-गंगा की सागर है और इस सागर से हर किसी को सीखना चाहिए और अपने अपने माता-पिता का सभी को सम्मान करना चाहिए।

मानव सेवा समिति द्वारा बेजूबान पक्षियों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए बांधे दाना पानी के परिंडे

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने बताया कि मानव सेवा समिति द्वारा चलाए जा रहे परिंदा प्यास बुझाओ अभियान के तहत भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों का जीवन बचाने के लिए पानी के परिंडे बांधे गए है
राजेश खोईवाल ने कहा कि वर्तमान में पड़ रही भीषण गर्मी की वजह से पानी सूख जाता है एवं बेजुबान पक्षियों को आसानी से पीने का पानी व दाना उपलब्ध नहीं हो पाता है और पक्षी भीषण गर्मी की में दाना पानी नहीं मिलने पर भूख प्यास से तड़प तड़प कर अपनी जान दे देते हैं,इन्ही बेजुबान पक्षियों का जीवन बचाने के लिए मानव सेवा समिति द्वारा पिछले 6 वर्षो से परिंदा प्यास बुझाओ अभियान चलाकर बेजुबान पक्षी जो अपने दर्द को किसी से बयां नहीं कर सकते उसको समझते हुवे समिति द्वारा दाना पानी के परिंडे बांधकर बेजुबान पक्षियों की सेवा की जा रही है, खोईवाल ने मानवीय दृष्टिकोण रखते हुवे आमजन से भी अपील की है की इस भीषण गर्मी में हमें इन बेजुबान पक्षियों के दर्द को समझते हुए प्रत्येक घर के बाहर एक दाना व पानी का परिंडा जरूर बांधना चाहिए, मानव सेवा समिति द्वारा
जिले में एक परिंडा एक परिवार अभियान की शुरुआत भी है जिसके तहत पानी के परिंडे के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर डाल कर परिंडे बांधने के लिए लोगो को अधिक से अधिक प्रेरित किया जा सकेगा, इस दौरान एडवोकेट मुकेश वर्मा एडवोकेट राकेश वर्मा, सोनू डगोरिया सूरज राठौर गौरव शर्मा सूरज प्रकाश वैष्णव हनुमान भील, रवि कुमार, जीतू डडवाडिया, गोविंद टेलर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

मानव सेवा समिति के दीपेश साहू ने दुर्लभ रक्तदान कर बचाया गंभीर बीमार मरीज का जीवन

बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने बताया कि समिति के नव युवा रक्तदाता दीपेश कुमार साहू ने रक्तवीर दिनेश नागर के साथ प्रथम बार अपना दुर्लभ ब्लड ग्रुप ओ नेगेटिव रक्तदान कर गंभीर बीमार मरीज का जीवन बचाया है
रक्तदान कर दीपेश कुमार साहू ने कहा कि मैं मानव सेवा समिति के रक्तदान महादान अभियान से काफी प्रेरित था और मैंने आज प्रथम बार रक्तदान किया है मुझे खुशी है कि मेरे रक्तदान करने से किसी अनजान मरीज का जीवन बचेगा और मैं आगे भी मानव सेवा समिति से जुड़कर जरूरतमंद गंभीर बीमार मरीज के लिए अपना दुर्लभ बल्ड ग्रुप ओ नेगेटिव रक्त का दान कर गंभीर बीमार मरीजों का जीवन बचाने के लिए तत्पर रहूंगा
राजेश खोईवाल ने कहा की
मानव सेवा समिति द्वारा चलाए जा रहे रक्तदान महादान जागरूकता अभियान से कई नव युवा प्रेरित होकर प्रथम बार रक्तदान करने आगे आ रहे हैं निरंतर रक्तदान करने की मुहिम के साथ जुड़ते जा रहे हैं
मानव सेवा समिति के रक्तदान महादान अभियान से अभी तक 7 हजार 500सो से अधिक यूनिट रक्तदान करवा कर हजारों मरीजों को जीवनदान दिया जा चुका है
इस दौरान एडवोकेट मुकेश वर्मा जीतू डडवाड़िया रवि कुमार एडवोकेट राकेश वर्मा, सोनू डगोरिया, सूरज राठौड़ गोविंद टेलर सूरज प्रकाश वैष्णव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

