ad

Friday, May 31, 2024

कोटा बूंदी लोकसभा सीट के लिए मतगणना की तैयारीया पूरी, कितने राउंड में होगी काउंटिंग

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज): लोकसभा चुनावन की मतगणना शुरू में महज तीन दिन शेष रह गये हैं. चौथे दिन सुबह 8 बजे से कोटा बूंदी लोकसभा सीट के लिए मतों की गिनती का काम शुरू हो जायेगा.
 बूंदी सीट के लिए मतगणना की तैयारी पूरी, इतने राउंड में होगी काउंटिंग
मतगणना की तैयारी पूरी कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र में हुए मतदान के बाद अब मतगणना का तेजी से इंतजार हो रहा है. 4 जून को कोटा में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. लोकसभा चुनाव के मतों की गिनती का पहला रुझान सुबह 8.20 आने की संभावना जाहिर की जा रही है. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने बताया कि मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है. प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से करीब 10 हजार कर्मचारियों की सहभागिता रहेगी. लेकिन मुख्य रूप से सीधे तौर पर 7 हजार कर्मचारी मतगणना के लिए उपस्थित रहेंगे. मतगणना की गिनती में 4 हजार कर्मचारी भागीदारी निभाएंगे. 
जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने बताया कि कोटा बूंदी लोकसभा सीट की 24 राउंड में मतगणना होगी. मतों को गिनने के लिए कुल 8 कमरे बनाये गये हैं. प्रत्येक कमरे में 14 ईवीएम रहेगी. मतगणना केंद्र स्थल पर बिना कार्ड के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा. जिला कलक्टर ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं. भीषण गर्मी को देखते हुए इस बार छाया पानी की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने कहा कि दो कमरों में 27 टेबल पर बैलेट पेपर की गिनती होगी. एक कमरे में आरओ, जिला निर्वाचन अधिकारी रहेंगे. उन्होंने कहा कि 2 काउंटिंग ऑब्जर्वर भी उपलब्ध होंगे.
6 जून तक रहेगी धारा 144 लागू
जिला कलक्टर ने बताया कि 6 जून तक धारा 144 लागू रहेगी. जुलूस या सार्वजनिक स्थान पर सभा नहीं हो सकेगी. उन्होंने कहा कि मतगणना की ट्रेनिंग का कार्य पूरा हो चुका है. बता दें कि कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र में 71.26 फीसदी मतदान हुआ. 20 लाख 88 हजार 023 मतदाताओं में से 7 लाख 88 हजार 089 पुरूष, 6 लाख 99 हजार 768 महिला और 22 ट्रांसजेडर्स सहित कुल 14 लाख 87 हजार 879 ने मतदान किया. पुरुषों का मतदान प्रतिशत 73.86 रहा. 68.93 प्रतिशत महिला और 57.89 प्रतिशत टांसजेडर्स ने वोट डाले.

Thursday, May 30, 2024

बूंदी शहर की अनधिकृत कॉलोनी पर नगर परिषद की जबरदस्त कार्यवाही से कालोनाइजरों में मचा हड़कंप।फिलहाल रेल्वे स्टेशन के सामने अनाधिकृत कालोनीयो पर की कार्यवाही, पूर्व में दिए जा चुके थे नोटिस।जिन कालोनाइजर को पूर्व में दिए जा चुके हैं नोटिस शहर की उन सभी अनाधिकृत कालोनीयो पर होगी कार्यवाही

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) शहर की अनधिकृत कॉलोनी पर नगर परिषद की जबरदस्त कार्यवाही से कालोनाइजरों में मचा हड़कंप।
फिलहाल रेल्वे स्टेशन के सामने अनाधिकृत कालोनीयो पर की कार्यवाही, पूर्व में दिए जा चुके थे नोटिस।
जिन कालोनाइजर को पूर्व में दिए जा चुके हैं नोटिस शहर की उन सभी अनाधिकृत कालोनीयो पर होगी कार्यवाही 
बूंदी- नगर परिषद आयुक्त रूही तरन्नुम के नेतृत्व में शहर में काटी गई अनाधिकृत कॉलोनीयों पर एका एक की गई कार्यवाही से कालोनाइजरों में हड़कंप मच गया।नगर परिषद बूंदी क्षेत्र में अनाधिकृत काटी गई कॉलोनीयो के खिलाफ पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे। लेकिन किसी कालोनाइजर ने नोटिस का कोई भी जवाब अभी तक नहीं दिया था। इस पर नगर परिषद ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। बूंदी शहर में ओर भी जितनी अनधिकृत कालोनियां है उनके खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी। उसी संदर्भ में यह कार्यवाही की गई है और आगे भी अनाधिकृत रूप से काटी गई सभी कॉलोनीयों पर इसी प्रकार कार्यवाही होगी।
आज सवेरे शुक्रवार को रेलवे स्टेशन के सामने बरसाना सिटी, अमृत कलश नामक कॉलोनीयो पर रेलवे स्टेशन के सामने नगर परिषदके अतिक्रमण दस्ते के सह प्रभारी राजेंद्र हाडा, सतीश, किशन, महेश आदि की मौजूदगी में कार्रवाई की है। साथ ही नगर परिषद आयुक्त रूही तरन्नुम ने शहर की अनाधिकृत कॉलोनी काटने वाले कालोनाइजरों को निर्देश दिए हैं कि वह शीघ्र ही नगर परिषद में उपस्थित होकर नअपनी जमीन का भू परिवर्तन करवा ले, क्योंकि जिस कालोनाइजर ने कॉलोनी का भू परिवर्तन करवा लिया है वो ही कालोनी मान्य होगी। शहर में जितनी भी अनधिकृत कॉलोनियां है ओर नगर परिषद बूंदी ने पूर्व में जिन कालोनाइजरों को नोटिस दे चुकी है उन सभी पर लगातार कार्रवाई की जावेगी। आज की कार्यवाही से 
कालू लेजर में हर काम मच गया।

Wednesday, May 29, 2024

न्यायालय के आदेश को मानने को तैयार नहीं पशुपालन विभाग के अधिकारी गोभक्तों ने प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा को ज्ञापन सौंप कर स्थगन आदेश की पालना की उठाई मांग

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) 29 मई। गोपाल गौ सेवा संस्थान से जुड़े गोभक्तों ने बूंदी दौरे पर आए जिला प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा को ज्ञापन सौंप कर पशु चिकित्सालय परिसर में निवासरत असहाय, घायल एवं उपचाररत गोवंश को परिसर से बाहर नहीं निकालने के मामले में न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश देने के बावजूद पशुपालन विभाग के हटधर्मी कार्मिकों द्वारा उपचाररत एवं घायल गोवंश को जबरन पशु चिकित्सालय परिसर से बाहर निकालने के मामले में हस्तक्षेप कर न्यायालय के आदेशों की पालना करवाने की मांग की। गौभक्त गोपाल माहेश्वरी ने कहा कि वह साथी गोभक्तों के साथ मिलकर पशु चिकित्सालय परिसर में लाये जाने वाले असहाय निराश्रित घायल बीमार गोवंशो की देखभाल कर गत कई वर्षों से सेवा कर रहे है परन्तु गत माह से संयुक्त निदेशक रामलाल द्वारा उक्त परिसर में निर्माण कार्य का हवाला देकर जबरन उपचारत गंम्भीर घायल गौवंशों को परिसर से बेदखल करने पर आमादा है तथा क्षमता से अधिक गोवंश मौजूद होने के बावजूद उन्ही गौशालाओं में उक्त गौवंशो को जबरन शिफ्ट किया जाकर पशु क्रूरता की जा रही है। माहेश्वरी ने बताया कि गोपाल गौसेवा संस्थान द्वारा जर्ये अध्यक्ष प्रहलाद मीणा सिविल न्यायालय मे एक प्रार्थना पत्र पेश कर नगर परिषद द्वारा उचित व्यवस्था नही करने तक गौवंशो को पशु चिकित्सालय परिसर से नहीं हटाने का निवेदन किया था जिसे माननीय न्यायालय द्वारा स्वीकार फरमाकर 6 मई 2024 को स्थगन आदेश (अस्थायी निषेधाज्ञा) दिया गया है। गौ भक्तों ने बताया कि न्यायालय के आदेश की प्रति प्रेषित कर संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग को अवगत करा दिया गया इसके बावजुद संयुक्त निदेशक अपनी हटधर्मिता पर अडा हुआ है तथा चिकित्सालय परिसर में उपचाररत गोवंशो को उक्त परिसर से बेदखल किया जा रहा है। गौवंशो को आये दिन बाहर निकाल कर गेट पर रस्सी बांध दी जाती है व गोवंशो की सेवा करने हेतु जाने वाले गौ सेवको को भी परिसर में नहीं आने हेतु धमकाया जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश माधवानी, पार्षद मनीष सिंह सिसोदिया, मुकेश गोस्वामी आदि गौ भक्तों ने मांग की है कि पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक तथा जिला कलेक्टर को निर्देश देकर न्यायालय के निर्देशों की पालना के लिए पाबंद किया जाए।

बूंदी की निधि जैन राज्य में टॉपर, 600 में मिले 598 अंक, शिक्षा मंत्री ने दी बधाई

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
बूंदी की निधि जैन टॉपर, 600 में मिले 598 अंक, शिक्षा मंत्री ने दी बधाई राजस्थान बोर्ड ने बुधवार को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है.बूंदी की निधि जैन ने इस परीक्षा में सबसे अधिक अंक प्राप्त किए हैं. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने निधि को फोन कर बधाई दी है.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने बुधवार को 10वीं का रिजल्ट शाम पांच बजे घोषित कर दिया. अजमेर संभाग के संभागीय आयुक्त और बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय में कक्षा 10वीं का परिणाम जारी किया. 10वीं के परिणाम में एक बार फिर से बेटियों ने बाजी मारी है. 10वीं का परिणाम इस साल 93.03 फीसदी रहा. वहीं 10वीं में इस बार लड़कों का परिणाम 92.64 फीसदी रहा. बूंदी जिले की निधि जैन ने 10वीं की परीक्षा में टॉप (RBSE 10वी में टॉपर किया है. निधि जैन को 600 में 598 अंक मिले. रिजल्ट जारी होने के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने टॉपर निधि जैन को बधाई दी है. 
मालूम हो कि राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आज जारी हुए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं परीक्षा के परिणाम में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिका निधि जैन को बधाई दी. निधि जैन बूंदी के अलोद स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा है. निधि ने 600 मे से 598 अंक प्राप्त कर 99.67 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है. 
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने फ़ोन पर बालिका को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. बालिका के परिजनों से बात करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा की आपकी बालिका बहुत होनहार है इसे खूब पढ़ाना है. ये आप का नाम रोशन करेगी. उन्होंने बालिका का भी उत्साह बढ़ाया. 
परीक्षा पास करने वाले सभी छात्रों को मंत्री ने दी बधाई
शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा की ये उपलब्धि मेरे राजकीय बालिका विद्यालय की छात्र के नाम रही. ये मेरे लिए और भी अधिक प्रसन्नता का विषय है. मैं इस परीक्षा मे उत्तीर्ण हुए सभी बालक बालिकाओं को हार्दिक बधाई देता हूं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ.

