ad

Saturday, December 31, 2022

नव वर्ष की सुबह श्री चारभुजा नाथ मंदिर में हुआ पौष बडा का आयोजन उमड़ा जनसैलाब

राजेश खोईवाल
(राजस्थान टीवी न्यूज़) 1 जनवरी 2023
तिलक चौक स्थित जन-जन के आराध्य श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर प्रातः 6:00 बजे पौष बड़ा महोत्सव आनंद एवं हर्षोल्लास से मनाया एवं प्रसाद वितरण किया श्री चारभुजा विकास समिति अध्यक्ष पुरुषोत्तम पारीक व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक गर्ग ने बताया की वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुरूप इस वर्ष भी पौष माह में भगवान श्री चारभुजा नाथ के प्रातः भोग लगाया जाता रहा है इसी श्रंखला में आज रविवार 1 जनवरी 2023 को नए वर्ष पर श्री चारभुजा नाथ की प्रतिमा का पुजारी पंडित पूर्ण चतुर्वेदी ने पंचामृत से स्नान करवाकर विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोचार के बीच नए वस्त्र धारण करवाकर पुष्पमाला श्रंगार कर आरती उतारी इस मौके पर श्रद्धालुओं एवं भक्तजनों ने ओम जय जगदीश हरे सहित अनेकों आरतियां गाकर भगवान को रिझाया महिलाओं ने भजन एवं गीत गाए इसके पश्चात पुआ पकौड़ी एवं कत् व पंचमेवा गाजर का हलवा का भोग लगाया और फिर आमजन को प्लेट में सजाकर वितरित किया श्री चारभुजा नाथ के जयकारों के बीच लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर समिति के मंत्री अजय नुवाल,समाजसेवी विनोद न्याति,अनिरुद्ध सिंह,गणेश दत्त व्यास,बसंत दाधीच,सुरेश पारीक, महिला मंडल की सदस्य गणमान्य नागरिक ने प्रसाद वितरण में सहयोग कर प्रसाद ग्रहण किया और आपस में एक दूसरे को नए वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं देकर बूंदी जिले के सर्वांगीण विकास की कामना की

Friday, December 30, 2022

अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनिल तंबोली ने संभाला कार्य भार

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
 नगर परिषद बूंदी में अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुनील तंबोली ने नगर परिषद आयुक्त व सभापति जी को अपना नियुक्त पत्र देकर अपना कार्य भार संभाला 
 इस मौके सभापति मधु नुवाल पार्षद टीकम जैन इरफान ईलू पूर्व पार्षद सतीश तंबोली पार्षद अर्जुन डाबोडिया ने माला पहनाकर स्वागत किया इसके पश्चात अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के शहर अध्यक्ष हीरालाल नकवाल व सफाई निरीक्षक सुरेन्द्र तंबोली द्वारा नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुनील तंबोली का माला पहनाकर साफा बंदा कर सम्मान किया गया और डोल बाजों के साथ जुलुस के रूप में नगर परिषद से तंबोली के घर तक गए जुलुस में मौजूद रहे अभिषेक राजोरिया राजस्थान सफाई मज़दूर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश कचोटिया, महेश कालोसिया, राम जी,अमन अशोक घुसर, अर्जुन बेरवा, नकुल बेरवा, भरत वर्मा,सिकंदर पटुना, नवीन गोया, जीतू , कालु, राहुल, दिनेश, धर्मराज, आदि महिलाए व पुरुष मौजूद रहे

अपरहण मामले मे फरार चल रहा युवक को देई पुलिस ने किया गिरफतार

राजेश खोईवाल
बूंदी (मातृभूमि न्यूज) 30 दिसंबर 2022
देई।( मातृभूमि न्यूज) देई पुलिस की टीम ने बिहार राज्य से नाबालिक बालिका के अपहरण करने के मामले मे फरार चल रहे आरोपित युवक को गिरफतार करने मे सफलता प्राप्त की। देई थानाधिकारी बुद्धराम जाट ने बताया कि झालावाड जिले के सुनेल थाना के हनोतिया रायमल निवासी आरोपित रतनसिंह राजपूत (36) पुत्र बन्नेसिंह को गिरफतार किया। आरोपित को देई पुलिस की टीम ने बिहार से डिटेन कर वृताधिकारी नैनवां के समक्ष पेश कर मामला दर्ज किया ओर आरोपित को गिरफतार किया। 27 जनवरी 2021 को फरियादिया ने थाने मे रिपोर्ट दी थी। जिसमे नाबालिक स्कूल के लिए गई थी लेकिन वापिस नही लोटी। रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान कर आरोपी रतनसिंह पीडिता को बहलाफुसलाकर भगाकर अपने गांव हनोतिया रायमल लेकर जाने व एक लाख तीस हजार रूपये लेकर करीब डेढ माह बाद मध्यप्रदेश के सोयत थाना क्षेत्र के करकडिया निवासी गोपालसिंह सोंिधया राजपूत से शादी करवा दी। पुलिस टीम ने पीडिता को मुखबीर की सूचना पर एक साल बाद 24 अगस्त 2022 को दस्तयाब किया। पीडिता के दस्तयाब के बाद से ही आरोपी रतनसिंह फरार चल रहा था। मामले मे शादी करने वाले गोपालसिंह को पूर्व मे गिरफतार किया जा चुका है जो अभी न्यायिक अभिरक्षा मे चल रहा है। आरोपित को गिरफतार करने वाली टीम मे थानाधिकारी बुद्धराम जाट,हेडकांस्टेबल हंसराज,कानिस्टेबल लक्ष्मण,नरेश, हरिराम,हैडकांस्टेबल साईबर सैल टीकम शामिल रहे।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश मंत्री व बूंदी जिला प्रभारी हुसैन पठान की हुई बैठक


राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) 30 दिसंबर 2022
भाजपा जिला कार्यालय पर शुक्रवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश मंत्री व बूंदी जिला प्रभारी हुसैन पठान की बैठक हुई बैठक में आगामी 15 जनवरी को होने वाले अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला स्तरीय कार्यक्रम करवाने पर निर्णय लिया गया । बैठक में अल्पसंख्यक समुदाय की भाजपा में भागीदारी बढ़ाने पर विचार विमर्श किया गया । कार्यक्रम में भाजपा के जिला पदाधिकारी , सभी मोर्चों के पदाधिकारी , वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता , सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष भाग लेंगे । विधायक मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि बैठक में विधायक अशोक डोगरा , भाजपा जिला महामंत्री सुरेश अग्रवाल , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हातिम भाई , हज कमेटी जिला महामंत्री बाबू भाई , रियाजुद्दीन , और पालिका चेयरमैन मोडू लाल वर्मा , जितेंद्र सिंह हाडा , अशोक जायसवाल , जमुना शंकर आदि मौजूद रहे

चाकूओं से ताबड़तोड़ हमला कर युवक की हत्या से अक्रोषित ग्रामीणों ने शव को हाईवे पर रख कर लगाया जाम

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) 30 दिसंबर 2022 जिले के देईखेड़ा थाना क्षेत्र में लबान स्टेशन तिराहे के निकट   लगे एक शराब ठेके के पास अज्ञात हमलावरों ने एक युवक पर चाकूओं से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया  हमले में कोटा खुर्द निवासी 25 वर्षीय एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। करीब डेढ़ महीने पहले एक युवक द्वारा किए गए सुसाइड मामले को लेकर रंजिश यह हत्या करना बताया जा रहा है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
सूचना पर पहुंची देईखेड़ा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इधर, मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर कोटा-दोसा मेगा हाईवे पर जाम लगा दिया आरै हमलावरों की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग की जा रही है।

पुलिस अधिकारी पहुंचे घटना स्थल पर
युवक की हत्या की सूचना मिलते ही लाखेरी पुलिस उप अधीक्षक नतिशा जाखड़ भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। साथी मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं। दिन दहाड़े हुई उक्त घटना से इलाके में सनसनी फेल गई। ग्रामीण आक्रोश व्यक्त कर रहे है।


बाईक स्टार्ट नहीं हुई तो मौके पर हुए छोड़ फरार
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 11 के करीब देई खेड़ा थाना क्षेत्र के लबान स्टेशन तिराहे पर लगे शराब ठेके के निकट एक युवक पर 2 बाईक लेकर पहुंचे 4-5 हमलावरों ने चाकू से एक के बाद एक ताबड़तोड़ वार कर उसके शरीर गोद दिया जिससे कोटा खुर्द निवासी हरिओम मीणा उम्र 25 साल की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक दुध डेयरी की गाड़ी चलाता था। हमलावरो की एक बाईक स्टार्ट नहीं हुई जिसे वे मौके पर ही छोड़ फरार हो गए है। हत्या की वजह पुरानी रंजिश बतायी जा रही है

Thursday, December 29, 2022

बुंदी जिला कारागृह के कार्मिको ने आज काली पट्टी बांधकर काला दिवस मनाकर जताया विरोध

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़)
बुंदी जिला कारागृह उप अधीक्षक निरंजन शर्मा ने बताया की जिला कारागृह बूंदी के
कार्मिकों ने अपनी मांगों को लेकर महानिदेशक
मुख्यालय कारागार राजस्थान जयपुर को ज्ञापन भेजा है
ज्ञापन में लिखा है की
कार्मिकों के हित में समझौते की पालना न होने पर व
विभाग द्वारा नकारात्मक रूख के विरोधस्वरूप एक दिवस
का अनुशासनात्मक रूप से सांकेतिक विरोध दर्ज कर
काला दिवस मानकर कर वर्ष 2017 में राज्य सरकार व
विभाग के अधिकारियों के मध्य कारागार कार्मिकों के आर्थिक हितों ( वेतन विसंगति)
को ध्यान में रखते हुए एक समझौता हुआ था 
जिसके बावजूद भी कारागृह कार्मिकों
की वेतनमान विसंगति बरकरार है, समझौते का कोई असर नहीं हुआ है। इस सम्बन्ध
में राज्य कारागार के समस्त जेल कार्मिकों द्वारा समय-समय पर मुखमंत्री 
कारागार मंत्री, व कारागृह महानिदेशक, को कई बार ज्ञापन द्वारा भी
अवगत करवाया गया परन्तु राज्य सरकार व विभाग द्वारा इस
सम्बन्ध में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तथा न ही कोई कार्यवाही की गई है।
कारागार मंत्री द्वारा कारागृहों के निरीक्षण के दौरान व उच्च अधिकारियों के द्वारा सम्पर्क
सभाओं के दौरान मात्र आश्वासन ही दिये गये है लेकिन राज्य सरकार द्वारा कोई उचित कार्यवाही अमल
में नहीं लाई गई है।
उपरोक्त सभी कारणों की वजह से राज्य के समस्त कारागृह कार्मिकों
में राज्य सरकार व विभाग के प्रति नकारात्मक एवं निराशाजनक मनोस्थिति बन रही है
विभाग के प्रति निष्ठा व मनोबल भी धराशायी हो चुका है
आहत् होकर सभी कार्मिक स्वेच्छापूर्वक मुख्यमंत्री
को हमारी समस्या पहुॅचाने हेतु दिनांक-30/12/2022 को काली पट्टी बांधकर, एक
दिवस के लिए सांकेतिक रूप से सरकार का ध्यान आकर्षण करने के लिए विरोध दर्ज
कराने हेतु, अनुशासनात्क रूप से कर्त्तव्यों का निष्पादन कर रहे है
और कहा कि हमारी उचित मांगों पर कोई ठोस
कार्यवाही या कोई उचित कदम नहीं उठाया जाता है तो राज्य की सभी जेलों के
समस्त कार्मिकों द्वारा 15 दिवस के पश्चात अनिश्चितकाल के
लिए कर्त्तव्यों का निष्पादन करते हुए मैस बहिष्कार किया जायेगा

राज्य सरकार की वादा खिलाफी के विरोध स्वरूप कारागार के कार्मिक 30 दिसंबर को काली पट्टी बांधकर काला दिवस मनाकर अपना विरोध दर्ज करवा,कर रहे हैं अपने कर्तव्यों का निर्वाहन,

