ad

Friday, March 31, 2023

राजेश खोईवाल ने मालद्वीप में फसे शीशराम को भारत लाने की मांग का राष्ट्रपति के नाम भेजा ज्ञापन

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
मालद्विप में 6 महीने से कमरे बंद हे गरीब मजदूर
यहां पत्नी व बच्चे रो रो कर हुवे बेहाल
मानव सेवा समिति प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने बताया कि 
कबूतरबाज हरिराम पुत्र मदन, निवासी वार्ड न. 2
भोजपुर तहसील नवलगढ जिला झुन्झुनू ने गरीब मजदूर शीशराम निवासी सीकर राजस्थान को 9 माह पहले 2 वर्ष का वीजा बनाना बताकर मजदुरी करने मालद्वीप भेजा था
 मालद्विप में प्रतिमाह का वेतन 350 डालर मिलना व दो घन्टे का औवरटाईम करने पर
शीशराम को प्रतिमाह करीब 50 हजार भारतीय रुपये वेतन के रूप में दिलाने का झांसा देने से शीशराम हरिराम के बहकावे में आ गया व हरिराम ने दो वर्ष के लिये विदेश भेजने
के 1.लाख 10,हजार रूपये मांगे व अन्त में 90,हजार रूपये लेकर हरिराम ने शीशराम को पासपोर्ट व एक
वीजा लाकर दिया व मालद्वीव भेज दिया. वंहा पर जाते ही शुरू में तो शीशराम को
मालद्वीप में किसी निजी व्यक्ति के पास काम पर लगा दिया, लेकिन कुछ समय बाद पता चला की
हरिराम ने शिशराम को दो वर्ष की बजाय केवल तीन माह का वीजा बना कर मालद्विप
भेज दिया तथा उसके बाद वंहा पर शीशराम को उस निजी व्यक्ति द्वारा एक कमरे
में बन्दी बना लिया है शीशराम ने विडीयो सन्देश बनाकर अपनी पत्नी को भेजने पर वहा पति के साथ हो रहे अमानवीय व्यवहार की जानकारी मिली है
 पीड़ित गरीब मजदूर के पास ना तो रूपये है ना ही खाने का सामान है।
शीशराम पिछले 9 माह से विदेश में बंदी हे ओर भूखा मर रहा है व मरणासन्न हालत में है और यहां पर पीड़ित मजदूर की पत्नी व
बच्चो का भी रो रो कर बुरा हाल है
शीशराम के परिवार का बिना खर्चे व राशन के भूखे मरने की नौबत आ गई है
शीशराम की पत्नी सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों के चक्कर काटने को मजबूर हो रही है
मालद्वीप में फसे पीड़ित मजदूर शीशराम की व परिवार की दयनीय स्थिति को देखते हुए मानव सेवा समिति प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने महामहिम राष्ट्रपति जी को व विदेश मंत्रालय व मानव अधिकार आयोग में ज्ञापन प्रेषित कर मालद्वीप में फंसे भारतीय गरीब मजदूर को जल्द ही भारत लाकर परिजनों से मिलाने का निवेदन किया है,

थैलेसीमिया हिमोफीलिया एवं स्वैच्छिक रक्तदाता संस्थाओं की एक दिवसीय कार्यशाला हुई आयोजित

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़) बूंदी 31मार्च । ब्लड सेल्स ऑफिसर योगेश सेन ने बताया कि आज बूंदी जिला चिकित्सालय सभागार भवन में थैलेसीमिया हीमोफीलिया एवं रक्तदाताओ की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया
मुख्यअतिथि पीएमओ प्रभाकर विजय मानव सेवा समिति प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल रहे।
ब्लड बैंक प्रभारी डॉ ऋषि कछावा, पूर्व पीएमओ डॉ गजानंद वर्मा, डॉक्टर गजेंद्र व्यास ने अपने विचार रखे
राजेश खोईवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बूंदी ब्लड बैंक में अधिकतर समय रक्त की कमी रहती है एवं थैलेसीमिया पीड़ित गरीब मरीज के परिजनों को रक्त नहीं मिलने पर इधर-उधर घूमना पड़ता है या फिर कोटा जाकर किराया लगाकर या फिर प्राइवेट बल्ड बैंक से पैसा देकर ब्लड लाना पड़ता है।ब्लड बैंक स्टाफ द्वारा रक्तदान करने वाले रक्त दाताओं का भी समय समय पर सम्मान करते रहना चाहिए इससे रक्तदाताओं का हौसला बढ़ता है एवं ब्लड बैंक में जल्द से जल्द कंपोजर मशीन भी शुरू होना चाहिए जिससे कि जिला चिकित्सालय में भर्ती होने वाले मरीजों को बूंदी ब्लड बैंक में आसानी से एस,डी,पी आर डी पी उपलब्ध हो सकेगी एवं मरीजों को कोटा रैफर नही करना पड़ेगा अगर ब्लड बैंक स्टाफ व रक्तदाताओं के बीच सामंजस्य बैठाकर कार्य किया जाए तो हो सकता है कि बुंदी में रक्त की कमी को दूर किया जा सके ब्लड सेल्स ऑफिसर योगेश सेन ने थैलेसीमिया की रोकथाम किस तरह हो इस पर प्रकाश डाला एवं थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को प्रतिदिन लिए जाने वाले आहार की भी जानकारी दी जिससे कि रक्त की आपूर्ति हो सके
इस दौरान रक्तदान जीवनदान टीम संयोजक नर्सिंग ऑफिसर राम लक्ष्मण मीणा, हारून खान, राठौर समाज अध्यक्ष चंद्रप्रकाश राठौर ,शिव शर्मा पुरुषोत्तम मीणा, समाजसेवी रवि कुमार आदि मौजूद रहे एवं रामदयाल शर्मा हबीब खान किरण सैनी सहित ब्लड बैंक स्टाफ मौजूद रहा।

जोधपुर शहर के कापरड़ा थानाधिकारी जमील खान ने आग में घिरे 40 लोगों को बचाया, पानी गर्म करने के दौरान सिलेंडर में लगी आग, घर में सगाई समारोह था

शुक्रवार, मार्च 31, 2023 राजेश खोईवाल Rajasthan Tv News Jodhpur जोधपुर में सिलेंडर में लगी आग से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जिस समय सिलेंडर में आग लगी उस दौरान घर में 40 लोग मौजूद थे। ये सभी लोग सगाई समारोह में आए थे। घटना कापरड़ा इलाके में गुरुवार सुबह 5 बजे हुआ। इसका वीडियो शुक्रवार को सामने आया। वीडियो में थानाधिकारी जलते सिलेंडर को घर से बाहर लाकर आग बुझा रहे हैं।आग की लपटों से घिर गया था कापरड़ा थानाधिकारी जमील खान ने बताया कि बुधवार रात को टीम गश्त कर रही थी। मैं थाने में ही था। मेरे रोजे चल रहे थे तो मैं भी सुबह उठ गया था और 7 बजे रामनवमी के जुलूस में ड्यूटी भी थी। टीम गश्त करके आई ही थी कि थाने में फोन आया कि पूर्व प्रशासनिक अधिकारी भंवरलाल सरगरा के यहां आग लग गई।भंवरलाल सरगना के पोते की सगाई का कार्यक्रम था। ऐसे में परिवार और समाज के लोग भी आए हुए थे। सूचना मिलते ही मैं और मेरी टीम महज 5 मिनट में ही मौके पर पहुंच गई।

यहां पहुंचे तो देखा कि घर में करीब 40 लोग थे। गैस का सिलेंडर गेट के आगे ही आग की लपटों से घिरा पड़ा था। गैस लीकेज की भी बदबू आ रही थी। सिलेंडर का पाइप अलग होने से आग फैलती जा रही थी।

कुछ ही देर में आग कमरे के दरवाजों तक फैल गई। पुलिसकर्मी दौड़े और जलते हुए सिलेंडर को घर से बाहर बरामदे में लेकर आए। बाहर आते ही सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाया।