Friday, May 24, 2024

वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स काउंसलिंग द्वारा राजेश खोईवाल का प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानWHRC ने दुनिया के 100 समाजसेवियों में राजेश खोईवाल का भी किया सम्मान

विश्व मानव अधिकार परिषद के अध्यक्ष एमआर अंसारी, व शाइक शाहज़ा द्वारा
दुनिया में रक्तदान व सामाजिक मानव सेवा के कार्य करने वालो व प्रकृति प्रेमियों, जीव प्रेमियों व ग्लोबल वार्मिंग से देश दुनिया को बचाने के लिए सराहनीय कार्य करने वाले 100 समाज सेवियों का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया है
पहले नेपाल फिर अल्जीरिया व मालद्वीप,अब नाइजीरिया श्री लंका बांग्लादेश के बाद अब विश्व मानव अधिकार परिषद एंड वर्ल्ड हुमन राइट काउंसलिंग द्वारा बूंदी के रक्तवीर समाजसेवी राजेश खोईवाल को वर्ल्ड डे डायवर्सिटी फॉर डायलॉग एंड डेवलपमेंट प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल द्वारा रक्तदान महादान जागरूकता अभियान के तहत पिछले 8 वर्षों में 7 हजार यूनिट से अधिक रक्तदान करवा कर गंभीर बीमार मरीजों का जीवन बचाने का सहारनीय कार्य किया है
इसके अलावा भी पक्षियों को बचाने के लिए परिंदा प्यास बुझाओ अभियान, प्रकृति की रक्षा के लिए पौधा लगाओ प्रकृति बचाओ अभियान, वह जल है तो कल है, बूंद बूंद पानी बचाओ अभियान जैसे सराहनीय जागरूकता कार्यक्रम चलाकर प्रकृति बचाने के लिए लोगो को ग्लोबल वार्मिंग से बचाने के लिए जागरूक किया जा रहा है, वही दुर्घटना में घायलों को समय रहते जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाना, सर्दियों में फुटपाथ पर सोने वाले गरीबों को कंबल वितरण अभियान चलाने जैसे कई सराहनीय सेवा कार्य किए जाने पर, समाज सेवी राजेश खोईवाल को नेपाल,अल्जीरिया नाइजीरिया द्वारा सम्मानित करने के बाद अब विश्व मानव अधिकार परिषद ने भी बूंदी के रक्तवीर राजेश खोईवाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है
रक्तवीर राजेश खोईवाल अल्जीरिया की इंटरनेशनल स्तर पर रक्तदान के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था (आईएफबीडीओ) इंटरनेशनल फेडरेशन ब्लड डोनेशन ऑर्गेनाइजेशन से जुड़ चुके हैं, खोईवाल ने अब नाइजीरिया की गौतम बुद्धा गोल्डन पीस रिसर्च मिशन इंटरनेशनल संस्था में भी जुड़ने के साथ साथ, विश्व मानव अधिकार परिषद, (वर्ल्ड हुमन राइट काउंसलिंग) के साथ भी जुड़ कर मानव सेवा के कार्यों में इंटरनेशनल स्तर पर सेवा कार्यों में योगदान देंगे
मानव सेवा समिति द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों का विदेश में भी हो रहे नाम से मानव सेवा समिति के कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर है एवं इस दौरान विधिक सलाहकार एडवोकेट मुकेश वर्मा रमेश चंद्र आजाद,शहर अध्यक्ष सूरज राठौर,समाजसेवी रवि कुमार सोनू डगोरिया, हनुमान भील, सूरज प्रकाश बैरागी, शुभम खोईवाल आदि ने हर्ष व्याप्त किया है

Thursday, May 23, 2024

आरोपी को पकड़ने गई कोटा पुलिस पर तलवार से हमला, फायरिंग कर बदमाश को छुड़ा ले गए हमलावर

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
 बूंदी में कोटा पुलिस पर तलवार से हमला कर दिया. हमलवारों ने 4 राउंड फायरिंग करके बदमाश को छुड़ा ले गए. पुलिस के जवान बाल-बाल बच गए कोटा पुलिस पर तलवार से हमला, फायरिंग कर बदमाश को छुड़ा ले गए हमलावरबूंदी में कोटा पुलिस पर हमले की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस पहुंच गई.राजस्थान के बूंदी में कोटा पुलिस की टीम पर तलवार से हमला किया. हमलावर फायरिंग करके बदमाश को छुड़ा ले गए. पुलिस ने पूरे बूंदी में नाकेबंदी करवा दी. जवानों ने नाकाबंदी करके कड़ी तलाशी कर रही है. पुलिस ने गांव में डाला दबिश पुलिस गांव में दबिश दे रही है. सूचना पर हिंडोली DSP घनश्याम मीणा और प्रभारी पवन मीणा पुलिस बल के साथ बासनी गांव में पहुंच गए. हमलावरों के खिलाफ पुलिस हिंडोली थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मोस्ट वांटेड अपराधी को पकड़ने गई थी पुलिस 
हिंडोली थानाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि अनंतपूरा थाना के मॉस्ट वांटेड रामराज मीणा के हिंडोली क्षेत्र के बासनी गांव में होने की सूचना मिली थी. अनंतपुरा पुलिस टीम हिंडोली पहुंच गई. स्थानीय पुलिस भी साथ में मौजूद थी. तलाशी के बाद मोस्ट वांटेड रामराज को टीम ने डिटेन कर लिया था. इसके बाद हिंडोली थाने लेकर जा रहे थे.लेकिन पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू हो गई. पुलिस पर तलवार से हमला करने की कोशिश की गई. पुलिस पर फायर कर दिया. भीड़ ने पुलिस से बदमाश को छुड़ा लिया. बूंदी में कोटा पुलिस पर हमले की सूचना पर भारी पुलिस फोर्स गांव में पहुंच गई.
गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया पुलिस के जवान बाल-बाल बच गए. बदमाश को पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन वह गांव को छोड़कर भाग चुका था. सूचना पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई.  
आरोपी पर मंडी से एक ट्रक गेहूं चोरी करने का आरोप था
कोटा अनंतपुरा थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया की कोटा के भामाशाह मंडी से एक ट्रक गेहूं गायब हो गया था. पुलिस मामले में रामराज को आरोपी बनाया था. पिछले 1 साल से अनंतपूरा थाना पुलिस रामराज की तलाश रही थी.  
एक साल से मोस्ट वारंटी था रामराज मीणा।
  कोटा पुलिस मोस्ट वांटेड रामराज मीणा को पकड़ने गई थी. वह अनंतपूरा थाना पुलिस का 1 साल से वारंटी था. वो बासनी गांव का रहने वाला है, जिसकी बूंदी जिले के बासनी गांव में छिपे होने की खबर मिली थी. पुलिस बदमाश रामराज को पकड़कर ला रही थी, तभी हमला करके बदमाश को छुड़ा ले गए. 
डेढ़ माह पहले भी हुआ था पुलिस टीम पर हमला
सदर थानाधिकारी भगवान सहाय ने बताया कि 30 मार्च को भी पुलिस पर हमला हुआ था. तालेड़ा थाना क्षेत्र के बल्ल्लोप निवासी उच्छब मीणा और सुरेंद्र मीणा की नंदपुरा गांव में छिपे होने की सूचना थी. सूचना पर तालेड़ा पुलिस आरोपियों को पकड़ने गई थी.    
हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे 
दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया था. माटुंदा बड़ी नहर के पास पुलिस पर हमला करके अपराधी को छुड़ा ले गए थे. पुलिस के प्राइवेट वाहन पर भी तोड़फोड़ की थी. हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. घायल एएसआई हरीश शर्मा के चार टांके लगे थे

Wednesday, May 22, 2024

अपना मित्र परिषद राष्ट्रीय स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 16 जून को**समाज के प्रशासनिक अधिकारी देंगे केरियर गाइडेन्स टिप्स *समाज की प्रतिभाओं का होगा बहुमान

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज)
भीलवाड़ा। अपना मित्र परिषद खटीक समाज भीलवाड़ा की ओर से 16-06-2024 रविवार को भीलवाड़ा नगर परिषद के महाराणा प्रताप सभागार (टाउन हॉल) में राष्ट्रीय स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह एवं केरियर गाइडेन्स सेमिनार का आयोजन किया जाएगा । संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष खोईवाल ने बताया कि एएमपी द्वारा 25-12-2023 को आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तरीय, राज्य स्तरीय एवं भीलवाड़ा जिला स्तरीय वरीयता में स्थान बनाने वाली प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जाएगा।
राष्ट्रीय संरक्षक सत्यप्रकाश खोईवाल, तनसुख खोईवाल, रमेशचंद्र खोईवाल ने बताया कि समारोह में समाज के IAS, RAS, RPS व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा समाज के छात्र छात्राओं को अपने अनुभवों द्वारा प्रशासनिक व अन्य सेवाओं हेतु केरियर सम्बंधी मार्गदर्शन किया जाएगा। तथा समारोह में आर्थिक सहयोग करने वाले भामाशाहों का भी सम्मान किया जाएगा।
राष्ट्रीय संयोजक पुरण डीडवानिया, गोपाल डीडवानिया ने बताया कि भीलवाड़ा जिले में वर्ष 2023 में 10th 12th में उत्कर्ष अंक लाने वाली समाज की प्रतिभाओं एवं 01-01-2023 से 31-05-2024 तक भीलवाड़ा जिले के सरकारी नोकरी लगने वाली समाज की प्रतिभाओं का भी सम्मान किया जायेगा।
संगठन के राधेश्याम चंदेरिया, अनिल चंदेल, महेंद्र डीडवानिया, शिवराम खोईवाल, विनोद खोईवाल, माणक खोईवाल, अशोक खोईवाल, प्रहलाद खींची, मनीष खोईवाल, यशवंत बड़गोता, शंकरलाल खोईवाल, रोशनलाल सामरिया, राजेश सामरिया आदि ने समाजजनोँ व छात्र छात्राओं से अपील की है कि उक्त समारोह में ठीक समय पर अधिक से अधिक संख्या में पधारकर समाज के प्रशासनिक अधिकारियों व अन्य समाज बंधुओं से केरियर सम्बंधी टिप्स लें।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष खोईवाल ने समाज के सभी अभिभावकों व छात्र छात्राओं के विशेष आग्रह किया है कि वो भी सौ प्रतिशत संख्या में समारोह में पधार कर अपने बच्चों को इस समारोह का हिस्सा बनाए तथा समाज के बच्चो को केरियर मार्गदर्शन से लाभांवित कराए।
उल्लेखनीय है कि अपना मित्र परिषद द्वारा देशभर में विगत 10 वर्षों से समाज की प्रतिभाओं का प्रोत्साहन हेतु प्रतिभा सम्मान, केरियर गाइडेन्स सेमिनार, ऑफलाइन ऑनलाइन सामान्य ज्ञान निःशुल्क प्रतियोगिता, निःशुल्क कोचिंग, निःशुल्क पुस्तकें इश्यु हेतु देशभर में कुल 18 पुस्तकालय, अभावग्रस्त परिवार की प्रतिभाओं को IAS RAS ऑफलाइन कोचिंग फीस जमा करवा कर कोचिंग सुविधा दिलाना, ऑनलाइन कोचिंग कोर्स दिलाना, निःशुल्क बुक्स भिजवाना आदि कार्य समाज के सहयोग से निरंतर 10 वर्षों से किया जा रहे है।