बच्चों से मिले सम्मान से माँ का जीवन गरिमामय होता है : शोभा माथुर, मां के हाथों में मन्नत और चरणों में जन्नत है : डॉ. निधि प्रजापति, मदर्स डे पर किया स्वर्ण पदक विजेता शोभा माथुर का सम्मान

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा। 14 मई 2023।* मदर्स डे पर करणी नगर विकास समिति के श्रद्धा वृद्धाश्रम में सोसाइटी हैज ईव शी इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा वीमेन वेलफेयर आर्गेनाईजेशन ऑफ वर्ल्ड और युनिकल्चर ट्रस्ट ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान मातृ दिवस मनाया गया जिससे वहां निवासित वृद्ध माताओं के जीवन में खुशियाँ लायी जा सके। ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ. निधि ने बताया कि माँ के हाथों में मन्नत है माँ चरणों मे जन्नत है । माँ के सम्पूर्ण चरित्र को चरितार्थ करती हुई इन पंक्तियों से माँ की महिमा का मंडन बेहद सार्थक और सरल शब्दों में किया जा सकता है लेकिन कुछ लोग होते है जो अपनी व्यक्तिगत स्वार्थपूर्ति के लिए अपने माता पिता को वृद्धाश्रमों में जाने के लिए मजबूर कर देते या उन्हें खुद वहाँ छोड़ आते है और फिर कभी दुबारा उनकी तरफ मुड़कर नही देखते इसीलिए मदर्स डे कार्यक्रम वृद्धाश्रम में रहनी वाली उन माताओं के लिए किया गया जो अपने बच्चों को याद करती रहती है। प्रोग्राम की मुख्य अतिथि पावर लिफ्टिंग के एशियन गेम की स्वर्ण पदक विजेता कोटा की बेटी और रावतभाटा की शिक्षिका शोभा माथुर रही जिन्होंने हाल ही में केरला में आयोजित एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में कोटा का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर चीन, रूस, कजाकिस्तान, ओमान सहित 11 देशों के खिलाड़ी को परास्त करते हुए स्क्वाट, बेंच, प्रेस, डेड लिफ्ट की 63 से 69 किलो वजन की कैटेगरी में 260 किलो वजन उठाकर 4 गोल्ड मेडल जीतकर गुंजायमान किया। इसके साथ स्ट्रांग वूमन इन एशिया के रनर अप का टाइटल भी अपने नाम कर भारत का नाम रोशन किया। जिनका सम्मान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अखिल भारतीय गायत्री शक्ति पीठ बोरखेड़ा के संचालक यज्ञ दत्त हाड़ा, तारू मेहता, विशिष्ट अतिथि जवाहर मार्केट के अध्यक्ष भुवनेश बबलानी एवं संस्था के समस्त पदाधिकारियों द्वारा शोभा माथुर का सुत व मोतियों की माला, साफा, दुशाला, शॉल, प्रशस्ति पत्र एवं गोल्ड मैडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शोभा माथुर ने कहा कि जिस तरह माँ अपने बच्चों के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर देती है यदि उसी तरह बच्चे भी माँ को इज्जत और सम्मान दे तो माताओं की दबी हुई इच्छाएं और सपने भी पूरे हो सकते है और उसका जीवन भी गरिमामय और सार्थक हो जाता है क्योंकि अगर आज वो अंतरराष्ट्रीय स्तर की गोल्ड मेडलिस्ट है तो उसका एक मात्र कारण उनकी बेटी है जिसने उन्हें पॉवर लिफ्टिंग के लिए प्रेरित किया। इसलिये कभी भी किसी को भी अपनी माँ का साथ नहीं छोड़ना चाहिए। प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर सोनी नेहलानी ने बताया कि इस अवसर पर वर्सेटाइल प्रिंस एवं कनिष्का भदौरिया ने नृत्य की प्रस्तुति दी उपस्थित सभी माताओं को सम्मानित भी किया गया, उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया और माताओं ने मिलकर मदर्स डे का केक कटा। इस अवसर पर भगवानी परिवार, जीतू जसवानी, नीतू मेहता भटनागर, डॉ. जयश्री, गौरव भटनागर, राकेश पुरुस्वानी, कमल आहूजा, ज्योति भदौरिया, भारती पारीक, पिंकी गुप्ता, लक्ष्मीकांत गुप्ता, नवनीत शाक्यवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे

