ad

Tuesday, November 29, 2022

सूटकेस में प्रेमी की लाश भरकर निकली प्रेमिका गिरफ्तार, दोनो 4 साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे


संवाददाता राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़) 29 नवंबर 2022 मंगलवार उत्तर प्रदेश।
सूटकेस में प्रेमी की लाश भरकर निकली प्रेमिका गिरफ्तार, 4 साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रहते थे दोनो
 प्रीति ने पुलिस को बयान दिया,"मैं ज्यादा दिन तक लिव-इन में नहीं रहना चाहती थी. फिरोज से बार-बार शादी करने के लिए कह रही थी. शनिवार रात भी इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. फिरोज ने मुझसे कहा कि तू चालू औरत है. तू अपने पति की नहीं हुई तो मेरी क्या होगी. इसी बात पर मुझे गुस्सा आ गया. घर के अंदर उस्तरे फिरोज का गला काट दिया."

गाजियाबाद. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सनसनीखेज घटना सोमवार को सामने आई है. जहां 4 साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली प्रेमिका प्रीति ने प्रेमी फिरोज की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि फिरोज ने उससे शादी से इनकार कर दिया था. शनिवार दोपहर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. मौका पाकर प्रीति ने फिरोज की गर्दन उस्तरे से काट दी. हत्या के बाद लाश को 24 घंटे तक फ्लैट में ही छिपाकर रखा था. आरोपी महिला अपने पति दीपक यादव को छोड़कर बीते 4 साल से प्रेमी फिरोज के रह रही थी. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

फिरोज मूल रूप से उत्तर प्रदेश के संभाल इलाके का रहने वाला था और दिल्ली में काम करता था. बीते कुछ दिनों से प्रीति फिरोज पर शादी का दबाव बना रही थी. मगर फिरोज ने प्रीति को ये कहकर मना कर दिया कि जो अपने पति की नहीं हुई वो मेरी क्या होगी. इतना सुनते ही प्रीति आगबबूला हो गयी और पास ही रखे उस्तरे से फिरोज का गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद प्रीति ने फिरोज के शव को एक बड़े ट्रॉली बेग में डालकर उसको ठिकाने लगाने की योजना का भी तानाबाना बन लिया. मगर जैसे ही कल रात प्रीति बेग में फिरोज के शव को रखकर ठिकाने लगाने के लिए घर से कुछ दूरी पर निकली रात्रि गश्त कर रही पुलिस ने प्रीति को रोक लिया.

ऐसे हुई प्रीति गिरफ्तार
पूछताछ करने पर प्रीति के हावभाव देख पुलिस को शक हुआ तो पुलिसकर्मियों ने बैग को खोला तो दंग रह गई. सख्ती से पूछताछ होने पर प्रीति ने अपना जुर्म कबूला और पूरी घटना पुलिस को बताई. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और मौके पर पहुंचकर आला कत्ल भी बरामद कर लिया. दरअसल प्रेमी हेयर ड्रेसर था, वह घर पर हेयर कटिंग के सामान भी रखता था.

Monday, November 28, 2022

राष्ट्रीय रक्तकोष फाउंडेशन संस्थापक जिला कलैक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी के जन्मदिन पर एडवोकेट शंभू लाल मेघवाल ने किया रक्तदान


संवादाता राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़)
बुंदी 29 नवंबर 2022 मंगलवार
राष्ट्रीय रक्त कोष फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने बताया कि राष्ट्रीय रक्त कोष फाउंडेशन के संस्थापक (IAS) अलवर जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी के जन्म दिवस के अवसर पर रक्तकोश फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे भारतवर्ष में रक्तदान व सेवा कार्य कर जन्मदिन मनाया जा रहा है, इसी क्रम में आज बूंदी एडवोकेट शंभूलाल मेघवाल ने 5वीं बार रक्तदान कर गंभीर बीमार मरीज का जीवन बचाया है, राष्ट्रीय रक्त कोष फाउंडेशन के संस्थापक अलवर जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने अलवर में आज बल्ड बैंक पहुंचकर 79 वी बार रक्तदान किया है, राष्ट्रीय रक्तकोष फाउंडेशन द्वारा समय-समय पर भारत वर्ष के ब्लड बैंकों में होने वाली रक्त की कमी को दूर करने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है
आज भी संपूर्ण भारत में रक्त कोष फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा ब्लड बैंक पहुंचकर स्वैच्छिक रक्तदान कर संस्थापक जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी का जन्मदिन मनाया जा रहा है, इस दौरान एडवोकेट मुकेश वर्मा एडवोकेट रमेश चंद आजाद एडवोकेट राकेश वर्मा गोविंद टेलर रवि कुमार गोंद सोनू डगोरिया आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे,

विश्व के 200 देशों तक पहुंची मानव सेवा समिति व बूंदी विधायक अशोक डोगरा की ख्याति

संवाददाता राजेश खोईवाल
(राजस्थान टीवी न्यूज़) 29 नवंबर 2022
ग्लोबल ह्यूम्युनिटी चेंजमेकर अवार्ड 2023 के वाट्स एप्प ग्रुप में बूंदी विधायक अशोक डोगरा द्वारा किया गया पोस्टर विमोचन की इंग्लिश में वॉइस ऑफ नेशन की खबर को ही प्राथमिकता दी गई है

27 नवंबर को पूरे भारत में व विश्व के 40 देशों में एक साथ पोस्टर का विमोचन किया गया था
जिसमें सिर्फ बूंदी में ही इंग्लिश मैं वॉइस ऑफ नेशन में पोस्टर विमोचन की खबर लगाई गई थी
क्योंकि ग्लोबल ह्यूम्युनिटी चेंजमेकर अवार्ड 2023 में ग्रुप एडमिन सेटिंग कर रखा है
जिसमें लगभग विश्व भर के 200 देशों के 5000 से अधिक लोग ग्रुप में जुड़े हुए हैं,
जिसमें सिर्फ मानव सेवा समिति के माध्यम से बूंदी विधायक अशोक डोगरा द्वारा किए गए पोस्टर विमोचन की ही खबर ग्रुप में एडमिन भारतीय मूल के सऊदी अरेबिया निवासी लतीफ थेची व पूर्व सैनिक मेवा सिंह द्वारा डाली गई है
मानव सेवा समिति एवं बूंदी विधायक अशोक डोगरा का नाम आज 200 देशों तक पहुंच चुका है
ग्लोबल मिनट चेंजमेकर अवार्ड 2023 नामक व्हाट्सएप ग्रुप में डिजिटल फंक्शन है 
ग्रुप में 10 हजार लोगों को जोड़ा जा सकता है
इसके लिए सभी बूंदी वासियों एवं आयोजन कर्ता पूर्व सैनिक मेवा सिंह जी को बहुत-बहुत आभार धन्यवाद

Sunday, November 27, 2022

गौसेवकों की मांग वाजिब सरकार के जनहित आदेशों की पालना जिला कलेक्टर की संविधानिक जिम्मेदारी.. चद्रशेखर शर्मा

संवादाता रजेश
 खोईवाल
(राजस्थान टीवी न्यूज़) बूंदी
28 नवंबर 2022 सोमवार,गोपाल गौ सेवा संस्थान बुंदी द्वारा नंदीशाला की मांग को लेकर सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल के बाहर अनिश्चितकालीन धरना रविवार को भी जारी रहा और गौसेवकों ने नंदीशाला की मांग को लेकर जिला कलेक्टर न्याय दो, गौ माता को न्याय दो नंदीशाला का निर्माण शुरू करो आदि नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन जारी रखा.
अभिभाषक परिषद बूंदी के पूर्व अध्यक्ष चद्रशेखर शर्मा ने धरना स्थल पर पहुंचकर गौसेवकों का समर्थन किया तथा अपने वक्तव्य में गौसेवकों की मांग को वाजिब बताया कहाँ कि राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा बैसहारा नन्दीयों के लिए प्रत्येक जिले में एक नंदीशाला जनसहभागिता योजना आरम्भ कि थी जिस पर जिला कलेक्टर की देखरेख में नन्दीशाला बनाया जाना था परंतु बूंदी जिले में यहां के राजनेताओं की इच्छाशक्ति की कमी और जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते गौ सेवकों द्वारा बार-बार ज्ञापन दिए जाने के बावजूद यहां के कथित नेता और नेताओं के इशारों पर नाचने वाला प्रशासन व बुंदी नगर परिषद गौवंंशों की समस्या निवारण संबंध में कोई कार्यवाही नहीं करना चाहता . गौ सेवकों द्वारा बार बार प्रार्थना पत्र ज्ञापन देने के बावजूद उनका कोई निवारण नहीं होता यहाँ के कथित नेता दबंगों के अवैध कब्जे में चली आ रही गौशालाओं की जमीन, चरागाह भुमियों को हाईकोर्ट के आदेशों के बावजूद भी प्रशासन को दबाव में रख खाली नहीं होने देते . ऐसे में बूंदी जिले का दुर्भाग्य है जो सेवाभाव से, मन लगाकर काम करना चाहते हैं उन लोगों का भी मनोबल गिरता है और मेरी जिला कलेक्टर से मांग है कि गौ सेवकों द्वारा धरने से पूर्व दिनांक 09/11/2022 को आपको चेतावनी के साथ प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर शीघ्र कार्यवाही करें और गौवंशों से बात कर समस्या का उचित समाधान करें, नाराज़गी दुर करें.