मो, करीम ने 12 वीं बोर्ड में 89.40% अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
बूंदी शहर के निवासी छात्र मोहम्मद करीम ने 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 89.40% अंक प्राप्त किया इसका श्रेय वह अपने माता-पिता व एचडी एजुकेशन एकेडमी को देना चाहते हैं
बूंदी के छात्रों का शानदार प्रदर्शन: एच.डी. शिक्षा अकादमी में खुशी का माहौल
बूंदी. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के परिणाम सामने आने के बाद बूंदी के एच.डी. शिक्षा अकादमी में खुशी का माहौल है। संस्थान के छात्रों ने कला, वाणिज्य और विज्ञान वर्गों में शानदार प्रदर्शन किया है।

सर्वोच्च अंक हासिल करने वाली छात्रा रहीं सौम्या माहेश्वरी ने 93.88% अंकों के साथ अपना परचम लहराया। उन्होंने अंग्रेजी अनिवार्य में 97, भूगोल में 97 और अंग्रेजी साहित्य में 94 अंक प्राप्त किए। वहीं दिव्या जैन (89.60%) और मोहम्मद करीम (89.40%) ने भी शानदार प्रदर्शन किया।

अन्य उल्लेखनीय प्रदर्शनों में आराध्या शर्मा (राजनीति विज्ञान - 98 अंक, कुल - 94.60%), मैनसी धाभाई (राजनीति विज्ञान - 98 अंक, कुल - 94%) शामिल रहीं। वाणिज्य वर्ग में आमन खोसला (अंग्रेजी अनिवार्य - 96 अंक, कुल - 95%) और आदिती जैन (अंग्रेजी अनिवार्य - 97 अंक) ने अपना नाम दर्ज कराया।

कला वर्ग में भी भारती दांगी (अंग्रेजी साहित्य - 91 अंक, भूगोल - 94 अंक, कुल - 86.80%) और प्रदीप वर्मा (भूगोल - 95 अंक, अंग्रेजी साहित्य - 84 अंक, कुल - 80.70%) ने सफलता हासिल की।

संस्थान के प्रमुख राहुल सर, रोहन सर और वरुण सर ने छात्रों की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने छात्रों को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की

सरकारी अस्पताल के बाहर से युवक का अपहरण, पुलिस ने नाकाबंदी में छुड़वाया, आठ आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने 15 दिन की जेल भेजा

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
बूंदी जिला अस्पताल के बाहर से एक युवक का अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है। अपहरण की घटना के बाद भी बूंदी पुलिस हड़कंप मच गया।कोतवाली थानाधिकारी तेजपाल सैनी ने तत्परता दिखाते हुए कुछ घंटे में ही अपहरणकर्ताओं को नाकाबंदी में गिरफ्तार कर लिया और युवक को छुड़वाया। 
थानाधिकारी तेजपाल ने बताया कि सरकारी अस्पताल के बाहर से युवक के अपहरण मामले में पुलिस ने आठ लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है और अपहरण के काम में ली गई बोलेरो कार को भी जब्त किया गया है। पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि जिस युवक का अपहरण किया गया था, वह युवक अपहरणकर्ताओं के परिवार में से एक युवती को भगाकर ले गया था और उसने युवती से शादी कर ली। जिसका बदला लेने के लिए उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया दिया है। कार्रवाई को अंजाम देने में सदर थाना, कोतवाली, तालेड़ा, केशवरायपाटन थाना पुलिस की अहम भूमिका रही। आरोपियों को बूंदी कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट ने सभी आरोपियों को 15 दिन की जेल भेज दिया है। 
पीड़ित युवक राधेश्याम बागरी ने बताया कि बूंदी जिला अस्पताल में तबीयत खराब होने के चलते अपनी बहन को भर्ती करवाने के लिए आया था। दवाई के सिलसिले में मेडिकल स्टोर पर जाने के दौरान जयपुर नंबर की एक बोलेरो कार आई और उसमें से आधा दर्जन से अधिक युवक उतरे और मेरे साथ सारेआम मारपीट करते हुए मुझे बोलेरो में दखेल दिया और किडनैप करते हुए ले गए।
अपहरण के दौरान कार में मारपीट करते हुए मुझे ले जा रहे थे। उधर इस मामले में कोतवाली थाने के सहायक निरीक्षक खेमराज मीणा ने बताया कि अपहरण की सूचना युवक की मां ने तत्परता दिखाते हुए कोतवाली थाना पुलिस को दी पुलिस ने पूरे जिले भर में नाकेबंदी करवाई। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो कलेक्ट्रेट और डिस्ट्रिक क्लब तिराहे पर युवक को बोलेरो कार में ले जाते हुए युवक नजर आए। इस पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जिले के सभी थानों पर भेजे, जहां केशोरायपाटन थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बोलेरो कार को पकड़ लिया और अपहरणकर्ताओं के चंगुल से युवक को छुड़ा लिया। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बदमाशों को गिरफ्तार कर कोतवाली थाना लाया गया। 
लड़की भागने का बदला लेना चाहते थे आरोपी
कोतवाली थाना पुलिस ने पूछताछ की तो 8 आरोपियों ने बताया कि युवक राधेश्याम बागरी ने टोंक जिले से उनके परिवार में एक लड़की को भगाकर शादी की थी, जिसका बदला लेने के लिए हमने युवक की पहले रेकी की उसके बाद जैसे ही सूचना लगी तो युवक का अपहरण कर लिया, जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 141, 323 341 365 में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जिला न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय के आदेश पर सभी आरोपियों को 15 दिन के लिए जेल भेजा गया

Tuesday, May 21, 2024

नृसिंह जयंती के अवसर पर श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर नृसिंह लीला का हुआ मंचन

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
नृसिंह जयंती के अवसर पर 21 मई मंगलवार को तिलक चौक स्थित श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर नृसिंह लीला का मंचन हुआ, हिरण्यकशिपु एक दैत्य था जिसकी कथा पुराणों में आती है। उसका वध विष्णु अवतारी नृसिंह भगवान द्वारा किया गया। इसका भी यह मंचन हुआ। श्री चारभुजा विकास समिति अध्यक्ष पुरुषोत्तम पारीक ने बताया की वर्षों से चली आ रही परंपरा का निर्वहन करते हुए आज तिलक चौक स्थित श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर नृसिंह लीला का मंचन हुआ तथा नरसिंह लीला मंचन में भगवान नरसिंह द्वारा हिरण्यकश्यपु वध करके भक्त प्रहलाद को आशीर्वाद दिया।समिति के महामंत्री अजय नुवाल, उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद विजय शंकर टेलर ने बताया की श्री चारभुजा नाथ की प्रतिमा का वैदिक मंत्रोचार के साथ पंचामृत से स्नान करवाया तथा नए वस्त्र धारण करवा कर श्रृंगार किया । समिति के संरक्षक गणेश दत्त व्यास ने बताया कि पुजारी पंडित पूर्ण चतुर्वेदी एवं पंडित सीताराम शर्मा द्वारा नृसिंह लीला कर रहे पात्र पंडित श्याम शर्मा को भगवान के स्वरूप के वस्त्र धारण करवा कर उनकी पूजा अर्चना कर माल्यार्पण कर लीला मंचन के लिए रवाना किया जहां उन्होंने हरनाकश्यप का पात्र राजू सोनी बने । इस अवसर पर हीरणा कश्यप का वध हुआ । समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम पारीक महामंत्री अजय नुवाल एडवोकेट एव पदाधिकारियों ने बूंदी की जनता जनार्दन से नृसिंह लीला मंचन में शामिल होकर कलाकारों एवम समिति का उत्साह वर्धन किया उसके लिए समिति ने सभी का आभार प्रकट किया ।
इस इस अवसर पर शहर के गणमान्य कौशल शर्मा ,राजेश शेरगड़िया,प्रदीप जोशी, एडवोकेट सुमित पारीक,कर्मचारी नेता सुमित शर्मा,प्रवीण नामां,आलोक बाबा,पुजारी दाऊ दयाल मंदिर अमित शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद शर्मा इत्यादि मौजूद रहे

साइंस एकेडमी कोचिंग से बूंदी जिले में विज्ञान वर्ग का प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) कल विज्ञान वर्ग का परिणाम जारी हुआ जिसमे बूंदी जिले में विज्ञान वर्ग में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान साइंस एकेडमी कोचिंग से रहा। प्रथम स्थान देवेंद्र कुमार शर्मा 96.80%(PCB) द्वितीय स्थान कुमकुम बुलीवाल(PCM) 96.40% तृतीय स्थान 96.20%(PCM)रहा है 
देवेंद्र शर्मा के पिताजी गांव में पंडिताई का कार्य करते हैं किराए का रूम लेकर बूंदी में रहा और साइंस एकेडमी की रेगुलर टेस्ट सीरीज और समय पर कोर्स की वजह से विज्ञान वर्ग में बूंदी जिले में प्रथम स्थान हासिल कर पाया10th में 90.50%अंक थे 12th में बड कर 96.80% हुए
कुमकुम बूलीवाल के पिताजी शिक्षक हैं सामान्य परिवार से आते है साइंस एकेडमी कोचिंग का समय पर सिलेबस कंप्लीट होने से रिवीजन करने के लिए अच्छा समय मिल गया इस वजह से अच्छा परिणाम रहा और बूंदी जिले में विज्ञान वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया
 सुनील नगर गरीब परिवार से आते हैं पिताजी गांव में मजदूरी करते हैं नियमित कक्षाएं टेस्ट सीरीज और समय-समय पर शिक्षकों के मार्गदर्शन के कारण अच्छे प्रतिशत अंक हासिल किए और विज्ञान वर्ग में बूंदी जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया
10th में 88.00%थी अब 12th में बडकर 96.20%हुए है
साइंस एकेडमी के डायरेक्टर पंकज गुर्जर ने बताया कि पहले वर्ष में ही जिले की पहली दूसरी तीसरी मेरिट देना बहुत गर्व की बात है विद्यार्थियों में खूब मेहनत करी है उसके साथ-साथ यहां के शिक्षकों ने भी अच्छे मेहनत करी है और उसी के अनुरूप उन्होंने परिणाम पाया है।