Thursday, May 11, 2023

सरकार द्वारा बिजली बिलों में भारी फ्यूल सरचार्ज वसूलने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अधीक्षण अभियंता का घेराव कर किया प्रदर्शन

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
बूंदी।राजस्थान सरकार द्वारा बिजली बिलों में भारी फ्यूल सरचार्ज वसूलने के विरोध में भाजपा सदस्यता अभियान के प्रदेश सह संयोजक गौरव शर्मा की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अधीक्षण अभियंता के ऑफिस को घेर लिया व 1 घण्टे तक प्रदर्शन किया।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार बड़ी संख्या के कार्यकर्ता भाजपा नेता गौरव शर्मा के नेतृत्व में वरिष्ठ नेता भंवर सिंह टेलर, पार्षद राजेश शेरगडिया, पार्षद हरिशंकर सैनी,पूर्व पार्षद अशोक कुमावत, भाजयुमो नेता अंकुर गोतम, किसान नेता बनवारी शर्मा, किट्टू सैनी, अभिषेक यादव, अमनप्रीत सिंह,ऋतिक यादव, एस सी मोर्चा नेता कुलवंत नायक, युवा नेता नवजीत वशिष्ठ,राकेश बैरागी, ओबीसी मोर्चा के नंदलाल सैनी, शोजीलाल सैनी, राहुल बिलौची, मुकेश गोस्वामी, निखिल वरीयाणी,शांतनु वसिष्ठ,गिर्राज सुवालका,पप्पू सैनी,महेंद्र मीना, शिवराज मीणा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता अपरान्ह 4:00 बजे एस ई ऑफिस वाहन रैली के रूप में पहुंचे और जम कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उसके पश्चात वहाँ बैठे अधिकारियों को बिजली बिलो में अवैध फ्यूल सरचार्ज वसूलने को लेकर आड़े हाथों लिया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार के 100 यूनिट बिजली माफी की घोषणा को ढकोसला बताते हुए कहा कि सरकार केवल लोगो को मूर्ख बना रही है। इस दौरान पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने अपनी अपनी व्यक्तिगत विभागीय समस्या बताई जिनका निराकरण हाथो हाथ किया गया।
बिजली विभाग के ऑफ़िस में नए कनेक्शन लेने, डी पी, केबल की उपलब्धता में व्याप्त भरस्टाचार भी खत्म करने की चेतावनी दी गई, जिस पर एस ई ने खुद व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेकर इसे सुधारने का वादा किया।भाजपा नेताओं ने घोषणा कि शीघ्र ही फ्यूल सरचार्ज वापस नही लिया गया, तो आम जनता के साथ सड़को उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
यह जानकारी एक प्रेस समाचार में राजेश शेरगड़िया ने दी

Wednesday, May 10, 2023

डॉक्टरो द्वारा गर्मी में प्यासे पक्षियों की जीवन रक्षा के लिए बांधे परिंडे

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
नेशनल मेडिकोस आर्गेनाईजेशन सचिव डॉ वी एन महेश्वरी जी ने बताया की बुधवार को नेशनल मेडिकोस आर्गेनाईजेशन द्वारा पंडित ब्रज सुन्दर अस्पताल में भारत विकास परिसर उधान में पक्षियों के लिए पर परिंडे बांधने का कार्यक्रम हुआ नेशनल मेडिकोस आर्गेनाईजेशन के अध्यक्ष डॉ प्रभाकर विजय, और संरक्षक डॉ मोहन और कोषाध्यक्ष डॉ सुरेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष डॉ यसवंत ,डॉ पंकज शर्मा, डॉ मयंक ओजा, ,डॉ. लक्ष्मण डॉ गोविन्द गुप्ता , डॉ नरेश जाटोलिया , डॉ राजीव मीणा , डॉ रघुवीर मीणा,नर्सिंग स्टाफ मेघवान सिंह, अनिता गौतम ,अरुणा वैष्णव गिरिराज बसवाल ने पक्षियों के लिए पेड़ो की शखाओ पर परिंडे बान्द कर पानी भरा नेशनल मेडिकोस आर्गेनाईजेशन द्वारा अस्पताल परिसर में पक्षियों के पानी पीने के लिए 5 परिंडे अलग – अलग स्थानों में बांधे भविष्य में भी स्थानों का चयन कर के गर्मी में पक्षियों के लिए परिंडे बांधने का संकल्प लिया अन्त में नेशनल मेडिकोस आर्गेनाईजेशन कि टीम ने परिंडे में पानी भरने की जिम्मेदारी डॉ रघुवीर मीणा को सोपा तथा आये हुए सभी लोगो का धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम की समाप्ति हुई