राजेश खोईवाल अजमेर (राजस्थान टीवी न्यूज़)
राज्य कारागृह कार्मिकों ने अपनी मांगों को लेकर महानिदेशक
मुख्यालय कारागार राजस्थान जयपुर को ज्ञापन भेजा है
ज्ञापन में लिखा है की
कार्मिकों के हित में समझौते की पालना न होने पर व
विभाग द्वारा नकारात्मक रूख के विरोधस्वरूप एक दिवस
का अनुशासनात्मक रूप से सांकेतिक विरोध दर्ज कर
ब्लैक डे मानकर कर वर्ष 2017 में राज्य सरकार व
विभाग के अधिकारियों के मध्य कारागार कार्मिकों के आर्थिक हितों ( वेतन विसंगति)
को ध्यान में रखते हुए एक समझौता हुआ था जिसके बावजूद भी कारागृह कार्मिकों
की वेतनमान विसंगति बरकरार है, समझौते का कोई असर नहीं हुआ है। इस सम्बन्ध
में राज्य के समस्त जेल कार्मिकों द्वारा समय-समय पर मुखमंत्री 
कारागार मंत्री, व कारागृह महानिदेशक, को कई बार ज्ञापन द्वारा भी
अवगत करवाया गया परन्तु राज्य सरकार व विभाग द्वारा इस
सम्बन्ध में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तथा न ही कोई कार्यवाही की गई है।
कारागार मंत्री द्वारा कारागृहों के निरीक्षण के दौरान व उच्च अधिकारियों के द्वारा सम्पर्क
सभाओं के दौरान मात्र आश्वासन ही दिये गये है लेकिन कोई उचित कार्यवाही अमल
में नहीं लाई गई है।
उपरोक्त सभी कारणों की वजह से राज्य के समस्त कारागृह कार्मिकों
में राज्य सरकार व विभाग के प्रति नकारात्मक एवं निराशाजनक मनोस्थिति बन रही है
विभाग के प्रति निष्ठा व मनोबल भी धराशायी हो चुका है
आहत् होकर सभी कार्मिक स्वेच्छापूर्वक मुख्यमंत्री
को हमारी समस्या पहुॅचाने हेतु दिनांक-30/12/2022 को काली पट्टी बांधकर, एक
दिवस के लिए सांकेतिक रूप से सरकार का ध्यान आकर्षण करने के लिए विरोध दर्ज
कराने हेतु, अनुशासनात्क रूप से कर्त्तव्यों का निष्पादन कर रहे है
और कहा कि हमारी उचित मांगों पर कोई ठोस
कार्यवाही या कोई उचित कदम नहीं उठाया जाता है तो राज्य की सभी जेलों के
समस्त कार्मिकों द्वारा 15 दिवस के पश्चात अनिश्चितकाल के
लिए कर्त्तव्यों का निष्पादन करते हुए मैस बहिष्कार किया जायेगा।

Wednesday, December 28, 2022

ठाकुर जी महाराज की तिथि बंधन व रामधुनी के गुणावती कार्यक्रम हुआ आयोजित, अर्चना कंवर हाड़ा ने की 5 लाख के विकास कार्यों की घोषणा

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
ग्राम पंचायत सांवतगढ़ के ग्राम निमोद में मीणा समाज द्वारा आयोजित ठाकुर जी महाराज की तिथि बंधन व रामधुनी के गुणावती कार्यक्रम में पंचायत समिति हिंडोली प्रधान कृष्णा माहेश्वरी ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य अर्चना कवर हाडा व विशिष्ट अतिथि भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष हेमराज राठौर , भाजपा नेता लोकेश किराड व ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष गिर्राज मीणा रहे ।प्रधान कृष्णा माहेश्वरी ने सम्बोधित करते हुए कहा की इस प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों से समाज में सामाजिक सौहार्द व आपसी भाईचारा बना रहता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पंचायत समिति सदस्य अर्चना कंवर हाड़ा ने कहा की ऐसे कार्यक्रम ग्रामीण अंचल में होते रहने चाहिए इससे सामाजिक समरसता बनी रहती है व भाईचारा बना रहता है। पंचायत समिति सदस्य ने ग्राम में विकास कार्य के लिए ₹ 5 लाख रू पञ्चायत समिति मद से दिलवाने की घोषणा की तथा कहा की जो भी मेरे से बनेगा वह कार्य जनहित में किया जाएगा । विशिष्ट अतिथि राठौर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भगवान में आस्था ही व्यक्ति का सच्चा गुण व समरसता का प्रतीक होता है सहयोग और परोपकार की भावना से ही व्यक्ति के गुण और आचरण का पता चलता है अंत में कार्यक्रम से जुड़े हुए मीणा समाज के भंवर लाल मीणा ,जगदीश प्रसाद मीणा ,गिरिराज प्रसाद मीणा, ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत सत्कार कर। कार्यकर्म में आने पर आभार जताया

श्री मांधाता बालाजी मेला आयोजन समिति द्वारा व्यापारियों व आमजन को पीले चावल बांटकर दिया निमंत्रण,

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
श्री मान्धाता मेला समिति द्वारा मेले के सफल आयोजन के संदर्भ में बूंदी शहर के मुख्य बाजारों में व्यापारीयों व धर्म प्रेमियों से बालाजी मेले में सम्मिलित होने के लिए पीले चावल एवं निमंत्रण पत्र देकर जनसंपर्क किया समिति के सदस्यो द्वारा सभी व्यापारियों से मेले में सम्मिलित होने के साथ ही दिनांक 2 जनवरी को मान्धाता बालाजी मेला प्रांगण में आयोजित किए जा रहे 11 से 3 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लेने का निवेदन किया ऐसे धार्मिक आयोजन में रक्तदान शिविर के कार्यक्रम से कई व्यक्तियों की जान बचाई जा सके ऐसा संकल्प लेकर समिति कार्य कर रही है सम्पर्क के क्रम में शहर के मुख्य बाजार इंदिरा मार्केट , कोटा रोड ,सब्जी मंडी रोड ,सदर बाजार , केएन सिंह चौराहा आदि शामिल रहे इस दौरान समिति के संरक्षक कालू लाल जांगिड़,टिकम जैन, रुपेश शर्मा, मेला प्रभारी सुनील हाड़ोती, पितांबर शर्मा, संयोजक संदीप श्रृंगी, सह- संयोजक सर्वदमन शर्मा, कोषाध्यक्ष महेश शर्मा, गौरव भटनागर, प्रभात जैन, अर्जुन गुर्जर,प्रेम प्रकाश एवरग्रीन, सवपनेश शर्मा, शक्ति तोषनीवाल, प्रदीप गलानी, मनीष शर्मा, अर्जुन गुर्जर, गौरव शर्मा, प्रशांत शर्मा,संदिप देवगन, अमन गोस्वामी, फूलचंद गुर्जर, गौरव वर्मा,कमल सखुजा,नरेश नामा, लोकेश भल्ला,राजवीर,विदित, शिवम,हनुमान वर्मा आदि सदस्य उपस्थित रहे यह जानकारी श्री मांधाता बालाजी मेला आयोजन समिति के प्रवक्ता प्रशांत मोदी द्वारा जारी कि गई

Tuesday, December 27, 2022

खटीक समाज कल्याण बोर्ड की मांग, सौंपा ज्ञापन पुरे राजस्थान के खटीक हुए लामबंद

राजेश खोईवाल
(राजस्थान टीवी न्यूज़)
खटीक समाज कल्याण बोर्ड गठन की मांग को लेकर बाड़मेर खटीक समाज प्रमुख डूँगरदास खींची व अध्यक्ष खीमकरण खींची के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर बाङमेर को सैकङो की संख्या में खटीक समाज के लोगो ने इकट्ठे होकर ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष खीमकरण खींची ने बताया कि देश आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, लेकिन बङी विडंबना है कि अभी भी देश में अश्पृश्यता, भेदभाव, छुआछुत का दंश अनुसूचित जाति का खटीक समाज सहन कर रहा है। माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा विभिन्न समाजों की दशा सुधारने के लिए माटी कल्याण बोर्ड, विप्र कल्याण बोर्ड, चरम कल्याण बोर्ड, रजक कल्याण बोर्ड, महात्मा ज्योतिबा फुले कल्याण बोर्ड का गठन करके समाजों की दशा सुधारने का सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है। इसी संदर्भ में आज बाङमेर खटीक समाज के सैकड़ों लोगों ने मिलकर जिला कलेक्टर को माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया है।
खटीक समाज सेवा संस्थान बाङमेर के अध्यक्ष राजेन्द्र सामरिया व सचिव देवेंद्र खीची ने संयुक्त बयान में कहा कि खटीक समाज के व्यक्ति फेरी का काम करके, लौहा, प्लास्टिक, कपड़े की मजदूरी करते हैं। ग्रामीण स्तर पर समाज के लोग भेङ-बकरी पालन करके जीवन यापन करते हैं। नि:संदेह खटीक समाज कल्याण बोर्ड गठन के बाद समाज की दशा में सुधार होगा व समाज प्रगति करेगा।
इस अवसर पर नन्दकिशोर खींची, लक्ष्मण चावला, लक्ष्मण खींची, जगदीश चंदेल, राजकुमार बागङी, श्रवणकुमार चंदेल, मनोहर खींची,प्रकाश खींची हमीरपुरा, महेश चंदेल,सुरेश खींची, विक्रम सामरिया, गौतम खींची, अशोक चंदेल,नेमीचन्द चंदेल, रमेश खींची, राणमल खींची, विनोद खींची,राजकमल, गौतम चावला, राजेश खींची, सुनील, ताराचंद नेणीवाल,भंवरलाल, घनश्याम चंदेल,जीतू बागङी, चन्दू बागङी, पुखराज, वीरेंद्र खींची,महेश चंदेल, सुरेश खींची, महेन्द्र खींची,मुकेश चावला, नवीन चंदेल, राजेश चावला सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे

युवा नेता ओम धगाल के नेतृत्व में सद्बुद्धि यज्ञ कर उपखण्ड अधिकारी हिंडोली को दिया ज्ञापन

बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
कॉंग्रेस सरकार के खिलाफ पेपर लीक के खिलाफ हिण्डोली तहसील के भाजपा कार्यकर्ताओं भाजपा नेता ओम धगाल के नेतृत्व में बस स्टेण्ड हिण्डोली के बालाजी के यहाँ एकत्रित हुए जहाँ पर कार्यकर्ताओं ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया उसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ किया गया जहाँ से कार्यकर्ता पैदल नारेबाजी करते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुँचे वहाँ पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व शिक्षा मंत्री बीड़ी कल्ला का पुतला दहन किया व तहसीलदार को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया।
युवा नेता ओम धगाल कहां की राजस्थान में पेपर लीक मामले सरकार द्वारा प्रायोजित है सरकार इन मामलों को रोक पाने में सफल रही है पर्चा लीक होना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है
इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कालूलाल जांगिड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार झूठे वादे कर कर सरकार सत्ता में आ गई 4 साल में 16 बार पेपर लीक हो चुके है युवा साथियों का भविष्य खराब हो चुका है
सी पी गुंजल ने कहा कि कांग्रेस सरकार से राजस्थान का हर वर्ग पीड़ित है सरकार को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त कर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए
इस दौरान जिलाध्यक्ष छितर लाल राणा,सीताराम सैनी,मण्डल अध्यक्ष रामेश्वर सैनी,अशोक शर्मा,पुर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भगवान गुर्जर,मनोज यादव,भेरू प्रकाश माहेश्वरी,राधेश्याम गुप्ता, सत्यप्रकाश शर्मा,नितेश खटोड़,महेन्द्र गहलोत,मनमहेश सेन,मनीष जैन,रमेश पारीक,हीरालाल गुर्जर,भवर लाल चौधरी,रामकरण सैनी,मुकेश कुमावत,पारस लोधा,सोनू मीणा, सौरभ मेवाड़ा,नितेश गौत्तम,गोपाल नागर,महादेव गुर्जर,कन्हैया बोया,महावीर मीणा,ऋषभ शर्मा पापू गुर्जर,नीम लाल गुर्जर,आदि सेकड़ो भाजपा कार्यकर्ता व युवा मौजूद रहे

Monday, December 26, 2022

ह्यूमैनिटी रक्त सोसाइटी बाड़मेर द्वारा मानवता क्रांति राष्ट्रीय अधिवेशन एव गलोबल ह्यूमैनिटी चेंज मेकर अवार्ड के पोस्टर का किया विमोचन