भट्‌टी जलाते ही आग पकड़ ली

थानाधिकारी ने बताया कि समारोह के चलते सुबह नहाने के लिए सुबह गर्म पानी रखा गया था। इसके लिए भट्‌टी पर पानी को गर्म करने की तैयारी की गई थी। भट्‌टी का रेग्युलेटर सिलेंडर में लगाने के दौरान वह टेढ़ा रह गया। ऐसे में जैसे ही भट्‌टी को चालू किया तो रेग्युलेटर में से गैस लीकेज होने लगी।

कुछ ही देर में गैस सिलेंडर आग की लपटों से घिर गया। ऐसे में वहां मौजूद एक व्यक्ति ने जलते सिलेंडर को बाहर लाने की कोशिश की, लेकिन जल्दबाजी में भट्‌टी का पाइप गेट में अटक गया और वह सिलेंडर से अलग हो गया। इतने में ही गैस लीकेज बढ़ना शुरू हो गया और आग बढ़ गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन घर का कुछ घरेलू सामान और दरवाजे जल गए। वहीं मकान मालिक का थोड़ा बहुत हाथ झुलस गया।

घर के चौक में लगा था टैंट, बीच में पड़े थे बिस्तर और गद्दे

थाना अधिकारी ने बताया कि थाने से घर की दूरी 700 मीटर की ही थी। उन्होंने बताया कि घर के चौक में टैंट लगा था। इसके साथ ही वहां बड़ी संख्या में बिस्तर और गद्दे पड़े थे। यदि समय रहते टीम नहीं पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

उन्होंंने बताया कि पुलिसकर्मी गैस सिलेंडर को बाहर लेकर आए। टीम में शामिल हेड कॉन्स्टेबल रामचंद्र , कॉन्स्टेबल जयराम ​​​​​​ और दिनेश ने पानी डालना शुरू किया। इसके साथ वहां रखे गद्दे और बिस्तरोंं को गिला कर सिलेंडर पर डाला और आग पर काबू पाया।

कुलदीप सिंह बने इंडियन पुलिस महासंघ केअंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष

राजेश खोईवाल
जयपुर (राजस्थान टीवी न्यूज)
भारतीय मूल के नार्वे निवासी कुलदीप सिंह को इंडियन पुलिस महासंघ का अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त होने पर बीकानेर निवासी वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर पूर्व सैनिक नर्सिंग मेवा सिंह व बूंदी निवासी मानव सेवा समिति प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने हर्ष व्यक्त किया है, वह भारतीय सामाजिक कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई है राठौर के इंडियन पुलिस महासंघ के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त होने पर 193 देशों में सामाजिक सेवा कार्यों को नया बल मिलेगा
यह महासंघ पुलिस ऑफिसर पुलिस परिवारों और जनता की सेवा के लिए समर्पित संस्थान हे इण्डियन पुलिस महासंघ का अन्तरराष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौड़ (नोर्वे) को
बनाया है। राठौड़ ने बताया कि महासंघ सदा सहयोग के लिए संकल्पित है, विश्वभर के
193 देशों का नेतृत्व कर राठौड़
इस पद की गरिमा को अपनी सेवाएं देकर आगे बढ़ाएंगे

Thursday, March 30, 2023

रामनवमी शोभा यात्रा में बड़ा हादसा कोटड़ा दीप सिंह में रामनवमी का जुलूस निकालते समय बड़ा हादसा तीन की मौत , 3 कोटा रैफर , आधा दर्जन झुलसे

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़)
।बूढादीत थाना क्षेत्र के कोटड़ा दीप सिंह गांव में रामनवमी के अवसर पर जुलूस का आयोजन किया गया जिसमें 5:00 बजे के करीब अखाड़ा खेलते समय चक्कर उछल कर विद्युत लाइन के तार पर जा गिरा जिसको उतारने के लिए जैसे ही अखाड़ा निकाल रहे युवकों ने चक्कर को नीचे उतारने की कोशिश की तो विद्युत करंट के चपेट में आने से करीब आधा दर्जन लोग झुलस गए। मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन द्वारा घायलों को सुल्तानपुर अस्पताल लाया गया जहां पर ललित प्रजापति पुत्र गोविंद , अभिषेक नागर पुत्र श्याम बिहारी , और महेंद्र यादव पुत्र रामगोपाल निवासी बडौद तीनों युवको को मृत घोषित कर दिया इसके साथ ही अन्य 3 युवकों को डॉक्टरों द्वारा कोटा रेफर कर दिया । साथ ही 1 युवक का प्राथमिक उपचार सुल्तानपुर अस्पताल में किया जा रहा है 


पूरे गांव में 11 केवी लाइन बिछी हुई है जिसके तार बिल्कुल झूले हुए हैं कई बार प्रशासन को बताया लेकिन किसी भी अधिकारी ने इस और कोई ध्यान नही दिया यह प्रशासन की लापरवाही दर्शाती है अभी 15 दिन पहले भी 11kv द्वारा हादसा हुआ था 
@हेमंत शर्मा पंचायत समिति सदस्य कोटड़ा दीप सिंह ।

जो हादसा हुआ वह बहुत ही दुखद है हमने तुरंत घायलों को सुल्तानपुर अस्पताल पहुंचाया इसके साथ ही 3 युवकों की मौत हो गई है और 3 को कोटा रेफर किया है और एक का उपचार सुल्तानपुर किया जा रहा है मामले में हमारे द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है

किसान नेता रामपाल जाट पहुंचे बंबूली, थ्रेसर कि चपेट में आई मृतक महिला के परिजनों को सांत्वना देकर सरकार से की मुआवजे की मांग

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
 सरकार से तत्काल पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने की मांग
उपखंड के बम्बुली गांव में थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से हुई विवाहिता की दर्दनाक मौत पर किसान नेता रामपाल जाट गुरूवार को बम्बुली गांव में पहुंचे और से शोक संतप्त परिवार से मिल कर सांत्वना देने के साथ ही हादसे कि शिकार मृतक महिला के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

शोक संतप्त परिवारजनो से वार्ता के बाद किसान नेता रामपाल जाट ने जिला कलेक्टर ओर कृषि अधिकारियों से फोन पर बात करते हुए पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द सरकारी सहायता उपलब्ध करवाने की मांग की। जिस पर जिला कलेक्टर ओर कृषि अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को जल्द सरकारी सहायता देने का अवश्वासन दिया। आपको बता दे कि तीन दिन पूर्व नैनवां उपखंड के बम्बुली गांव में खेत पर सरसों की फ़सल निकालने के दौरान थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से महिला जानकी की दर्दनाक मौत हो गई थी।
 किंसान नेता के साथ प्रदेश मंत्री बत्तीलाल,युवाप्रदेशाध्य रामेशवर चौधरी,जिलाध्यक्ष तुलसीराम सैनी,महामंत्री कजोड़ धाकड़ सहित अन्य पदाथिकारी मौजूद रहे

Wednesday, March 29, 2023

30 मार्च को अभय नाथ महादेव से निकलेगी श्री राम की शोभायात्रा

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
श्री राम जन्मोत्सव समिति के प्रवक्ता प्रशांत मोदी ने बताया कि दिनांक 30 मार्च 2023 को अभय नाथ महादेव मंदिर स्थल से निकलने वाली भगवान श्री राम की शोभायात्रा को लेकर समिति संयोजक पितांबर शर्मा सहित संरक्षक कालू लाल जांगिड़, भगवान् बिड़ला,मोहन किराड़,संदिप श्रृंगी सहित समिति सदस्यों द्वारा शौभायात्रा की तैयारियों को अंतिम चरण में देखा गया
 संयोजक पितांबर शर्मा ने बताया कि समिति सदस्यों द्वारा भारतीय नववर्ष के भव्य आयोजन के उपरांत अल्प समय में ही समिति सदस्यों के अथक प्रयास से भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा निकालने को लेकर संपूर्ण व्यवस्थाएं पुर्ण कर ली गई है दिनांक 30/3/23 रामनवमी गुरुवार को भगवान श्री राम की शोभायात्रा अभयनाथ महादेव मंदिर स्थल सायं 5.30 बजे पुजा अर्चना एवं आरती के उपरांत प्रारम्भ होएगी जो नगर के बालचंद पांडा, नाहर का चोहटा, सदर बाजार, इंद्रा मार्केट, मीरा गेट चौराहे होती हुई मालनमासी बालाजी मंदिर में सम्पन्न होगी जिसमें बूंदी नगर से जुड़े सभी भक्तजन माताएं बहने सम्मिलित होंगे