पुलिस लाइन डिस्पेंसरी मे रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों का किया स्वागत

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
पुलिस लाइन स्थित डिस्पेंसरी में पीएमओ प्रभाकर विजय तथा डिस्पेंसरी  स्टाफ ने  उपस्थित रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया रेड क्रॉस डे पर भेंट किए गए कूलर के लिए धन्यवाद  ज्ञापित कर नया मांग पत्र प्रस्तुत कर दिया। 
 इस मांग पर उपस्थित सदस्यों ने एक कंप्यूटर टेबल एक रिवाल्विंग चेयर तीन साधारण चेयर एक साधारण टेबल तथा एक फ्रिज  देने का आश्वासन दिया। इस दौरान रेड क्रॉस सोसायटी सचिव अशोक विजय कोषाध्यक्ष ध्रुव व्यास तिलोक चंद जी जैन ओम प्रकाश जी जैन कैसी वर्मा पुरषोत्तम जी पारीक द्वारका प्रसाद जी बिरला डॉक्टर प्रभाकर विजय डॉक्टर दीपांजलि दादूपंथी नेहा शर्मा जितेंद्र चंदेल चंद्र प्रकाश सैनी चंदन शर्मा उपस्थित रहे

Monday, May 8, 2023

दबलाना थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
दबलाना थाना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही के दोरान
अवैध मादक पदार्थ स्मैक शुद्ध वजन 5.50 ग्राम मय वाहन मोटरसाईकिल TVS रजि0 न 0
RJ-08-SK-1444 के जप्त किया व मुल्जिम को किया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक जय यादव के आदेश की पालना में अति. पुलिस अधीक्षक
किशोरीलाल के निर्देशन में वृताधिकारी वृत हिण्डोली सज्जन सिंह आरपीएस के सुपरविजन में
रमेशचन्द मेरोठा उ.नि. थानाधिकारी थाना दबलाना द्वारा गठीत टीम द्वारा
रमेश चन्द थानाधिकारी जाप्ता के साथ कार्य चैकिंग शंकरपुरा, भवानीपुरा, आकोलिया,
रैण, बाल, रानीपुरा करता हुआ सांवतगढ़ की तरफ पहुचे थे कि समय 04 PM पर रानीपुरा व सांवतगढ़ के
बीच आम रोड़ पर जाब्ता पहुंचा की सामनें सांवतगढ़ की तरफ से एक व्यक्ति मोटरसाईकिल चलाता हुआ आया जो
घुमाव में एकदम सामनें पुलिस की गाड़ी देखकर वापस घुमाने लगा जिसे जाप्ता की मदद से संदिग्ध
मोटरसाईकिल चालक मुल्जिम इरफान मोहम्मद आO हफीज मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 28 साल निवासी
सांवतगढ़ थाना दबलाना जिला बून्दी को पकडा जिसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ स्मैक शुद्ध वजन 5.50
ग्राम जप्त कर मुल्जिम इरफान मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया व माल जो शील्ड मोहर किया गया। एवं
वापसी थाना परमुक न. 114/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया
पुलिस टीम में थानाधिकारी रमेशचन्द मेरोठा एसएचओ दबलाना मय जाप्ता हरिश हैडकानि, प्रमोद कानि.मोजूद रहे

जिला कलक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी ने किया चिरंजीवी हेल्प डेस्क का शुभारंभ