राजेश खोईवाल
बाड़मेर (राजस्थान टीवी न्यूज़) मानवता क्रांति पे प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन एव कार्यशाला गलोबल ह्यूमैनिटी चेंज मेकर अवार्ड समारोह 2023 के पोस्टर का किया पोस्टर बैनर का विमोचन जामा मस्जिद के पेश ईमाम हाजी लाल मोहम्मद सिद्धिकी, किशोरसिंह राठौड़, ह्यूमैनिटी रक्त सोसाइटी सयोजक भुट्टाखान जुनेजा, DMOW अमीन खान समेजा सिद्धिक भईया, साथी रक्तदाता समूह के अबरार मोहम्मद, पार्षद हाजी दीन मोहम्मद, रेवंतसिंह भाटी खारिया, हज सेवक बच्चू खान, इनायत खान नोहडी, फिरोज राजड,रफीक मोहम्मद कोटवाल, रक्तवीर कांतिलाल खत्री,एंबुल्स पायलट देवेंद्र कुमार,के सानिध्य में किया गया पोस्टर का विमोचन
बीकानेर में राष्ट्रहित फाउंडेशन ट्रस्ट और परहित सेवा समिति ट्रस्ट एवं कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा 11 से 12 मार्च को ग्लोबल ह्यूमैनिटी चेंजमेकर अवार्ड 2023 प्रथम राष्ट्रीय मानवता क्रांति पर राष्ट्रीय अधिवेशन एवं वर्कशॉप का ..... बीकानेर के नर्सिंग ऑफिसर मेवा सिंह फिलैंथरोपिस्ट पूर्व सैनिक एक्सक्लुसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर प्रेरणा से किया जा रहा है इस कार्यक्रम में भारत के सभी राज्यों के 780 जिलों से राजस्थान की 363 तहसीलों से विश्व भर से लगभग 200 देशों के सामाजिक कार्यकर्ताओं को ज्यूरी पैनल कमेटी के द्वारा चयनित करके आमंत्रित किया जा रहा हैइस कार्यक्रम के भारतीय कोऑर्डिनेटर श्रीमती पूनम कुमारी अंतर्राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर सऊदी अरब से लतीफ थेची कोई भी समझ करे करता अपनी प्रोफाइल और इन रजिस्ट्रेशन फॉर्म 31 दिसंबर तक दिए हुए ईमेल आईडी पर भेज सकता है
इस दौरान महेंद्रसिंह, सुभान राजड़, हाजी हमीद,आरीफ खान हाले पोतरा, इशाक खान, इल्मदीन मिस्त्री, सलमान खान मांगलिया, स्वरूपसिंह,ओम सिंह, शौकत खान, बिलाल खान, हाजी मुस्ताक, इलियास खान, निजाम शाह,जसूखा व कई युवा साथी मौजूद रहे

कोंग्रेस विधायक बाबूलाल नागर व भाजपा सांसद डॉ मनोज राजोरा ने खटीक छात्रावास दिलवाने का लिया संकल्प, जयपुर में लगा खटीक समाज का महाकुंभ

 
राजेश खोईवाल
बुंदी (मातृभूमि न्यूज) जयपुर में लगा खटीक समाज का महाकुंभ
राजस्थान खटीक समाज महासमिति की ओर से 25 दिसंबर 2022 को खटीक समाज की सभा का आयोजन दूदू विधायक बाबूलाल नागर की अध्यक्षता में किया गया, सभा के प्रारम्भ में अध्यक्ष भगवान सहाय सामरिया ने कहा कि काफी समय से महासमिति के चुनाव न होने पर रजिस्ट्रार ने पत्र लिखा है,समाज से आग्रह है नये पदाधिकारियो का चुनाव कर ले चुनाव अधिकारी सुंदरलाल ओसवाल ने इच्छुकों से आवेदन पत्र भरने के लिए कहा और उसके उपरान्त उन्होंने आज ही निम्न निर्वाचित टीम की घोषणा की अध्यक्ष-भगवान सहाय परिडवाल उपाध्यक्ष-उमेश नाराणिया, मंत्री -राजेश नागोरा, और कमल पहाड़िया कोषाध्यक्ष सहित 11 लोगों की कार्यकारिणीबनाई जिसमें नाथू सिंह किराड़, विकास नागर, राजेश खटीक, हनुमान सहाय दायमा, बृजेश असवाल पत्रकार, कांतिलाल चंदेल, विजेंद्र परेवा आदि कार्यकारणी की घोषणा की
मुख्यमंत्री के सलाहकार दूदू विधायक बाबूलाल नागर एवं धौलपुर करौली के सांसद डॉ मनोज राजौरा, दिल्ली के पूर्व विधायक मालाराम गंगवाल का बेहतरीन सानिध्य मिला।ठगेला ने फैडरेशन की ओर से नेतराम ठगेला समाज हित में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया
खटीक समाज के हजारों लोगों ने विधायक बाबू लाल नागर के खटीक छात्रावास की जमीन दिलाने के प्रयासों की सराहना की सांसद डा मनोज राजोरिया ने‌‌ बताया मैं बीजेपी से सांसद हूं और नागर साहेब कांग्रेस के विधायक है,दोनों अपनी अपनी पार्टी के वफादार होते हुए खटीक समाज के विकास के लिए एकजुट है
  नेतराम ठगेला ने इतनी ठंड के बाबजूद हजारों लोगों के पधारने पर विधायक बाबू लाल नागर, चुनाव अधिकारी सुंदरलाल ओसवाल व टीम महासमिती के प्रयासों की सराहना करते हुए फेडरेशन की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया उन्होंने आगे कहा। समाज का इतिहास बनाने की प्रक्रिया में 18 दिसंबर को दिल्ली में 32 पर वां वार्षिक अचीवर्स सम्मान समारोह किया था/30 साल से लगातार खटीक समाज की पत्रिका का प्रकाशन किया जा रहा है,बाबासाहेब के संघर्ष जिसमें खटीको के योगदान को दर्शाते हुए पुस्तक लिखी है, इस वर्ष सतगुरु दुर्बलनाथ जी की जीवनी लिख रहा हूं व फेडरेशन की तेलेंगाना इंकाई ने 50 लाख रुपए लगाकर व्याध गीता लिखकर खटीको के अत्यंत प्राचीन इतिहास को सामने लाने का काम कर रहे है,इस अवसर पर आल इंडिया खटीक फैडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव पीढ़ी बैनीवाल, प्रदेश अध्यक्ष सुआलाल पहाड़ियां, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष देवीलाल चंदेल, युवा प्रदेश अध्यक्ष टेपन, चितौड़गढ़ से बाबूलाल तोषावडा,झुंझुनू और सीकर से 
पीरामल दायमा नवलगढ़ ,
कृष्ण कुमार दायमा, उदयपुरवाटी, डॉ हरी सिंह सांखला पिलानी, आरपीएस राहुल सांखला, केशर दायमा, वीजेंद्र ठगेला, मनीराम बडगू‌जर, संदीप दायमा, बृजेश सांखला, यश कुमार , आलोक दायमा आईआईटियन सहित समाज के हजारों वरिष्ठ जन उपस्थित थे

Sunday, December 25, 2022

बूंदी पुलिस की कार्यवाही ट्रेक्टर चोरी के 2 आरोपी गिरफ्तार


राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी श्री जय यादव ने कुंवारती धानमण्डी से माह नवम्बर में हुई ट्रेक्टर चोरी की घटना
का खुलासा करने हेतु विशेष निर्देश दिये थे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल के निर्देशन व वृताधिकारी वृत
बून्दी के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी सदर बून्दी अरविन्द भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन
किया गया पुलिस टीम ने माल मुलजिमान की तलाशी हेतु घटनास्थल से जाने वाले सभी रास्तों के सीसीटीवी फुटेज चैक
किये तकनीकी सहायता, मुखबिर व आसूचना तंत्र के माध्यम से मेहनत कर ट्रेक्टर चोरी के 02 मुलजिमान को गिरफ्तार
कर मुलजिमान के कब्जे से ट्रेक्टर बरामद करने में सफलता प्राप्त की है मुलजिमान ने पुलिस पूछताछ में कई चौंकाने
वाले खुलासे किये हैं तथा कुंवारती मण्डी से ट्रेक्टर चुराना स्वीकार किया है । मुलजिमान से इस वारदात में कौन कौन
शामिल रहे तथा मुलजिमान द्वारा इसके अलावा अन्य कहां-कहां वारदातें की गई व इस गिरोह के संबंध में विस्तृत
अनुसंधान जारी हैं 
घटना विवरण दयाराम बैरवा निवासी ग्राम जवाहर नगर, थाना नमाना, जिला बूंदी ने दिनांक 15.11.2022 को थाना
सदर, बूंदी पर रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 14.11.2022 को रात्रि 12 बजे ग्राम जवाहर नगर से धान की ट्रोली
भरकर बेचने के लिए कुवारती स्थित मण्डी में आये थे, जहां मैंने धान की ट्रोली को अंदर मण्डी में खाली कर ट्रेक्टर को
वापस मण्डी के मेन गेट के बाहर साईड में खड़ा कर दिया तथा मैं वापस अपने धान के ढेर के पास चला गया । जब मैं
रात्री करीब 1 बजकर 45 मिनट पर ट्रेक्टर ट्रोली को संभालने आया तो ट्रोली तो मिल गई किन्तु ट्रेक्टर वहां से ट्रेक्टर चोरी
गया, इत्यादि पर प्रकरण पंजीबद्ध कर तलाश माल मुलजिमान शुरू की गई 
पुलिस के विशेष प्रयास थानाधिकारी थाना सदर अरविन्द भारद्वाज पु. नि. के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुलजिमान
की तलाश हेतु घटनास्थल से हर तरफ जाने वाले सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये । तकनीकी सहायता, मुखबिर व
आसूचना संकलन के उपरान्त मुलजिमान को तलाश किया जाकर गिरफ्तार एवं चोरी गया ट्रेक्टर बरामद किया गया ।
मुंलजिमान के चोर गिरोह, अन्य वारदातों तथा सहयोगी मुलजिमान की जानकारी बाबत् मुलिजमान से अनुसंधान जारी है 
गिरफ्तारशुदा मुलजिमान के नाम पत्ते:- 1. टीकमचन्द पुत्र श्री मांगीलाल, जाति मीणा, आयु 23 वर्ष तथा 2. शिवराज पुत्र श्री
दुर्गालाल, जाति मीणा, आयु 35 वर्ष, निवासीगण ग्राम दांता, पुलिस थाना हिण्डोली, जिला बूंदी
विशेष पुलिस टीम के सदस्य थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज पु.नि., विकास हैड कानि. नं. 860, महेश हैड
कानि. नं. 305, निर्मल कुमार हैड कानि. नं. 850, राकेशसिंह कानि. नं. 479 थाना सदर, जिला बूंदी
ओमप्रकाश कानि. नं. 1116, पुलिस थाना हिण्डोली तथा
श्री टीकमचन्द हैड कानि. नं.224, अशोक कुमार श्रृंगी कानि. नं. 878Nसाइबर सेल, पुलिस अधीक्षक कार्यालय
बूंदी

डेरा सच्चा सौदा का नशामुक्ति शपथ ग्रहण कार्यक्रम डूंगरगढ़ कॉलेज बीकानेर में हुआ आयोजित

राजेश खोईवाल
बीकानेर (राजस्थान टीवी न्यूज़)
नशा मुक्ति शपथ ग्रहण कार्यक्रम दिनांक 25 दिसंबर 2022 को बीकानेर के डूंगरगढ़ कॉलेज में नशा मुक्ति शपथ ग्रहण कार्यक्रम रखा गया जिसमें हजारों हाथ एक साथ उठे शपथ लेकर कहा नशामुक्ति मुहिम में देंगे सहयोग
- डूंगर कॉलेज में डेरा सच्चा सौदा का नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम
- 21 जरूरतमंद परिवारों को एक माह का राशन व 177 जरूरतमंदों को गर्म जर्सियां व कंबल वितरित
बीकानेर। डेरा सच्चा सौदा की डेप्थ मुहिम के तहत डूंगर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में संभाग को नशामुक्त बनाने के लिए हजारों लोगों ने हाथ उठाकर शपथ ली। आमजन व डेरा सच्चा सौदा की साध संगत ने एक स्वर में कहा कि हम लोग अपने अपने क्षेत्र में नशा से ग्रस्ति जीवन व्यतीत कर रहे लोगों को चिन्हित कर उन्हें नशामुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मानवता भलाई कार्यों के तहत फूड बैंक के माध्यम से 21 जरूरतमंद परिवारों को एक माह का राशन दिया गया और 177 जरूरतमंदों को गर्म जर्सियां व कंबल वितरित किए गए। अंत में साध संगत ने सुमरिन कर अरदास की। कार्यक्रम के पश्चात गुरू का अटूट लंगर बरताया गया।
प्रदेश कमेटी के गोकुल इन्सां व दिलराज इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने बरनावा प्रवास के दौरान देश को नशामुक्त बनाने के लिए डेप्थ मुहिम की शुरूआत की थी और जागों दुनिया के लागों सांग रिलीज किया था। ताकि राह भटक रहा युवा अपने सही पथ पर चलता जाए। इसी कड़ी में प्रदेश में नशामुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज डूंगर कॉलेज बीकानेर में जागरूकता कार्यक्रम के तहत नामचर्चा का आयोजन किया गया है। इस दौरान नशामुक्त जीवन जी रहे लोगों ने अपने अनुभव साध संगत को बताए। कोरोना के संभावित आक्रमण को ध्यान रखते हुए साध संगत को आपसी दूरी बनाएं रखने का संदेश देते हुए डिस्टेंस से बिठाया गया। सेवादार भाई बार बार भाई बहनों को आपस में डिस्टेंस रखने का कहते नजर आएं। कार्यक्रम के अंत में भूखमरी से जूझ रहे लोगों का पेट भरने को प्रेरित करने के लिए डायक्यूमेंटरी फूड बैंक दिखाई गई।