विधायक डोगरा ने डॉक्टर्स की हड़ताल से चरमराई चिकित्सा व्यवस्था को सुधारने की मांग की

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
विधायक अशोक डोगरा ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर राजस्थान सरकार को हठधर्मिता छोड कर परेशान हो रहे ओर अपनी जान गवां रहे रोगियों के हित मे तत्काल निर्णय लेकर बन्द पडे निजी चिकित्सालयो, लेब आदि को खुलवाने को कहा है। विधायक ने बताया कि निजी चिकित्सालयो, जांच केन्द्रो के बन्द होने से रोगी व उनके परिजन
परेशान हो रहे है ओर रोजाना राजस्थान मे उपचार के अभाव मे लोगो की जान की हानि हो रही है ओर सरकार अपनी जिद पर अडी है जो मानवता के प्रति सरकार की संवेदनहीनता को दर्शाता है। विधायक ने कहा कि राजकीय चिकित्सालयो मे मरीजो की भयंकर भीड उमड रही है ओर सरकारी व्यवस्था चरमरा गई है, जांचे समय पर नही हो रही है। एसी विकट परिस्थिति मे सरकार को चाहिये कि वो सब काम छोड कर हडताली निजी चिकित्सालयो , लेब आदि से बात करके तत्काल समाधान निकाल कर लोगो की जिन्दगियों को बचाने का कार्य करे

7 वर्षीय नन्हीं बालिका जहीन खान ने रखा पहला रोजा

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
रमजान माह रोजा बड़ों के साथ-साथ मासूम बालिका ने भी रखा तपती धूप की परवाह किए बिना नन्हीं बालिका ने रोजा रखा विकास नगर निवासी जाकिर हुसैन की 7 वर्षीय पुत्री ज़हीन खान ने अपनी जिंदगी का पहला रोजा रखा रोजा रखने के साथ-साथ जहीन ने अपनी दादी व मां के साथ घर पर ही नमाज अदा कर अमन चैन की दुआ की

9 वर्षीय निवान खान ने रखा पहला रोजा

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
मुस्लिम समाज के लिए रमज़ान का मुबारक महीना ऐसा मौका है जो लोग इबादत में गुजारते है बड़ो और बुजुर्गों के साथ बच्चे भी इबादत में पीछे नही रहते वक़्फ़ बोर्ड के वाईस चेयरमैन हारून खान के पुत्र 9 वर्षीय निवान खान ने भी मंगलवार को पहला रोजा रखा दिन भर इबादत के बाद शाम को रोजा इफ्तार कर सभी के लिए खुशहाली के लिए दुवाएँ की सभी परिवार जनों व रिस्तेदारों ने भी निवान खान को मुबारकबाद दी

Tuesday, March 28, 2023

डॉक्टरों की हड़ताल से उपजे हालात से मरीज हे परेशान मुख्यमंत्री करे समाधान, मुकेश माधवानी

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
आज भारतीय जनता पार्टी पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल हड़ताल से उपजे हालातों के संदर्भ में जिला कलेक्टर से मिला वहां उन्होंने मुख्यमंत्री महोदय के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को दिया प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को हड़ताल के बाद उपजे हालातों से अवगत करवाया उनको बताया गया कि किस प्रकार सामान्य चिकित्सालय में रोगियों की भीड़ लगी हुई है बूंदी शहर में भी सभी निजी चिकित्सकों ने और निजी चिकित्सालय में मरीज देखना बंद कर दीया है एवं सरकारी चिकित्सक भी आज 2 घंटे की हड़ताल पर थे जिस कारण सामान्य चिकित्सालय बूंदी में भारी भीड़ लगी हुई थी लोग अपने नंबर का इंतजार कर रहे थे और मारामारी हो रही थी जहां एक तरफ मौसमी बीमारियां बढ़ती जा रही है एवं कोरोनावायरस अपने पैर पसार रहा है ऐसी स्थिति में चिकित्सकों की हड़ताल कोई बड़ी जनहानि नहीं कर दो राज्य सरकार को मुख्यमंत्री को चिकित्सकों की न्यायोचित मांगों पर विचार करके उसको मानना चाहिए बूंदी शहर में यह हालात है राजस्थान में क्या हालात हो रहे हैं और अब तो सरकारी चिकित्सक भी हड़ताल पर जा रहे हैं जिला कलेक्टर ने उनका ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजने का आश्वासन दिया प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ पार्षद रमेश हाड़ा मानस जैन ओमप्रकाश जांगिड़ भाजपा नेता दिलीप सिंह संजय भूटानी और मनीष सेन मौजूद थे

6 अप्रैल को द‍िल्ली के जंतर-मंतर पर सरसों सत्याग्रह करेंगे राजस्थान के क‍िसान ,रामपाल जाट