धरन स्थल पर राधे जांगिड, अध्यक्ष प्रहलाद मीणा, गौपाल माहेश्वरी , रामबाबू श्रृंगी, पुर्व नगरपालिका अध्यक्ष भगवान लाडला, दिलीप पत्रकार, भवानीशंकर, लोकतंत्र गुर्जर, ओम मेघवाल एड., पुरुषोत्तम श्रृंगी, गिरिराज गुर्जर, लक्ष्मी नारायण श्रृंगी, बलराम मीणा, निरंजन मीणा, संत भगवानदास, पुरुषोत्तम, मनोज प्रजापत, सुरेश प्रजापत, योग्यश मेहरा, पत्रकार शिव शर्मा, दीपचंद मीणा, अभिमांशु सिह, सुरज गुर्जर, रमेश चन्द्र सैनी, बाबुलाल पंचोली, विक्रम बंजारा, शिवम् शर्मा आदि गौ सेवकों व आमजन ने पहुंच कर अपना समर्थन दिया

ग्लोबल ह्यूमैनिटी चेंजमेकर अवॉर्ड 2023 के बैनर का विधायक अशोक डोगरा ने किया विमोचन

संवादाता राजेश खोईवाल
(राजस्थान टीवी न्यूज़) बूंदी
28 नवम्बर 2022 सोमवार
मानव सेवा समिति प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने बताया कि 11 मार्च से 13 मार्च 2023 तक बीकानेर में होने वाले ग्लोबल ह्यूमैनिटी चेंजमेकर अवॉर्ड सेरिमनी और मानवता क्रांति प्रोग्राम के लिए आज 27 नवंबर 2022 को मानव सेवा समिति व रक्तदान जीवनदान टीम के माध्यम से बूंदी विधायक अशोक डोगरा द्वारा बैनर का विमोचन किया गया यह प्रोग्राम बीकानेर के राष्ट्रहित ट्रस्ट फाउंडेशन और परहित सेवा समिति ट्रस्ट के द्वारा किया जाएगा इसमें भारत के सभी राज्यों के 780 जिले राजस्थान के सभी जिलों की 314 तहसील और संसार भर के लगभग 200 देशों के सामाजिक कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया जा रहा है इस प्रोग्राम में आने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को चयनित कमेटी के द्वारा चयन सेंड किया जाएगा और जो भी सामाजिक कार्यकर्ता इस प्रोग्राम में भाग लेना चाहता है वह अपनी प्रोफाइल 31 दिसंबर 2022 तक भेज सकते है यह प्रोग्राम पीबीएम हॉस्पिटल के पूर्व सैनिक नर्सिंग ऑफिसर मेवा सिंह मोटिवेशनल स्पीकर एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर की प्रेरणा से किया जा रहा है इस प्रोग्राम के अंतर्राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर भारतीय मूल के सऊदी अरबिया निवासी लतीफ थेची भारत से पूनम कुमारी है
इस दौरान मानव सेवा समिति विधिक सलाहकार एडवोकेट मुकेश वर्मा रक्तदान जीवनदान टीम के ब्लड डोनर राम लक्ष्मण मीणा छात्रावास वार्डन हनुमान भील रवि कुमार गोंद, रक्तविर सोनू डगोरिया गोविंद टेलर राहुल भील सूरज राठौर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

भारत जोड़ों यात्रा को लेकर ज़िला स्तर की बैठक आयोजित


संवादाता राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
28 नवंबर 2022 सोमवार
अल्पसंख्यक भारत जोड़ों यात्रा की बूंदी के के पाटन में मीटिंग का आयोजन हूवा 
अखिल भारतीय कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रताप गढ़ी जी के आदेश अनुसार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश प्रभारी भारत जोड़ो यात्रा के अब्दुल कलाम जी प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागज़ी जी ने बूंदी जिले की ज़िला स्तर की मीटिंग केशवराय पाटन में ली मीटिंग में जोरदर भव्य स्वागत किया सभी कार्यकर्ताओं साथियों ने

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अब्दुल कलाम जी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा देश को जोड़ने का काम कर रही है देश में फेल रही नफरत को खत्म करने के लिए निकाली जा रही है राजस्थान में जब ये यात्रा निकलेगी तो एक अच्छा माहौल बनेगा अल्पसंख्यक कांग्रेस का कार्यकर्त्ता इस यात्रा को सफल बनाने के लिए तैयारी कर रहा है खूब मेहनत कर रहा है। इसी के साथ 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागज़ी जी ने मीटिंग में यात्रा को सफल बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए सभी ब्लॉक पर्यवेक्षको को अपनी अपनी जिम्मेदारी सौंपी आबिद कागज़ी ने कहा 
हजारों कार्यकर्ताओं के साथ राहुल जी की यात्रा का स्वागत किया जाएगा
कार्यक्रम में जिलेभर में लगाए गए
सभी बूंदी जिले के अल्पसंख्यक विभाग के लगे हुए पर्यवेक्षको ने बेहतरीन मेहनत कर रहे इसी के साथ मामून खान ने कार्यक्रम में आए सभी कार्यकर्ताओं पद अधिकारियों का आभार व्यक्त किया कार्यकर्म में पीसीसी सदस्य सीएल प्रेमी जी यूथ कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष हरीश मीणा स्टेट कोऑर्डिनेटर आरटीआई विभाग रहिस ख़ान जी महिला ज़िला अध्यक्ष रुप कला मीना जी पूर्व अल्पसंख्यक ज़िला अध्यक्ष आबिद कुरेशी जिला उपाध्यक्ष अमरिंदर सिंह चहल पाटन ब्लॉक पर्यवेक्षक आरिफ गोरी मामून खान राजेंद्र सिंह अजीज, ब्लॉक पर्यवेक्षक पाटन तुफैल नागरा, सद्दाम शैक्ख, वाजिद, इरफान अली, परवेज कुरेशी, वसीम साहिल, शाहिद अली, 
नगर अध्यक्ष बद्रीलाल जी नागर, पार्षद जाकिर हुसैन उमेश मीणा पूर्व पार्षद अब्दुल अजीज राजेंद्र खींची पंकज राठौड़ भरत सिंह गुज्जर 
शौकीन हनीश, शेख़ अकबर अली, राजेंद्र खींची, रफीक मंसूरी, हरीश शीरंगी महिला कांग्रेस की शहगुफ्ता पठान जी आदि कई कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे है

Saturday, November 26, 2022

जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर ने किया उद्घाटन वर्ल्ड की बेस्ट कप थेरेपी हिजामा क्लिनिक का उद्घाटन किया

संवादाता राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
 आज पुलिस लाइन रोड पर जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर ने हारून शेख के हिजामा क्लीनिक का फीता काटकर उद्घाटन किया हारुन शेख़ ने हिजामा थेरेपी के बारे में बताया की कप थेरेपी हिजामा से ब्लड प्रेशर , आंखों की समस्या, कमर दर्द , मांसपेशियों का दर्द, गर्दन का दर्द कंधे का दर्द , तनाव , पीलिया , कोलेस्ट्रॉल, माइग्रेन , साइटिका , सर ,बालो का झड़ना सभी बड़ी बीमारियो का इलाज कप थेरेपी से किया जाता है बेहतर और तुरंत रिजल्ट देखने को मिलते हैं उद्घाटन में वार्ड पार्षद प्रेम प्रकाश एवरग्रीन ,मामून खान,अमरिंदर सिंह, साहिल ख़ान, गयासुद्दीन भट्टी , मोहन लखेड़ा गुलशन नायक , आबिद कुरेशी, नासिर मुल्तानी, जफर बक्श, विष्णु सिंह,राकेश राखा आदि मौजूद थे

रामेश्वर मीणा के मीणा समाज जिलाध्यक्ष बनने व रामलक्ष्मण मीणा के जन्मदिन पर 44 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ


संवादाता राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
रक्तवीर प्रशस्ति पत्र व पानी की बोतल पाकर हुए सम्मानित
रक्तदान जीवनदान टीम बूंदी के ब्लड डोनर नर्सिंग ऑफिसर रामलक्ष्मण मीणा ने स्वयं के जन्मदिन पर व श्री रामेश्वर मीणा के मीणा समाज बूंदी के जिलाध्यक्ष बनने पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें 44 यूनिट ब्लड संग्रहित हुआ।
रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि पीएमओ साहब श्री नरेश पाल सिंह व जिलाध्यक्ष श्री रामेश्वर मीणा, सरपंच आनंदी लाल मीणा, पूर्व जिला अध्यक्ष मीणा समाज मनोज मीणा, रामनिवास मीणा एडवोकेट, मेघवान सिंह सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, गयासुद्दीन भट्टी, गीता राम मीणा, बलराज मीणा, चंदन शर्मा, हेमराज सैनी, परमानंद मीणा ओमप्रकाश मीणा सरपंच, हरीश मीणा, राजेश खोईवाल, राजेश मीणा ने दीप प्रज्वलित करके रक्तदान शिविर का शुभारंभ करके रक्तवीरों का हौसला बढ़ाया।
एचडीएफसी बैंक की तरफ से रक्तदान शिविर में सभी रक्तवीरों को प्रशस्ति पत्र व पानी की बोतल देकर सम्मानित किया।
रक्तदान शिविर में इन रक्तवीरों ने किया रक्तदान

स्वाति दाधीच,रामप्रकाश मीणा अध्यापक, हनुमान प्रसाद मीणा, ब्लड डोनर रामलक्ष्मण मीणा नर्सिंग ऑफिसर, नरेंद्र कुमार मीणा,अब्दुल मुफीद नर्सिंग ऑफिसर, राजेंद्र सेन, नरेश शर्मा, रामलाल मीणा, राजकुमार मीणा, हेमराज मीणा, सुखपाल मीणा, दीपक राज मीणा, प्रेम शंकर मीणा नर्सिंग ऑफिसर,महेंद्र मीणा, सरजीत सिंह, नितिन मालव, गोविंद मीणा, राकेश मीणा, बाबूलाल चोपदार, रणवीर मीणा, राम निवास मीणा, विष्णु मीणा, धर्मराज मीणा, जितेंद्र मीणा, नफीस अहमद, बंटी मेरोठा, रामस्वरूप मीणा, हरिराम चौहान, मुकेश मीणा, सोनू प्रजापत, नीरज नागर, विष्णु नागर, सचिन मीणा, महेंद्र कुमार मीणा, अरुण कुमार, धर्मराज मीणा, सुरेंद्र मीणा,भंवर लाल मीणा, हरिओम मीणा, मनोज कुमार मीणा, पृथ्वीराज मीणा, दशरथ मीणा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, कुलदीप गुर्जर ने रक्तदान किया।
मुकेश मीणा ने इस अवसर पर 25 बार व तीन सगे भाई रामप्रकाश मीणा, हनुमान मीणा, राम लक्ष्मण मीणा ने रक्तदान किया।
ब्लड डोनर नर्सिंग ऑफिसर रामलक्ष्मण मीणा ने बताया कि समय-समय पर हमारे रक्तवीर थैलेसीमिया व जरूरतमंद मरीजों की जान बचा रहे हैं

Friday, November 25, 2022

कांग्रेस नेता की गायब हुई बेटी को पुलिस ने खोज निकाला है। इस दौरान उसने बड़ा खुलासा किया है। बेटी ने कहा कि वो शराब कारोबारी पिता के पास नहीं रहना चाहती थी। इसलिए अपनी मर्जी से अपने दोस्त वसीम के साथ अहमदाबाद गई थी