बड़ी बड़ी स्क्रीनों पर चले पूज्य गुरू जी के वचन 
डूंगर कॉलेज में पहुंची हजारों की साध संगत व आमजन ने पूज्य गुरू संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन वचनों को बड़ी बड़ी स्क्रीनों के माध्यम से सुना। पूज्य गुरूजी ने फरमाया कि ओउम एक सुप्रीम पावर हैं। ओउम अल्लाह राम सभी जगह वो रहता है और कोई भी जगह उससे खाली नहीं हैं। वह कण कण में मौजूद हैं। धर्मों में बताया गया कि आत्मिक मानसिक व शारीरिक शक्तियों को आत्मबल से बढ़ाया जा सकता हैं और यह आत्मबल पाने का एकमात्र तरीका सत्संग में ही बताया जाता है। सत्संग में आकर ही मनुष्य को सही गलत का पता चलता है। भगवान ने मनुष्य को खुदमुख्यतारी दी है। यानि वह अपग्रेड होकर भक्ति मार्ग द्वारा भगवान के दर्श दीदार कर सकता है वहीं इसके उल्ट राक्षस भी इसके कारनामों से घबरा जाए। सत्संग में मनुष्य को बताया जाता है कि वह इंसानियत के मार्ग पर चलता हुआ हक हलाल की खाता हुआ जितना संभव हो सके दीन दुखियों की मदद करें।बीकानेर के ब्लॉक प्रभारी बलकरण सिंह ने बताया कि लोकल साध संगत के साथ साथ डूंगर कॉलेज के अध्य्क्ष हरी राम जी गोदारा व प्रशासन का बिशेष सहयोग रहा है

सफलता का कोई शॉर्टकट नही होता कड़ी मेहनत से मिलती है सफलता : जिला कलेक्टर

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
राजस्थान ब्राह्मण महासभा युवाशाखा का मोटिवेशन सेमिनार हुआ सम्पन्न सेकड़ो स्टूडेंट्स ने लिया भाग
 राजस्थान ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में युवाशाखा द्वारा मोटिवेशन सेमिनार एवं पौष बड़े परशुराम वाटिका में
धूमधाम से सम्पन्न हुआ जिसमें मार्गदर्शक जिला कलेक्टर डॉ रविन्द्र गोस्वामी,प्रो. विकास शर्मा, प्रो.भारतेंदु गौतम, सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष मिथलेश दाधीच, युवा अध्यक्ष अंकित गौतम,शहर अध्यक्ष पीयूष शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर सेमिनार का शुभारंभ किया।
  सेमिनार में उपस्थित विभिन्न प्रतियोगि परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स ने मार्गदर्शन कर रहे जिला कलेक्टर से लिखित प्रश्न किये जिनका कलेक्टर ने बारी बारी से जवाब दिया साथ ही कहा की स्टूडेंट्स को रुची के स्ट्रीम पर पढ़ाई करना चाहिए बाद में आत्महत्या जैसे कदम नही उठाना चाहिए।
जिसके बाद प्रो. विकास शर्मा व भारतेंदु गौतम ने शैक्षणिक क्षेत्र में छात्रों समक्ष आने वाली समस्याओं के समाधान के विषय मे जानकरी दी पूर्व मंत्री आयोजन की सराहना करते हुए युवाओ से केरियर के प्रति सजग रहने को कहा। इस दौरान अरबन बैंक चेयरमैन सत्येश शर्मा, भाजपा नेता रूपेश शर्मा, चर्मेश शर्मा, ब्राह्मण नेता संजय शर्मा, राजेश शर्मा, धनंजय शर्मा, नूतन तिवारी, मंथन पंचोली, सरंगराज दाधीच, , विकास सनाढ्य, लोकेश सुखवाल, सुरेन्द्र श्रृंगी, सनाढ्य आदिगोड़ के अध्यक्ष राजेन्द्र डिंगल, सत्यप्रकाश श्रृंगी, दाधीच अध्यक्ष, अशोक दाधीच, पुरुषोत्तम पारीक मधुसूदन गौतम, नवीन चतुर्वेदी, छात्रासंघ महासचिव निशा शर्मा, लॉ कॉलेज उपाध्यक्ष प्राची शर्मा, रामदत्त जोशी, लोकेश दाधीच, प्रेमलता दाधीच,अरुणा श्रृंगी, अरुणा चतुर्वेदी, सुलक्षणा शर्मा, आदि मौजूद रहे। उसके बाद देर शाम महिला शाखा द्वारा भजन संध्या का आयोजन हुआ

महामंडलेश्वर सच्चिदानंद स्वामी ने की राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा से मुलाकात


राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
महामंडलेश्वर सच्चिदानंद स्वामी ने बताया कि
जयपुर सिद्धार्थनगर निजी निवास पर पर डॉ किरोड़ी लाल जी मीणा राज्यसभा सांसद से मुलाकात हुई आगामी 5 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम पूर्णाहुति महा भंडारा ग्राम पंचायत छरकवाडा़ मैं खेड़ा हनुमान जी के स्थान पर होगी जिसमें मुख्य अतिथि डॉ किरोड़ी लाल मीणा राज्यसभा सांसद रहेंगे अध्यक्षता के पाटन विधायक चंद्रकांता प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष रहेंगे वशिष्ट अतिथि गोपीचंद मीणा जहाजपुर विधायक, अशोक डोगरा बूंदी विधायक पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल जी सैनी साहब भाजपा जिला अध्यक्ष छितर राणा जी रहेंगे पहले डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा दिन में 1:00 बजे कापरेन जन आक्रोश सभा को संबोधित करेंगे उसके बाद दिन के 2:00 बजे छरकवाडा़ पूर्णाहुति भंडारा में पहुंचेंगे उसके बाद 4:00 बजे खटकड़ पानी की टंकी का करेंगे उद्घाटन

Saturday, December 24, 2022

नेत्रदान से नेत्रहीनों की जिंदगियों में खुशियां लेखक : युद्धवीर सिंह लांबा

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
चिता में जाएगी तो राख बन जाएगी, 
कब्र में जाएगी तो खाक बन जाएगी ।।
कर लो अगर दान नेत्रों का जिंदगी में, 
दो लोगों की जिंदगी गुलजार हो जाएगी ।।

नेत्र या आंखें प्रकृति की सबसे सुंदर, अनमोल और अमूल्य उपहार व धरोहर हैं । आंखों के बिना हमारा जीवन अधूरा व बेरंग है। नेत्र आंखें हैं, तो जहान है, वरना सब वीरान है। आंखें मानव शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है। मानव शरीर में भी पांच ज्ञानेन्द्रियां हैं, आंख, कान, नाक, जीभ और त्वचा। इनसे ही कोई व्यक्ति सौंदर्य, रस, गंध, स्पर्श व स्वाद महसूस करता है। चाणक्य ने भी आँखों को सभी इंद्रियों से उत्तम बताया है जैसे ‘सर्वौषधीनामममृतं प्रधानं सर्वेषु सौख्येष्वशनं प्रधानम्। सर्वेन्द्रियाणां नयनं प्रधानं सर्वेषु गात्रेषु शिरः प्रधानम्’ आचार्य चाणक्य कहते हैं कि सभी औषधियों में अमृत प्रधान है । सभी सुखों में भोजन प्रधान है । सभी इंद्रियों में आँखे मुख्य हैं । सभी अंगों में सिर महत्वपूर्ण है ।

नेत्रदान के जरिए दृष्टिहीनों लोगों के जीवन में उजाला संभव : आंख मनुष्य का अनमोल रत्न है । मृत्यु के पश्चात आंखों को जलाने की बजाए आंखों के दान से अगर किसी नेत्रहीन व्यक्ति की बेरंग जीवन में रंग और रोशनी आती है तो इससे बड़ा पुण्य-परोपकार की बात क्या हो सकती है। मनुष्य को सदैव दूसरों के हित को ध्यान में रखकर कर्म करने चाहिए। श्रीमद्भागवत में लिखा हुआ कि ‘दुर्लभो मानुषो देहो देहिनां क्षणभंगुर’ - देहधारियों में मनुष्यदेह दुर्लभ है, और वह भी क्षणभंगुर है। महर्षि दधीचि ने भगवान इन्द्र के माँगने पर अपने शरीर की हड्डियाँ, भगवान श्री कृष्ण के माँगने पर वीर बर्बरीक ने अपना शीश व विश्वामित्र के माँगने पर राजा हरिश्चन्द्र ने अपना सम्पूर्ण राज्य दान कर दिया था । राजा शिवि ने कबूतर की रक्षा के लिए अपने शरीर का मांस तक काट कर तराजू में रख दिया था । उपनिषद् भी कहते हैं कि ‘र्वे भवन्तु सुखिनः। सर्वे सन्तु निरामयाः।सर्वे भद्राणि पश्यन्तु। मा कश्चित् दुःख भाग्भवेत्’ अर्थात् संसार में सब सुखी रहें, सब नीरोग या स्वस्थ रहें, सबका कल्याण हो और विश्व में कोई दुःखी न हो । 

नेत्रदान महादान
कल हम ना होंगे तो हमारी यादें होंगी 
कुछ नई कुछ पुरानी बातें होगी 
चले जायेंगे जब हम इस जहां से कफन ओढ़कर 
हमारे बाद इस जहान में हमारी आँखें होंगी ।

नेत्रहीन शिक्षक से मिली नेत्रदान की प्रेरणा : “कर सके जो दर्द कम किसी का, जीवन सफल होता है उसी का” यह बात हेलेन कॆलर ने लिखी थी। जब मैं महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक से संबंधित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, झज्जर में 1998 से 2001 तक कला स्नातक में पढ़ रहा था तो मैंने उस दौरान श्री हुकम चंद जी तुम्बाहेडी, जिला झज्जर निवासी जो राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, झज्जर में संगीत शिक्षक पद पर कार्यरत को देखता था की किस तरह श्री हुकम चंद जी दृष्टिहीन की वजह से बड़ी मुश्किलों का सामना करते हुए तुम्बाहेडी से बस से यात्रा करके राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, झज्जर में पहुंचता था । राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त ने मनुष्य को दूसरों की भलाई के लिए तत्पर रहने के लिए ठीक ही कहा है कि, 'वही पशु प्रवृत्ति है कि आप-आप ही चरे, वही मनुष्य है कि जो मनुष्य के लिए मरे’ । मैंने (युद्धवीर सिंह लांबा) ने 25 सितंबर, 2009 को पंडित भगवत दयाल शर्मा स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, रोहतक, हरियाणा में आँखेंदान संकल्प फार्म भरा जिसके पंजीकरण क्रमांक 934 है। 

मरणोपरांत दान दी गई आंखों से हजारों अंधेरी जिंदगियों हुई रोशन : मरणोपरांत दान की गई आंखों से सैकड़ों नेत्रहीन लोगों के जीवन में उजियारा फैल रहा है । स्वामी विवेकानन्द जी ने भी लिखा है कि “धन्य हैं वो लोग जिनके शरीर दूसरों की सेवा करने में नष्ट हो जाते हैं”। हमारे ग्रंथ भी प्रेरित करते हैं कि “चार वेद छह शास्त्र में बात मिली है दोय।सुख दीन्हें सुख होत है, दुख दीन्हें दुख होय । महर्षि व्यास जी ने भी लिखा है कि ‘अष्टादशपुराणेषु व्यासस्य वचनद्वयं, परोपकार: पुण्याय पापाय परपीडनम्’ ।। अठारह पुराणों में महर्षि व्यास के उपदेशों का सार यही है कि परोपकार से पुण्य प्राप्त होता है और दूसरे को सताने से पाप लगता है । परोपकराय फलंति वृक्षा: परोपकाराय वहन्ति नद्य:। परोपकाराय दुहन्ति गाव: परोपकारार्थ मिदं शरीरम। संस्कृत के इस श्लोक का मतलब है कि परोपकार के लिए वृक्ष फल देते हैं। नदियां बहती हैं। गाय दूध देती है और यह शरीर भी परोपकार के लिए है।

भारत में नेत्रदान प्राप्तकर्ताओं की प्रतीक्षा सूची बहुत लंबी : नेत्रदान के लिए जागरूक करने के लिए भारत में 25 अगस्त से 8 सितंबर तक ‘नेत्रदान पखवाड़ा’ मनाया जाता है। भारत में लाखों नेत्रहीन इंतजार में हैं कि उन्हें आंखें मिलेंगी और वे भी रंगीन दुनिया देख पायेंगे। नेत्रदान करना बड़ा ही पुण्य तथा शुभ कार्य है, सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविन्द सिंह जी ने कहा था कि “देहि शिवा वर मोहि इहै शुभ करमन ते कबहूं न टरूं” हे भगवान शिव, मुझे यही वरदान दीजिए, कि मैं शुभ कार्यों को करने से कभी पीछे न हटूं,उन्हें कभी न टालूं।  