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
द‍िल्ली के जंतर-मंतर पर सरसों सत्याग्रह करेंगे राजस्थान के क‍िसान
MSP है बड़ा कारण
द‍िल्ली के जंतर-मंतर पर सरसों सत्याग्रह करेंगे राजस्थान के क‍िसान! MSP है बड़ा कारण
राजस्थान के किसान द‍िल्ली के जंतर-मंतर में सरसों सत्याग्रह करने जा रहे हैं. इसको लेकर कि‍सानों के एक समूह ने दिल्ली पुलिस उपायुक्त को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है.
राजस्थान के किसान द‍िल्ली के जंतर-मंतर पर सरसों सत्याग्रह करने जा रहे हैं. छह अप्रैल को प्रस्ता‍वि‍त सरसों सत्याग्रह की अनुमत‍ि के ल‍िए क‍िसानों के एक समूह ने दिल्ली पुलिस उपायुक्त को पत्र लिखा है. किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में करीब सौ लोग सत्याग्रह में शामिल होंगे. सत्याग्रह सुबह 11 से शाम चार बजे तक किया जाएगा. सरसाें सत्याग्रह की जानकारी देते हुए रामपाल जाट कहते हैं कि सरसों उत्पादक किसान अपनी फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से भी कम मूल्य पर बेचने को विवश हो रहे हैं. इसलिए सरकार का ध्यान इस ओर दिलाने की सख्त आवश्यकता है. रामपाल ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी पत्र लिखा है. 
तीन हजार रुपये तक कम हुए सरसों के दाम
इस साल रबी सीजन में सरसों का बंपर उत्पादन हुआ है, लेक‍िन इसके रेट काफी कम है. फिलहाल राजस्थान की अलग-अलग मंडियों में सरसों 4500 से 5000 रुपये प्रति क्विंटल तक ही बिक रही है, जबकि 2021-22 में किसानों को सरसों के दाम 7444 रुपये प्रति क्विंटल तक रेट मिली थे. एक ही साल में सरसों पर प्रति क्विंटल तीन हजार रुपये तक की गिरावट आई है. इससे किसानों को बहुत आर्थिक नुकसान हो रहा है.
क‍िसान नेता रामपाल जाट आरोप लगाते हुए कहते हैं क‍ि सरसों के दाम जिस अनुपात में गिरे हैं, उस अनुपात में सरसों तेल का दाम उस अनुपात में कम नहीं हुआ, बल्कि तेल के भाव लगभग स्थिर बने हुए हैं. उन्होंने कहा क‍ि क‍िसानों को तो भाव गिरने से अपनी उपज के कम दाम प्राप्त हो रहे हैं. वहीं उपभोक्ताओं को तेल के दाम लगभग उतने ही चुकाने पड़ रहे हैं. इससे साबित हो रहा है कि सरसों के दाम गिरने का लाभ बिचौलियों को मिल रहा है. यह देश के किसानों एवं उपभोक्ताओं के साथ लूट है
यह है तेल की कहानी
2017-18 में अपरिष्कृत (कच्चा) एवं परिष्कृत (र‍िफाइंड) पाम आयल पर आयात शुल्क 45% था. परिष्कृत पाम आयल पर अतिरिक्त 5% सुरक्षा शुल्क भी था. इसीलिए किसानों को पिछले वर्षों की अपेक्षा अधिक दाम मिले थे. आयात शुल्क में निरंतर गिरावट के क्रम में अक्टूबर 2021 में इसे शून्य कर दिया गया. इस कारण विदेशों से आने वाले पाम आयल की मात्रा बढ़ गई. इतना ही नहीं, सरसों का तेल आयात भी 2021-22 के बाद बढ़ना शुरू हो गया. यही वजह है कि किसानों को एक क्विंटल पर तीन हजार रुपये तक कम मिल रहे हैं. 
बता दें कि भारत में खाद्य तेलों के आयात में एक दशक में सात लाख 60 हजार 500 करोड़ रुपये खर्च किये जा चुके हैं. वर्ष 2021-22 में दूसरे देशों को खाद्य तेल मंगाने पर एक लाख 41 हजार 500 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया. राष्ट्रीय पाम मिशन के लिए 11040 करोड़ रुपये भी स्वीकृत किये गये हैं. 
एमएसपी पर होती है सिर्फ 25% उपज की खरीद
क‍िसान नेता रामपाल जाट कहते हैं कि सरसों के दाम कम होने के पीछे जहां आयात-निर्यात नीति मुख्य कारक है. वहीं, भारत सरकार की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद नीति भी किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से वंचित करने के लिए जिम्मेदार है. क्योंकि इसके अनुसार कुल उत्पादन में से 75% उपज को न्यूनतम समर्थन मूल्य की खरीद की परिधि से बाहर किया हुआ है. सरकार एक दिन में एक किसान से 25 क्विंटल से अधिक खरीद नहीं करती है. साथ ही वर्ष भर में खरीद की अवधि अधिकतम 90 दिन ही रखी गई है.
90 द‍िन की खरीद, ऐसे है समस्या
क‍िसान नेता रामपाल जाट खरीद के ल‍िए 90 दिन का समय न‍िर्धार‍ित होने का गण‍ित समझाते हुए कहते हैं क‍ि 90 द‍िन की गणना खरीद शुरू करने की घोषणा के दिन से की जाती है, जबकि इस दौरान छुट्टियां, बारदाना नहीं होने, खरीद केंद्र पर सही व्यवस्था नहीं होने, कर्मचारी आदि की हड़ताल भी शामिल है. दरअसल, किसानों से उपज खरीद का वास्तविक समय 60 से 70 दिन ही रह जाता है. इसीलिए किसानों को भारत सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के अनुसार भी दाम प्राप्त नहीं होते हैं. 
रामपाल जाट कहते हैं कि इन्हीं सब मांगों को लेकर हम भारत सरकार तक किसानों की बातें पहुंचाना चाहते हैं. इसीलिए दिल्ली के जंतर-मंतर पर 101 किसान सरसों सत्याग्रह करने जा रहे हैं

केस ऑफिसर स्कीम की लगातार सफलता अपनी ही पत्नी व बच्चो की हत्या का 2018 के मामले में न्‍यायालय ने सुनाई सजा • हत्या के अभियुक्‍त महेश कुमार को आजीवन कारावास व 40000 रुपये अर्थदण्ड की सजा।

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)   ऑफिसर स्कीम की लगातार सफलता अपनी ही पत्नी व बच्चो की हत्या का 2018 के मामले में न्‍यायालय ने सुनाई सजा ।  
    • हत्या के अभियुक्‍त महेश कुमार को आजीवन कारावास व 40000 रुपये अर्थदण्ड की सजा।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री जय यादव ने केस ऑफिसर में चयनित प्रकरण में नियुक्त केस ऑफियर को न्यायालय में प्रकरण में समय पर गवाहान की सुरक्षित उपस्‍थिति सुनिश्चित कर जल्द से जल्द आरोपियों को सजा करवाने में अभियोजन पक्ष को सहयोग करने के निर्देश दिये हुये हैं, इस पर आज कोतवाली थाना के प्रकरण संख्या 100/2018 धारा 302,384,107,108,109,110आईपीसी में न्यायालय अतिरिक्त सेशन न्यायाधीश क्रम सं. 2 जिला बून्दी द्वारा आज 5 साल पुराने हत्या के मुकदमें में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा व 40,000 - हजार रु. के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। केस ऑफिसर प्रकरण में सफलता प्राप्त हुई हैं। 

 घटना क्रम दिनांक 26.03.2018 फरियादी श्री किरण कुमार पुत्र श्री विजय प्रकाश निवासी बैरवा सब्जीमंडी के पिछे बैरवा सदन बून्दी ने रिपोर्ट पेश की कि मे बच्चे को टयुशन छोड कर घर आया तो मेरे पिता व ताऊजी के लडके (ललिक प्रकाश)ने बताया की महेश कुमार कुन्डी नही खोल रहा है । तब मुझे बुलाया मेने आकर जाली का गेट तोडकर खोला व अन्दर जाकर देखा तो प्रतिक एक पंलग पर लेटे हुये देखा जिसको मेने टटोला तो बच्चा प्रतिक की मृत्यु हो चुकी थी व महेश कुमार की हालत गम्भीर थी सांसे चल रही थी मेने दुसरे कमरे मे जाकर देखा तो मेरी चाची मन्जु देवी व गरिमा व शिवानी अचेत अवस्था मे थी। फिर मेने थाना कोतवाली को उक्त घटना के सम्बन्ध मे सुचना दी महेश को भर्ती करवाया व घर पर मन्जु देवी को तो गला कटा हुआ व घायल अवस्था मे मुर्छित पाया गरिमा शिवानी व प्रतिक अचेत अवस्था मे पडे थे । जिनको अस्पताल लेकर आये जहा चारो का मृत घोषित कर दिया। मेरे चाचा महेश कुमार मे मन्जु देवी, गरिमा, शिवानी व प्रतिक को विशेला पदार्थ देकर खिलाया पाया गया है और स्वयं को भी खत्म करना पाया गया रिपोर्ट देता हु कानुनी कार्यवाही करने की कृपा करे ।

पुलिस कार्यवाही इत्यादी रिपोर्ट पर मुक. नं. 100/2018 धारा 302,आईपीसी मे दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी थाना कोतवाली बून्दी द्वारा प्रारम्भ किया गया । सम्पुर्ण अनुसंधान से मुलजिम महेश कुमार पुत्र श्री शंकर लाल जाति बैरवा उम्र 52 साल निवासी बैरवा भवन सब्जी मन्डी के पीछे बून्दी थाना कोतवाली जिला बून्दी अपराध धारा 302,384,107,108,109,110आईपीसी का प्रमाणित पाया जाने पर चार्जशीट नं.173/21.06.2018 कता कर चालान माननीय न्यायालय मे पेश किया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुये प्रकरण को केस ऑफिसर में चयनित कर श्री आशिक हुसैन सउनि को केस ऑफिसर नियुक्त किया गया। केस ऑफिसर ने पूरी मेहनत व लगन से कार्य करते हुये प्रत्येक गवाह को समय पर न्यायालय मे गवाह हेतु उपस्थिति सुनिश्चित करने व गवाहान को बयान समझाना सुरक्षित माहौल प्रदान किया। लोक अभियोजक ने अभियोजन पैरवी में गवाह व दस्तावेज पेश किये । आज माननीय न्यायालय अतिरिक्त सेशन न्यायाधीश क्रम सं. 2 जिला बून्दी द्वारा आरोपी को आजीवन कारावास व 40 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। 