किसान के साढे 21 हजार रूपये लेकर चोर हुआ फरार


राजेश खोईवाल देई ।( राजस्थान टीवी न्यूज न्यूज) कस्बे मे मंगलवार को सरसों बेचने आये किसान की जेब से सरसों के मिले रूपये चुराकर चोर फरार हो गया। मुख्य बाजार मे दिनदहाडे एक अज्ञात युवक साढे चार बजे के लगभग किसान खजूरा निवासी रामसागर मीणा 70 पुत्र मदनगोपाल मीणा के कुर्ते की उपरी जेब से साढे 21 हजार रूपये निकाल लिए। किसान ने बताया कि एक 22 वर्षीय युवक जिसमे सफेद रंग की शर्ट पहने हूए था। उसने जेब मे से रूपये निकाल लिए रूपये निकालने पर किसान ने युवक का पीछा किया लेकिन युवक फरार हो गया। किसान रामसागर मीणा ने बताया कि देई मे एक व्यापारी के यहां पर सरसों बेची थी। जिससे 22 हजार 545 रूपये मिले थे। जिसमे से राजेश किराने की दूकान से एक हजार रूपये का सामान खरीदा था। बाकि बचे 21 हजार 545 रूपये चोर ने निकाल लिए। मामले की देई पुलिस को रिपोर्ट सोंपी। कस्बे मे मंगलवार को साप्ताहिक हाट था। साप्ताहिक हाट मे कई बार जेबतकतरो द्वारा रूपये निकालने की वारदाते हो चुकी है। चोरी की घटना से लोगो मे रोष व्याप्त है। लोगो ने कस्बे मे हुई चोरियो का पता लगाने की मांग उठाई है।

फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन राजस्थान के अंचल राठौर सचिन बने बूंदी में फोटोग्राफी वेडिंग मास्टर क्लासेस का आयोजन होगा

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) बूंदी 21 मई। फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन राजस्थान जिला बूंदी के सचिव पद पर अंचल राठौर की विधिवत्त घोषणा की।बूंदी में फोटोग्राफी वेडिंग मास्टर क्लासेस का आयोजन किया जाएगा। फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन राजस्थान जिला बूंदी का रविवार को सायं 6 बजे आजाद पार्क हंसा देवी माता मंदिर प्रांगण में फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप तिवारी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। 
       प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने बैठक में बताया कि जून माह में बूंदी में फोटोग्राफी वेडिंग मास्टर क्लासेस का आयोजन करने के बारे में चर्चा की गई। मास्टर क्लासेस अपने कैमरे से समझने के लिए यदि आप कभी भी अपनी फोटोग्राफी को अगले स्तर पर ले जाना चाहते हैं और अपनी पहचान के साथ काम का एक समूह बनाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए है। हमने आपकी शैली विकसित करने और आपकी छवियों को अलग दिखाने में मदद करने के लिए यह मास्टरक्लास बनाई है। आजकल फोटोग्राफर वीडियोग्राफी का क्रेज बढ़ने लगा है। हर छोटे से बड़ा इस और अपना फोकस कर रहा है ताकि उनके प्रयास से वह बेहतर कर सके ऐसा हुनर सीखने के लिए फोटोग्राफी वेलफेयर एसोसिएशन राजस्थान बूंदी में पहले बहुत बड़ा कार्यक्रम कर चुके हैं। फोटोग्राफी वेडिंग मास्टर क्लासेस का कार्यक्रम बूंदी में करने के बाद कोटा में एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन जून माह में किया जाएगा। बैठक में फोटोग्राफर सदस्यों ने अपने-अपने अनुभव बताएं साथ ही संगठन को मजबूत करने का विचार प्रकट किया। फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन राजस्थान अध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने बूंदी जिलाध्यक्ष मितलेश श्रृंगी व सचिव अंचल राठौर को शीघ्र अपनी कार्यकारिणी का गठन करने के बारे में निर्देश दिए। वरिष्ठ छायाकार शिव कुमार का हाड़ा लेब के मानसिंह हाडा के द्वारा स्वागत किया गया। शिवकुमार ने मिथिलेश व अंचल राठौर का माल्यार्पण कर स्वागत किया। सभी ने नवनियुक्त सचिव अंचल राठौर के मनोनीत होने पर हर्ष व्यक्त किया। अंचल राठौर ने सभी का आभार प्रकट किया। बहुत जल्दी बूंदी में फोटोग्राफी मास्टर क्लासेस का आयोजन किया जाएगा। बैठक में लक्ष्मीकांत पाराशर, विजय परोहित, रूद्रेश शर्मा, किशन शर्मा, नवीन योगी, जितन्द्र कुमार जीतू गौंड, विनोद नायक लोकेश गुर्जर, शादिक भाई, गिर्राज शर्मा आदि उपस्थित थे।

Monday, May 20, 2024

लूट के प्रकरण में फरार 5000 रूपये का ईनामी अभियुक्त को थाना सीसवाली पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

राजेश खोईवाल बारा (राजस्थान टीवी न्यूज)
पुलिस अधीक्षक बारां राजकुमार चौधरी ने बताया कि थाना सीसवाली पर फरियादी हेमंत शर्मा व मोनू मीणा ने दिनांक 17.03.2024 को उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट आशय की पेश की कि दिनांक 15.03.2024 को इंदौर से गांव जाने के लिये रात्री के 08.30 बजे कस्बा सीसवाली नगर पालिका के सामने खडा हुआ था जहां पर मेरे गांव के विनोद व उसका भाई चन्द्रप्रकाश मीणा तथा जितेन्द्र मीणा, दिलखुश मीणा निवासी नलावता के आये जो सभी मेरे लामक झूमा हो गये और चारो ही मेरे साथ लकडी व लोहे के पाईप से मारपीट करने लग गये जिससे मेरे सिर दोनों पैरो, बाये हाथ व बाये तरफ पसली पर चोट आयी है। मारपीट करके ये लोग मेरे पेंट की दायीं तरफ की जेब में रखा मोबाईल ओपो कम्पनी जिसके कवर में 7500 रूपये रखे हुये थे पीछे पेंट की जेब में रखा पर्स जिसमे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ATM कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस को जबरदस्ती छीनकर ले गये। जिस पर लूट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर त्वरित अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये प्रकरण हाजा के अभियुक्त 1 चन्द्रप्रकाश मीणा निवासी दुधली 2. जितेन्द्र मीणा निवासी नलावता 3. दिलखुश मीणा निवासी नलावता को पूर्व मे गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है एवं प्रकरण हाजा मुख्य अभियुक्त विनोद पुत्र छोटूलाल जाति मीणा निवासी दुधली जिला कोटा ग्रामीण जो वक्त से फरार चल रहा था कि गिरफ्तारी हेतु 5000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अति० पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चौधरी के निर्देशन व श्री सोजीलाल मीणा सीओ अन्ता के सुपरविजन में श्री राजेन्द्र प्रसाद उप निरीक्षक थानाधिकारी सीसवाली के नेतृत्व में गठित टीम श्री तुलसीराम सउनि, श्री महेश कानि 488. द्वारा संदिग्ध स्थानो पर दबिश दी जाकर तकनिकी सहायता से दिनांक 15.05. 2024 को अभियुक्त को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया ।

गिरफ्तार मुल्जिमः विनोद पुत्र छोटूलाल जाति मीणा उम्र 32 साल निवासी दुधली जिला कोटा ग्रामीण राज० ।

पुलिस टीम'

1. राजेन्द्र प्रसाद मीणा उ०नि० थानाधिकारी थाना सीसवाली
2. तुलसीराम सउनि 
3. महेश कानि 488

गौरव अजमेरा ने फिर अजमेरा परिवार व बूंदी का गौरव बढ़ाया 12 वीं विज्ञान वर्ग में राजस्थान बोर्ड परीक्षा में 94.04% अंको के साथ की सफ़लता प्राप्त

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) गौरव अजमेरा ने फिर अजमेरा परिवार व बूंदी का गौरव बढ़ाया 12 वीं विज्ञान वर्ग में राजस्थान बोर्ड परीक्षा में सफलता प्राप्त की 94.04%के साथ
गणित में 100,फिजिक्स में99,केमेस्ट्री 95, अग्रेंजी 90,हिंदी में 88 अंक प्राप्त किए गौरव अजमेरा पुत्र भगवान अजमेरा - हेम कंवर, दादा जी मोहन लाल अजमेरा, ताऊ जी मन मोहन अजमेरा,भंवर लाल अजमेरा,रामराज अजमेरा,दीपक अजमेरा,चेतना अजमेरा,दीक्षा अजमेरा,सभी ने उसका माला पहनाकर मुंह मीठा करवाया बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं गौरव अजमेरा को यह सफलता प्राप्त करने पर
गौरव ने इसका श्रेय गुरुजनों के साथ अपनी मेहनत दादी का व मम्मी पापा सहित ताऊ जी का आशीष व मार्गदर्शन को दिया

तरन्नुम अंसारी ने 94,40 अंक लाकर किया विद्यायल का नाम रोशन

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज) मिस्त्री की बेटी ने किया नाम रोशन
माता पिता और गुरुओ का रहा योगदान तस्मिया अंसारी आश्मा नफीस अहमद मम्मी तरन्नुम अंसारी तिलक विधा पीठ स्कूल 94,40 % अंक के साथ किया नाम रोशन किया 
 तस्मिया ने बताया कि इस सफलता के पीछे माता पिता औए गुरुजनों जावेद अहमद परवेज अहमद स्कूल मेनेज्म को के दिया स्कूल की छत्रा फरहीन निशा मोहम्मद रफीक मम्मी नीलोफर 
92.80 %के साथ स्कूल में दुसरे स्थान पाप्त किया स्कूल के 19 छात्रों में से सभी पथम शेणी में पास हुए इस मौके पर विद्यालय के सभी स्टाफ ने माला और मिठाई खिला कर खुशियां मनाई

कुमकुम बुलीवाल ने 12वीं विज्ञान वर्ग में 96.40 अंक हासिल कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीनियर सेकेंडरी यानी 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है रिजल्ट में इस बार भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है वही बूंदी जिले में कुमकुम बुलीवाल पुत्री मनोज कुमार निवासी विकास नगर बूंदी ने 12वीं विज्ञान वर्ग में 96.40 अंक अर्जित कर विज्ञान वर्ग में जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया
बालिका आदर्श विद्या मंदिर नैनवा रोड में अध्यनरत है
कुमकुम आगे और पढ़ लिखकर
RAS बनना चाहती है
रिजल्ट के बाद उसके घर पर बधाई देने वालों का पता लगा हुआ है कुमकुम रोज 6 से 7 घंटे पढ़ाई करती है छात्रा ने अपने माता-पिता व गुरुजनों का सफलता का श्रेय दिया है
छात्रा का RAS बनने का सपना है
छात्रा ने बताया कि उसने RAS बनने का सपना अपने माता-पिता को बताया तो माता-पिता ने उसका हौसला बढ़ाते हुए उसके सपनों को साकार करने की बात कही
छात्र के पिता मनोज खटीक ने बताया कि मेरी बेटी शुरू से ही पढ़ने में होनहार थी हमेशा पढ़ाई की बातें किया करती है स्कूल से आते ही पढ़ाई में जुट जाती है
फिलहाल परिवार वह मोहल्ले वासियों में खुशी का माहौल है एवं बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है