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
-विश्व रेडक्रास दिवस पर जिला अस्पताल में रेडक्रास की ओर से उपलब्ध कराए संसाधन विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला अस्पताल में जिला कलक्टर डाॅ. रविन्द्र गोस्वामी ने चिरंजीवी हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने रेडक्राॅस की ओर से सामान्य चिकित्सालय में भर्ती रोगियों को रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से ग्लूकोस के तथा बिस्किट के 200 पैकेट का वितरण किया।
 इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि चिंरजीवी हेल्प डेस्क की स्थापना से आमजन को इलाज करवाने में सुविधा मिलेगी और उन्हें योजना का लाभ लेने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। साथ ही अस्पताल में रेडक्रास की ओर से उपलब्ध कराए 10 कूलर एवं एक वाटर कूलर से रोगियों एवं तीमारदारों को राहत मिलेगी। 
 इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रभाकर विजय, रेडक्रॉस सोसाइटी के वाइस चेयरमैन राजेंद्र रावका, सचिव अशोक विजय, कोषाध्यक्ष धु्रव व्यास तथा कार्यकारिणी के सदस्य पुरुषोत्तम पारीक, रेखा शर्मा, त्रिलोक चंद जैन, केसी वर्मा , ओम प्रकाश जैन, इदरीस बोहरा, अशोक शर्मा, एडवोकेट प्रदीप सेन, दुर्गाशंकर शर्मा एवं रेडक्रॉस के सदस्य मौजूद रहे

खटीक समाज के लिए स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा 7 मई 2023 का दिन