नाम केस ऑफिसर – श्री आशिक हुसैन सउनि थाना कोतवाली जिला बून्दी 

नाम पता आरोपी- महेश कुमार पुत्र श्री शंकर लाल जात बैरवा उम्र 52 साल निवासी बैरवा भवन सब्जी मन्डी 
               के पीछे बून्दी थाना कोतवाली जिला बून्दी

Monday, March 27, 2023

कृषि महाविद्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में 25 रक्तविरो ने किया रक्तदान

राजेश खोईवाल
कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज)
कृषि महाविद्यालय उम्मेदगंज कोटा द्वारा 22-28 मार्च तक संचालित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के विशेष शिविर के दौरान आज छठें दिवस पर दिनांक 27 मार्च 2023 को राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई एवं रक्तकोष फाउंडेशन , कोटा के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारम्भ महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रोफेसर एम. सी. जैन द्वारा किया गया। उन्होनें स्वयं सेवकों एवं महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों को स्वैच्छिक अधिष्ठा रक्तदान के प्रति जागरूक करते हुए रक्तदान द्वारा जीवन बचाने हेतु प्रेरित किया। उन्होनें शिविर में उपस्थित सभी से रक्तदान करने हेतु आग्रह किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. लोकेश कुमार मीणा ने बताया कि शिविर में कुल 25 यूनिट रक्तदान हुआ उन्होनें कार्यक्रम का सम्पूर्ण प्रबंधन करते हुए रक्तदाताओं को बताया कि रक्तदान से आप ना सिर्फ किसी कि जिन्दगी बचा सकते हैं बल्कि खुद को स्वस्थ रहने में भी मदद मिलती है। डॉ. मीणा ने बताया कि रक्तदान करने के 48 घण्टों के भीतर ही आपके शरीर में रक्त की कमी पूर्ण हो जाती है।रक्तकोष फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष गगन मिश्रा व कृष्णा रोटरी ब्लड के सदस्यों ने कृषि महाविद्यालय के डीन डॉ एम.सी. जैन सर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया महाविद्यालय के विभिन्न विभागाध्यक्षों डॉ. बी.एस. मीणा, डॉ. प्रीति वर्मा, डॉ. के.सी. मीणा, डॉ. मनोज शर्मा, कीर्ति, डॉ. चिराग गौतम, डॉ. रामकिशन मीणा, मुकेश पंकज, छात्र संघ अध्यक्ष मुकेश नागर, स्वयं सेवकों के अलावा महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों ने भी रक्तदान कर शिविर में भाग लिया। कार्यक्रम में रक्तकोष फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष गगन मिश्रा,जिला सचिव लोकेश प्रजापति , कृष्णा रॉटरी ब्लड़ बैंक सोसायटी, कोटा के सविता जैन, मीनाक्षी थॉमस, मतीन अंसारी, योगेन्द्र एवं नन्द बिहारी मीणा एवं आदि ने सहयोग किया

विकासनगर वूमेंस क्लब द्वारा गणगौर उत्सव धूमधाम से मनाया

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
गणगौर पर्व के उपलक्ष में विकासनगर वूमेंस क्लब द्वारा गणगौर उत्सव मनाया गया इस दौरान राजस्थानी परंपरा के अनुसार महिलाओं से संबंधित कई प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए ।कार्यक्रम संयोजक एवं पार्षद शांति सोनी ने बताया कि विकास नगर ग्रीन पार्क में आयोजित इस गणगौर उत्सव के तहत गणगौर क्यूंन की प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में दिव्या सोनी प्रथम एवं जयमाला गौतम द्वितीय ,सीनियर वर्ग में कौशल्या लड्डा प्रथम अंजना पाठक द्वितीय, गहने बनाओ प्रतियोगिता में दिव्या बहेडिया प्रथम एवं स्वाति द्वितीय युगल नृत्य प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में निधि सोमानी एवं रानू प्रथम एवं सीनियर वर्ग में नीता योगी प्रथम इसी प्रकार एकल नृत्य प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में टीना शर्मा प्रथम एवं ममता शर्मा द्वितीय सीनियर वर्ग में कौशल्या लड्ढा प्रथम एवं अंजना पाठक द्वितीय ,ग्रुप डांस में मोनिका एंड ग्रुप ,शिखा एंड ग्रुप क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय रही । इसके अलावा ओपन वर्ग में सोलह शृंगार रैंप वॉक 1 मिनट की प्रश्नोत्तरी आदि अन्य कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई विजेताओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद बूंदी के सभापति मधु नुवाल एवं कल्पना सत्येश शर्मा ने पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर परिषद बूंदी की सभापति ने महिलाओं के लिए आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना की एवं विकास नगर पार्षद शांति सोनी की मांग पर बालिका विद्यालय वाली मुख्य सड़क का निर्माण इसी माह में करवाने का आश्वासन दिया ।उन्होंने कहा कि स्थानीय पार्षद शांति सोनी की अनुशंसा पर विकास नगर में कई विकास कार्य करवाए जा रहे हैं और आगे भी निरंतर करवाते जाते रहेंगे । निर्णायक के रूप श्रीमती कल्पना शर्मा एवं मोनिका सोमानी उपस्थित रही इस दौरान आयोजन समिति से जुड़ी निर्मला जाजू ,नेहा गुप्ता ,शेफाली जैन, रचना गुप्ता, रानू खंडेलवाल, प्रतिभा लड्ढा, कविता झंवर, निमिषा गोयल चंचल माथुर मेघा करवा मंजू मंजू दाधीच ,सपना हाडा एवं मंदिर समिति की अध्यक्ष उषा पोखरा, मोहिनी लाहोटी, शकुंतला सिंह आदि कॉलोनी की कई महिलाएं उपस्थित रही

श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा के पोस्टर का किया विमोचन

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
श्री राम जन्मोत्सव समिति के प्रवक्ता प्रशांत मोदी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि श्री राम जन्मोत्सव रामनवमी पर्व हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा इसी क्रम में मंशापूर्ण गणेश मंदिर परिसर में समिति सदस्यों द्वारा भगवान गणेश जी की पुजा अर्चना कर प्रथम निमंत्रण देकर श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा के पोस्टर का विमोचन किया पोस्टर विमोचन के दौरान समिति के संयोजक पितांबर शर्मा द्वारा शोभायात्रा को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई जिसमें शोभा यात्रा दिनांक 30 मार्च 2023 को अभय नाथ महादेव मंदिर स्थल से सायं 6.00 बजे रवाना की जाएगी जो नगर के बालचंद पाड़ा नाहर का चोहटा, सदर बाजार चौमुखा बाजार, इंदिरा मार्केट, मीरा गेट चौराहा होते हुए मालनमासी बालाजी मंदिर पर महाआरती के बाद संपन्न होगी शोभायात्रा में भव्य झांकियां सहित दो अखाड़े निकाले जाएंगे संपूर्ण शोभायात्रा का नगर में विभिन्न समाजों व व्यापार संघों द्वारा जगह-जगह स्वागत किया जाएगा
 शोभायात्रा को भव्यता से निकालने सहित समस्त बुंदी नगर वासियों माताओं-बहनो सहित सभी भक्तजनों को शोभायात्रा में सम्मिलित होने का समिति सह- संयोजक मोहन किराड़ व कुलदीप वधवा द्वारा अपिल पुर्वक निवेदन किया गया
 इस दौरान समिति से जुड़े संयोजक पितांबर शर्मा, संरक्षक कालू लाल जांगिड़, भगवान् बिड़ला, सह-संयोजक-मोहन किराड़, कुलदीप वधवा, प्रवक्ता प्रशांत मोदी, अशोक जैन, मनमोहन अजमेरा,सुनील हाड़ोती, मनीष सिसोदिया, राजेश शेरगढिया, संदिप देवगन,संदिप श्रृंगी,गौरव भटनागर, कालू कटारा, पप्पू गुर्जर, अनिल नंदवाना, राजकुमार बेरागी,आशिष शर्मा, नारायण सेन, आदि सदस्य उपस्थित रहे