क्या है नेत्रदान?
किसी की मृत्यु के बाद उसकी आंखें देने की प्रक्रिया नेत्रदान कहलाती है। नेत्रदान मृत्योपरांत ही किया जा सकता है। जीवित व्यक्ति नेत्रदान नहीं कर सकता है। नेत्रदान में आंखों से सिर्फ कार्निया निकाला जाता है। एक व्यक्ति की आंखों से निकाले दो कार्निया को दो दृष्टिहीनों व्यक्तियों में प्रत्यारोपित कर दिया जाता है। दृष्टिहीन व्यक्ति को नेत्रदान से प्राप्त आंख के प्रत्यारोपण से ही आंखों को रोशनी मिल सकती है। 

मरणोपरांत नेत्रदान का संकल्प अवश्य लें : आंखें अनमोल हैं ये किसी नेत्रहीन की बेरंग दुनिया में खुशियां लौटा कर जिंदगी को रोशन कर सकती हैं इसलिए नेत्रदान का संकल्प जरूर लें । नेत्रहीन व्यक्ति को हम नेत्रदान करके ही उसके जीवन को प्रकाशमय बना सकते हैं। आंखें कों मरणोपरांत जलाने या दफनाने की बजाय दान करें, ताकि किसी दूसरे की अंधेरी जिंदगी को रोशनी मिल सके। एक व्यक्ति द्वारा दान किए गए नेत्र दो नेत्रहीन व्यक्तियों के जीवन को रोशन करते हैं

विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़,क्या कांग्रेस इस तरह जोड़ रही है भारत, पंकज गुर्जर


राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विभाग संयोजक पंकज गुर्जर के नेतृत्व में शिक्षक भर्ती सेकंड ग्रेड के पेपर को आउट होने को लेकर राजकीय महाविद्यालय बूंदी के मुख्य गेट पर राजस्थान सरकार के खिलाफ रोड जाम कर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और बताया कि राजस्थान में राज्य स्तरीय परीक्षाओं के पेपर लगातार आउट हो रहे हैं राजस्थान सरकार विद्यार्थियों की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पाई है इससे पूर्व में भी RAS,रीट,वनरक्षक,LDC या किसी भी प्रकार की छोटी से छोटी परीक्षा हो राज्य स्तरीय परीक्षाओं के पेपर लगातार आउट हुए हैं सरकार उन्ही पेपरों को आउट मान रही है जिनके आउट होने की खबर विद्यार्थियों के बीच में आउट हुई हो जिस पेपर के आउट होने की खबर बाहर नही आती उसको सरकार के द्वारा दबा लिया जाता है 
राजस्थान सरकार के 4 साल पूरे हो चुके हैं सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर राजस्थान के छात्रो को पेपर लीक का तोहफा दिया गया है और ऐसा लग रहा है राजस्थान सरकार भारत जोड़ो यात्रा का खर्चा राजस्थान में होने वाले पेपरों को बेच कर निकाल रही है राजस्थान के शिक्षा मंत्री को विद्यार्थियों से माफी मांग कर अपने पद से तुरंत प्रभाव से इस्तीफा देना चाहिए विरोध करने में धर्मेंद्र चौहान,भूपेंद्र गुर्जर,चिराग सिंह,रामराज बगड़वाल,आयुष शर्मा,आर्यन माहेश्वरी,नरेश भड़ाना,रोहित सिंह हाड़ा,वंश,ईशान,हेमंत,जयंत, प्रमोद,उत्कर्ष,यौगेश,परीक्षित,मन्नु,धीरज तुषार,यश,अक्षय,अनुराग हाड़ा,पुनीत आशावत,कुनाल गहलोत,अमन जैन,योगेश डांगी आदि मौजूद रहे

राजस्थान में पेपर लीक कर बेरोजगार युवाओं के साथ किया जा रहा है धोखा, राजेश खोईवाल

मानव सेवा समिति प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने पर राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर कार्यालय में पत्र के माध्यम से ज्ञापन सौंपा एवं सवाल उठाया है कि आखिर कब तक होते रहेंगे पेपर लीक. राज्य की अशोक गहलोत सरकार में एक भी भर्ती परीक्षा बगैर पेपर लीक के नहीं हो पाई है. राज्य सरकार को पेपर गिरोह का पता लगाने के लिए सीबीआई जांच की अनुशंसा करनी चाहिए
आज वरिष्ठ अध्यापक का पेपर लीक यह साबित करता है कि राजस्थान मे एक भी भर्ती परीक्षा पारदर्शी नहीं हो रही ,मेरा दावा आपकी एक भी भर्ती परीक्षा, बग़ैर लीक के नहीं हो पा रही ,मुख्यमंत्री जी से मेरी मांग है कि आप सीबीआई की जांच कराने की अनुशंसा करें. इससे नकल माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई तो होगी ही साथ में भविष्य में पेपर लीक को रोकने के लिए उपाय भी मिल जाएंगे.
पूर्व में भी प्रदेश में रीट में चीट सहित अन्य कई पेपर लीक के मामलों का खुलासा हुआ है, राज्य सरकार युवाओं को भर्ती के नाम पर बरगला रही हैं. सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती का पेपर लीक होने के बाद खोईवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोला है. म
खोईवाल ने कहा कि राजस्थान के युवाओं की मेहनत पर डाका डालने वाले, अपने नजदीकी डकैतों को बचाने वाले प्रदेश के मुखिया आखिर कब तक दिखावे का कानून बनाकर ढोंग करते रहेंगे. जब पारदर्शी परीक्षा करवा ही नहीं सकते तो दिखावे कि भर्ती निकालकर प्रदेश के बेरोज़गारों के साथ क्यों छल कर रहे हो.
खोईवाल ने मुख्यमंत्री गहलोत पर आरोप लगाते हुवे कहा कि बेरोजगार युवा पहले भी रीट, SI, जेईएन, कांस्टेबल पेपर मामले को लेकर सीबीआई जांच की मांग कर चुके है. लेकिन आपने अनुशंसा नहीं की, क्योंकि आप बड़े मगरमच्छों को बचाना चाहते हैं. दुर्भाग्यपूर्ण है कि युवाओं के साथ छल हो रहा है व सरकार गहरी नींद में सो रही है

जिला प्रभारी मंत्री जाहिदा खान का मदरसा शिक्षा सहयोगी संघ बूंदी द्वारा जिला अध्यक्ष संजय खान के नेतृत्व में स्वागत किया किया

राजस्थान सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित शिविर एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन व अवलोकन करने पहुंची बूंदी जिला प्रभारी मंत्री जाहिदा खान का मदरसा शिक्षा सहयोगी संघ बूंदी द्वारा जिला अध्यक्ष संजय खान के नेतृत्व में सुबह सर्किट हाउस पहुंचकर स्वागत किया गया एवं 5 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंप कर विस्तृत चर्चा की गई ।
1.मदरसा पैराटीचर्स के स्थाई पदों का सृजन कर शिक्षा या समग्र शिक्षा विभाग में लगाया जावे । 2. योग्यतानुसार ग्रेड पे का निर्धारण कर नियमित किया जावे। 3. अब तक के अनुभव (8 से 22 वर्ष) की गणना की जावे जबकि संविदा रूल्स 2022 में पूर्व अनुभव को नकारा गया है , वहीं एक ओर वर्ष 2008 में सिर्फ पूर्व अनुभव को तरजीह देते हुए 5 वर्ष पूर्ण किए हुए मदरसा पैराटीचर्स को प्रबोधक बना कर शिक्षा विभाग में नियुक्तियां दी जा चुकी है । 4. पूर्व की भांति एवं प्रबोधक भर्ती की तर्ज पर 5 वर्ष पूर्ण कर चुके मदरसा पैराटीचर्स को स्क्रीनिंग कर नियमित किया जाए । 5. संविदा रूल्स 2022 की फाइल जो संशोधन के लिए गई है उसमे संशोधन करवाकर शीघ्र नोटिफिकेशन जारी करवाया जावे ।
माननीया मंत्री महोदया द्वारा समस्त मांगो को ध्यानपूर्वक सुना गया एवं शीघ्र समाधान करवाने का विश्वास दिलाया ।
इस दोरान मदरसा संघ से यास्मीन बानो, अंजुम नाज़, राजिया,शाहाना बैगम,सलमा बानो,तरन्नुम अंसारी,शेकून निशा,आरिफा अंजुम,परवीन बानो,नरगिस फातिमा, शफरुद्दीन अंसारी,शकील काजी व अन्य सदस्य मौजूद रहे 

संविदा कर्मचारियों की मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, उम्र में शिथिलता देकर विद्यालय सहायक के पद पर नियुक्तियां देने की मांग


राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत जिलाध्यक्ष अनीस अहमद के नेतृत्व में विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों और फार्मासिस्ट संगठन के पदाधिकारियों द्वारा प्रभारी मंत्री जाहिदा खान को ज्ञापन सौंपा 
राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ के जिलाध्यक्ष मनोज खटीक ने बताया कि शिक्षा राज्यमंत्री व बूंदी प्रभारी मंत्री जाहिदा खान से सर्किट हाउस में संविदा कर्मचारियों की मांग को लेकर गुलदस्ता भेंट कर स्वागत कर मांग पत्र सौंपा
ज्ञापन में संविदा सेवा नियम 2022 मैं विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों को सम्मिलित करने पर सरकार का संगठन की ओर से आभार व्यक्त किया गया और इन सेवा नियमों में उम्र की बाध्यता के कारण 5 से 6 हजार पंचायत सहायक विद्यालय सहायक बनने से वंचित रह गए हैं उम्र में व अन्य में सरकार शीतलन प्रदान कर विद्यालय सहायक के पद पर कार्यरत समस्त पंचायत सहायकों को नियुक्ति प्रदान करें 
जिस पर मंत्री महोदया ने पूर्ण रूप से आश्वस्त किया और कहा कि सभी संविदा कर्मियों का मामला मुख्यमंत्री स्तर पर है और समाधान भी वहीं से होगा
संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत के जिला अध्यक्ष अनीस अहमद मैं समस्त संविदा कर्मचारियों की नियमितीकरण मांग पुरजोर तरीके से रखी फार्मासिस्ट के प्रतिनिधि मंडल ने भी अपनी मांगों का ज्ञापन जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सोफा इस दौरान अनीस अहमद मनोज खटीक वरुण शर्मा संजीव भारद्वाज नंदकिशोर शर्मा प्रद्युम्न बागड़ी आदि कर्मचारी उपस्थित रहे

इनरव्हील क्लब द्वारा सूर्योदय विमंदित स्कूल के 50 बालकों का करवाया चेकअप


राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़)
इनरव्हील क्लब बूंदी द्वारा सूर्योदय विमंदित स्कूल के 50 बालकों का चेकअप करवाया गया क्लब अध्यक्ष डॉ सुलोचना शर्मा ने बताया कि करोना महामारी की पुन: दस्तक को देखते हुए दिव्यांग बालक जो अपने विषय में बता पाने में असमर्थ है का चेकअप करवाया गया राजकीय चिकित्सालय के pmo डॉक्टर प्रभाकर विजय के निर्देश पर डॉ एस एन मीणा की देखरेख में लैब टेक्नीशियन एजाज ने सभी बालकों का ब्लड चेकअप किया एवं डॉक्टर मीणा ने खून की कमी से होने वाली बीमारियों के विषय में विस्तार से बताया तथा जिन बालकों में एनीमिया की शिकायत पाई गई उनका उचित इलाज हेतु परामर्श दिया। स्कूल संचालक डॉक्टर महेश गोस्वामी ने इनरव्हील क्लब के सदस्यों डॉक्टर एवं आगंतुकों का अभिवादन किया इस अवसर पर क्लब की पूर्व उपाध्यक्ष किरण शर्मा निशा गुप्ता बाल कल्याण समिति सदस्य मीनाक्षी मेवाड़ा सहित बालकों के परिजन भी उपस्थित रहे

धनराज प्रजापत को मृत घोषित के मामले को प्रभारी मंत्री जायदा खान ने लिया गंभीरता से एसपी को मुकदमा दर्ज करने के दिए निर्देश


राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) आज जिंदा व्यक्ति को मृत घोषित करने वाले प्रकरण में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के कोऑर्डिनेटर गयासुद्दीन भट्टी के सानिध्य वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नुमान अंसारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बूंदी जिला प्रभारी मंत्री को घेरा कहा कि धनराज प्रजापत बरूंधन ने जिला कलेक्टर से कई बार अधिकारियों को सजा दिलाने के लिए गुहार लगा चुका है बूंदी एसपी साहब को भी मुकदमा दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र धनराज ने दिया है लेकिन दोषी अधिकारियों के खिलाफ अभी तक भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है धनराज प्रजापत में मंत्री जायदा खान को आपबीती बताते हुए कहा कि कागजों के अंदर मुझे अभी भी मृत घोषित कर रखा है प्रशासन मेरी नहीं सुन रहा है मैं चक्कर लगाता लगाता परेशान हो चुका हूं अब आप ही बताएं मैं कहां जाऊं मेरी बच्ची नाइंथ क्लास में पड़ती है उसकी छात्रवृत्ति से मैं उसको पढ़ाता हूं इस साल मेरी बच्ची क्यों छात्रवृत्ति नहीं मिलेगी तो मैं उसकी फीस कैसे जमा कर आऊंगा श्रमिक विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से मेरी बच्ची की छात्रवृत्ति नहीं मिल पाएगी अधिकारियों ने मुझे अभी भी मृत घोषित कर रखा है कागजों को अभी तक सुधार नहीं हुआ है धनराज प्रजापत ने कहा कि अगर मेरी सुनाई नहीं हुई तो मुझे मुख्यमंत्री निवास के बाहर जाकर धरना देना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी समस्त बूंदी जिला प्रशासन और प्रभारी मंत्री जी आपकी होगी धनराज प्रजापत प्रजापत के आंखों से आंसू छलक पड़े और वह मंत्री के सामने रोने लगा मंत्री जाहिदा खान पीड़ित धनराज प्रजापत के आशु देखकर जिला कलेक्टर और एसपी साहब को निर्देश दिए कि आप इस प्रकरण में निष्पक्ष जांच कराएं और दोषी अधिकारियों को सजा दिलाएं साथ ही इस एस पी साहब से कहा कि इस प्रकरण में आप मुकदमा दर्ज करें और दोषियों को सजा दिलाएं
  प्रभारी मंत्री ने मामले को गंभीर ता से लेते हुए जांच कराने निर्देश दिए धनराज प्रजापत को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जो कर्मचारी व अधिकारी इसमें दोषी होगा उसको सजा जरूर मिलेगी
मामला है धनराज अपनी पुत्री सुमन फॉर्म श्रम कल्याण विभाग बूंदी में छात्रवृत्ति कक्षा 9 का जमा कराने आया था वहां के कर्मचारियों ने कहां की तुम तो मर चुके हो छात्रवृत्ति का फार्म तुम्हारी बच्ची का तुम कैसे भर सकते हो मैं तो आपके सामने खड़ा हूं और जिंदा हूं कैसे मर सकता हूं आपने किस आधार पर मुझे मृत घोषित किया मुझे बताओ आधार

25 दिसम्बर,रविवार को परशुराम वाटिका में होगा कैरियर गाइडेंस एवं मोटिवेशन सेमिनार


राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़ )25 दिसम्बर,रविवार को परशुराम वाटिका में दोपहर 2 बजे होगा कैरियर गाइडेंस एवं मोटिवेशन सेमिनार

विभिन्न प्रतियोगि परीक्षाओं की तैयारियां कर रहे विप्र छात्र-छात्राएं शामिल होकर जिला कलेक्टर से करेंगे सीधा संवाद
कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉ श्री रविन्द्र गोस्वामी लगभग 2 घंटे
 तक मार्गदर्शन करेंगे कम्पीटिशन की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स होंगे शामिल
जिला कलेक्टर डॉ रविन्द्र गोस्वामी को दिया आमंत्रण पत्र इस दौरान सरंगराज दाधीच, मंथन पंचोली, उदित शर्मा, दीपक दाधीच, विकास सनाढ्य, आदि उपस्थित रहे

Friday, December 23, 2022

श्री मान्धाता मेला आयोजन समिति द्वारा सभापति मधु नुवाल को सौंपा मेले का निमंत्रण

 राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
श्री मान्धाता मेला आयोजन समिति द्वारा बालाजी मेला आयोजन में सम्मिलित होने के लिए नगर परिषद सभापति मधु नुवाल को समिति सदस्यों द्वारा उनके आवास पर जाकर पीले चावल सहित निमंत्रण दिया गया सभापति द्वारा मेले के सफल आयोजन हेतु नगर परिषद द्वारा सहयोग करने की बात कही इस दौरान समिति के संयोजक संदीप श्रृंगी, प्रभारी सुनील हाड़ोती, पितांबर शर्मा , संरक्षक टिकम जैन,सह- संयोजक सर्वदमन शर्मा, हर्षवर्धन भटनागर , कोषाध्यक्ष महेश शर्मा, सचिव स्वपनेश शर्मा, प्रवक्ता प्रशांत मोदी, कैलाश शर्मा आदि मौजूद रहे

रेगर समाज के चुनाव में बीएल नवल के पैनल को बुंदी जिले में समाज का मिल रहा है भारी समर्थन


राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) एडवोकेट मुकेश वर्मा ने बताया कि
अखिल भारतीय रैगर महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के 25/12/2022 होने वाले चुनाव के प्रचार प्रसार के लिए रैगर महासभा पदाधिकारियों द्वारा जिले के गांवो का दौरा किया गया इसी क्रम में पदाधिकारी जजावर पहुंचे 
 जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त IAS, B L नवल के पूरे पैनल को वोट एवं समर्थन देकर भारी मतों से विजय बनाने की अपिल की प्रचार प्रसार के दौरान सभी पदाधिकारियों ने गांव में हिंडोली, कराड खेड़ी , नैनवा, देई ,तलवास,करवर,लाखेरी,आदी गांवो का दोरा किया सभी समाज बंधुओं से IAS बीएल नवल के पैनल को वोट देकर भारी मतों से विजय बनाने की अपील की इस दौरान जिले के सभी ग्राम ढाणियों के रैगर समाज में बी एल नवल के पैनल को विजय बनाने के लिए भारी उत्साह देखने को मिला, इस दौरान रेगर महासभा पूर्व जिला अध्यक्ष हरिप्रसाद कवंरिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चेतराम मेवलया, पुर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कन्हेया लाल आलोरिया जजावर, पूर्व युवा जिलाध्यक्ष एडवोकेट मुकेश वर्मा, उपाध्यक्ष राकेश वर्मा ,सरपंच सीताराम वर्मा , ,पुर्व सरपंच देवलाल रैगर,सोहनलाल कंसोटिया ,बाबु लाल रैगर, कन्हैया लाल रैगर लक्ष्मीनारायण रैगर ,सोजी लाल रैगर , हेमराज रैगर ,भंवर लाल रैगर व अन्य समाज के लोग मोजूद रहे

स्वर्गीय रेखा शर्मा की पुण्यतिथि विभिन्न सेवा कार्य हुए आयोजित

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
बूंदी। शुक्रवार को वरिष्ठ मीडियाकर्मी इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कमलेश शर्मा की बड़ी बहन स्वर्गीय श्रीमति रेखा शर्मा का जन्मदिवस आज परिजनों, वरिष्ठ नागरिक एवं मित्रगणों द्वारा सेवा कार्य करके मनाया गया। इस अवसर पर सुबह जंगम की बगीचे में गोवंश को हरा चारा डाला गया , कबूतरों को ज्वार के दाने खिलाये गए व इसके पश्चात बूंदी ब्लड बैंक में रक्त दान किया गया ,साथ ही फल वितरण , अल्पाहार करवाया गया  ,देश मे कोरोना की दस्तक को देखते हुए भूरा गणेश जी के चौराहे पर सेकड़ो की तादात में मास्क वितरण किये गए व उसके पश्चात खोजागेट गणेश मंदिर पर गरीबो को भोजन करवाया गया , साथ ही हट्टीपुरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्कूली छात्र छात्राओं को जरूररत की सामग्री बांटी गई।इस अवसर पर ब्राह्मण नेता संजय शर्मा, हिन्दू टाईगर फोर्स के अध्यक्ष लाखन सिंह , करण शंकर सैनी,अनीस अहमद, समाजसेवी टोनी वर्मा राजकुमार सांगेला, नीरज मेहंदीरत्ता, पार्षद संजय भूटानी,मनोज गौतम, मानस जैन ,ललित जैन  ,विशाल शर्मा , रवि गौतम,हेमराज सैनी ,प्रवीण सैनी, विशाल शर्मा अंकित जेन , अनपुम दाधीच , सतीश झावा रवि , कुलवंत सिंह नायक ,श्याम त्रिपाठी, बंटी रोशनदान, कृष्णकांत राठौर ,सुनीलशर्मा, महावीर मानस शर्मा, इत्यादि इष्ट मित्र व परिजन इस अवसर पर उपस्थित रहे , श्रीमती रेखा शर्मा के अनुज कमलेश शर्मा के बताया कि इस संसार मे कोई स्थाई नही है जो आया है सो जाएगा लेकिन हम चाहे तो सेवा कार्य पुण्य कार्य धर्म कार्य करते हुए हम हमसे बिछड़े हुए परिजनों को समय समय पर याद करते रहे व उन्हें हमेशा हम अपने  मन मन्दिर  में रखे , कमलेश शर्मा ने कहा कि ऐसे पुनीत कार्यो से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए ।

Thursday, December 22, 2022

कोटा RTU प्रोफेसर के कोर्ट में पेशी से जुड़ी खबरआरोपी प्रोफेसर गिरीश परमार को भेजा 25 दिसंबर तक रिमांड परपुलिस ने कोर्ट में कहा-आरोपी से करनी है पूछताछकोर्ट ने आरोपी गिरीश और बिचौलिया छात्र अर्पित का दिया रिमांड

राजेश खोईवाल
कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़)
कोटा शिक्षा नगरी में एग्जाम में अच्छे नंबरों के बदले छात्राओं पर फिजिकल रिलेशन का दबाव बनाने वाले राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी (RTU) के एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार को सस्पेंड कर दिया गया है। परमार के खिलाफ एक छात्रा ने पुलिस में केस दर्ज कराया था। इस मामले को लेकर RTU में गुरुवार को करीब 3 घंटे तक हंगामा हुआ। आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने विरोध-प्रदर्शन किया। छात्र सुबह साढ़े 10 बजे यूनिवर्सिटी के गेट के बाहर धरने पर बैठ गए। वे हाथों में बैनर-पोस्टर लिए नारेबाजी करते रहे। प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स से बातचीत करने RTU कोटा के वीसी एसके सिंह पहुंचे। इस दौरान किसी ने वीसी को जूता मार दिया। इससे कुछ देर के लिए मौके पर बवाल मच गया।बाद में वीसी ने कहा कि आरोपी एसोसिएट प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया गया है। 3 मेंबर्स की कमेटी ने प्रारंभिक जांच के बाद अपनी रिपोर्ट दी है। इसके आधार पर आरोपी को सस्पेंड किया गया है। इसके बाद स्टूडेंट्स ने प्रदर्शन खत्म कर दिया।
उधर, आरोपी गिरीश परमार को पुलिस सुरक्षा के बीच शाम करीब 4 बजे कोर्ट में पेश किया गया। पेशी पर ले जाने के दौरान एक वकील ने गिरीश के थप्पड़ मारने की कोशिश की। पुलिसकर्मी प्रोफेसर को भगाते हुए कोर्ट में ले गए।एक और छात्रा ने की शिकायतआरोपी प्रोफेसर परमार के खिलाफ गुरुवार को एक और छात्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इस छात्रा ने भी प्रोफेसर पर फेल करने और फिजिकल रिलेशन के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। इसके एक दिन पहले बुधवार को भी एक छात्रा ने परमार पर केस दर्ज कराया था।

देई थाना पुलिस ने हथियार सप्लाई के फरार आरोपी को किया गिरफतार

राजेश खोईवाल
देई (राजस्थान टीवी न्यूज़ )देई पुलिस ने गुरूवार को हथियार सप्लाई के फरार आरोपित युवक को गिरफतार किया। देई थानाधिकारी बुद्धराम जाट ने बताया कि जांच के लिए न्यायालय से पोडक्शन वारन्ट पर उपकारागृह नैनवां से बारां जिले के अन्ता थाना क्षेत्र के पुरानी बस्ती पलसावा गांव निवासी महेन्द्र मीणा (25) को गिरफतार किया गया। आरोपित युवक पर 14 अक्टूबर 2022 को टोंक जिले के झुण्डवा उनियारा मे कार रोककर फायरिंग व लूट की वारदात को अंजाम देकर भागते समय देई थाना क्षेत्र मे नाकाबन्दी तोडने वाले आरोपितो को हथियार व कारतूस उपलब्ध करवाने का आरोप था। आरोपी महेन्द्र लूट की घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। जिसे उनियारा पुलिस द्वारा गिरफतार किया गया था। न्यायालय मे पेश करने पर उसे न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवा दिया गया था। युवक से पुलिस हथियार व कारतूसो के सम्बन्ध मे अनुसंधान कर रही है। गिरफतार करने वाली पुलिस टीम मे थानाधिकारी बुद्धराम जाट,सहायक उपनिरीक्षक अर्जुनसिंह,हेडकांस्टेबल नरेन्द्र सिंह,कानिस्टेबल मनीष,जीतराम,शंकरलाल शामिल रहे