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा 7 मई 2023 का दिन खटीक समाज के लिए हाडोती खटीक समाज संभागीय अध्यक्ष रघुनंदन वर्मा के सफल प्रयासों से व्यवस्थित रुप से संपन्न हुआ सामाजिक कार्यक्रम
 प्रातः 8:30 बजे बजरंग नगर स्थित संत दुर्बल नाथ बालिका छात्रावास निर्माण कार्य शुभारंभ की नीव विधिवत पूजा अर्चना के साथ संपन्न करवाई इस अवसर पर उपस्थित संभागीय अध्यक्ष रघुनंदन वर्मा युवा विकास समिति के संस्थापक अध्यक्ष रामावतार बागड़ी युवा विकास समिति के पूर्व संभागीय अध्यक्ष दीपक खींची संयोजक संजय बसवाल उपाध्यक्ष ओम प्रकाश बागड़ी कोषाध्यक्ष बाबूलाल बसवाल सुरेंद्र बघेरवाल भूपेंद्र सांवरिया प्रिंस खींची हुकम चंद एम एल बहवाल गिरिराज परिडवाल बजरंग लाल नागर प्रभु लाल आर्य जी तरुण खरेड़िया व कई अन्य समाज बंधु उपस्थित रहे
स्वर्णिम अक्षरों में लिखी जाने वाली इबारत की शुरुआत यूआईटी ऑडिटोरियम कोटा से होती है जहां पर समाज बंधु माताएं बहने और आगंतुक अतिथियों से कुछ ही क्षण में भर गया ऑडिटोरियम रघुनंदन वर्मा के अथक प्रयास और युवा व वरिष्ठ कार्यकारिणी के सभी सम्मानित सदस्यों के बागडोर संभालने से संपन्न हुआ
आयोजन को चार चांद लगाने उपस्थित हुए अविवाहित युवक-युवतियों ने मंच पर आकर अपने व अपने परिवार के बारे में बता कर कई परिवारों को यहीं पर आपस में समधी बना दिया जिसका पता केवल उन्हें ही है जिन्होंने इस मंच का आयोजन देखा उपस्थित समाज शक्ति को बार-बार यह कहते हुए सुना कि वास्तव में पहली बार कोई आयोजन ऐसा हुआ है जहां पर हम दिन भर रुके हैं आगंतुक समाज ने बड़ा ही अच्छा आयोजन घोषित किया 7 मई रविवार का दिन और संभागीय अध्यक्ष रघुनंदन वर्मा को बार-बार धन्यवाद देते नजर आए सब समाज बंधु
आयोजन का शुभारंभ यूआईटी ऑडिटोरियम के मुख्य द्वार से प्रारंभ किया गया इस अवसर आगंतुक समाज का महिला प्रतिनिधियों द्वारा मस्तकाभिषेक करते हुए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के स्मृति चिन्ह दिए गए बाबा साहब के अनुसरण की शुरुआत और उनकी इच्छाशक्ति को सार्थक किया संभागीय अध्यक्ष रघुनंदन वर्मा ने बाबा साहब का अनुसरण करते हुए समाज शक्ति का एकत्रीकरण कोटा में 7 मई को यूआईटी ऑडिटोरियम में देखने का अवसर प्राप्त हुआ समस्त समाज को
इस कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य को पूर्ण करते हुए रघुनंदन जी वर्मा ने युवक व युवती परिचय रजिस्ट्रेशन के अलग-अलग काउंटर स्थापित किए जिससे आगंतुक युवक व युवतियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इस सफल आयोजन में युवक व युवतियों द्वारा 450 के करीब अविवाहित परिपत्र प्राप्त हुए
इस सफल आयोजन के मुख्य सूत्रधार माननीय सभापति जी ओम कृष्ण बिरला करौली धौलपुर सांसद मनोज राजोरिया राजस्थान सरकार के यूडीएच मंत्री शांति कुमार धारीवाल और पूर्व मंत्री मदन दिलावर रहे
मंच संचालन की अनोखी पहल समाज के संभागीय अध्यक्ष रघुनंदन वर्मा द्वारा मंच संचालन की जिम्मेदारी महिला प्रतिनिधि जो लगातार अपनी सु मधुर आवाज से आगंतुक अतिथि और समाज का मन मोह रही थी इस आयोजन में सुबह से शाम कब हो गई पता ही नहीं चला
कार्यक्रम संचालन के मध्य समाज के कई भामाशाह ने अपने स्तर पर घोषणाएं की मेरी जानकारी के अनुसार जो मुझे याद है एक सज्जन जिनका नाम मुझे पता नहीं है 51सो रुपए की घोषणा से प्रेरित होकर दिवंगत टी एन सांमरिया जी की पत्नी ने 151 हजार की रमेश जी पहाड़िया सवाई माधोपुर ने 151 हजार की सुभाष बागड़ी ने 151 हजार की पूर्वी कई घोषणाएं इस मंच से हुई जिनका मुझे पूर्ण रूप से बुरा नहीं है जल्द ही उन्हें सार्वजनिक कर दिया जाएगा जिन्होंने समाज की बालिका छात्रावास के लिए घोषणाएं की
मंच की शोभा बढ़ाते हुए सर्वप्रथम वक्ता समाज के मनोज जी राजोरिया द्वारा समाज का अभिवादन करते हुए समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर संभव सफल आयोजन के लिए प्रण लिया गया राजोरिया जी ने अपने अधिकार क्षेत्र से हर संभव मदद के लिए बालिका छात्रावास निर्माण में कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने के लिए संपूर्ण समाज को प्रेरित किया अपने कोष से मनोज राजोरिया ने समाज के बालिका छात्रावास के लिए घोषणा भी की और निजी जिम्मेदारी लेते हुए हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया
इसी क्रम में मंचासीन विधायक रामगंजमंडी मदन जी दिलावर ने 151 हजार का कोटा स्टोन देने की घोषणा की
सभापति जी के उद्बोधन में सभापति जी द्वारा समाज के हर संभव सहयोग कर 15 लाख रुपए देने की घोषणा की और कहां की आप अपने समाज में व्याप्त कुरीतियों को त्यागे और शिक्षा को बढ़ावा दें
आगंतुक अतिथियों की बारी में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल द्वारा समस्त नवनियुक्त कार्यकारिणी हाडोती खटीक समाज को शपथ दिलवाई गई और वास्तविकता जिसकी वजह से खटीक समाज को दो जगह भूमि आवंटित की गई और हर संभव मदद के लिए तत्पर रहने के लिए संकल्प लिया
कार्यकारिणी के समस्त सदस्य जिनके उपस्थित होने के साथ-साथ हर संभव मदद भी आयोजन को मिली उनके नाम इस प्रकार हैं अगर किसी का रह जाए तो क्षमा करें
बजरंग लाल प्रभु लाल रामावतार बागड़ी हीरालाल जी आर्य हरिओम बडगूजर संजय बसवाल संजय जी वर्मा संजय चंदेल रामेश्वर सांवरिया प्रेम शंकर दिनेश जी सांमरिया बाबूलाल बसवाल बाबूलाल जी भलवाला मुकेश छन्दक अध्यापक महेश ओमप्रकाश किशन लाल बागड़ी देवकीनंदन वर्मा महेंद्र वर्मा सचिव बसंत कुमार परिडवाल प्रवीण बागड़ी राजेंद्र कराड महिला अध्यक्ष कोटा संभाग बृजेश खींची महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाली सुनीता सांमरिया वर्तमान पार्षद महोदया हेमलता खिंची एम एल सांखला जी महेंद्र टेपण बृजेश बूंदी से शिवराज बजरंग लाल गोपाल धनराज रामदेव चंदेल कोटा से संगठन मंत्री कृष्ण मुरारी सांमरिया त्रिलोक चंदेल गोविंद मंडावत कौशल चंदेल बारा से जयप्रकाश खींची जगदीश खींची ममता रेडीमेड संचालक खींची परिवार मनीष खींची मनीष आर्य राकेश खटीक दिनेश खटीक देबू राही और कई अन्य समाज बंधु व कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे जिनकी उपस्थिति में एक कार्यक्रम सफल हुआ
धन्यवाद ज्ञापन में संभागीय अध्यक्ष रघुनंदन वर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया आगंतुक समाज से निवेदन किया गया कि बालिका छात्रावास निर्माण में स्वेच्छा से आप सहयोग दें और बालिका भविष्य को शिक्षा से जोड़ें
धन्यवाद संबोधन में संभागीय अध्यक्ष रघुनंदन वर्मा भलवारा द्वारा समाज सदैव इस तरह के आयोजन में अपनी अपनी जिम्मेदारी से हर संभव मदद देंगे तो इस तरह के और भी कई आयोजन किए जाएंगे आप सभी के उपस्थित होने से यह आयोजन सफल रहा