विश्व रंगकार्य दिवस कि पूर्व संध्या पर कोटा कलाकार सोसाइटी कोटा मे यु.आई. टी आडिटोरियम बालाजी नगर, कोटा (राजस्थान) मे सम्पन्न हुआ

नईम अली कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) विश्व रंगकार्य दिवस कि पूर्व संध्या पर 
कोटा कलाकार सोसाइटी कोटा मे यु.आई. टी आडिटोरियम बालाजी नगर, कोटा (राजस्थान) मे सम्पन्न हुआ , कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि संदीप शर्मा, विधायक कोटा दक्षिण, अध्यक्ष शरद चोधरी भा.पु. शहर पुलिस कप्तान विशिष्ट अतिथी - रााकेश सोरल जनप्रतिनिधी एवं श्री विकास जी पांडे पर्यटन अधिकारी , कोटा कलाकार सोसाइटी के अध्यक्ष हरीश महावर के तत्वाधान में यूआईटी ऑडिटोरियम में कोटा के रंगकर्मी वह कलाकारों ने दिखाया अपना जलवा नाटक छोटे मियां ऐसा भी होता है नाटक का मंचन किया,नए नियुक्त कलाकारों को पहचान पत्र भेंट किए कोटा दक्षिण के विधायक संदीप जी शर्मा की अध्यक्षता में सभी कलाकारों को पहचान पत्र भेंट किए भारतीय पत्रकार महासभा कोटा जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार शर्मा को पहचान पत्र दिया व भारतीय पत्रकार महासभा कोटा जिलाउपाध्यक्ष महावीर सेन,सह उपाध्यक्ष रामबिलास वैष्णव को भी कोटा कलाकार सोसाइटी को पहचान पत्र भेंट किये गए  
भारतीय पत्रकार महासभा के सदस्य कोटा कलाकार सोसाइटी के सदस्य भी हैं! 
मंच का संचालन शरद जी चौधरी साहब ने किया । जूनियर अनिल कपूर के साथ सिल्की डान्सर ने वन टू फोर गाने पर नृत्य किया 
बबलू भाई ने ट्रैक सोन्ग सुनाकर सबका दिल् जीत लिया, नाटक एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए

Sunday, March 26, 2023

30 मार्च की श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए समिति का किया गठन

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
श्री राम जन्मोत्सव समिति की बैठक आदर्श विद्या मंदिर लालकोठी परिसर में आयोजित की गई 
बैठक में आगामी दिनांक 30/3/23 गुरुवार को श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा को भव्यता से निकालने को लेकर आयोजन समिति का गठन किया गया बैठक मे श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा संयोजक पितांबर शर्मा, संरक्षक कालू लाल जांगिड़, भगवान् बिड़ला, सह-संयोजक- मोहन किराड़, कुलदीप वधवा, प्रवक्ता प्रशांत मोदी ,समिति सदस्य- मनीष शर्मा, मनीष सिसोदिया,रामेश्वर मीणा,सुनील हाड़ोती, अशोक जैन ,संदीप श्रृंगी, संदीप देवगन, गौरव भटनागर, मनमोहन अजमेरा, मातृशक्ति अर्चना शर्मा, आशा मीणा आदि को बनाया गया

राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन कोटा संभाग का होली मिलन समारोह धरणीधर मैरिज गार्डन पर उल्लास पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में कोटा जिले के सैकड़ों नर्सेज ने शिरकत की।

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़) राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन कोटा संभाग का होली मिलन समारोह धरणीधर मैरिज गार्डन पर उल्लास पूर्वक संपन्न हुआ।
 कार्यक्रम में कोटा जिले के सैकड़ों नर्सेज ने शिरकत की।
संभागीय अध्यक्ष अजय मेहरा ने बताया कि कार्यक्रम में कोटा संभाग के सभी चिकित्सालय,पीएचसी, सीएचसी, ब्लॉक स्तर से सभी नर्सेज कार्यक्रम में पधारे।
सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण के साथ किया गया। महासचिव काशीराम जाटव ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया। कार्यकारी जिलाध्यक्ष धर्मराज नगर ने संस्था का परिचय देते हुए सभी नर्सेज को एकजुट होने का आह्वान किया।
 मुख्य अतिथि संदीप शर्मा, विधायक ने कहा नर्सेज हमारे समाज का एक महत्वपूर्ण वर्ग है तथा नर्सेज की इस प्रकार की गतिविधियों से समाज को बल मिलता है।
शिवकांत नंदवाना, कांग्रेस नेता ने कहा कि नर्सेज के बिना अस्पताल उसी प्रकार से अधूरा है जिस प्रकार भोजन में चाहे अनेकों पकवान हो किंतु अगर उसमें नमक, चीनी नहीं है तो वह सभी भोजन अरुचिकर होता है।
प्यारे लाल चौधरी प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ने कहा कि नर्सेज हमारा गौरव है तथा समय-समय पर नर्सेज का न केवल चिकित्सालय में अपितु समाज के विभिन्न वर्गों में भी सहयोग रहता है।कुछ वर्ष पहले आई कोरोना महामारी में नर्सेज का एक अहम किरदार रहा जिसका ऋणी संपूर्ण विश्व है।
 कार्यक्रम का संचालन वैभव गौतम द्वारा किया गया। अंत में अध्यक्षीय उद्बोधन में संभागीय अध्यक्ष अजय मेहरा ने कहा कि सभी नर्सेज का एकजुट होना परम आवश्यक है क्योंकि समय समय पर हमारी विभिन्न मांगों तथा गतिविधियों में एकता बल परम आवश्यक है। इस प्रकार के कार्यक्रमों से न केवल आपसी तालमेल बढ़ता है बल्कि संगठन को मजबूती भी प्राप्त होती है।
 कार्यक्रम में पधारे हुए नर्सेज साथियों का अरविंद शर्मा, मुकुट नागर एवं किशन नागर द्वारा कुमकुम अक्षत के साथ अभिनंदन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से नितिन शर्मा, विनीत नंदवाना, योगेश गुप्ता, विवेक शर्मा, मनीष,सनाढ्य, राहुल सेन, धर्मेंद्र मेहरा, अशफाक पठान, मोहम्मद अशफाक मंसूरी, अली हुसैन, विक्रम दयाल भारती, मुरली नागर, ऋतुराज सिंह, बदरिकेदार शर्मा, नरेश पारेता, सुजीत आमेटा, मधु मीणा, अंजू शर्मा, गौरव गौतम, पूजा अरोड़ा, सत्यप्रकाश मालव, देवेंद्र राजावत, गजेंद्र मोहन बत्रा, कुंजबिहारी मीणा, मनोज निर्मल, राम नरेश मीणा, सीमा शर्मा, पूनम शर्मा, अनिता तंवर, मनीषा सुमन, ललिता यादव, अनिता मीणा, आशीष विजय, विक्रम शर्मा सहित अनेकों नर्सेज पदाधिकारियों ने संबोधित किया

बुंदी पुलिस ने अवैध डोडा चुरा सहित 1 आरोपी किया गिरफ्तार

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
 जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने पुलिस मुख्यालय जयपुर राजस्थान के द्वारा चलाये जा रहै
संगठित अपराध के विरुद्ध अभियान को सफल बनाने के लिये अपराध अवैध मादक पदार्थ तस्करो के
खिलाफ अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल के मार्गदर्शन
एवं वृताधिकारी वृत हिण्डोली सज्जन सिंह आरपीएस के निकटतम सुपरविजन मे सत्यनारायण
गुर्जर उ.नि. थानाधिकारी थाना बसोली द्वारा गठित टीम द्वारा एनएच
148 डी नारायणपुर कट से श्रवणराम विश्नोई के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा जब्त
किया है
गिरफ्तार कर आरोपी पर मुकदमा नं. 25/2022 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है
गांजा तस्कर श्रवणराम पुत्र कोजाराम जाति विश्नोई उम्र 36 साल
विष्णुनगर थाना बालैसर जोधपुर का रहने वाला है
कार्यवाही में पुलिस टीम सत्यनारायण उ.नि. थानाधिकारी बसोली, ओमप्रकाश हैड कानी, भवानी
सिंह, रामकुंवार दयाराम प्रभुदयाल कानि आसुचना अधीकारी उपस्थित रहे