कुम्हार की बेटी विष्णु 12वीं के रिजल्ट में बनी टॉपर:

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) राजस्थान के बूंदी जिले में विपरीत परिस्थितियों के बावजूद एक कुम्हार की बेटी विष्णु प्रजापत ने टॉप किया है.
 पिता मटकी बनाकर चलाते परिवार, 12वीं के रिजल्ट में बेटी बनी टॉपर विष्णु कुमारी ने जिले में किया टॉप
 राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीनियर सेकेंडरी यानी 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट में इस बार भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है. वहीं बूंदी जिले में विपरीत परिस्थितियों के बावजूद एक कुम्हार की बेटी विष्णु प्रजापत ने टॉप किया है. ऑर्ट्स स्ट्रीम में छात्रा विष्णु को 98.20 प्रतिशत अंक मिले. उसका कलेक्टर बनने का सपना है. रिजल्ट के बाद उसके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. 
रोज 6-7 घंटे करती पढ़ाई
12वीं के रिजल्ट में जिला टॉपर बनने पर विष्णु कुमारी प्रजापत ने बताया कि वह करीब 6-7 घंटे की पढ़ाई करती थी. छात्रा ने अपने माता-पिता गुरुजनों को इस सफलता का श्रेय दिया है. छात्रा का सपना आईएएस बनने का है. उसने बताया कि उसने आईएएस बनने का सपना अपने माता-पिता को बताया तो माता-पिता ने उसका हौसला बढ़ाते हुए उसके सपने को साकार करने बात कही. 
पिता मटकी बनाकर चलाता परिवार विष्णु कुमारी के पिता मटकी बनाने का काम करते हैं. रोज मटकी बनाकर शहर में सप्लाई करते हैं. पिता ने मजदूरी कर अपनी बेटी को पढ़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी. छात्रा के पिता सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि मेरी बेटी शुरू से ही पढ़ने में होनहार थी. हमेशा पढ़ाई की बातें किया करती थी. स्कूल से आते ही पढ़ाई में जुट जाती थी.
आईएएस बनने का है सपना
पिता कहते हैं कि सुबह हो, शाम हो, केवल पढ़ाई उसका मकसद रह गया था. छात्रा की मां रामघड़ी बाई भी बताती हैं कि मेरी बेटी विष्णु प्रजापत स्कूल से आते ही छत पर पेड़ की छांव में जाकर पढ़ने लग जाती थी, नींद भी बहुत कम लेती थी और पढ़ने में ही उसका ध्यान था. वह आईएएस बनने का सपना देख कर पढ़ाई किया करती थी.
मां बताती हैं कि उसने कभी भी बेटा बेटी में फर्क नहीं समझा, जैसा बेटा था, वैसे ही बेटी थी. दोनों को समान नजरों से देखकर बेटी के सपने साकार करने में जुड़ गए थे. सत्यनारायण प्रजापत के दो बेटियां और दो बेटे हैं. बड़ी बेटी भी होनहार है और बांसवाड़ा जिले में बीएसटीसी की पढ़ाई कर रही है
 12वीं की इस टॉपर लड़की का कटा सिर्फ एक नंबर,

Sunday, May 19, 2024

फर्टिलाइजर व्यवसायी एसोसिएशन स्नेह मिलन समारोह हुआ आयोजित

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
बूंदी शहर के एक निजी रिसोर्ट में फर्टिलाइजर व्यवसाय एसोसिएशन का स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया,जिसमे जिले भर के खाद बीज व्यापारी शामिल हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि
रायड़ा जयपुर प्रदेश अध्यक्ष पुरषोत्तम खण्डेलवाल मुख्य अतिथि, हाड़ौती के अध्य्क्ष सन्तोष खंडेलवाल ने अद्यक्षता,की विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव प्रमोद शर्मा ,हाडौती सचिव रामकिशन गोयल जिला अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, पूर्व अध्यक्ष राकेश ओसवाल, सरक्षक हंसराज नागर, चन्द्रशेखर शर्मा तालेड़ा अध्य्क्ष चंद्रप्रकाश गौतम,कापरेन अध्य्क्ष कुंभराज पोखरा राकेश जैन मंचासीन रहे
कार्यक्रम की शुरुवात सरस्वती माता की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर की गई
इसके उपरांत मंचासीन पदाधिकारियो का माला पहनाकर व साफा बांधकर स्वागत सम्मान किया गया
सभी मंचासीन पदाधिकारीयो ने बारी-बारी से व्यवसाय में आ रही समस्याओं पर प्रकाश डाला एवं सरकार से उक्त समस्याओं के समाधान करवाने को लेकर एकजुट रहने का आह्वान किया
खाद बीज व्यापारियो को संबोधित करते हुए प्रमोद शर्मा ने कहा कि आप सब की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रदेश में पदाधिकारी बैठे हुए हैं आप अपने व्यवसाय में आ रही समस्याओं के बारे में इनको अवगत करवाये हमारे द्वारा समाधान किया जाएगा 
इसके उपरांत कार्यक्रम में आए सभी पदाधिकारियो प्रतिक चिन्ह स्वरूप में तस्वीर देकर व व्यापारियों का मोमेंटो स्वरूप दीवार घड़ी देकर सम्मान किया गया
मचसंचालन हनी जैन, मुकेश चितौड़ ने किया

Saturday, May 18, 2024

बजरी से भरा डंपर पुलिस गाड़ी पर चढ़ाने की कोशिश: दो डंपर व एस्कॉर्ट स्विफ्ट कार जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) बालोतरा। जिले में अवैध बजरी कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। पुलिस की कार्रवाई के बाद बजरी माफिया बेखौफ खनन और परिवहन कर रहे है। समदड़ी पुलिस ने खेजड़ियाली गांव लूनी नदी के बहाव वाले इलाकों से अवैध बजरी खनन करते दो डंपर व एक स्विफ्ट कार को जब्त किया है। वहीं, दो युवकों को पकड़ा है। पुलिस के अनुसार खेजड़ियाली में अवैध बजरी खनन व परिवहन की रोकथाम के लिए नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान एक स्विफ्ट कार और बजरी से भरे दो डंपर लूनी नदी बहाव इलाके पातों का बाड़ा में से अवैध बजरी भरकर आ रहे थे। बजरी जेसीबी से सुरेंद्र सिंह और नरेंद्र सिंह की ओर से भरवाने की बात सामने आई है। एसपी कुंदर कंवरिया ने बताया कि समदड़ी थानाधिकारी गीता कुमार मय पुलिस टीम ने गाड़ियों को रुकवाने का इशारा किया। लेकिन वाहन ड्राइवरों ने वाहनों को भगाने का प्रयास किया। इस पर वाहन के जरिए डंपर रुकवाने का प्रयास किया गया। तो डंपर ड्राइवरों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से ऊपर चढ़ाने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा करके दो डंपरों और कार को जब्त पकड़ लिया। पुलिस टीम ने रोशन खा पुत्र निजाम खान निवासी भुर्जगढ़ पर्बतसर पुलिस थाना फलसुंड जैसलमेर और किशन चौधरी पुत्र भोमाराम निवासी बीआर बिरला स्कूल सामने झंवर रोड़ जोधपुर को गिरफ्तार किया है। वहीं एक ड्राइवर भागने में सफल रहा। इनके खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने सहित एमएमडीआर एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है। कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल जगदीश, कॉन्स्टेबल राकेश कुमार, रेवंतसिंह और जगदीश प्रसाद शामिल रहे।

नई दिल्ली: रूस ने भारत से खरीदे 33 हज़ार करोड़ के ‘मेड इन इंडिया’ हथियार, किया भारतीय रुपये में पेमेंट

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) नई दिल्ली:* भारत और रूस की दोस्ती किसी से भी छिपी नहीं है। रूस जब सोवियत संघ का हिस्सा था, तभी से उसके भारत से अच्छे संबंध रहे हैं। रूस बनने के बाद भी ये संबंध बरकरार रहे और समय के साथ दोनों देशों की दोस्ती भी मज़बूत होती गई। आज भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की लीडरशिप में दोनों देश बेहद ही अच्छे दोस्त हैं। रूस ने हमेशा ज़रूरत पड़ने पर भारत की मदद की है, तो यूक्रेन युद्ध के बाद जब दुनिया के कई बड़े देशों ने रूस का बहिष्कार कर दिया तब भारत ने रूस का साथ दिया और समर्थन करना भी नहीं छोड़ा। दोनों देश लंबे समय से डिफेंस सेक्टर में भी पार्टनर रहे हैं। लंबे समय तक हथियार खरीदने के लिए भारत ने रूस पर ही भरोसा जताया है। रूस ने हमेशा ही भारत को बेहतरीन हथियार मुहैया कराए हैं। पर हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद शायद ही किसी ने की होगी। रूस ने हाल ही में भारत से हथियार खरीदे हैं।

*रूस ने खरीदे ‘मेड इन इंडिया’ हथियार:*

हाल ही में रूस ने भारत से ‘मेड इन इंडिया’ डिफेंस इक्विपमेंट्स और हथियार खरीदे हैं। यूक्रेन के खिलाफ चल रहे युद्ध की वजह से रूस के पास भी हथियारों की कमी हो रही है। रूस ने कुछ समय पहले नॉर्थ कोरिया से हथियार खरीदे थे और वो फुस्स निकले थे। ऐसे में अब रूस ने ‘मेड इन इंडिया’ हथियारों पर भरोसा जताया है।

*33 हज़ार करोड़ के हथियार खरीदे, किया भारतीय रुपये में पेमेंट:*

रूस ने भारत से छोटी-मोटी मात्रा में नहीं, बल्कि बड़ी संख्या में हथियार खरीदे हैं। रूस ने भारत से 4 बिलियन डॉलर्स की कीमत के हथियार खरीदे हैं जिनकी भारतीय करेंसी में वैल्यू करीब 33 हज़ार करोड़ रुपये है। खास बात यह भी है कि इन हथियारों की खरीद का पेमेंट रूस ने डॉलर में नहीं, बल्कि भारतीय रुपये में ही किया है!