संवादाता राजेश खोईवाल
जयपुर. 21 नवंबर को राजधानी जयपुर से लापता हुई कांग्रेस नेता की बेटी को आखिरकार अहमदाबाद से दस्तयाब कर लिया गया। युवती को वहां कोई किडनैप कर नहीं लेकर गया था। बल्कि वह खुद जानबूझकर वहां गई थी। यह बात युवती ने खुद कोर्ट में बयान देते हुए कही है। जिसमें उसने बताया है कि वह अपनी मर्जी से अहमदाबाद गई थी। और अब दिल्ली जाकर पढ़ाई करना चाहती है। वही कोर्ट के बयान के बाद कोर्ट ने भी उससे फ्री कर दिया है।

वसीम के साथ प्लानिंग कर घर से भाग गई थी अभिलाषा
दरअसल कांग्रेस के नेता गोपाल केसावत की बेटी 21 नवंबर को शाम के समय घर से सब्जी लाने के लिए निकली थी। लेकिन इसी बीच उसने अपने पिता को फोन कर कहा कि कोई उसका पीछा कर रहा है। इसके बाद पिता और पुलिस वहां पहुंचे लेकिन दोनों को वह नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर युवती को अहमदाबाद के एक सैलून से दस्तयाब किया। जहां वह एक दोस्त वसीम अकरम के साथ थी। वसीम इसी सैलून में करीब 1 साल से नौकरी चल रहा था। 4 साल से अभिलाषा और वसीम दोनों अच्छे दोस्त थे। ऐसे में जयपुर से निकलने के तुरंत बाद अभिलाषा ने सीधे वसीम से ही संपर्क किया और फिर पहुंच गई सीधे अहमदाबाद।

हिंडोली उपशाखा के शिक्षकों ने शैक्षिक सम्मेलन में लिया भाग

संवाददाता राजेश खोईवाल 
(राजस्थान टीवी न्यूज़) 
26 नवंबर 2022 शनिवार
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश स्तरीय अधिवेशन में बूंदी जिले की हिण्डोली उपशाखा के शिक्षकों ने भाग लिया उपशाखा मंत्री महेंद्र गौड ने बताया कि पाली जिले के जाडन कस्बे में आयोजित राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय प्रदेश स्तरीय अधिवेशन मे शिक्षकों ने भाग लिया अधिवेशन के दौरान विभिन्न शिक्षक समस्याओं पर चर्चा की गई जिनमें मुख्य रूप से कक्षा एक से पांच के विद्यालयों में प्रत्येक कक्षा के लिए एक शिक्षक तृतीय श्रेणी शिक्षकों के अति शीघ्र तबादले किए जाएं एन पी एस की निकाली गई 25 परसेंट राशि विभिन्न वेतन विसंगतियों आदि मुद्दों पर चर्चा की गई एवं राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाए गए इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश शर्मा लक्ष्मी कांत शर्मा अतिरिक्त जिला मंत्री प्रदीप यादव जिला कोषाध्यक्ष बाबूलाल गोपाल योगी रामप्रसाद माली आदी उपस्थित रहे

राजस्थान शिक्षक एवम पंचायतीराज कर्मचारी संघ के प्रांतीय अधिवेशन मे मुख्य अतिथि खेल मंत्री अशोक चांदना ने किया उद्धघाटन

संवाददाता राजेश खोईवाल
(राजस्थान टीवी न्यूज़)
26 नवंबर 2022 शनिवार
राजस्थान शिक्षक एवम पंचायतीराज कर्मचारी संघ का प्रांतीय अधिवेशन बूंदी के उद्घाटन सत्र में खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना, पीपल्दा विधायक रामनारायण जी मीना,पाटन पूर्व विधायक सी एल प्रेमी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महोदय तेज कंवर,जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर,आदि मुख्य अतिथियों ने भाग लिया।*
     *उपशाखा अध्यक्ष कापरेन सत्यनारायण मीना ने बताया कि प्रांतीय अधिवेशन में हजारों की संख्या में शिक्षक साथियों ने भाग लिया।
   *पीईईओ अध्यक्ष रामराज गोगपुरा ने बताया कि अधिवेशन में तृतीय श्रेणी अध्यापकों का स्थानांतरण करना, एन पी एस की राशि को जमा करवाने के आदेश को रद्द करने,शिक्षको को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त करना,आदि अन्य शिक्षक समस्याओं के मुद्दे रखे गए।*
   *अध्यापक प्रतिनिधि रघुवीर कुम्हार हरिपुरा ने बताया कि अधिवेशन में शाखा कापरेन से सैकड़ों की संख्या में अध्यापक व अध्यापिकाओ ने भाग लिया।* *फौलाई पीईईओ से दिनेश कुमार जैन, सोनू डोली, रामचरण मीना, हेमराज मीना, नंदकिशोर मीना, जितेंद्र रेगर, मोहन लाल वर्मा, गगन अधिकारी, चेतना बाई सहित कही शिक्षकों ने भाग लिया
   *इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन मीना,संरक्षक सुरेश कुमार मीणा, ओमप्रकाश मीना,मस्तराम जी,रामरतन जी, प्रमोद कलाल,त्रिलोक चंद प्रजापत, महिला मंत्री हेमलता मेहरा,ममता मेहता, मांसी मेघवाल,सरिता,मधुबाला,सुशीला,शिमला, कृष्णा,विमला सामरिया,ममता शर्मा,नेहा मीना,विकास,राम प्रकाश जी,रामकल्यां जी, अजय गोतम,राधेश्याम जी,सीताराम जी,अब्दुल वहीद अंसारी,मुस्ताक अली अंसारी, आदि संगठन के कार्यकर्ता व सदस्य मौजूद रहे
                   "राजस्थान शिक्षक एवम पंचायतीराज कर्मचारी संघ के प्रांतीय अधिवेशन के आयोजन की जिम्मेदारी बूंदी जिले को मिली, उसको हमने बेहतर बनाने की कोशिश की है, बाहर जिलों से आए शिक्षकों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए हमने दोनों वक्त खाने की व्यवस्था रखी हैं और रहने के लिए होटल की व्यवस्था भी की है

अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ जिला बूंदी के तत्वाधान मैं ब्लॉकों से हजारों की संख्या में पैरा टीचर्स पहुंचे प्रदेश स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन मे जयपुर


संवाददाता राजेश खोईवाल
(राजस्थान टीवी न्यूज़)
26 नवंबर 2022 शनिवार
अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ जिला बूंदी के तत्वधान आज दिनांक 25 नवंबर 2022 को बूंदी जिले के पांचों ब्लॉकों से हजारों की संख्या में प्रबोधक एवं पैरा टीचर ने 25 नवंबर 2022 को आयोजित होने वाले प्रबोधक प्रदेश स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन के लिए बूंदी से टीमें बनाकर जयपुर रवाना हुए जिला अध्यक्ष नूतन तिवारी एवं उपसभा अध्यक्ष बलविंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि प्रातः महाकालेश्वर मंदिर पर भगवान शिव की विधिवत पूजा अर्चना कर प्रबोधक भाई बहन जयपुर के लिए रवाना हुई एकीकृत महासंघ के जिला अध्यक्ष अनीस अहमद ने हरी झंडी बताकर बसों एवं गाड़ियों को रवाना किया बूंदी सम्मेलन संयोजक रणजीत सिंह राजावत एवं सहसंयोजक कल्याण लाल वर्मा ने बताया कि इस विशाल प्रांतीय सम्मेलन में मंच के माध्यम से प्रबोध को लंबित मांगों को मंच के माध्यम से राज्य सरकार के प्रतिनिधियों के समक्ष पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा एवं उनके निवारण की गुहार लगाई जाएगी मांगों में पुरानी सेवा की गणना पेंशन परी लाभ में करवाना पैरा टीचर्स का नियमितीकरण प्रबोध को की वेतन विसंगति सम्मानजनक पदोन्नति आदि मांगे सम्मिलित हैं नैनवा ब्लॉक से कन्हैयालाल मोटर तालेड़ा ब्लॉक से भै रू लाल मीणा बूंदी ब्लॉक से ओम प्रकाश शर्मा पाटन ब्लॉक से शीला दा भाई के नेतृत्व में प्रबोध कौ ने इस विशाल प्रांतीय अधिवेशन में दल बनाकर रवाना हुए कोषाध्यक्ष अशोक चोहला उपाध्यक्ष अमर सिंह दुर्गा लाल पवन वैरागी त्रिलोक चंद वर्मा रामस्वरूप शंभू दयाल दा भाई विनोद शर्मा राजेश बेरवा राजेश बेरवा सभा अध्यक्ष दशरथ शर्मा संगीता झा प्रभा गायत्री पंचोली अशोक रावत शिव शंकर मेहरा रामचंद्र मीणा मंजू लता अंजना श्रृंगी मनोज जैन प्रेमलता शर्मा मंजू माहेश्वरी आदि काफी संख्या में प्रबोधक भाई बहन दल बल के साथ जयपुर के लिए रवाना हुए

ACB की लगातार दूसरे दिन कार्यवाही 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते डिस्कॉम तकनीकी सहायक को किया ट्रेप

संवादाता राजेश खोईवाल
राजस्थान टीवी न्यूज़ बाड़मेर
बाड़मेर एसीबी भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही या कर रही है बाड़मेर जिले में एसीबी ने लगातार दूसरे दिन कार्यवाही करते हुए गुड़ामालानी इलाके के रतनपुरा में डिस्कॉम के तकनीकी सहायक को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंग हाथों गिरफ्तार किया है।गुरुवार को जोधपुर की एसीबी टीम ने पट्टा जारी करने की एवज में 1 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में बालोतरा नगर परिषद के आयुक्त को गिरफ्तार किया था और शुक्रवार को बाड़मेर एसीबी की टीम ने गुड़ामालानी में तकनीकी सहायक द्वारा किसान से थ्री फेस कृषि कनेक्शन शिफ्टिग के लिए रिश्वत राशि की लेते हुए गिरफ्तार किया है एसीबी टीम तकनीकी सहायक के ठिकानों की जांच कर रही है। इसमें जेईएन सहित उच्चाधिकारियों की भूमिका संदिग्ध है। इसकी भी जांच की जा रही है।एसीबी टीम को कुछ दिन पहले परिवादी ने ऑनलाइन शिकायत दी थी कि रतनपुरा जीएसएस में कार्यरत तकनीकी सहायक उससे थ्री फेस कृषि कनेक्शन की लाइट शिफ्टिंग के लिए 15 हजार रुपए की डिमांड कर रही है। जिसपर एसबी टीम ने गुरुवार को सत्यापन करवाया गया। तकनीकी सहायक व परिवादी किसान के बीच में 10 हजार रुपए रिश्चत की राशि देने की बात तय हुई इसके बाद शुक्रवार को एसीबी टीम ने परिवादी किसान को रिश्वत राशि देकर तकनीकी सहायक के पास भेजा।वहां पर रिश्वत राशि देते एसीबी टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथो दबोच लिया है।
एसीबी एएसपी रामनिवास सुंडा के मुताबिक 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंग रुकमकेश मीना पुत्र श्रवणलाल मीना निवासी सेवा गांव तहसील बजीरपुर जिला सवाई माधोपुर हॉल रतनपुरा (गुड़ामालानी) जीएसएस तकनीकी सहायक को गिरफ्तार किया है। रिश्वतखोर तकनीकी सहायक 5-6 सालों से लगा हुआ था। वहीं टीम उच्चाधिकारियों की भूमिका को लेकर भी जांच कर रही है।