भारत जोड़ो यात्रा आज पहुंची हरियाणा प्रदेश मेंमंत्री प्रमोद भाया की सेवाओं को हर किसी ने सराहा, । भाया दम्पत्ति ने दी पदयात्रियों को भावभीनी, आत्मिक विदाई

राजेश खोईवाल
बारां (राजस्थान टीवी न्यूज़) भारत जोड़ो यात्रा आज राजस्थान प्रदेश के अलवर जिले में सम्पन्न होकर हरियाणा प्रदेश में पहुंची। राजस्थान प्रदेश में राहुल गांधी द्वारा 521 किलोमीटर यात्रा पूर्ण करते हुए आज हरियाणा प्रदेश में प्रवेश किया।
राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया, उनकी धर्मपत्नि जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया द्वारा राजस्थान में यात्रा के अंतिम दिवस एवं विश्राम के दौरान यात्रियों से मुलाकात करते हुए उनकी कुशमक्षेम पूछी। यह सभी यात्रियों के लिए भावुक पल थे। मंत्री प्रमोद जैन भाया, उर्मिला जैन भाया द्वारा भारत यात्रियों को भावभीनी विदाई दी।
गौरतलब है कि राजस्थान में यह यात्रा गत 4 दिसम्बर से चल रही थी तथा मंत्री प्रमोद जैन भाया को कांग्रेस संगठन द्वारा सम्पूर्ण भारत जोडो यात्रा का खान-पान संबंधित व्यवस्थाओं का प्रभारी नियुक्त किया गया था। मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा राजस्थान प्रदेश की परम्परा अतिथि देवो भवः का पूर्ण रूप से निर्वहन करते हुए पूरी निष्ठा एवं आतिथ्य भाव से भारत जोडो यात्रा में भाग लेने वाले प्रत्येक यात्री, कार्यकर्ता को बेहतर से बेहतर व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाए जाने का पूर्ण प्रयास किया गया।
भाया दम्पत्ति ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य रहा कि हमें हजारों की संख्या में पधारे हुए अतिथियों के लिए भोजन व्यवस्था करने का अवसर प्राप्त हुआ। भारत जोडो यात्रा में कन्याकुमारी से राहुल गांधी के साथ पदयात्रा कर रहे भारतीय यात्रियों ने राजस्थान प्रदेश से विदाई के अवसर पर भाया दम्पत्ति द्वारा पदयात्रा के दौरान की गई बेहतर सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि भारत जोडो यात्रा को राजस्थान में भरपूर प्यार स्नेह मिला, जिसे वह जीवन भर नही भूला सकेंगे।
इस अवसर पर भाया दम्पत्ति ने उनको कांग्रेस संगठन द्वारा प्रदान की गई जिम्मेदारी में सहयोग करने वाले सभी जिम्मेदार साथियों, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं का तहेदिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से ही वह इतने बडे दायित्व का निर्वहन कर सके। उन्होनें कहा कि यदि जाने-अनजाने में उनसे कोई भूल हुई हो, किसी को ठेस पहुंची हो तो इसके लिए क्षमाप्रार्थी है।

Wednesday, December 21, 2022

ह्यूमैनिटी चेंजमेकर अवार्ड 2023 प्रथम राष्ट्रीय मानवता क्रांति का रक्तदान कर पोस्टर का किया विमोचन

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
राजस्थान प्रदेश के बीकानेर में राष्ट्रहित फाउंडेशन ट्रस्ट और परहित सेवा समिति ट्रस्ट एवं कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा 11 से 12 मार्च को ग्लोबल ह्यूमैनिटी चेंजमेकर अवार्ड 2023 प्रथम राष्ट्रीय मानवता क्रांति पर राष्ट्रीय अधिवेशन एवं वर्कशॉप के पोस्टर का विमोचन कोटा कॉर्डिनेटर मनोज चंचलानी,डॉ.निधि प्रजापति, डॉ.राकेश सिंह,समाज सेवी मेघना बोहावत,रीना खंडेलवाल, ज्योति भदौरिया,हितेश मीणा, सुरेश सुमन, मंगल सोनी, के कर कमलों द्वारा हुआ शिवा,दिलखुश मीणा,भरत,लोकेश आदि उपस्थित रहे, कोटा कॉर्डिनेटर मनोज चंचलानी ने बताया कि पोस्टर विमोचन एवं रात्रि 9बजे रक्तदान शिविर भी लगाया गया जिसमें 11 रक्तविरो ने रक्तदान किया, यह प्रोग्राम श्री राम ब्लड बैंक कोटा में हुआ। बीकानेर के नर्सिंग ऑफिसर मेवा सिंह पूर्व सैनिक एक्सक्लुसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर प्रेरणा से किया जा रहा है इस कार्यक्रम में भारत के सभी राज्यों के 780 जिलों से राजस्थान की 314 तहसीलों से विश्व भर से लगभग 200 देशों के सामाजिक कार्यकर्ताओं को ज्यूरी पैनल कमेटी के द्वारा चयनित करके आमंत्रित किया जा रहा हैइस कार्यक्रम के भारतीय कोऑर्डिनेटर श्रीमती पूनम कुमारी अंतर्राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर सऊदी अरब से लतीफ थेची कोई भी समझ करे करता अपनी प्रोफाइल और इन रजिस्ट्रेशन फॉर्म 31 दिसंबर तक दिए हुए ईमेल आईडी पर भेज सकता है यह प्रोग्राम राष्ट्रहित फाउंडेशन ट्रस्ट परहित सेवा समिति ट्रस्ट एवं कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा ऑर्गेनाइज किया जा रहा है

Tuesday, December 20, 2022

इतिहास उठाकर देखे छात्राएं किसी भी क्षेत्र में छात्रों से पीछे नहीं:- मुख्य वक्ता संजय सिंह कसवां

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) 
राजकीय कन्या महाविद्यालय बूंदी में आज छात्रसंघ शपथ ग्रहण आयोजित हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केशोरायपाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल रही अध्यक्षता ओमेंद्र सिंह हाड़ा ने की मुख्य वक्ता संजय सिंह कसवां रहे विशिष्ट अतिथि में हिंडोली प्रधान कृष्णा माहेश्वरी पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष लोकेश शर्मा ,युवा नेता ओम धगाल रहे कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों ने सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित किया छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की महाविद्यालय की ओर से अतिथियों का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए गए प्राचार्य डॉ आर एन सोनी ने महाविद्यालय की गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया अतिथियों ने छात्र संघ कार्यालय का पता काटकर उद्घाटन किया और छात्रसंघ पदाधिकारियों को पदस्थापित कराया मुख्य अतिथि विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने छात्रसंघ अध्यक्ष निशा हाडा उपाध्यक्ष लक्ष्मी मीणा महासचिव निशा शर्मा संयुक्त सचिव रसीला गुर्जर को शपथ दिलाई छात्रसंघ अध्यक्ष और पदाधिकारियों ने महाविद्यालय की समस्याओं से अतिथियों को अवगत कराया मुख्य वक्ता संजय सिंह कसवां ने छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए बताया की छात्राएं किसी भी क्षेत्र में छात्रों से पीछे नहीं रही है बदलते भारत के साथ लोगों की मानसिकता में भी बदलाव की आवश्यकता है स्टूडेंट्स पॉवर न्यूसेंस पावर नही है अगर इनको सही में एक दिशा प्रदान की जाए तो स्टूडेंट पावर ही नेशन पावर बनेगा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अभी छात्राओ के लिए मिशन साहसी जैसे कार्यक्रम का आयोजन हर वर्ष करता रहा है जिसमें 10 लाख से अधिक छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दे चुके है 9 जुलाई 1949 से विद्यार्थी परिषद राष्ट्रवादी विचारधारा को लेकर कैंपस में कार्य कर रही है कैंपस में प्रवेश परीक्षा और परिणाम तीनों सही रूप से हो इसकी चिंता भी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता करते है विद्यार्थी परिषद में सभी छात्र छात्राएं मिलकर संगठन की रीति नीति को संचालित करते हैं और संगठन के बताए मार्ग का अनुसरण करते हुए संगठन को आगे बढ़ाने और मजबूत करने का सहयोग प्रदान करते हैं।
मुख्य अतिथि विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने अपने संबोधन में कहा कि छात्र जीवन से ही राजनीति की शुरुआत होती है छात्र नेता के रूप में अपने सभी साथियों की समस्याओं को लेकर छात्र नेता आंदोलन करते हैं और समस्याओं का समाधान भी कराते है उन्होंने कहा कि छात्र नेता महाविद्यालय से निकलकर ग्राम पंचायत नगर पालिका नगर परिषद विधानसभा और लोकसभा क्षेत्र में पहुंचकर स्वच्छ राजनीति करते हैं और क्षेत्र के आमजन को कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करते हैं विधायक मेघवाल ने महाविद्यालय विकास के लिए छात्र संघ पदाधिकारियों के आग्रह पर 10 लाख की अनुशंसा की और आगामी कार्यों के लिए 10 लाख की नयी घोषणा करी कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे हो ओमेंद्र सिंह हाडा, विशिष्ट अतिथि हिंडोली प्रधान कृष्णा माहेश्वरी लोकेश शर्मा और ओम धगाल ने भी छात्राओ का मार्गदर्शन की ओर शिक्षा का महत्व छात्राओ को बताया

चेरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से एसपी जय यादव ने जरूरत मंद महिला को सिलाई मशीन की वितरित

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
थाना सिटी कोतवाली में आज स्व० पार्वती देवी सोनी चैरेटीबल ट्रस्ट की पदाधिकारियों द्वारा
एक निर्धन परित्याग्ता महिला को स्वरोजगार के लिए एक सिलाई मशीन जिला पुलिस अधिक्षक जय यादव के करकमलो द्वारा दिलवाई
ट्रस्ट की अध्यक्ष पाषर्द शांति सोनी ने बताया कि कुछ दिन पहले अपने पति द्वारा घर से
निकालने की रिपोर्ट लेकर महिला सिटी कोतवाली के थानाधिकारी मीणा से मिली
और उसने उसको घर से निकालने के कारण उसके एंव छोटे छोटे बच्चों के सामने दो वक्त
के भोजन की भी तकलीफ आने की जानकारी दी
थानाधिकारी द्वारा जानकारी करने पर महिला वास्तव में बहुत पिडित और निर्धन निकलने पर
उससे पुछा गया कि वह क्या करने अपने बच्चो का पेट पाल सकती है उस पर महिला ने
सिलाई मे दक्ष होने किंतु सिलाई मशीन नही होने की जानकारी दी जिस पर थानाधिकारी
महोदय ने सामाजिल कार्यकर्ता हारुन खान से महिला की मदद करने को कहा जिस पर हारुन
हुसैन ने स्व० पार्वती देवी सोनी चेरेटीबल ट्रस्ट की अध्यक्ष वार्ड पार्षद शांति सोनी से सम्पर्क
कर एक नई मशीन महिला को दिलवाई।
इस अवसर पर विकास नगर महिला क्लन की श्रीमति शेफाली जैन, रचना गुप्ता, रेखा सिंह, रेणु
खण्डेलवाल, सामाजिक कार्यकर्ता शैलेश सोनी, आशिक अली, लोकेश मीणा एंव थाना कोतवाली
का महिला स्टाफ भी साथ रहा ।
मशीन प्राप्त होने पर महिला ने जिला पुलिस अधिक्षक जय यादव थानाधिकारी सहदेव सिंह मीणा
सामाजिक कार्यकर्ता हारुन खान आदि का धन्यवाद कर कहा कि जल्दी वह सिलाई का कार्य
प्रारम्भ कर अपने बच्चो का पेट पाल सकेगी