Friday, May 17, 2024

टोंक महिला थाने का ASI 15 हज़ार की रिश्वत लेते ट्रेप,

राजेश खोईवाल
टोंक (राजस्थान टीवी न्युज)
एएसआई ने परिवाद के निस्तारण के लिए मांगी थी रिश्वत, कोटा ACB की कार्रवाई
 टोंक में कोटा एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला थाना ASI शंकरलाल को 15 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। परिवादी के खिलाफ महिला थाने में दर्ज एक परिवाद का निस्तारण करने की एवज में आरोपी एसआई रिश्वत की डिमांड कर रहा था, कोटा एसीबी के एएसपी विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार परिवादी सौरव विजय ने 15 मई को कोटा एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी पत्नी टोंक की निवासी है, उसकी पत्नी ने उसके परिवार के खिलाफ टोंक महिला थाने में एक परिवाद दर्ज कराया हुआ है।
जिसकी जांच महिला थाने के एएसआई शंकरलाल के पास है,, परिवाद का निस्तारण करने की एवज में एएसआई शंकरलाल उनसे 20 हज़ार रुपए की डिमांड कर रहा है,,रिश्वत नही देने पर मामले में फंसाने की धमकी दे रहा है।
शिकायत का सत्यापन करने के बाद कोटा एसीबी कोटा एसीबी के एएसपी विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया, परिवादी ने महिला थाना के एएसआई शंकरलाल को थाने के बाहर 15 हज़ार की रिश्वत की राशि देने बुलाया, जैसे ही आरोपी ने रिश्वत की राशि ली, एसीबी ने उसे दबोच लिया। आरोपी के ठिकानों पर भी जांच की जा रही है।

Thursday, May 16, 2024

, शादी समारोह में गए मां-बाप, 3 साल की बच्ची को कार में लॉक कर भूले,

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज)कोटा: हे भगवन ये कैसी लापरवाही हैं. ऐसी लापरवाही आप बिलकुल न करें। शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकला एक कपल ने भूलवश अपनी तीन साल की बच्ची को कार में छोड़ दिया। जाते-जाते कॉर को लॉक भी कर दिया। 2 घंटे के बाद जब उन्हें होश आया तो काफी देर हो चुकी थी। मां-बाप जब कार तक पहुंचे तो मासूम बच्ची बेसुध पड़ी थी। अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है। उन्हें अपनी भूल पर पछतावा हो रहा है।: यह पूरा मामला कोटा जिले के खातौली थाना क्षेत्र के जोरावरपुरा गांव है। इंद्रा कॉलोनी में रहने वाले प्रदीप नागर अपनी पत्नी ज्योति और दो बेटियों गौरी (7 साल) और गर्वी (3 साल) के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बुधवार शाम जोरावरपुरा गांव गए थे। कार से ज्योति अपनी दो बेटियों को लेकर उतरी। लेकिन गर्वी खेलते खेलते दोबारा कार में बैठ गई। यह न तो ज्योति देख पाई और न ही यह बात पति देख पाया : खतोली पुलिस स्टेशन के SHO बन्ना लाल ने कहा कि प्रदीप नागर अपनी कार पार्क करने चले गए। यह मानकर कि दोनों बेटियां अपनी मां के साथ कार्यक्रम स्थल के अंदर गई हैं। पिता ने कार को लॉक किया और समारोह में शामिल होने के लिए चले गए। लगभग दो घंटे तक प्रदीप और ज्योति अलग अलग लोगों से मिलने में मशगूल रहे। आखिरकार जब वे एक-दूसरे से मिले तो उन्होंने एक-दूसरे से अपनी छोटी बेटी गर्वी के बारे में पूछा। पुलिस ने कहा, जब उन्हें पता चला कि वह उनमें से किसी के साथ नहीं है, तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी। प्रदीप बेटी को खोजते खोजते अपनी कार के पास पहुंचे। उन्होंने उसे कार की पिछली सीट पर बेहोश पाया और उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कहा कि माता-पिता ने शव परीक्षण कराने से इनकार कर दिया है और पुलिस मामला दर्ज नहीं कराने का भी फैसला किया है।

भू-अभिलेख निरीक्षक 25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार , आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) डूंगरपुर ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर डूंगरपुर इकाई द्वारा कार्यवाही करते हुये दिनेश पंचाल, हाल भू-अभिलेख निरीक्षक बिलडी तहसील व जिला डूंगरपुर को परिवादी से 25 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए.सी.बी. की डूंगरपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि हमारी सामलाती भूमि का नामान्तरण खोलने की एवज में दिनेश पंचाल भू-अभिलेख निरीक्षक बिलडी द्वारा 50 हजार रूपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है जिस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस रणधीर सिंह के सुपरवीजन में एसीबी की डूंगरपुर इकाई के उप अधीक्षक पुलिस रतनसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाने पर आरोपी परिवादी से 25 हजार रूपये लेने पर सहमत हुआ जिस पर मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी दिनेश पंचाल, हाल भू-अभिलेख निरीक्षक बिलडी तहसील व जिला डूंगरपुर को परिवादी से 25 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस रणधीर सिंह के सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ तथा आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल-फ्री हैल्पलाईन नं. 1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नं. 94135-02834 पर 24×7 सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी


रद्द हो सकती हे अरविंद केजरीवाल की जमानत दिल्ली के कानूनी गलियारे से बहुत बड़ी खबर

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
दिल्ली के कानूनी गलियारे से बहुत बड़ी खबर आ रही है। खबर यह है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत दो जून से पहले ही रद्द हो सकती है। सुप्रीम कोर्ट में एक सुनवाई के दौरान ED ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर एक बड़ा मुद्दा उठाया है। ED द्वारा यह मुददा उठाने के बाद कानूनविदों की राय यह है कि यदि ED इस मामले में और आगे बढ़ती है तो अरविंद केजरीवाल बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं।
ED ने लगाया जमानत के दुरूपयोग का आरोप
बृहस्पतिवार को सुप्रीम कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को उचित अथवा अनुचित बताने पर बहस चल रही थी। इसी बीच ED ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि अरविंद केजरीवाल जमानत की शर्तों का उल्लंघन कर रहे हैं। ईडी…. ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपनी सभाओं में बोल रहे है। कि यदि जनता आम आदमी पार्टी को वोट देगी तो उन्हें 2 जून को जेल में नहीं जाना पड़ेगा। ED द्वारा अरविंद केजरीवाल पर जमानत का दुरूपयोग करने का साफ आरोप लगाया गया। ED के इस आरोप के बाद कानून के हल्कों में चर्चा तेज हो गई है कि क्या अरविंद केजरीवाल की जमानत रदद हो सकती है?
कानून के जानकारों का कहना है कि ED सुप्रीम कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की जमानत रदद करने की फ्रैश अपील कर सकती है। इस अपील के पक्ष में अरविंद केजरीवाल के आक्रामक बयानों को आधार बनाया जा सकता है। कानूनविद मान रहे हैं कि यदि ED इस दिशा में आगे बढ़ी तो अरविंद केजरीवाल की जमानत रद्द भी हो सकती है। आपको पता ही होगा कि चुनाव में अपनी पार्टी का प्रचार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को दो जून तक जमानत पर रिहा कर रखा है। अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर भारतीय जनता पार्टी के नेता बेहद खफा हैं। भाजपा के तमाम नेता अरविंद केजरीवाल की जमानत के फैसले पर प्रश्नचिन्ह लगा चुके हैं। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी कहा है कि अरविंद केजरीवाल की जमानत का फैसला सामान्य फैसला नहीं है। उन्होंने कहा कि देश की जनता मानती है कि जमानत के फैसले में अरविंद केजरीवाल को विशेष तवज्जो दी गई है।

ढोंगी महाराज रुपए दोगने करने के नाम पर 11 लाख 51 हजार की ठगी कर हुवे फरार

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
बूंदी। शहर के जवाहर नगर निवासी प्रभुलाल गुर्जर के साथ रूपये दोगुने करने का लालच देकर 11 लाख 51 हजार रूपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। कोतवाली थाना अधिकारी ने बताया कि जवाहर नगर निवासी प्रभु लाल गुर्जर अपने परिवार के साथ डेढ़ माह पहले गुजरात गया था जहां उसे एक बाबा मिला उसने प्रभु लाल से पैसे दुगने करने की बात कही। प्रभु लाल ने बाबा को 25 हजार रुपए दिए बाबा ने प्रभु लाल को पैसे दुगने कर 50 हजार लौटा दिए, इसके बाद परिवार बूंदी लौट आया। इसके बाद प्रभु लाल गुर्जर के परिवार का बाबा से मोबाइल पर निरंतर संपर्क बना रहा, इसी बीच रूपयों की जरूरत होने पर प्रभु लाल गुर्जर ने महाराज से संपर्क किया तो बाबा ने एक व्यक्ति बूंदी भेज दिया पर तब प्रभुलाल उससे मुलाकात नहीं की और उसे वापस रवाना कर दिया। बुघवार शाम को प्रभु लाल के परिवार ने बाबा को ही बूंदी बुलाया, जिसे लेने वह कार से कोटा गए। कार में बिठाकर बूंदी लेकर आए। जहां परिवार और प्रभु लाल के मित्रों के साथ वार्ता के बाद पैसे डबल करने का निर्णय लिया गया। जिसमें प्रभुलाल ने 7 लाख रूपय को डबल करने के लिए कहा तो महाराज ने कहा कि 11 लाख 51 हजार रूपये से कम डबल नहीं होंगे।
बाबा की और से आए दो सदस्यों ने कहा कि मंदिर में चलकर पूजा करनी पड़ेगी, उसके बाद ही रकम दुगनी होगी। बीती रात बालचंद पाड़ा स्थित भेरू मंदिर में रकम लेकर प्रभु लाल और उसके मित्र पहुंचे, वहां से चौथमाता मंदिर, रामगंज बालाजी, फिर रात्री को कालभेरू मंदिर बालचंदपाडा पहुंच पूजा अर्चना प्रारंभ की गई। कुछ देर में ही प्रभुलाल और उसके सभी मित्र बेहोश हो गए। इस बीच दोनों ढोंगी बाबा 11 लाख 51 हजार रुपए लेकर फरार हो गए हैं। फिलहाल, कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Wednesday, May 15, 2024

खदान हादसे में 1 अधिकारी की मौत- 14 लोग सुरक्षित निकाले

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
 जिंदगी दे गई दगा- खदान हादसे में 1 अधिकारी की मौत- 14 लोगो को सुरक्षित निकाला खदान हादसे में 1 अधिकारी की मौत- 14 लोग बचाए गए रेस्क्यू अभियान में लगी टीमों द्वारा उनकी डेड बॉडी को बाहर निकाल लिया गया है नीमकाथाना। हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की खदान में फंसे 15 अधिकारियों में से एक अफसर की जिंदगी पर मौत झपट्टा मारकर ले गई है। 15 अफसरों में से 14 अधिकारी तो बाहर निकाल लिए गए हैं, लेकिन चीफ विजिलेंस ऑफिसर की मौत हो गई है। रेस्क्यू अभियान में लगी टीमों द्वारा उनकी डेड बॉडी को बाहर निकाल लिया गया है। बुधवार को राजस्थान में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खेतड़ी खदान के भीतर लिफ्ट की चेन टूटने के बाद भीतर फंसे 15 अधिकारियों में से 14 अफसर सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए। लेकिन चीफ विजिलेंस ऑफिसर उपेंद्र पांडे की जो खदान के भीतर फंसे हुए थे की मौत हो गई है
 रेस्क्यू अभियान में लगी पुलिस और प्रशासन की टीमों ने उनके शव को बाहर निकाल लिया गया है। चार राउंड में बुधवार को शुरू किए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत बचाएं गए सात अफसरों को जयपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान के भीतर 1875 फीट की गहराई में कॉपर को निकालने में इस्तेमाल की जाने वाली लिफ्ट की मंगलवार की शाम टूट गई थी। जिसके चलते माइंस के भीतर 15 अधिकारी फंस गए थे। अंदर फंसे लोगों के लिए रात में दवाइयां एवं फूड पैकेट भीतर भेजे गए। उधर मामले की जानकारी मिलते ही मचे हड़कंप के बीच एंबुलेंस एवं डॉक्टरों की टीमों को रात में ही अलर्ट करते हुए बुधवार की सवेरे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया था।