नन्दीशाला निर्माण को लेकर चल रहे धरने पर पहुंचे राज्य मंत्री चांदना गौसेवकों ने सुनाई गौवंश की पीड़ा


संवादाता राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
25 नवंबर 2022 शुक्रवार
नंदीशाला की मांग को लेकर गौ सेवकों का धरना लगातार पांचवें दिन भी जारी रहा परंतु अभी तक जिला प्रशासन की तरफ से किसी तरह का कोई आश्वासन व वार्ता हेतु बुलाया नहीं आया है ऐसे में गौसेवक अपनी चेतावनी के अनुसार धरने को अनिश्चित काल जारी रखे हुए है.
गौ सेवकों द्वारा बुन्दी दोरे पर पहुँचे मंत्री अशोक चांदना को ज्ञापन देकर नंदीशाला निर्माण की मांग रखी जिसमें ग्राम रामनगर की अतिक्रमण मुक्त चरागाह भूमि को आवंटन करने का निर्देश जिला कलेक्टर को देने की मांग की जिस पर मंत्री महोदय ने गौ सेवकों को मांग पुरी करने का भरोसा दिलाया.

गौपाल गौ सेवा संस्थान के प्रवक्ता भवानी शंकर ने बताया कि मंत्री अशोक चांदना द्वारा नन्दीशाला निर्माण की मांग पुरी करने का भरोसा दिया है परंतु जिला कलेक्टर आदेश पर अमल नहीं करते तब तक हम धरने को निरंतर जारी रखेंगे और हमारी मांग पूरी करके ही उठेंगे, जिला कलेक्टर व सयुंक्त निदेशक पशु पालन विभाग बुंदी तानाशाही गौ सेवकों व आम जनता के सामने नहीं चलेगी.
धरने को पुर्व नगरपालिका अध्यक्ष भगवान लाडला, गोपाल गौ सेवा संस्थान के सेवकों, निशक्त गो सेवा समिति धाबाईयो का नयागांव के गौसेवकों गौ भक्त गोपाल माहेश्वरी, अध्यक्ष प्रहलाद मीणा, राधे जांगिड़, वैभव मित्तल, लोकतंत्र गुर्जर, नारायण शास्त्री, पुरुषोत्तम श्रृंगी, कमला शंकर शर्मा, गिरिराज मीणा, लक्ष्मी नारायण श्रृंगी, बलराम मीणा, मनोज, शिवजी शर्मा, दीपक सिहं, सुरज गुर्जर, सुरेश मीणा, अशोक जयसवाल रमेश चन्द्र सैनी, रामबाबू श्रृंगी,ओमप्रकाश मेघवाल,मधुसूदन यादव आदि गौ सेवकों ने अपना समर्थन दिया

राजस्थान ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष मिथलेश दाधीच की अगुवाई में बूंदी महोत्सव समिति का किया सम्मान

संवादाता राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
25 नवंबर 2022 शुक्रवार
 राजस्थान ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष मिथिलेश दाधीच की अगुवाई में बूंदी महोत्सव 2022 में आमजन सभी समाज को साथ लेकर सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष बूंदी महोत्सव समिति को तिलक अक्षत लगाकर श्रीफल भेंट किया साफा पहनाकर माल्यार्पण कर बधाई देकर धन्यवाद ज्ञापित किया इस मौके पर ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी एवं ब्राह्मण बंधु मौजूद रहे बूंदी महोत्सव समिति सदस्य व राजस्थान ब्राह्मण महासभा के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य पुरुषोत्तम पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि महोत्सव में पहली बार ब्राह्मण बच्चों ने शोभायात्रा में वैदिक मंत्रोचार करते हुए पूरी शोभायात्रा में रहे जिसकी बूंदी शहर के लोगों ने बहुत सराहना की इसके साथ ही जिला कलेक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी व बूंदी महोत्सव समिति के सदस्यों सहित जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों का आम जनता ने उत्साह से स्वागत किया गया जो जिला कलेक्टर द्वारा आम लोगों को जोड़ने का प्रयास का ही नतीजा था जिलाध्यक्ष मिथिलेश दाधीच ने इस अवसर पर कहा की ब्राह्मण समाज बूंदी के विकास के लिए संकल्पित है और हम सभी समाज सभी वर्ग के लोगों को जोड़कर यहां के जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जिला प्रशासन के सहयोग से जिले के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है तथा हमारा सपना है की बूंदी पर्यटन के क्षेत्र में विश्व मानचित्र पर पहुंचे तथा यहां के लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध हो सके जिला कलेक्टर द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में बड़ोदिया ग्राम के कलाकारों बूंदी शहर के कलाकारों को प्रोत्साहन देने के लिए भी ब्राह्मण सभा ने उनका आभार जताया है इस अवसर पर ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी जिनमें हनुमान शर्मा लोकेश सुखवाल ,नरेंद्र तिवारी,अवधेश शर्मा ,लोकेश दाधीच ,संतोष कटारा ,सुनील गौतम, नूतन तिवारी ,राजेश चतुर्वेदी, आशीष गौतम एवं महिला जिला अध्यक्ष किरण शर्मा जिला मंत्री प्रेमलता दाधीच ,अरुणा चतुर्वेदी ,कीर्ति सुखवाल, अनीता व्यास ,गायत्री गौतम ने जिला कलेक्टर की सराहना करते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उनके व्यवहार की प्रशंसा की

श्री देवनारायण मंदिर (देवजी का थाना)में दुकाने निर्माण में भूमि पूजन और नई निर्वाचित कार्यकारणी की नियुक्ति कार्यकर्म हुआ


संवादता राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
25 नवंबर 2022 शुक्रवार
जिसमें मुख्य अतिथि युवा नेता ओमजी धगाल बूंदी, अध्यक्षता श्री देवनारायण मंदिर अध्यक्ष देवीलाल जी खटाना बरवास, सोजी राम जी मीणा सरपंच थाना ने की 
मुख्य अतिथि ओम धागाल ने बताया की निर्माण कार्य से मंदिर की सुंदरता व भक्तों को सुविधा मिलेगी व सभी कार्यकारणी के सदशय को शुभकामनाएँ दी।
अध्यक्ष देवलाल खटाना ने सभी अतिथियों व मोजूद लोगो का धन्यवाद ज्ञापित किया 
भामाशा लादू लाल जी फ़ोज़ी,
दुर्गालाल जी चेची
सरपंच सोजीराम नी मीणा ने सहयोग राशि प्रदान की
कार्यकम में मोतीलाल जी नेहडी, गोपी जी नेहडी, भंवर लाल जी रामपुरिया, खेमराज जी बोरखंडी, सुखदेव जी गुंजल चतरगंज, मदन जी रघुनाथपुरा, किशन लाल जी थाना, महादेवा जी सलावलिया, हरजी राम जी तवर रघुनाथपुरा, अंबालाल जी अध्यापक हिंडोली, देवनारायण मंदिर नई कार्यकारिणी 27 आदमियों की कार्यकारिणी घोषित की गई।

Thursday, November 24, 2022

भीलवाड़ा के बड़ला चौराहे पर गोलीबारी में एक की मौत, एक घायल,पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचा कर सम्भाला शहर का मोर्चा,

 फोटो फाइल मृतकसंवाददाता राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़)
पुलिस अधीक्षक व कलक्टर ने लोगों को शांति बनाए रखने की की अपील*
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा शहर में 6 माह पूर्व हुए आदर्श तापडिया हत्याकांड का बदला लेते हुए आज उसके भाई और उसके साथियों ने शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित बदला चौराहा पर आज दिनदहाड़े भाई के मुख्य हत्यारे आरोपी पर फायरिंग कर दी इससे क्षेत्र में दहशत हो गई इस फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई है।
जबकि एक गंभीर हालत में हैं इस घटना के बाद कुछ लोगों
ने अस्पताल में तोड़फोड़ भी कर दी है शहर में स्थिति
तनावपूर्ण सी हो गई है हालात को देखते हुए जिले भर से
पुलिस जाब्ता मंगा लिया गया है और पुलिस महानिरीक्षक
अजमेर रेंज भी भीलवाड़ा के लिए रवाना हो गए हैं।
विदित है की शहर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले आदर्श
तापड़िया कि 6 माह पूर्व 10 मई को शास्त्री नगर में ब्रह्माणी स्वीट्स के समीप मामूली विवाद को लेकर चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई थी इस मामले में मुख्य आरोपी टोनी पठान और इब्राहिम पठान को नाबालिक होने से पुलिस ने छोड़ दिया था ।
आज की घटना को लेकर अपने भाई के खून का बदला लेने के लिए खून का बदला खून की तर्ज पर आदर्श के भाई मयंक तापड़िया और उसके सहयोगी ने बदला चौराहा पर बाइक से जा रहे टोनी पठान और इब्राहिम पठान पर सरेआम फायरिंग कर दी अचानक इस भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई फायरिंग से आमजन में दहशत हो गई फायरिंग से टोनी और इब्राहिम गोली लगने घायल होकर गिर पड़े इससे वहां एक
बार अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस और
पुलिस अधीक्षक सहित आला पुलिस अधिकारी मौके पर
पहुंचे तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया बताया जाता है कि उपचार के दौरान इब्राहिम पठान ने दम तोड़ दिया इधर इस घटना से आक्रोशित मुस्लिम समुदाय के कुछ युवक अस्पताल पहुंचे और वहां इब्राहिम पठान की मौत की खबर सुनते ही आवेश में आकर अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी। इधर दूसरी ओर इस घटना को लेकर किसी अनहोनी की आशंका को मध्य नजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक आदर्श
सिद्धू ने जिले भर से पुलिस अधिकारी और जाति को
भीलवाड़ा बुला लिया है तथा शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और आरोपियों की तलाश के लिए टीमें रवाना कर दी गई है तथा अजमेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक भी भीड़ा के लिए रवाना हो गए हैं खबर लिखे जाने तक शहर
हालात नाजुक थे।