Monday, December 19, 2022

श्री मानधाता मेला आयोजन समिति द्वारा जनप्रतिनिधियों व गणमान्य को आमंत्रित किया


राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
श्री मान्धाता बाला जी मेला समिति द्वारा मेले को भव्य रूप देने हेतु निरन्तर समस्त बुंदी नगर के गणमान्य बालाजी भक्तों को मेले में सम्मिलित होने के लिए पीले चावल सहित निमंत्रण दिए जाना जारी है 
आज इसी क्रम में समिति सदस्यों ने निजी आवास पर पुर्व वित्त मंत्री हरिमोहन शर्मा, खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना जी के प्रतिनिधि ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के बूंदी आगमन पर ,जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी छितरलाल राणा, बूंदी विधायक अशोक डोगरा, जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर, पुर्व भाजपा जिला अध्यक्ष महिपत सिंह हाड़ा को पीले चावल सहित निमंत्रण पत्र देकर बालाजी महाराज के मेले में सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया इस अवसर पर समिति संयोजक संदीप श्रृंगी, मेला प्रभारी सुनील हाड़ोती, पितांबर शर्मा, सह- संयोजक सर्वदमन शर्मा, कालू कटारा, हर्षवर्धन भटनागर, कोषाध्यक्ष महेश शर्मा, सचिव स्वपनेश शर्मा,भानु प्रताप शर्मा,मन मोहन अजमेरा,प्रभात जैन, नितेश शर्मा, लोकेश भल्ला, गोल्डी वर्मा,अमन गोस्वामी आदि सदस्य उपस्थित रहे यह जानकारी श्री मांधाता बालाजी मेला आयोजन समिति के प्रवक्ता प्रशांत मोदी द्वारा जारी कि गई

Sunday, December 18, 2022

दिल्ली, नई शिक्षा नीति को केन्द्रीय कैबिनेट की मंजूरी10वीं बोर्ड खत्‍म, MPhil भी होगा बंद

राजेश खोईवाल
(राजस्थान टीवी न्यूज़) शिक्षा मंत्री , शिक्षा विभाग , भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित नई शिक्षा नीति 2020को आज केन्द्रीय कैबिनेट ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी । आज केन्द्रीय सरकार की कैबिनेट की  स्वीकृति के बाद 36साल बाद देश में नई शिक्षा नीति लागू हो गई ।

कैबिनेट ने नई शिक्षा नीति (New Education Policy 2020) को हरी झंडी दे दी है. 34 साल बाद शिक्षा नीति में बदलाव किया गया है. नई शिक्षा नीति की उल्लेखनीय बातें सरल तरीके की इस प्रकार हैं: 

----5 Years Fundamental---
1.  Nursery    @4 Years 
2.  Jr KG        @5 Years
3.  Sr KG        @6 Years
4.  Std 1st     @7 Years 
5.  Std 2nd    @8 Years

---- 3 Years Preparatory---
6.  Std 3rd     @9 Years 
7.  Std 4th     @10 Years 
8.  Std 5th     @11 Years 

----- 3 Years Middle---
9.  Std 6th     @12 Years 
10.Std 7th     @13 Years 
11.Std 8th     @14 Years

---- 4 Years Secondary---
12.Std 9th     @15 Years 
13.Std SSC    @16 Years 
14.Std FYJC  @17Years 
15.STD SYJC @18 Years 

खास बातें :

---- केवल 12वीं क्‍लास में होगा बोर्ड
---- MPhil होगा बंद, कॉलेज की डिग्री 4 साल की

---10वीं बोर्ड खत्‍म, MPhil भी होगा बंद,

---- अब 5वीं तक के छात्रों को मातृ भाषा, स्थानीय भाषा और राष्ट्र भाषा में ही पढ़ाया जाएगा. बाकी विषय चाहे वो अंग्रेजी ही क्यों न हो, एक सब्जेक्ट के तौर पर पढ़ाया जाएगा।

---- पहले 10वी बोर्ड की परीक्षा देना अनिवार्य होता था, जो अब नहीं होगा.

---- 9वींं से 12वींं क्लास तक सेमेस्टर में परीक्षा होगी. स्कूली शिक्षा को 5+3+3+4 फॉर्मूले के तहत पढ़ाया जाएगा।

---- वहीं कॉलेज की डिग्री 3 और 4 साल की होगी. यानि कि ग्रेजुएशन के पहले साल पर सर्टिफिकेट, दूसरे साल पर डिप्‍लोमा, तीसरे साल में डिग्री मिलेगी.।

----3 साल की डिग्री उन छात्रों के लिए है जिन्हें हायर एजुकेशन नहीं लेना है. वहीं हायर एजुकेशन करने वाले छात्रों को 4 साल की डिग्री करनी होगी. 4 साल की डिग्री करने वाले स्‍टूडेंट्स एक साल में  MA कर सकेंगे.

---- MA के छात्र अब सीधे PHD कर सकेंगे.

---- स्‍टूडेंट्स बीच में कर सकेंगे दूसरे कोर्स. हायर एजुकेशन में 2035 तक ग्रॉस एनरोलमेंट रेशियो 50 फीसदी हो जाएगा. वहीं नई शिक्षा नीति के तहत कोई छात्र एक कोर्स के बीच में अगर कोई दूसरा कोर्स करना चाहे तो पहले कोर्स से सीमित समय के लिए ब्रेक लेकर वो दूसरा कोर्स कर सकता है. 

---- हायर एजुकेशन में भी कई सुधार किए गए हैं. सुधारों में ग्रेडेड अकेडमिक, ऐडमिनिस्ट्रेटिव और फाइनेंशियल ऑटोनॉमी आदि शामिल हैं. इसके अलावा क्षेत्रीय भाषाओं में ई-कोर्स शुरू किए जाएंगे. वर्चुअल लैब्स विकसित किए जाएंगे. एक नैशनल एजुकेशनल साइंटफिक फोरम (NETF) शुरू किया जाएगा. बता दें कि देश में 45 हजार कॉलेज हैं.
---- सरकारी, निजी, डीम्‍ड सभी संस्‍थानों के लिए होंगे समान नियम।
धर्मेंद्र प्रधान , शिक्षा मंत्री, भारत सरकार

पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देशन में महिला के ब्लाइंड मर्डर का 24 घंटे में खुलासा कर आरोपी किया गिरफ्तार,

राजेश खोईवाल
बुंदी (मातृभूमि न्यूज)
प्यार में धोखा मिलने पर आरोपी ज्ञानीबाई से करने लगा था घृणा,आरोपी चन्द्रप्रकाश गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि दिनांक 17.12.2022 को ग्राम थङी थाना डावी क्षेत्र
में मिली महिला की लाश की घटना को गम्भीरता से लेते हुए अपराध के खुलासा करने हेतु अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन व वृताधिकारी वृत बून्दी के निकटतम सुपरविजन में विभिन्न टीमों का
गठन कर निर्देश दिये इस पर आज दिनांक 18.12.2022 को बून्दी पुलिस की विभिन्न टीमों की कड़ी
मेहनत व कठीन परिश्रम से हत्या का खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
 17.12.2022 को सुरेश पुत्र रामा जाति भील उम्र 40 साल निवासी
थङी थाना डाबी जिला बून्दी ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश कि, की मै
ग्राम थङी का रहने वाला हूँ। तथा मेरी छोटी बहीन ज्ञानीबाई की शादी खेमा भील निवासी बङफु के
साथ हुई थी मेरी बहीन ज्ञानीबाई के दो बच्ची है। तथा मेरी बहीन को 5-6 साल से उसके पति ने छोङ
रखी है। इसलिए ज्ञानी बाई अपने दोनो बच्चीयों के साथ हमारे पास ही रह रही थी। परसो दिन में शाम
को करीब 4 बजे मेरी बहीन ज्ञानी बाई घर से हमारे को बिना बताये निकली थी तो हमने सोचा कि मेरी
छोटी बहन के पास डाबी गई होगी इसलिए हमने कोई तलाश नही की आज सुबह करीब 8.00 बजे मुझे
गांव में पता चला कि ज्ञानी की लाश जोगणिया स्टोन के रलाव पर पड़ी हुयी है। फिर में व गांव के और
भी आदमी आये व मेरी बहीन ज्ञानी की लाश को देखा तो लाश के ऊपर दो पत्थर पड़े हुवे तथा सिर
कुचला हुआ था। फिर हमने टेलिफोन से थाने पर सूचना दी। मेरी बहीन को मोबाइल चन्द्रप्रकाश प्रजापत
निवासी सूतङा ने मोबाइल भी दिला रखा था तथा चन्द्रप्रकाश मेरी बहीन से बातचीत करता था। मेरी
बहीन को किसी अज्ञात व्यक्ति ने पत्थरो से मारकर हत्या की है। रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही करने की कृपा
करे। इत्यादी पर मुकदमा नम्बर 231/2022 धारा 302, 201 IPC मे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ करते
हुये मौके पर उच्चाधिकारी वृत्ताधिकारी वृत्त बून्दी घटना स्थल पर पहुंचे ज्ञानीबाई की लाश
ग्राम थङी जोगणिया स्टोन के रलाव पर पत्थर के निचे दबी हुई थी। लाश के आसपास व पत्थरो पर खून
बिखरा हुआ था मौके पर परिवारजन उपस्थित थे FSL टीम व डॉग स्कॉडन को मौके पर बुलाया।
घटनास्थल पर मिले साक्ष्य के आधार पर अज्ञात बदमाशान के द्वारा की गई सनसनीखेज घटना को
गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक जय यादव ने मौके पर पहुचे पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर विभिन्न
टीमो का गठन कर घटना को जल्द से जल्द खोलने के निर्देश दिये जाकर स्वय मोनिटरिंग प्रारम्भ की गई।
 जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल के
मार्गदर्शन व वृताधिकारी वृत बून्दी हेमन्त कुमार नोगिया के सुपरविजन में लोकेन्द्र पालीवाल
थानाधिकारी थाना के. पाटन, रमेश चन्द मीणा थानाधिकारी थाना नमाना, राजेन्द्र सिंह
थानाधिकारी थाना डावी, टीकम चन्द हैड कानि 224 मय साईबर टीम के नेतृत्व में विभिन्न टीमो
का गठन कर हत्या को खोलने के सम्बन्ध में जिम्मेदारी दि गई पुलिस टीम द्वारा हत्या के खुलासे के
प्रयास टीम प्रभारियों को पारिवारिक रंजिश महिला सम्बन्ध व आर्थिक कारणों पर विश्लेषण करने हेतु
टॉस्क दिया जाकर तकनीकी विश्लेषण व आसूचना तंत्र, एफएसएल टीम व डॉग स्कॉडन, मुखबीर द्वारा
प्राप्त सूचना व गांव में मृतक के रहन सहन, बोल-चाल के बिन्दुओं पर अनुसंधान किया गया। मृतका के
आस पडौस रहने वाले लोगों से गोपनीय सूचना एकत्र की गई तो सामने आया की ज्ञानी बाई व
चन्द्रप्रकाश पुत्र गोपाल जाति प्रजापत निवासी सुतङा थाना डाबी भवानीपुरा में खान पर काम करते थे
उस समय से दोनो में जान पहचान हो गयी थी उसके बाद से ही फोन पर एक दुसरे से बात करने लगे थे ।
करीब एक वर्ष से दोनो के बीच संबंध थे। पिछले कुछ दिनो से आरोपी तथा मृतका के सम्बन्धो में खटास
आ गयी मृतका आरोपी को नजर अन्दाज करने लगी यह बात आरोपी को अखरने लगी। दिनांक
15.12.2022 को आरोपी ने मृतका को जोगणिया स्टोन रलाव पर बुलाया और खुद से हो रही बेरुखी की
बात को लेकर आरोपी ने पत्थर की चोट मारकर हत्या कर दी।

 अभियुक्त -
. चन्द्रप्रकाश पुत्र गोपाल लाल जाति प्रजापत उम्र 23 साल निवासी सुतङा थाना डाबी जिला बून्दी
हत्या का खुलासा करने वाली टीम के सदस्य
 हेमन्त कुमार वृत्ताधिकारी महोदय वृत्त बून्दी के निर्देशन में गठित टीम लोकेन्द्र पालीवाल
पु.नि. थानाधिकारी थाना के. पाटन जिला बून्दी, रमेशचन्द उ.नि. थानाधिकारी थाना नमाना जिला
बून्दी, राजेन्द्र सिंह चौधरी स.उ.नि. आईसी थानाधिकारी रोशन लाल सउनि, खुमान सिंह
हैड कानि 203, भगत सिंह हैड कानि 174, जितेन्द्र सिंह हैड कानि 221, देवकरण कानि
662, हेमराज कानि 1105, दुर्गालाल कानि 634, अनिल कानि 1278, श्रवण कुमार
कानि 1127, हरदयाल कानि 1323 पुलिस थाना डाबी जिला बून्दी। टीकमचन्द राठौड हैड
कानि 224 साईबर सैल जिला बून्दी मय टीम
 पुलिस अधीक्षक जय यादव ने ब्लाइण्ड मर्डर का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को
नकद राशि व प्रसंसा पत्र से समानित करने की घोषणा की है

बारां में संभागीय स्तर पर सम्मानित हुवे बूंदी के पत्रकार राजेश खोईवाल

बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़);बूंदी,बारां पीआरओ कार्यालय हॉल में मातृभूमि न्यूज स्वतंत्र डिजिटल पेपर के चैनल हेड रहीम खान की अध्य...