Sunday, May 7, 2023

प्रबोधक संघ की लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता हेतु प्रतिनिधि मंडल जयपुर रवाना

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
 अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ जिला बूंदी का प्रतिनिधिमंडल प्रबोध को की लंबित मांगों के निवारण बाबत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान सरकार जयपुर से वार्ता हेतु प्रातः बूंदी से रवाना हुआ तथा बूंदी जिले से सभी ब्लॉकों से प्रबोधक भाई बहन भी जयपुर के लिए रवाना हुए समाजसेवी संजय शर्मा द्वारा हरी झंडी बताकर बधाई देकर बूंदी प्रतिनिधिमंडल को रवाना किया गया जिला अध्यक्ष नूतन तिवारी ने बताया कि की लंबित मांगों में पुरानी सेवा की गणना प्रबोधक वेतन विसंगति का निवारण प्रबोधक स्थानांतरण आदि मांगों को लेकर प्रबोधक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री महोदय से वार्ता करेगा बूंदी प्रतिनिधिमंडल मैं प्रदेश उप सभा अध्यक्ष बलविंदर सिंह ढिल्लों महामंत्री रणजीत सिंह हाडा कोषाध्यक्ष अशोक चोहला उपाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा अमर सिंह तिलोक चंद वर्मा राजेंद्र पंचोली सभा अध्यक्ष दशरथ शर्मा अनीता चंदेल चित्रा शर्मा आदि काफी संख्या में प्रबोधक जयपुर के लिए रवाना हुए

तालेड़ा थाना पुलीस ने दो अवैध गैस गोदामों पर मारा छापा,90 गैस सिलेण्डर किए जप्त 2 व्यक्ति किए गिरफतार