*अपील* जिला कलेक्टर आशीष मोती और पुलिस अधीक्षक आदर्श
सिद्धू ने शहर वासियों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए पुलिस और प्रशासन के सहयोग का आह्वान किया है

एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने किया गौरव यात्रा का स्वागत

संवादाता राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
24 नवंबर 2022 गुरुवार
एबीवीपी का राष्ट्रीय अधिवेशन इस बार 25 ,26, 27 नवंबर को जयपुर में होने वाला है अदिवेशन मे पूरे भारत से 10 हजार से अधिक कार्यकर्ता भाग लेने वाले हैं इस दौरान अलग अलग प्रांत से गौरव यात्रा शुरू हुई है आज बूंदी में मानगढ़ धाम गौरव यात्रा पहुंची है जो मानगढ़ बांसवाड़ा से शुरू होकर चित्तौड़ प्रांत के अलग-अलग जिलों में होती हुई बूंदी जिले में राजकीय महाविद्यालय बूंदी में पहुंची एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज गेट से कॉलेज केंपस तक पुष्प वर्षा करके स्वागत किया इसके बाद यह यात्रा देवली टोंक होती हुई शाम 6:00 बजे तक राष्ट्रीय अधिवेशन स्थल पर पहुंचेगी बांसवाड़ा जिला संगठन मंत्री निर्मल जांगिड़ और विभाग संयोजक पंकज गुर्जर ने विद्यार्थी परिषद के इतिहास,मानगढ़ धाम और राष्ट्रीय अधिवेशन के बारे में कार्यकर्ताओं को विस्तृत रूप से जानकारी दी इस दौरान वहां पर घासी लाल गुर्जर,चिराग सिंह, धमेंद्र चौहान,रोहित सिंह हाड़ा,आयुष ब्रजवासी,मनोज चौधरी,सुखविंद्र सिंह,अभिषेक लटाला,राघव नागर, कुनाल गहलोत,रामराज,भुपेंद्र गुर्जर,गोविंद चाड,विजय नागर,प्रियम जैन, प्रियव्रत गोस्वामी, अमन जैन,आर्यन महेश्वरी,जयंत, उत्कर्ष गुर्जर, परदिप, सचिन, दीपक, निखिल,योगिता, सुरबी,उपासना, पुजा कुमारी, करन गुर्जर,राकेश चांदना,अमन जैन,नितेश रेनवाल,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

प्रॉपर्टी विवाद के चलते छोटी बहन ने बड़े भाई पर किया चाकू से हमला दादाबाड़ी थाना क्षेत्र की घटनाघायल मुकेश अजमेरा को कराया गया एमबीएस अस्पताल में भर्ती है

संवादाता राजेश खोईवाल
प्रॉपर्टी विवाद के चलते छोटी बहन ने बड़े भाई पर किया चाकू से हमला
दादाबाड़ी थाना क्षेत्र की घटना
घायल मुकेश अजमेरा को कराया गया एमबीएस अस्पताल में भर्ती हैं
अदालत में मुंशी हैं पीड़ित मुकेश अजमेरा
कोटा 24 नवंबर दादाबाड़ी थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी विवाद को लेकर छोटे भाई अपने बड़े भाई पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया घायल मुकेश अजमेरा 56 पुत्र केशन अजमेरा निवासी 1 र 15 दादाबाड़ी विस्तार योजना को गंभीर घायल अवस्था में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है दादाबाड़ी थाना पुलिस मामले की जांच कर

दादाबाड़ी थाना पुलिस के अनुसार मुकेश अजमेरा अदालत में मुंशी का काम करते हैं जो 5:00 बजे मुकेश अजमेरा के साथ उन का छोटा भाई गणेश अजमेरा एक ही मकान में रहते हैं जहां पर बुधवार रात को दोनों के बीच में आपसे कहासुनी होने पर गणेश अजमेरा ने अपने बड़े भाई मुकेश अजमेरा पर पीछे से पीठ पर चाकू से हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी भाई मौके से फरार हो गया घायल व्यक्ति को उपचार के लिए एमबीएस अस्पताल लाया गया जहां उसका उपचार जारी है।

गायक मुकेश अजमेरा ने बताया कि छोटे भाई ने घर पर जबरन कब्जा कर रखा है छोटा भाई गणेश अजमेरा और उसकी पत्नी दोनों उसके मकान में रहते हैं पिता ने मरते समय यह मकान उनके नाम कराया था लेकिन बड़े भाइयों द्वारा छोटे भाई गणेश अजमेरा को भला फुसलाकर लड़ाई के लिए उकसाया जाता है जिसके चलते पूर्व में भी कैथूनीपोल थाने में प्रकरण दर्ज कराया था। बुधवार शाम को ड्यूटी से लौटने के बाद रात करीब 10:00 बजे छोटा भाई गणेश अजमेरा घर पर गाली गलौज कर रहा था जिसे टोकने पर उसने पीछे से चाकू से हमला कर दिया दो जगह चाकू के गांव आने से वह खून से लहूलुहान हो गया तथा छोटा भाई मौके से फरार हो गया

Wednesday, November 23, 2022

लोकसभा अध्यक्ष के ओ एस डी राजीव दत्ता का बरुंधन से डोरा तक हुआ भव्य स्वागत दत्ता ने डोरा में हजारों कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

संवादाता राजेश खोईवाल
23 नवंबर 2022 बुधवार
खनन क्षेत्र बरड़ मैं जन जन के चहेते ओएसडी लोक सभा स्पीकर राजीव जी दत्ता के क्षेत्र में आगमन पर आज उनके स्वागत सत्कार मैं हजारों की संख्या में ग्रामीण उमड पड़े ,डोरा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आज राजीव दत्ता यहां आए थे, कोटा रोड बरूंधन तिराहे पर पहुंचने पर राजीव जी दत्ता का तालेड़ा के उप प्रधान राधेश्याम गुर्जर जिला परिषद सदस्य पुरुषोत्तम शर्मा गोपाल जी धाकड़ के नेतृत्व में करीब डेढ़ सौ लोगों ने फूल मालाओं और जिंदाबाद के नारों से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया, यहां से राजीव जी दत्ता को डेढ़ सौ चौपाया वाहनों के काफिले के साथ डोरा की ओर ले जाया गया, रास्ते में भरता बावड़ी लक्ष्मीपुरा देवरिया मराठी बंजारा पीली खान डोरा मैं ग्रामीणों ने दर्जनों जगह पूरे जोशो खरोश के साथ अपने लाडले का जोशीला स्वागत किया और उनके सम्मान में जिंदाबाद के नारे लगाए, डोरा में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित सहकारी समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में 7-8 हजार ग्रामीणों की उपस्थिति में राजीव जी दत्ता ने कार्यक्रम में शिरकत की, यहां पर ओएसडी श्री दत्ता ने केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न मदों में नवनिर्मित भवन एवं सड़क का लोकार्पण किया ,इस समारोह में तालेड़ा पंचायत समिति के प्रधान राजेश रायपुरिया जिला परिषद सदस्य पुरुषोत्तम शर्मा तालेड़ा के उप प्रधान राधेश्याम गुर्जर डाबी भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण सोलंकी पूर्व मंडल अध्यक्ष शंभू सिंह सोलंकी वरिष्ठ भाजपा नेता राधेश्याम बैरागी बूंदी नगर परिषद के पूर्व सभापति महावीर मोदी गौतम गौड़ ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा भाजपा नेता डॉक्टर बद्री गुर्जर सहित क्षेत्र के सरपंच पंचायत समिति सदस्य शामिल हुए, यहां ग्राम पंचायत की सरपंच कांति भील पचायत समिति सदस्य मंजू देवी उपसरपंच ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष रंगलाल भाट भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अर्पित भाट भाजपा मंडल महामंत्री पप्पू लाल भाट आदि ने अतिथियों का साफा बंधवा माल्यार्पण कर स्वागत किया ,अपने संबोधन में राजीव जी दत्ता ने क्षेत्र के लोगों को आश्वस्त किया की वह उन्हें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने में अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ेंगे ,क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को कोई भी समस्या हो वह उनसे संपर्क कर सकता है ,बरड़ क्षेत्र से उनका दिली लगावरहा है ,इस क्षेत्र के विकास के लिए वह सदैव तत्पर हैं उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में कहा कि इनका यथाशीघ्र समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा, कार्यक्रम के पश्चात राजीव जी दत्ता का काफिला डाबी पहुंचा, यहां उन्होंने कस्बे के समाजसेवी प्रभु लाल जी पटेल के निधन पर उनके घर पहुंच कर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी ,इसके बाद वरिष्ठ भाजपा नेता शंभू सिंह सोलंकी के निवास पर उन्होंने क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों और वरिष्ठ राजनेताओं के साथ क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की और उनके समाधान का भरोसा दिलाया

Tuesday, November 22, 2022

गोसेवको द्वारा उठाई गयी माँग वाजिब,मुक़दमे दर्ज कर प्रशासन दबा नही सकता गोसेवको की आवाज़ःरूपेश शर्मा

संवादता राजेश खोईवाल
23 नवंबर 2022 बुधवार
राजस्थान टीवी न्यूज़
आंदोलन बूंदी में नंदी गौशाला खोलने की माँग को लेकर कल गौसेवको द्वारा कलेक्ट्रेट के बाहर किये आन्दोलन को भाजपा नेता रूपेश शर्मा ने जायज़ बताया है,इस मामले को लेकर भाजपा नेता शर्मा ने आज बयान जारी कर कहा कि पिछले लंबे समय से पशु चिकित्सालय में उत्कृष्टनीय गौसेवा कर रहे गौसेवक इसकी माँग को लेकर आंदोलनरत रहे है किन्तु सरकार व प्रशासन ने उनकी माँग पर कभी ध्यान न देकर उदासीन रवैया अपना रखा हैं। शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार प्रदेश में स्टॉम्प ड्यूटी के नाम पर आम जनता से गौसेवा के नाम पर स्टॉम्प पत्र ख़रीद ने वालों से 10 प्रतिशत अतिरिक्त राशि टैक्स के रूप में वसूलती रही हैं ऐसे में गौसेवा का जज़्बा लेकर चलने सुपात्र गौसेवक गोशाला खोलने के लिए स्वयं आगे आ रहे हैं तो सरकार को उन्हें प्रोत्साहित कर नंदी गौशाला के लियें पर्याप्त आवश्यक भूमि एवं अन्य सुविधाएँ व संसाधन आवंटित कर प्रोत्साहित कर उनका हौसला बढ़ाना चाहिए और उन्हें पुरस्कृत भी करना चाहिए जिसकी जगह सरकार उन्हें हतोत्साहित कर उनकी जायज़ माँग अनसुनी कर उल्टे मुक़दमे दर्ज कर हतोत्साहित कर रही है जिससे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है । भाजपा नेता रूपेश शर्मा ने राजस्थान सरकार से तुरंत गौसेवकों पर लगाए गए मुक़दमे को हटाकर उन्हें उचित स्थान पर पर्याप्त आवश्यक भूमि उपलब्ध करवाकर नंदी गौशला के लिए शीघ्र भू-आवंटन व अन्य सुविधाएँ उपलब्ध करवाने की माँग की है।