Saturday, March 25, 2023

नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रखा अपनी जिंदगी का पहला रोजा

राजेश खोईवाल 
बूंदी, (राजस्थान टीवी न्यूज) रमजान माह का रोजा बड़ों के साथ साथ मासूम बच्चों ने भी रखा। तपती धूप की परवाह किए बिना नन्हे मुन्ने बच्चों ने रोजा रखा। गुरूनानक कॉलोनी निवासी सिराजुद्दीन कल्लन) की 10 वर्षीय बेटी अल्फिया ने अपनी जिंदगी का पहला रोजा रखा। रोजा रखने के साथ साथ अल्फिया ने अपनी मां शबनम और बहिन के साथ घर पर ही नमाज अदा कर दुआ की। बेटी के पहले रोजे पर घर में खास पकवान तैयार किए गए।

वहीं इंसाफ अली के 10 वर्षीय बेटे आरिज अली ने भी अपने जीवन का पहला रोजा रखा । आरिज ने मस्जिद जाकर अपने वालिद के साथ नमाज भी अदा की। खुदा की खुशनूदी हासिल करने के लिए भीषण गर्मी में भूख और प्यास को बर्दाश्त किया ।

अक्सा हयात ने रखा पहला रोजा
वहीं महावीर कॉलोनी nivasi अक्सा हयात पुत्री मुफिजुद्दीन ने अपना पहला रोज़ा आज रखा, दिनभर भूखे प्यासे रहकर खुदा को याद किया । सुबह 4 बजे सेहरी की व शाम को परिवार के साथ रोजा इफ्तार किया । इनके अलावा भी शहर में ऐसे अनेक बच्चे हैं, जिन्होंने जिंदगी का पहला रोजा रखा और दिनभर इबादत भी की

Friday, March 24, 2023

कृषि उपज मंडी में 10 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत करवाने पर किसान मजदूर संघर्ष समिति ने जताया पुर्व मंत्री शर्मा का आभार,

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
किसान मजदूर संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष कुलविंदर सिंह ने बयान जारी कर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ,पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा का कृषि उपज मंडी समिति बूंदी में 10 करोड की लागत के विभिन्न विकास कार्यो के लिए राशि स्वीकृत कराने पर आभार जताया ।।
कुलविंदर सिंह ने बताया कि नए याडो के निर्माण एवं अन्य विकास कार्यों से किसानों को अब 2 से 3 दिन तक बाहर मंडी में लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा , बरसात में उनकी फसलें खराब नहीं होगी और किसानों को कोई जनहानि नहीं होगी , समय पर अपना माल बेच कर वापस घर जा सकेंगे ।।
इस दौरान किसान जोधराज गुर्जर ,हेमराज नागर , दुर्गा लाल ,सुखविंदर सिंह अल्फा नगर ,बलकार सिंह , बलराम नागर सहित बड़ी संख्या में किसानों द्वारा प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा का आभार जताया ।।

सीपी जोशी के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मनाई खुशी

राजेश खोईवाल 
बून्दी (राजस्थान टीवी न्यूज) शहर के चौहान गेट पर शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
करने की खुशी में पूर्व सभापति महावीर मोदी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर गर्मजोशी के साथ
नारेबाजी की और एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर शुभकामनाएं दी महावीर मोदी ने कहा की चित्तौड़ के लोकप्रिय सांसद सीपी जोशी के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष बनने पर संगठन में एक नई ऊर्जा का संचार होगा सीपी जोशी में सबको साथ लेकर चलने का अनुभव है इनकी कार्यशैली से कार्यकर्ताओं मैं जोश व उमंग की लहर है, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व प्रधानमंत्री मोदी का भी आभार जताते हुए कहा कि मजबूत व परिपक्व राजनीज्ञ रणनीतिकार प्रदेश अध्यक्ष मिलने से भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है, इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह के जिंदाबाद के नारे लगाए। पूर्व सभापति मोदी ने कहा कि सीपी जोशी के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर राजस्थान के भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल
है। उन्होंने कहा कि भाजपा को अब और मजबूती मिलेगी और इस बार विधानसभा चुनाव में प्रदेश
में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी और प्रदेश का चहमुखी विकास हो सकेगा। इस मौके पर पूर्व पार्षद
राजकुमार दाधीच, राजेश शेरगढ़िया, मनमोहन अजमेरा, राजेश खोईवाल नीरज पांडे, महावीर जैन, सुरेश नागर,
राजकुमार श्रंगी, गोपाल सैन, मनोज शर्मा, प्रदीप जैन, दिनेश राठौर, सत्यनारायण, अर्जुन गुर्जर, चित्रांश तारवान,
ऋतुराज, गौरव वर्मा, संजय शर्मा, अंचल राठौर, अशोक जैन, रवि कुमार,
गौरव शुक्ला, भोला गुर्जर, गौरव भटनागर, निखिल राठौड़, शेरू राठौड़, अजय सहित भाजपा
कार्यकर्ता मौजूद रहे

राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में प्राइवेट डॉक्टर्स हड़ताल पर उतरे

नईम अली
कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज)
कोटा संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले जिले के करीब 100 -150 हॉस्पिटल्स, क्लिनिक से जुड़े डॉक्टर्स व स्टाफ ने ओपीडी व इमरजेंसी सेवाओं का बहिष्कार किया। विज्ञान नगर पुलिया पर इकठ्ठा होकर बिल का विरोध में अनशन जारी। प्रदर्शनकारियों ने बिल को वापस लेने की मांग करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की
'छोटे हॉस्पिटल, क्लीनिक को खत्म कर देगा RTH बिल' प्राइवेट डॉक्टर हड़ताल पर उतरे, बोले- डॉक्टर के कमाई अधिकार छीन लेगा कोटा 9 दिन पहले
राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में प्राइवेट डॉक्टर हड़ताल पर उतरे।

डॉ राहुल देव अरोड़ा ने कहा कि सरकार ने जो बिल पास किया है।उस बिल में प्राइवेट हॉस्पिटल्स को आम जनता के लिए निशुल्क सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा गया है। इस बिल के तहत सभी प्राइवेट हॉस्पिटल क्लीनिक को पाबंद किया जा रहा है। लेकिन असल में यह राइट टू हेल्थ बिल प्राइवेट हॉस्पिटल्स व क्लीनिक को धीरे-धीरे खत्म कर देगा।

इससे प्राइवेट डॉक्टर का कमाने का अधिकार खत्म हो जाएगा तो डॉक्टर्स, हॉस्पिटल व क्लीनिक कैसे चला पाएंगे? कॉलोनियों में खुले हुए छोटे नर्सिंग होम, क्लीनिक वो सब बंद हो जाएंगे। शहरों के अंदर दो या तीन बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल ही रह जाएंगे। इसके चलते आम जनता को 24 घंटे मिलने वाली सुविधाएं नहीं मिल पाएगी।