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि बुन्दी जिले मे अवैध मादक पदार्थ अवैध शराब,
जुआ सट्टा व अवैध हथियार व अन्य अवाछिंत गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए तथा अपराधियो
की धरपकड़ के लिए सभी थानाधिकारियो को निर्देशित कर रखा है। इसी के तहत थानाधिकारी थाना तालेडा दिग्विजय सिंह पु.नि. एवं पुलिस टीम द्वारा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल व पुलिस उप अधीक्षक अंकित जैन आर पी एस
वृताधिकारी वृत के. पाटन जिला बून्दी के सुपरविजन मे तालेडा में अवैध गैस गोदामों पर
छापा मारकर 90 गैस सिलेण्डर जप्त कर गैस की कालाबाजारी का भांडाफोड किया है तालेडा थानाधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी कि तालेडा में अकतासा नदी के पास व अकतासा बाई पास पर
अवैध गैस गोदाम बने हुए हैं। जिनमें अवैध सिलेण्डरों की रिफलिंग कर मनमाना पैसा
वसूल करते हैं। सूचना पर मय जाप्ता दोनो गोदामों पर पहुंचे तो अकतासा बाईपास पर भैरुलाल पुत्र
रामलाल धाकड निवासी अकतासा गोदाम पर मौजूद मिला उक्त व्यक्ति सिलेण्डरों में रिफलिंग कर रहा था गोदाम में 72 अवैध गैस सिलेण्डर व रिफलिंग करने के उपकरण मिले इसी तरह अकतासा नदी के पास राजू जंगम पुत्र नटवर लाल जाति जंगम निवासी अकतासा अपने गोदाम पर मिला जिसके
पास 18 अवैध गैस सिलेण्डर व रिफलिंग करने के उपकरण मिले। मौके पर कार्यवाही हेतु जिला रसद अधिकारी शिवजीराम जाट को जर्ये टेलीफोन बुलाया जिन्होंने दोनो के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही कर थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया। 90 गैस सिलेण्डरों को जप्त किया। इन 90 सिलेण्डरों में से 33
कमर्शियल व बाकी घरेलू गैस सिलेण्डर थे। आरोपीयों ने बताया कि एक सिलेण्डर पर 100 रुपये बचा लेते हैं। कुछ सिलेण्डर गाडी मालिकों को भी सप्लाई करते हैं। दोनो के विरुद्ध धारा 3/7 ई सी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।
पुलिस टीम में दिग्विजय सिंह. थानाधिकारी थाना तालेडा, दिलीप कुमार
मीणा आरपीएस प्रशिक्षु विरेन्द्र हैड कानि. विरेन्द्र कानि भगवान कानि सुरेन्द्र कानि.मोजूद रहे

Friday, May 5, 2023

जेसीआई अध्यक्ष श्वेता भंडारी के जन्मदिन के उपलक्ष में‌ किसानो को त्रिपाल दिए

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) जेसीआई बूंदी ऊर्जा अध्यक्ष श्वेता भंडारी के जन्म दिवस के उपलक्ष में उनके द्वारा किसानों को त्रिपाल बांटे गए। अध्यक्ष श्वेता भंडारी द्वारा 5 किसानों को रहने एवं गुजर बसर के लिए त्रिपाल दिए गए। जिससे उनकी धूप, बारिश एवं सर्दी से बचाव हो सके। सभी सदस्यों ने अध्यक्ष का जन्मदिन जोरो जोरो से और हर्षोल्लास से मनाया सदस्य द्वारा ढोल से अध्यक्ष का स्वागत किया एवं साफा पहनाकर सम्मान किया गया सदस्यों ने उनके प्रति अपने विचार रखें एवं अभी तक के कार्यकाल में किए गए कार्यों को सराहा इस अवसर पर सचिव मेघा नुवाल, कोषाध्यक्ष अंशुल जैन, पूर्व अध्यक्ष अनुकृति विजय, ख्याति भंडारी,साधना न्याति, नंदिनी विजय, प्रियंका मूंदड़ा कुलजीत कौर, सोनू सिंह, एकता जैन सोनिया झंवर व अन्य सदस्य मौजूद रहे। किसानों ने जेसीआई बूंदी उर्जा को त्रिपाल के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।

बारां में संभागीय स्तर पर सम्मानित हुवे बूंदी के पत्रकार राजेश खोईवाल

बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़);बूंदी,बारां पीआरओ कार्यालय हॉल में मातृभूमि न्यूज स्वतंत्र डिजिटल पेपर के चैनल हेड रहीम खान की अध्य...