Monday, November 21, 2022

संभाग बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रथम प्रतीकात्मक प्रविष्टि जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने दी

संवादाता राजेश खोईवाल
बूंदी 22 नवम्बर जिला बैडमिंटन संघ के पदाधिकारियों ने आज जिला कलेक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी एवं जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव से मुलाकात कर आगामी माह में 8 से 11 दिसंबर को आयोजित करवाई जा रही स्वर्गीय पंडित सोमनाथ शर्मा स्मृति संभाग स्तरीय एकल बैडमिंटन प्रतियोगिता महिला -पुरुष वर्ग बाबत जानकारी देकर आतिथ्य का आग्रह किया।
जानकारी देते हुए प्रतियोगिता संयोजक अशोक जैन ने बताया की खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन एवं बैडमिंटन खेल के प्रति युवाओं को आकर्षित करने के लिए जिला कलेक्टर महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय से प्रथम प्रविष्टि सम्मान स्वरूप देने का आग्रह किया ताकि आने वाली युवा पीढ़ी के लिए यह प्रेरणा स्त्रोत के रूप में यादगार रहे हैं जिसे उन्होंने स्वीकार कर आयोजको का उत्साह वर्धन किया इस अवसर पर जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अजय नुवाल एडवोकेट, उपाध्यक्ष ध्रुव व्यास- राजेंद्र कुमार शर्मा, वरिष्ठ सदस्य कैप्टन अरिहंत सिंह, कोषाध्यक्ष सुमित पारीक एडवोकेट सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Sunday, November 20, 2022

विद्या संबल योजना में आरक्षित वर्ग के हक की आवाज उठाने पर राजेश खोईवाल का अंबेडकर शिक्षक संघ ने किया सम्मान

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
20 नवंबर 2022 रविवार
राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ के अध्यक्ष साबूलाल मीणा ने बताया कि आज आदिवासी छात्रावास में राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ की एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक में विद्या संबल योजना जैसी आगामी सभी सरकार की रोजगार संबंधित योजना में आरक्षित वर्ग का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, एवं सात सूत्रीय मांगों को लेकर 22 नवंबर को विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन राजस्थान शिक्षक संघ द्वारा किया जायेगा, शाम को 4:00 बजे आजाद पार्क से रैली के रूप में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और अपनी मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा, बैठक में निस्वार्थ सेवा भाव करने एवं विद्या संबल योजना में बूंदी से सर्वप्रथम आरक्षित वर्ग की आवाज को उठा कर जोरदार प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने पर मानव सेवा समिति प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल का माला पहना कर सम्मान किया गया
सर्वप्रथम बूंदी से ही विद्या संबल योजना में आरक्षित वर्ग को शामिल करने के लिए आवाज उठाई गई थी जिसके बाद आरक्षित वर्ग के संगठनों द्वारा पूरे राज्य में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन पर ज्ञापन दिए गए, जिस वजह से विद्या संबल योजना को स्थगित किया गया, इसके लिए सभी ने राजेश खोईवाल का आभार जताया है, साबुलाल मीना ने कहा की इस योजना में सीधे-सीधे 46 हजार आरक्षित वर्ग रोजगार से प्रभावित हो रहे थे, 22 नवंबर को भारी संख्या में ज्ञापन सौंपकर विद्या संबल योजना एवं संविदा में आरक्षण प्रणाली लागू करने की मांग का मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा, इस दौरान खटीक महासभा प्रदेश अध्यक्ष रमेश टेपण हनुमान भील मोतीलाल बसवाल सोहनलाल कसोटीया सहित राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे

राजस्थान जूनियर कबड्डी टीम ने जीता गोल्ड मेडल, बुंदी के पंकज गुजर रहे टीम शामिल


राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
20 नवम्बर 2022,रविवार
 राजस्थान जूनियर कबड्डी टीम ने फाइनल मे हरियाणा को 36-23 के बड़े अंतर से हरा कर गोल्ड मेडल जीत लिया.। जिला कबड्डी संघ बूंदी के कबड्डी कोच बुद्धि प्रकाश गुर्जर ने बताया कि बूंदी कबड्डी संघ का खिलाडी पंकज गुर्जर भी गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम का हिस्सा थे, पंकज गुर्जर बूंदी के पहले ऐसे खिलाडी है जिसकी टीम ने कबड्डी मे नेशनल पर गोल्ड मेडल जीता है! जिला सचिव लोकेश कुमार सुखवाल ने बताया कि पंकज गुर्जर प्रतिभा शाली खिलाडी है, इस से पहले पंकज गुर्जर k-7 मे भी खेल चुके है.जिला कबड्डी संघ ने पिछले 3 साल से लगातार बूंदी के खिलाडियों को नेशनल प्रतियोगिता मे सेलेक्ट करवाया है, पंकज से पहले पिस्ता मीणा, कंचन मीणा, आयुष गुर्जर नेशनल खेल चुके है,बूंदी मे प्रतिभाओ की कोई कमी नहीं है, लेकिन ग्राउंड पर कोई सुविधा नहीं है, कबड्डी मे बूंदी के खिलाडी नेशनल लेवल और स्टेट लेवल पर जिले का नाम रोशन कर रहे है फिर भी उच्च अधिकारियों को बार बार अवगत करवाने पर भी ग्राउंड पर कबड्डी मैट उपलब्ध नही हो पाई

Friday, November 18, 2022

जलदाय विभाग के तकनीकी कर्मचारियों ने भरी हुंकार वर्कचार्ज कर्मचारियों की पदोन्नति की मांग



राजेश खोईवाल
बून्दी (राजस्थान टीवी न्यूज़) 
19 नवंबर 2022 शनिवार
राजस्थान पीएचडी तकनीक कर्मचारी संघ ने आज जल भवन में आपात बैठक बुलाकर राज्य सरकार से कार्यभारित कर्मचारियों की पदोन्नति किए जाने की मांग की इसके अलावा वंचित योग्य कर्मचारियों को स्टोर मुंशी बनाए जाने सहित 11 सूत्री के मांग पत्र पर शीघ्र कार्रवाई किए जाने का आह्वान किया । बैठक में भाग लेकर बून्दी लोटे पी एच ई डी तकनीकी कर्मचारी संघ बून्दी के जिलाध्यक्ष दुर्गेश चंदोलिया ने बताया कि
आज प्रदेश भर के सैकड़ों तकनीकी कर्मचारी प्रतिनिधि के बीच प्रदेश अध्यक्ष संतोष विजय ने बताया कि माननीय मंत्री महोदय द्वारा आश्वासन दिए जाने एवं मुख्यमंत्री महोदय को पत्र लिखे जाने के बावजूद वित्त विभाग द्वारा वर्क चार्ज कर्मचारियों के पदोन्नति के कार्य में अनावश्यक देरी की जा रही है जिसको लेकर कर्मचारियों में भारी आक्रोश है
 उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही वर्कचार्ज कर्मचारियों की पदोन्नति के संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की जाती है तो आंदोलन के प्रथम चरण के रूप में पूरे प्रदेश भर से कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन देकर आक्रोश जताया जाएगा। उन्होंने कहा कि कि सरकार से वर्कचार्ज कर्मचारियों की पदोन्नति की मांग पुरजोर तरीके से उठाई जा रही है ।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री जय गोपाल जोशी ने कर्मचारियों को किसी के बहकावे में अथवा किसी पद के लालच में ना कर एकजुट रहते हुए अपने-अपने जिलों में कर्मचारियों के सभी रुके हुए में कार्यों को पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए।
 आज के उद्बोधन में कार्यवाहक अध्यक्ष कालूराम जाट और श्री तोताराम चौहान ने प्रदेश अध्यक्ष की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष की कार्यशैली के चलते पूरे 4 साल में कर्मचारी को कभी भी आंदोलन जैसे कदम उठाने की आवश्यकता नहीं पड़ी। करोना काल में भी प्रदेश अध्यक्ष के कर्मचारीयो के लिए निरंतर कार्य किया आज की प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में बीकानेर कोटा बारां बून्दी झालावाड़ टोंक सवाई माधोपुर हिंडौन सिटी करौली सहित सभी जिलों के प्रदेश पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे और सभी प्रदेश पदाधिकारियों ने वर्कचार्ज कर्मचारियों की पदोन्नति की मांग को पुरजोर तरीके से सरकार के सामने उठाने की मांग की। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील कोठारी ने की। कर्मचारियों के इच्छित स्थान पर स्थानांतरण करवाए जाने पर प्रदेश अध्यक्ष का आभार भी जताया ।बून्दी से भी दर्जनों जल कर्मी जयपुर पहुंचे जिसमे मनोज सक्सेना शब्बीर हुसैन भगवान सिंह गॉड ओम जांगिड़ जाकिर हुसैन शामिल रहे

पुलिस अधीक्षक जय यादव को धमकी भरा पत्र भेजने वाले पर संयुक्त व्यापार महासंघ ने की सख्त कार्यवाही की मांग


राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
19 नवंबर 2022 शनिवार
जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव की कार्यप्रणाली व मुस्तैदी से समय-समय पर चोरी करने के आरोपियों पर कठोर कार्रवाई करने व बड़े बड़े अपराधो का खुलासा करने से चोरों में हड़कंप मचा हुआ है
अज्ञात व्यक्ति द्वारा पत्र भेजकर जिस तरह से जिला पुलिस अधीक्षक को धमकी दी गई है उसका संयुक्त व्यापार महासंघ के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश एवरग्रीन व सचिव प्रशांत मोदी अपने समस्त व्यापारियों सहित कठोर शब्दों में निंदा करते है एवं जिला प्रशासन से तुरंत ऐसे व्यक्तियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग करते है जिससे इस तरह धमकी देकर अशांति फैलाने के दोषियों को कठोर सजा मिल सके एवं इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।