Tuesday, May 14, 2024

सुसाइड नोट लिखकर गुमशुदा हुवे कोचिंग छात्र अमन को कोटा पुलिस ने मात्र 24 घण्टे में कुशीनगर यूपी से किया दस्तयाब

राजेश खोईवाल
कोटा (राजस्थान टीवी न्युज)
सुसाइड नोट लिखकर
गुमशुदा हुआ छात्र अमन अपने मोबाइल को कमरे पर ही छोड गया था, बिना तकनीकी साधनों के ही कोचिंग छात्रों के हितों को सर्वोपरी लेते हुये सर्वोत्तम प्रयास करने से मिली बडी सफलता
कोटा के लिये सुखद खबर, छात्र को सकुशल किया दस्तयाब
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अमृता दुहन ने बताया कि कुन्हाडी इलाके में रह रहे कोचिंग छात्र
अमन के बिना बताये घर से चले जाने पर दर्ज रिपोर्ट होने पर छात्र को शीघ्र ढूंढने बाबत दिलीप
सैनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कोटा शहर के निर्देशन में, राजेश सोनी पुलिस उपाधीक्षक केन्द्रीय
वृत कोटा शहर के निकटतम सुपरविजन में एंव अरविन्द भारद्वाज पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी
थाना कुन्हाडी जिला कोटा शहर के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया गया। छात्र को शीघ्र सही
सलामत तलाश करने के लिये गठित विशेष टीम को आज महत्वपूर्ण सफलता मिली एंव छात्र अमन को कुशीनगर उतरप्रदेश से डिटेन किया गया है।
दिनांक 12-05-2024 को थाना कुन्हाडी पर कोचिंग छात्र के भाई रौनक सिंह पुत्र विमलेन्द्र कुमार सिंह जाति राजपूत उम्र 16 वर्ष निवासी ग्राम मोहनगंज थाना तारापुर जिला मुंगेर बिहार हाल म. नं. 30 स्वर्ण विहार केनाल रोड थाना कुन्हाडी कोटा ने उपस्थित थाना होकर
रिपोर्ट दर्ज कराई कि मै व मेरा बड़ा भाई अमन कुमार सिंह दोनो एलन में कोचिंग की तैयारी कर रहे है मेरा भाई पिछले दो साल से नीट की तैयारी की थी जिसने दिनांक 05 अप्रैल 2024 को नीट का पेपर दिया था। आज दिनांक 11/05/2024 को रात 11.30 पीएम पर रूम पर सौये थे मैं समय करीब एक बजे पानी पीने उठा तो भाई रुम पर अमन कुमार को नही देखा तो मैने मकान मालिक लालचंद
पंवार की सहायता से आस पास मोहल्ले में तलाश किया परन्तु वह नही मिला इस पर पुरानी थाना पहुंच कर भाई ने छात्र मां की तलाश कराने की रिपोर्ट सोपी थी। पुलिस द्वारा किये गये प्रयास:- उक्त रिपोर्ट पर अतिशीघ्र मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कर कोचिंग छात्र अमन की तलाश के
लिये प्रयास शुरु किये गये। छात्र के कमरे को तलाश किया गया तो छात्र मोबाईल तथा अपना आधार कार्ड कमरे पर ही छोड़ कर गया था तथा एक सुसाईड नोट भी मिला। सुसाईड नोट में अपनी बोडी कोटा बैराज में ढूढने के लिये कहा गया जिसके आधार पर तुरन्त विशेष टीमो का गठन कर रात भर कोटा बैराज चम्बल रिवर फ्रन्ट, छोटी पुलिया चम्बल नदी के आस पास तलाश की गई गोताखोरो को तलब कर उनके द्वारा भी तलाश करवाई गई लेकिन छात्र का कोई पता नही चला। उसी दौरान सूचना
मिली की छात्र कोटा बैराज की तरफ नही जाकर शहर की तरफ जा रहा है जिस पर छात्र के निवास स्थान के आस पास मोहल्ले एंव रास्तो पर लगे करीब 100-150 सीसीटीवी कैमरो को चैक किये गये तो छात्र का रुट कोटा जंक्शन पर जाना पाया गया। छात्र के मोबाईल की डिटेल प्राप्त कर उसके पुराने मित्रों एंव परिजनो से पूछताछ की गई। एलन कोचिंग में भी छात्र के बारे में जानकारी प्राप्त की गई।
मोबाईल सर्वलान्स से कोई सफलता नही मिली। कोटा जंक्शन के सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये । जहां छात्र के फुटेज प्राप्त होने पर रेल्वे कोटा, जीआरपी एंव आरपीएफ को छात्र के हुलिये के बारे में
अवगत करवाया गया । छात्र को तलाश करने के लिये पुलिस टीमो को रवाना किया गया। दौराने
तलाश छात्र की उपस्थिति कुशीनगर उतरप्रदेश मे होने की एक महत्वपूर्ण सूचना थाना कुन्हाडी पुलिस कोटा को मिलने पर पुलिस अधीक्षक कोटा द्वारा एसपी साहब कुशीनगर से सम्पर्क कर कोचिंग छात्र के हुलिये व लोकेशन की जानकारी साझा की गई। जिसके आधार पर कोचिंग छात्र अमन को सही सलामत डिटेन कर लिया गया है। छात्र को तलाश करने के लिये पूर्व से रवानाशुदा पुलिस टीम को
कुशीनगर पहुंचने के लिये निर्देशित कर दिया गया है। कोटा के लिये सुखद खबर है कि कोचिंग छात्र अमन को सकुशल डिटेन कर लिया गया है। पुलिस टीम कुशीनगर पहुंचकर कोचिंग छात्र अमन को कोटा लेकर आयेगी।पुलिस टीम में कप्तान सिंह सउनि, संजय शर्मा कानि., पंकज शर्मा कानि.,
महेन्द्र सिंह कानि. मुकेश सिंह कानि. पृथ्वीराज कानि. लक्ष्मण कानि. थाना कुन्हाडी
जिला कोटा की रही सराहनीय भूमिका

Saturday, May 11, 2024

मुनि श्री के मंगल प्रवेश के दौरान मुनिश्री आदित्य सागर महाराज का शीतल नाथ दिगंबर जैन मंदिर में अत्यधिक भव्यता से हुआ स्वागत

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
मुनि श्री का मंगल प्रवेश नैनवा रोड में मुनिश्री आदित्य सागर जी महाराज ससंघ मंगल प्रवेश आज दिनांक 11 5.2024 को श्री संभावनाथ दिगंबर जैन मंदिर देवपुरा से श्री शीतल नाथ दिगंबर जैन मंदिर नैनवां रोड बूंदी में प्रातः काल अत्यधिक भव्यता के साथ हुआ जगह-जगह स्वागत द्वार एवं चरण प्रक्षालन के माध्यम से भक्तगण मुनि की अगवानी कर रहे थे तत्पश्चात मुनि श्री के द्वारा शांति धारा परिवार महावीर जैन कपूर जैन टीकम जैन एवं पदम कुमार ऋषभ कुमार सिलोर वालों के द्वारा करवा कर कार्यक्रम की शुरुआत की पश्चात भव्य पंडाल में मुनि श्री के समक्ष जिन देव के चित्र अनावरण का पुण्य विनोद अलोद वाले बूंदी एवं शास्त्र भेट रजत महिला मंडल बूंदी तथा पाठ प्रक्षालन संजय कुमार जैन बूंदी एवं प्रकाश प्रवीण के द्वारा किया गया मुनिश्री ने अपने मंगल प्रवचन में उपदेश दिया कि हमें अपने अंदर दिव्यता लाने के लिए ईर्ष्या को छोड़ना होगा एवं स्वंय को निर्मल करना होगा तभी आपका जीवन सफल हो सकता है सकारात्मक की ओर बढ़ने से आप उन्नति की ओर अग्रसर होंगे भगवान राम का उदाहरण देते हुए मुनिश्री ने कहा कि जिस प्रकार भगवान श्री राम दिव्य पुरुष के रूप में अत्यधिक निर्मल थे इस प्रकार रावण जो पंडित महायोद्धा था उसे भी उन्होंने हरा कर मान मर्दन का उपदेश दिया अर्थात मानहमारा शत्रु है मुनि श्री के मंगल प्रवचन में संपूर्ण जैन समाज बूंदी महिलाएं बच्चे के साथ ओम प्रकाश, तरुण, टीकम जैन,कपुर जैन,आदि व्यक्ति मोजूद थे स्वागत एवं आभार बिरधी लाल जैन अध्यक्ष कॉलोनी बूंदी के द्वारा किया गया मंचसंचालन संजय जैन एडवोकेट ने किया

Friday, May 10, 2024

आकाशीय बिजली गिरने से ढहा मकान के मलबे में दबने से शादी समारोह में आई मां-बेटी सहित तीन की मौत

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
बूंदी जिले में धाभाइयो का नयागांव के रघुनाथपुरा गांव में देर रात मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से मकान के मलबे में दबने से दो महिलाओ सहित तीन लोगों की मौत हो गई. जिले के दबलाना थाना इलाके में तीन लोगों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत का मामला सामने आया है. बिजली गिरने से एक महिला भी गंभीर रूप से घायल हुई है. ये सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए दबलाना थाना इलाके के रघुनाथपुर ग्राम पंचायत के धाभाइयों का नयागांव आएं थे. जहां पर शादी समारोह था, वहां से थोड़ी दूर स्थित मकान में ये सभी लोग ठहरे हुए थे.
यह हादसा देर रात 2:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है. तब अधिकांश लोग सोए हुए थे।.जैसे ही मकान पर बिजली गिरी, पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ही ये लोग मलबे में दब गए. इस हादसे में 3 साल की मासूम बच्ची और उसकी 35 वर्षीय मां की भी मौत हुई है. मृतका अपनी पीहर के गांव में विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आई थी.
आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत घटना की जानकारी देते हुए दबलाना थाना अधिकारी मनोज सिंह सिकरवार ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को 2:00 बजे के करीब मिली थी और इसके चंद मिनट पहले ही यह घटना हुई थी. उन्होंने बताया कि दो मंजिला मकान है, जिस पर यह आकाशीय बिजली गिरी थी. घटना के समय संभवत: सभी लोग सो रहे थे. मौके से इन लोगों को बूंदी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर तीन जनों को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं इस हादसे में एक गंभीर रूप से घायल महिला का उपचार चल रहा है.
मृतकों की जानकारी देते हुए एसएचओ मनोज सिंह सिकरवार ने बताया कि गोरस्या खेड़ा निवासी 30 वर्षीय करमा पत्नी महावीर गुर्जर, उनकी तीन वर्षीय बेटी दिव्या और बूंदी का गोठड़ा निवासी 45 वर्षीय बाबूलाल पुत्र शोकरण गुर्जर की मौत हुई है. जबकि 52 वर्षीय रघुनाथपुरा निवासी हीराबाई पुत्री प्रभुलाल गुर्जर है.