झालावाड पुलिस द्वारा फिल्मी स्टाइल में 28 लाख रूपये की लूट का पर्दाफाश, झालावाड पुलिस को मिली बड़ी सफलता काम आया जिला पुलिस का टीम वर्क

18 नवंबर 2022 शुक्रवार
संवादाता राजेश खोईवाल
राजस्थान टीवी न्यूज़
पुलिस अधीक्षक जिला-झालावाड़ ऋचा तोमर ने बताया कि पुलिस थाना- उन्हैल पर 
10.11.2022 को दर्ज प्रकरण संख्या-140/2022 में लूट के 03 शातिर अभियुक्तगण 
प्रेमसिह पुत्र गोकुल सिह जाति सौंधिया राजपूत उम्र 22 साल निवासी राजपुरा थाना ड़ग जिला 
झालावाड़, राहुल पुत्र लालुराम जाति ढोली उम्र 25 साल निवासी टकरावद थाना नारायणगढ़ 
जिला मन्दसौर, दिलीप पुत्र सुरेश जाति ढोली उम्र 20 साल निवासी पीपली चौराहा थाना पगारिया जिला झालावाड़ राज मय माल मशरूका 18 लाख 30 हजार 780 रूपये ,घटना मे 
प्रयुक्त वाहन एक मोटरसाईकिल स्पेलण्डर प्लस, घटना मे प्रयुक्त हथियार एक देशी कटटा मय एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। 
घटना का विवरण:-
गत दिनाँक- 10.11.2022 को फरियादी मनीष जैन पुत्र प्रकाश चन्द जाति जैन निवासी हाटपुरा बाजार बड़ोद थाना बड़ोद जिला आगर म.प्र. ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय कि पेश की कि मैं अनाज खरीदने बेचने का कमीशन बेस पर 
किसानो का माल खरीदने बेचने का काम करता हुं इस बार खरीदी फसल मैंने किसानोे की फसल 
सोयाबीन की फसल कमीशन बेस चौमहला में कृषि उपज मंडी में बेचा जिसका भुगतान प्राप्त करने के लिए आज दिनांक 10-11-22 को मैं बड़ोद से मेरे पार्टनर राहुल को बताकर मेरी मोटरसाईकिल 
हीरो एच एफ डिलक्स गाडी नं.एमपी .70- एमडी -8563 से चौमहला आया था जहां पर मैंने 
कमीशन बेस पर बेची फसल का भुगतान कन्हैया राठौड़ से 500-500 की 28 गड्डी कुल 14 लाख 
रूपये तथा कमीशन बेस पर बेची फसल का दूसरे सेठ पप्पू जी अग्रवाल चौमहला से भी 500-500 
की 28 गड्डी कुल 14 लाख प्राप्त कर मेरे साथ लाये भूरे रंग का पिठ्ठू बैग में रखकर आगे की 
तरफ टांग कर मेरी मोटरसाईकिल से वापस बड़ोद के लिए चौमहला से समय करीब 05ः15 पीएम 
पर रवाना होकर गंगधार बड़ोद रोड़ से होता हुआ चोरबर्डी गांव के आगे करीब 1-1/2 किलोमीटर 
दूरी पर समय करीब 05ः40 पीएम पर पहुंचा की रोड़ पर तीन युवक अपने मुंह को साफी या मफलर 
से ढके हुए खड़े दिखाई दिए तथा साईड में मोटरसाईकिल खड़ी कर रखी थी, उन तीन युवको में से जिसने नीले कलर की स्वेटर पहन रखी थी उसने अपने पास की लकड़ी की मेरे बांये हाथ की भुजा 
पर मारी, जिससे मोटरसाईकिल का बैलेंस बिगड़ गया में जिससे नीचे गिर गया तब उसी युवक ने अपने पेन्ट की आंट में से एक पिस्तोल निकाली और मेरे ऊपर तान दी और दूसरे युवक ने मेरा बैग व मोबाईल फोन जो रेडमी नोट 8 स्मार्ट मोबाईल है को छीन लिया और तीनाे युवक पास खड़ी 
अपनी मोटरसाईकिल से चौमहला की तरफ भाग गए रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जावे। 
इत्यादी पर थाना उन्हेल में मुकदमा नम्बर-140/2022 में दर्ज कर अनुसंधान
मोहन लाल थानाधिकारी उन्हेल द्वारा प्रारम्भ किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झालावाड़ को 
घटना के तुरन्त बाद घटनास्थल पर भेजा गया। 
टीम गठन:- 
 पुलिस अधीक्षक जिला-झालावाड़ ऋचा तोमर ने बताया कि 
जिला-झालावाड़ में थाना उन्हैल क्षेत्र में हुई 28 लाख लूट की घटना के सम्बन्ध में माल मुलजिमान 
की तलाश पतारसी कर प्रकरण को हर सूरत में सफल बनाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
चिरंजीलाल मीणा के निकटतम सुपरविजन में व प्रेम कुमार वृताधिकारी वृत गगधार के नेतृत्व में
विशेष टीम का गठन कर तकनीकी तरीके से तथा आसूचना संकलन कर लूट की वारदात का 
खुलासा करने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये।

 इनाम घोेषणा:- 
 दिनाक 14.11.2022 को पुलिस अधीक्षक जिला झालावाड़ द्वारा अज्ञात 
मुलजिमानो के वीडियो फुटेज जारी कर सूचना देने वाले व्यक्ति को नगद 2000 रूपये ईनाम देने की 
घोेषणा की। 

वारदात का खुलासा:- 
 पुलिस अधीक्षक महोदया जिला-झालावाड़ के निर्देशानुसार वारदात के 
तुरन्त बाद से ही घटना की गम्भीरता को देखते हुये चिरंजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक 
जिला झालावाड़ के द्वारा थाना उन्हैल में कैम्प किया गया और वारदात का खुलासा हेतु विशेष टीम 
को तीन अलग- अलग टीमों में विभाजन कर टास्क दिया गया। तीनो थानो के समस्त जाप्ते एंव जिले के अन्य थानो के कुल लगभग 100 कार्मि को द्वारा बड़ौद जिला आगर (म.प्र.) व उन्हेल, गंगधार, डग क्षेत्र के लगभग 100 किलोमीटर एरिया के सीसीटीवी फुटेज टीम द्वारा खंगाले। 
 वृताधिकारी वृत्त गंगधार के नेतृत्व में मोहनलाल उप निरीक्षक थानाधिकारी 
थाना उन्हैल मय टीम, राधेष्याम उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना गंगधार मय टीम, थाना ड़ग का 
जाब्ता मय उपरोक्त विशेष टीमों के समन्वय से लूट के अज्ञात मुलजिमानां की तलाष हेतु साईबर 
एक्सपर्ट के माध्यम से एवं आधुनिक तकनीकी की सहायता से ,घटनास्थल सहित विभिन्न स्थानों से 
लिये गये बीटीएस डाटा एवं सीसीटीवी फुटेज केे आधार पर अज्ञात तीनो मुलजिमानो की शिनाख्तगी हेतु लगातार प्रयास किये गये,जिस पर टीम द्वारा अथक प्रयासो के बाद अज्ञात तीनो मुलजिमानो को मय माल मशरूका के साथ गिरफतार करने में सफलता हासिल की। प्रकरण में 
गिरफ्तारशुदा में मुलजिमानों से अनुसंधान किया जा रहा है। 
*विशेष सहयाेग*:- पुलिस महानिरीक्षक कोटा रेेंज कोटा के निर्देश पर कोटा शहर की साईबर 
टीम को झालावाड़ पुलिस की साईबर टीम के सहयोग हेतु घटना के तुरन्त बाद भिजवाया गया।
जिनके सहयोग से घटना का खुलासा संम्भव हो पाया। 

*टीम के सदस्य*: प्रतापसिह शेखावत सउनि कोटा शहर, राकेश शर्मा हैड कानि 132 कोटा शहर, सुरेश कुमार हैड कानि 160 कोटा शहर, इन्द्रसिह कानि 1443 कोटा शहर 

*विशेष भूमिका*:- 
 सम्पूर्ण वारदात का पर्दाफाश करने में साईबर एक्सपर्ट अशोक कुमार 
कानि 786 पुलिस थाना भवानीमण्डी का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिनके द्वारा विशेष टीमों को उपलब्ध कराये गये डाटा व मुखबिर की आसूचना के आधार पर मुलजिमानो की तलाश संम्भव हुई। 
जिनकी सहायतार्थ राकेश कानि 811 थाना उन्हैल का भी सहयाेग रहा।
 *गिरफ्तार अभियुक्त*:- 
 1 प्रेमसिह पुत्र गोकुल सिह जाति सौंधियां राजपूत उम्र 22 साल निवासी 
 राजपुरा थाना डग जिला झालावाड़ राजस्थान 
 2 राहुल पुत्र लालुराम जाति ढोली उम्र 25 साल निवासी टकरावद थाना नारायणगढ़ जिला मन्दसौर राज्य एमपी 
 3 दिलीप पुत्र सुरेश जाति ढाेली उम्र 20 साल निवासी पीपली चौराहा थाना पगारिया जिला झालावाड़ राजस्थान 
 *बरामद माल का विवरण*:- 
 नगद रूपये - 18 लाख 30 हजार 780 

 घटना मे प्रयुक्त वाहन - हीरो स्पेलण्डर प्लस मोटरसाईकिल घटना मे प्रयुक्त हथियार - एक देशी कटटा मय एक जिन्दा कारतूस, 
(शेष राशि बरामदगी हेतु अनुसंधान जारी है) 
 पुलिस टीम का गठन:- 
1. प्रेम कुमार आरपीएस वृताधिकारी वृत्त गंगधार 

 2. “ मोहनलाल उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना उन्हैल

 3. “ राधेश्याम उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना गंगधार 
 4. “ राजेश कुमार शर्मा सउनि साईबर शाखा झालावाड 

 5. “ राजेश शर्मा हैड कानि 688 पुलिस थाना उन्हैल 

 6. “ विरेन्द्रसिह हैड कानि 42 पुलिस थाना गंगधार 

 7. “ अशोक कुमार कानि 786 पुलिस थाना भवानीमण्डी 
 8. “ त्रिलोक चन्द कानि 987 पुलिस थाना गंगधार 