Monday, May 6, 2024

प्रेमिका पति के साथ मिलकर प्रेमी मोहन लाल की हत्या कर गहने लेकर हुई थी फरार बूंदी पुलिस ने मात्र 35 घंटे में किया खुलासा

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
शादी शुदा महिला के साथ लिव इन में रहता था युवक, पति के साथ मिलकर उठाया खौफनाक कदम
शादीशुदा महिला के साथ लिव इन में रहता था युवक, पति के साथ मिलकर उठाया खौफनाक कदम शहर की जवाहर कॉलोनी में चार दिन पहले युवक की हत्या का कोतवाली थाना पुलिस ने मात्र 35 घंटे में खुलासा कर दिया. हत्या अवैध संबंध के चलते की गई.
बूंदी पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा के सुपरविजन में चली पूरी कार्रवाई
कोतवाली थाना प्रभारी तेजपाल सैनी सहित गठित टीम ने किया खुलासा
पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि
शादीशुदा महिला के साथ लिव इन में रहता था मृतक युवक, पति के साथ मिलकर उठाया खौफनाक कदमपति के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या करने वाली महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
 आरोपी प्रेमिका ने अपने पति के साथ मिलकर युवक की हत्या की. इसके बाद उसके हाथ-पैर बांधकर ज्वेलरी लूट कर चले गए. पुलिस ने आरोपी महिला धापू बाई को झालावाड़ जिले से गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में महिला ने अपना जुल्म कबूल लिया है. पुलिस आरोपी पति की भी तलाश में जुटी हुई है.  
पहले से शादीशुदा महिला को पत्नी बताकर किराए पर रहता था   
मृतक मोहनलाल ने पहले से शादीशुदा महिला को अपनी पत्नी बताकर किराए के मकान में रह रहा था. जिस दिन हत्या हुई उस दिन महिला गायब थी. जब बूंदी पुलिस मृतक के परिजनों तक पहुंची तो पता लगा कि उसकी पत्नी तो कभी बूंदी आई नहीं. आखिर वह कौन थी जो महिला पत्नी बनकर रह रही थी. इस दिशा में पुलिस ने जांच शुरू की तो मामले का खुलासा हो गया.
4 दिन पहले बंद कमरे में युवक की लाश मिली थी
कोतवाली थाना प्रभारी तेजपाल सैनी ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के जवाहर कॉलोनी इलाके में 4 दिन पूर्व बंद कमरे में एक युवक की खून से लथपथ लाश मिली थी. युवक के शव की पहचान अकलेरा निवासी 44 वर्षीय मनमोहन तंवर के रूप में हुई है जो बूंदी में मजदूरी का काम करता था. मकान मालिक जुगल किशोर से पूछताछ की गई तो बताया कि तीन दिन पूर्व तो मृतक उन्हें दिखा था उसके बाद से नहीं देखा, मकान के बाहर कमरे में ताला लगा हुआ था.

Sunday, May 5, 2024

राजस्थान प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बनाए जाने पर भारतीय जनता पार्टी बूंदी के कार्यकर्ताओं ने मनाया हर्ष

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़) बूंदी राजस्थान प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बनाए जाने पर भारतीय जनता पार्टी बूंदी के कार्यकर्ताओं ने मनाया हर्ष
जिला महामंत्री सुरेश अग्रवाल के नेतृत्व में बूंदी के मुख्य चौगान बाजार पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी की गई। मुख्यमंत्री एवं पूर्व विधायक अशोक डोगरा की जय के लगे नारे. कार्यकर्ताओं ने मिठाई बाटकर आम जनता एवं शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार।
इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष कुंज बिहारी बिलिया महिला अध्यक्ष नूपुर मालव शहर अध्यक्ष महावीर खंगार खटखट अध्यक्ष महेंद्र डोई युवा नेता भरत शर्मा महिला शहर अध्यक्ष संध्या शर्मा
युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष अंकुर गौतम रंजना जोशी सूरज बिरला मनीष सिसोदिया दिलीप सिंह संजय भूटानी बालकृष्ण सोनी मानस जैन हरिशंकर सैनी राजेश शेरगढ़िया करण शंकर मनीष सेन संजय शर्मा रमेश हाडा महावीर मीणा ओम जांगिड़ नवीन सिंह कमलेश वर्मा गोलू नायक मोहन किराड विनोद शर्मा मेक किराड निखिल हाडा शांतनु वशिष्ठ कुलवंत नायक चुन्नीलाल चंदोलिया जमुना शंकर निर्मल मालव विनोद गर्ग निखिल श्रृंगी संचित अग्रवाल सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद

मानव सेवा समिति के अर्जुन कहार ने 7वीं बार रक्तदान कर बचाया गंभीर बीमार मरीज का जीवन

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
बूंदी मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने बताया कि जिला चिकित्सालय के मेडिकल वार्ड में भर्ती खून की कमी से गंभीर बीमार मरीज दीपक वर्मा को एक यूनिट ए पॉजिटिव रक्त की सख्त जरूरत थी
मरीज के साथ रक्तदान करने वाला कोई उपलब्ध नहीं होने की सूचना पर मानव सेवा समिति के रक्तवीर अर्जुन कहार ने बूंदी ब्लड बैंक पहुंचकर स्वैच्छिक रक्तदान कर गंभीर बीमार मरीज दीपक का जीवन बचाया
रक्तदान कर अर्जुन कहार ने कहा कि मानव सेवा समिति द्वारा चलाए जा रहे रक्तदान महादान अभियान एक बहुत ही सराहनीय पहल है इसके तहत हर दिन किसी न किसी जरुरत मंद मरीज को रक्त उपलब्ध करवाया जा रहा है और पिछले 8 वर्षो में अब तक 7 हजार से अधिक मरीजों को रक्त उपलब्ध करवाया जा चुका है
बूंदी ब्लड बैंक सहित राज्य के अन्य जिलों के बल्ड बैंक में से भी जिन मरीजों के लिए रक्तदान करने वाला कोई उपलब्ध नहीं होता है उन जरूरत मंद मरीजों के लिए रक्तदान करवा कर हर दिन मरीजों का जीवन बचाया जा रहा है
मुझे खुशी है आज मैंने समिति से जुड़कर सातवी बार रक्तदान किया है और आगे भी जरूरत पड़ने पर रक्तदान करता रहूंगा
वर्तमान में भयंकर गर्मी की वजह से रक्त की भारी कमी हो रही है इसलिए सभी युवाओं से निवेदन है कि जिनको रक्तदान किया 3 महीने हो चुके हैं वह युवा मानव सेवा समिति के माध्यम से बूंदी ब्लड बैंक पहुंचकर स्वैच्छिक रक्तदान जरूर करें जिससे की जरूरतमंद मरीजों को आसानी से रक्त उपलब्ध करवा कर हम उनका जीवन बचा सके
इस दौरान समाजसेवी रवि कुमार सोनू डगोरिया,सूरज राठौर रमेश चंद्र मुकेश वर्मा सोहन आदि मौजूद रहे

Saturday, May 4, 2024

जेसीआई बूंदी ऊर्जा की पूर्व अध्यक्ष श्वेता भंडारी ने अपना जन्मदिन 50 निराश्रित बच्चों के साथ मनाया


राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
जैसीआई बूंदी ऊर्जा द्वारा टैगोर बाल आश्रय के 50 निराश्रित बच्चों को एक निजी होटल में भोजन कराने ले जाया गया यह कार्यक्रम पूर्व अध्यक्ष श्वेता भंडारी के जन्मदिन के अवसर पर उनके द्वारा रखा गया इस तरह के सेलिब्रेशन का हिस्सा बनकर सभी बालकों के चेहरे पर उत्साह एवं खुशी का नजारा था इसके अतिरिक्त वहां उपस्थित बाल टैगोर के स्टाफ को सम्मानित कर उन्हें सम्मान चिन्ह भेट किया सभी बच्चों ने मिलकर जन्मदिन का आनंद लिया केक कटिंग कराई एवं समाज को एक नए तरीके से सेलिब्रेशन करने का संदेश दिया इस कार्यक्रम में अध्यक्ष मेघा नुवाल सचिव प्रियंका काल्या मुंदडा उपाध्यक्ष अनुपम जैन, प्रियंका जाजू पूर्व अध्यक्ष अनुकृति विजय, नंदिनी विजय साधना न्याति, ख्याति भंडारी एवं सदस्य नीतिका माथुर उमा महेश्वरी जूनियर जैसी प्रीत भंडारी एवं राज भंडारी मौजूद रही

Friday, May 3, 2024

2017 में चोरी हुई मोहरे 2024 में अदालत परिसर से पकड़ी

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
बूंदी 3 मई। राजा महाराजाओं के जमाने में सोने की मोहरे होती थी लेकिन अदालत परिसर में अधिवक्ताओं की मोहरे भी किसी सोने की मोहरों से कम नहीं होती। अभिभाषक परिषद के मीडिया प्रभारी अंचल राठौर ने बताया कि अभिभाषक परिषद अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने 5 साल पहले उनकी नोटरी की मोहरे थी जिसे अज्ञात चोर चुरा कर ले गया था। जिसकी कोतवाली में रिपोर्ट भी दर्ज करवा दी थी। चंद्रशेखर शर्मा एडवोकेट अदालत परिसर सहित उनके ऑफिस में नोटरी किया करते थे। आज अचानक चंद्रशेखर शर्मा को जब किसी से सूचना मिली कि उनकी चुराई हुई नोटरी की मोहरों से कोई उनका दुरुपयोग कर रहा है तो उन्होंने उसे रंगे यहां तो पकड़ कर कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवरकर चोर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की रिपोर्ट दी। सिटी कोतवाली के पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जावेगी। अभिभाषक परिषद के सचिव संजय कुमार जैन सहित कई पदाधिकारी अधिवक्ताओं में इस बात का भयंकर रोष है। सभी ने कोतवाली में पुलिस अधिकारियों से बातचीत की है और चोर के खिलाफ हो कठोर कार्रवाई करने की मांग की है मोहर से 6 सालों से कहां-कहां की नोटरी की हे सारा हिसाब किताब के बारे में चोर से पूछताछ कर खुलासा करने की मांग की है

बारां में संभागीय स्तर पर सम्मानित हुवे बूंदी के पत्रकार राजेश खोईवाल

बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़);बूंदी,बारां पीआरओ कार्यालय हॉल में मातृभूमि न्यूज स्वतंत्र डिजिटल पेपर के चैनल हेड रहीम खान की अध्य...