 9. “ मुकेश कुमार कानि 1085 पुलिस थाना गंगधार 

 10. “ राकेश कानि 811 पुलिस थाना उन्हैल 

 11. “ विनोद कुमार कानि 1078 पुलिस थाना उन्हैल 

 12. “ राकेश कुमार कानि 717 पुलिस थाना गंगधार

 13 “ विनोद यादव कानि 1453 पुलिस थाना उन्हैल

 14 “ कमलेश कानि 745 पुलिस थाना उन्हैल 

 15 “ हंसराज कानि 1280 पुलिस थाना उन्हैल

Thursday, November 17, 2022

सथूर के फाटेश्वर महादेव से दान का माल ले उड़े चोर

 17 नवंबर 2022 गुरुवार
संवाददाता राजेश खोईवाल
राजस्थान टीवी न्यूज़ बूंदी
सथूर के फाटेश्वर महादेव से दान का माल ले उड़े चोर
 पुजारी नरेश महाराज ने बताया सुबह मंदिर खोला तो दान पेटी टूटी हुई थी पाटेश्वर महादेव के दान पेटी हुई चोरी चोरों ने उड़ाए दान पेटी से पैसे आजकल हिंडोली सेक्टर के गांव में चोरी के मामले देखने को मिल रहे हैं बुधवार रात चतुर के फटे सर महादेव में चोरी की घटना हुई है जहां चोरों ने दान पेटी का ताला तोड़कर सारी नगदी उड़ा ले गए इससे ग्रामीणों में बहुत आक्रोश देखने को मिला ग्रामीण लेखराज नायक बाबूलाल मीणा कैलाश जांगिड़ उदय लाल मीणा दुर्गा लाल महावीर बैरवा महावीर सैनी आदि ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रशासन से आग्रह किया कि वह जल्द से जल्द चोरियों पर अंकुश लगाएं और अपराधियों को अपनी गिरफ्त में ले

दत्तात्रेय सेकेंडरी स्कूल में 66 वी जिला स्तरीय टेनिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुवा समापन,सदर थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने की अध्यक्षता

17 नवंबर 2022 गुरुवार
संवाददाता राजेश खोईवाल
 (राजस्थान टीवी न्यूज़)बूंदी
 दत्तात्रेय सैकण्डरी स्कूल देवपुरा में चल रही 66 वीं जिला स्तरीय टेनिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ वार्ड पार्षद टीकम जैन रहे एवं अध्यक्षता सदर थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज ने की विशिष्ट अतिथि वार्ड पार्षद जितेन्द्र शर्मा रहे समारोह में अपने उदबोद्धन में टीकम जैन ने सभी खिलाडियो को जीत के लिए हर सम्भव प्रयास करने के लिए प्रेरित किया थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज ने अपने सम्बोधन मे कहा की शिक्षकों को तमाम विपरित परिस्थितियों में भी बच्चों को शिक्षा के माध्यम से ही सुधार कर अच्छे सुसंस्कृत नागरिक बनाने पर जोर दिया एवं समस्त अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थानों पर रहने वाली टीमों को पारितोषिक वितरण कर सम्मानित किया प्रतियोगिता के अन्तिम नतिजे इस प्रकार रहे 19 वर्ष छात्रा वर्ग रा० उ० मा ० वि० गादेगाल बून्दी द्वितीयरा 0 उ o मा o वि ० राम चन्द जी का खेडा बून्दी व तृतीय स्थान पर रा ० उ० मा o विद्यालय रघुनाथ पुरा रही 17 वर्ष छात्रा वर्ग मे प्रथम स्थान पर रा० उ० मा ० वि० नीम का खेडा बून्दी द्वितीय स्थान पर रा० उ० मा ० वि० गादेगाल व तृतीय स्थान पर रा० उ० मा ० वि० रामनगर जाटान रही 19 वर्ष छात्र वर्ग में रा० उ० मा o वि ० मण्डावरा ने प्रथम स्थान रा० उ० मा ० वि० नीम का खेडा द्वितीय स्थान व रा० उ० मा ० वि० गुमान पुरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार 17 वर्ष छात्र वर्ग रा० उ o मा ० वि० नीमका खेडा ने प्रथम स्थान रा० उ०मा० वि० गादेगाल ने द्वितीय स्थान व पद्मावती कॉन्वेन्ट सी० सै ० स्कूल बून्दी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया समारोह में प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए विद्यालय द्वारा शारीरिक शिशक सत्य नारायण कुमावत पंकज शर्मा अनिता वर्मा संतोष पाटनी दीपिका पारासर एवं नूतन तिवारी सहित सभी शारीरिक शिक्षकों पुरुस्कृत कर सम्मानित किया गया अन्त मे संस्थान के संचालक दिनेश गोस्वामी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया एवं प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की गई

Wednesday, November 16, 2022

प्लेसमेंट से लगे कर्मचारियों को संविदा सेवा नियम में शामिल कर नियमितीकरण आरम्भ करे सरकार

17 नवंबर 2022 गुरुवार
संवादाता राजेश खोईवाल
(राजस्थान टीवी न्यूज़) बूंदी
अखिल राज राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के बैनर तले आज सामान्य चिकित्सालय बून्दी में लगे निविदा कर्मचारियों ने हाल ही में राज्य सरकार द्वारा लागू संविदा सेवा रूल्स 2022 में शामिल कर नियमितीकरण की प्रक्रिया अविलम्ब आरम्भ करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री जी के नाम जिलाधीश महोदय को सौंपा महासंघ जिलाध्यक्ष अनीस अहमद ने बताया कि ज्ञापन में चिकित्सालय के विभिन्न पदों पर अलग अलग योजनाओं में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर प्लम्बर हेल्पर गार्ड वाहन चालक सफाई कर्मी धुलाई कर्मचारी बागवान लेब टेक्नीशियन रेडियोग्राफर सहित सभी निविदा कर्मचारी राज्य सरकार की योजनाओं में पूर्ण ईमानदारी एव निष्ठा से विगत 10 से 15 वर्षो से निविदा पर कार्य कर रहे इन्हें नाम मात्र का मानदेय मिलता है वह भी समय पर नही मिलता राज्य सरकार के चुनाव घोषणा अनुरूप एव ठेका श्रम विनियम उत्पादन अधीनियम 1970 की अनुपालना में एव राज्य सरकार द्वारा बनाये गए संविदा सेवा रूल्स 2022 में शामिल कर श्रम विभाग की गाइड लाइन के अनुरूप वेतन एव अन्य सुविधाएं दिलवाई जाए एव इनकी नियमितीकरण की प्रक्रिया आरम्भ की जाए ज्ञापन से पूर्व सभी कर्मचारी रेडक्रॉस पर एकत्रित हुवे एव नारेबाजी करते हुवे कलेक्ट्रेट पहुंचे ज्ञापन देने वालो में महासंघ महामंत्री अरुण शर्मा नर्सेज संयोजक ममता अजमेरा जितेंद्र चंदेल राहुल सोलंकी प्रतीक विजयवर्गीय युवराज सीताराम नंदकिशोर सेनी राजेन्द्र बैरवा दौलत बाई दीपक सेन धर्मराज सुमन सहित दर्जनों कार्मिक उपस्थित रहे यह जानकारी महासंघ एकीकृत के प्रवक्ता मुस्तकीम बेहलीम ने मीडिया को दी

लोकसभा अध्यक्ष के विशेषाधिकारी राजीव दत्ता बने ऑल इंडिया हनुमान सिंह चैंपियनशिप के अध्यक्ष

16 नवंबर 2022
संवाददाता राजेश खोईवाल
राजस्थान टीवी न्यूज़ बूंदी
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के ओएसडी राजीव दत्ता ऑल इंडिया हनुमान सिंह हैंडबॉल चैंपियनशिप के अध्यक्ष बने, जयपुर में आयोजित होने वाली ऑल इंडिया हनुमान सिंह हैंडबॉल चैंपियनशिप की जानकारी देते हुए अध्यक्ष राजीव दत्ता ने कहा कि चैंपियनशिप के लिए टीम आना शुरू हो गई है चैंपियनशिप की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है, ओ एस डी राजीव दत्ता के अध्यक्ष बनने की सूचना मिलने पर खेल प्रेमियों और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर फैल गई है, और दत्ता जी को फोन कर बधाई देने वालों का तांता लग गया है

यूट्यूब एवं फेसबुक पत्रकारिता करने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगाने हेतु ज़िला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

16 नवंबर 2022
संवादता राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
ज़िला कलक्टर ने जनसंपर्क अधिकारी को नवीन सूची जारी करने के दिए निर्देश 
बूंदी इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन, बूंदी इकाई द्वारा यूट्यूब एवं फेसबुक पत्रकारिता करने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगाने हेतु ज़िला कलक्टर बूंदी डॉ.रविन्द्र गौस्वामी को ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर जिलाध्यक्ष कमलेश शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता समाज का एक आईना एवं संविधान का चौथा स्तंभ है। भारत सरकार पत्रकारिता के दो ही माध्यम प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को वैधता प्रदान करती है। अखबारों को आरएनआई नंबर दिया जाता है और टीवी चैनलों को लाइसेंस मिलता है। इनमें काम करने वाले पत्रकारों को संस्थान की ओर से नियुक्ति पत्र व पहचान पत्र दिया जाता है। इसके विपरीत शहर में इन दिनों यूट्यूब एवं फेसबुक के माध्यम से यूट्यूब एवं फेसबुक पत्रकारिता करने वालों की बाढ़ सी आ गई है। जो समाज में पत्रकारिता की छवि धूमिल कर रहे है। इन लोगों द्वारा अपने स्वार्थ सिद्ध करने हेतु पत्रकारिता की आड़ में लोगों को डरा,धमका कर अवैध वसूली की जा रही है जो कि पत्रकारिता हित में नहीं है। आईएफडब्ल्यूजे संगठन ऐसे लोगों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग करता है। 
इस पर ज़िला कलक्टर गौस्वामी ने संगठन की पहल का स्वागत करते हुए तत्काल जनसंपर्क अधिकारी को पत्रकारों की सूची का नवीनीकरण करने और सभी विभागों में उपलब्ध कराने तथा ऐसे यूट्यूबर्स को पाबंद करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार निरंजन लड्ढ़ा, चैन सिंह तंवर , अनुराग शर्मा, भवानी सिंह , हरीश आचार्य ,विशाल शर्मा, कृष्णकांत राठौर, रवि गौतम, जितेंद्र वर्मा,अनुराग शर्मा सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

बारां में संभागीय स्तर पर सम्मानित हुवे बूंदी के पत्रकार राजेश खोईवाल

बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़);बूंदी,बारां पीआरओ कार्यालय हॉल में मातृभूमि न्यूज स्वतंत्र डिजिटल पेपर के चैनल हेड रहीम खान की अध्य...