साथ ही डॉ ए डी खिलजी ने कहा कि सभी प्राइवेट हॉस्पिटल्स, नर्सिंगहोम व लेबोरेट्री ने अनिश्चितकालीन बंद कर दिया है। हमारी मांग है कि राइट टू हेल्थ बिल को वापस किया जाए। जब तक सरकार में लिखकर नहीं देगी कि राइट टू हेल्थ बिल को लागू नहीं किया जाएगा। तब तक यह आंदोलन अनिश्चितकालीन चलता रहेगा।
इसी दौरान डॉक्टर ललित गोयल डॉ अंकुर जेंडर अनुराग चित्तौड़ा डॉ अभिषेक जैन, डॉ मनोज त्यागी डॉक्टर हितेश मंगल डॉक्टर कौशल गौतम कई नर्सिंग स्टाफ भी मौजूद रहे राजेश नागर जगदीश प्रजापति धीरेंद्र शर्मा आदि साथ ही डॉक्टर्स के अनुसार कई संगठनों जैसे आई एम ए रेजिडेंट डॉक्टर मेडिकल कॉलेज इंडियन डेंटल एसोसिएशन फिजियोथैरेपिस्ट ऑल नर्सिंग ऑफिसर ऑल मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव कई सामाजिक संगठनों ने भी हड़ताल को अपना समर्थन दिया है

कुड़ोस इंटरनेशनल स्कूल के KG विद्यार्थियों ने अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पियाड में जीता गोल्ड

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पियाड परीक्षा में विद्यालय के नन्हें छात्रों ने विभिन्न विषयों में स्वर्ण एवं रजत पदक जीते। यह परिक्षा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की गई जिसमे 25 देशों के विद्यार्थियों ने भाग लिया । ऐसा पहला अवसर है कि LKG & UKG के छात्र - छात्राओं ने भी इस परीक्षा में भाग लिया i इसी परिक्षा के अन्तर्गत गणित विषय में L.K.G और U.K. G के विद्यार्थी ने भाग लिया। जिनमें से 20 विद्यार्थियों ने जो की इस प्रकार है LKG से सृष्टि काला, आयुष जैन, ग्रंथना हाड़ा, रिधांश, जिनय जैन, सर्वज्ञ, परमार्थ प्रिंशा जैन, कविश सिंह हाड़ा, अली असगर, अर्णव, अयान अधिकारी सैफदीन दबावाला, वृंदा, हर्षन जैन, कनिष्क सिंह हाड़ा, अरांशी जिंदल रिद्धि दौलतानी, आरव् गौड़, भवित् जैन ने लगातार स्वर्ण पदक लेते हुए सर्वोत्तम स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में LKG से शिविका शर्मा और अंशिका प्रजापति ने रजत पदक लेते हुए परिक्षा में अपना स्थान ग्रहण किया। इसी क्रम में अंग्रेजी विषय के अन्तर्गत LKG कक्षा से ग्रंथना हाड़ा, सृष्टि काला तथा UKG से अली असगर रिधांश परमार्थ अंशिका प्रजापति, रिद्धि दौलतानी ने लगातार यहाँ भी स्वर्ण पदक प्राप्त किया। तथा LKG की शिविका शर्मा UKG की यागनिका सोलंकी और राज्यवर्धन सिंह ने रजत पदक प्राप्त करके विद्यालय का गौरव बढ़ाया, इसी क्रम में UKG के आरव् गर्मा ने कास्य पदक लेकर सुशोभित हुए, परिक्षाओं के इसी क्रम में पर्यावरण अध्ययन के अन्तर्गत भी विद्यालय के छात्र- छात्रा पीछे नहीं रहे। इस क्रम में भी UKG के अली असगर रिद्धांश, अयान अधिकारी, रिद्धि दौलतानी, साँची, अंशिका प्रजापति ने फिर से एक बार स्वर्ण पदक जीत कर विद्यालय का मान बढ़ाया । विद्यालय में प्रति वर्ष इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। जिसमें विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावक भी रुचि पूर्वक भाग लेते है। ऐसी परिक्षाएँ विद्यालय और विद्यार्थियो के सर्वागीण विकास में चार चाँद लगाने का कार्य करती है जिन्हे विद्यालय पूर्ण रूप से सहयोग पूर्वक पूरा करने में प्रयास रत रहता है I इस अवसर पर निदेशक महोदय एवं प्रिंसिपल महोदया जो ने हर्ष प्रकट करते हुए विद्याथियों की प्रशंसा कर के मनोबल बढ़ाया

Thursday, March 23, 2023

राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के ब्लॉक अध्यक्ष बने मान मल मीणा

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर बूंदी ब्लॉक के चुनाव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बूंदी रणजी टॉकीज के सामने में चुनाव अधिकारी  दिनेश कुमार वशिष्ठ चुनाव पर्यवेक्षक राम सिंह मीणा व शंभू दयाल मेहरा की उपस्थिति में निर्विरोध संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष मानमल मीणा , उपाध्यक्ष मोहम्मद नियाज ,मंत्री बाबूलाल मेहरा ,कोषाध्यक्ष  बाबूलाल , महिला मंत्री गरिमा , प्रांतीय महासमिति में शंभू दयाल मेहरा, साबू लाल ,मीणा, धनराज मीणा, जिला महासमिति में रामचरण, धनराज मीणा शारीरिक ,शिक्षक, लेखराज, राम सिंह ,रामलाल ,बाबूलाल , इंद्र सहाय, शंकरलाल, उपस्थित शिक्षक जिला अध्यक्ष साबूलाल मीना, पूर्व बूंदी ब्लॉक अध्यक्ष धनराज मीणा, जिला उपाध्यक्ष जवाहर लाल मेघवाल, जिला महामंत्री दिनेश कुमार वशिष्ठ, माध्यमिक शिक्षा प्रतिनिधि  लेखराज मीणा, संस्कृत शिक्षा प्रतिनिधि इंद्र सहाय, कार्यालय प्रभारी रामलाल प्रतिहार, जिला संगठन मंत्री रामचरण, विद्यालय सहायक प्रतिनिधि राजाराम, लोकेश कुमार राठौड़, दयाराम गुर्जर, गरिमा , सुरेखा , प्रज्ञा , सोनू कुमार चौहान, उदालाल , विमल सालवी , हेमराज , बाबूलाल , रामगोपाल इत्यादि  शिक्षक मौजूद रहे

Monday, March 20, 2023

जयपुर चिकित्सको पर लाठीचार्ज के विरोध में बुंदी डॉक्टरों ने किया 2 घण्टे का कार्य बहिष्कार

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
ऑल राजस्थान इनसर्विस डॉक्टर एसोसिएशन / IMA बून्दी ने 
 प्रमुख चिकित्सा अधिकारी / 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सौपा ज्ञापन, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी प्रभाकर विजय को दिए गए ज्ञापन में बताया कि
राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे चिकित्सको पर अमानवीय व्यवहार एवं
लाठीचार्ज के विरोध में बुंदी में डॉक्टरों ने 2 घण्टे का कार्य बहिष्कार किया
डॉक्टरों ने कहा की हमारे साथी डॉक्टर शांतिपूर्वक अपना पक्ष
रखने के लिए गए थे चिकित्सको पर अमानवीय व्यवहार एवं लाठीचार्ज का बून्दी अरिस्दा एवं IMA
घौर निन्दा करती है, एवं इस
राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में हम हमारे साथियों के
समर्थन में आज 21.03.2023 को प्रातः 09:00 बजे से 11:00 बजे तक समपूर्ण कार्य
का बहिष्कार करते है, साथ ही सरकार से अपेक्षा रखते है कि मरीज एवं चिकित्सक विरोधी इस
राइट टू हेल्थ बिल " को चिकित्सको द्वारा सुझाये गये आवश्यक संशोधनो को बिल में शामिल किया
जावें इस दौरान, डॉ लक्ष्मण गुर्जर डॉ धनराज मधुर डॉ महेंद्र चौहान, डॉ बीएस मीणा, डॉ पुखराज मीणा, डॉ विनोद शर्मा,

जेसीआई का इफैक्टिव पब्लिक स्पीकिंग ट्रेनिंग सेशन संपन्न

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
जेसीआई बूंदी उर्जा का इफेक्टिव पब्लिक स्पीकिंग का ट्रेनिंग सेशन कल एक निजी होटल में संपन्न हुआ। इस ट्रेनिंग में नेशनल ट्रेनर रोहिणी कोहली एवं जोन ट्रेनर रीना दाधीच मैडम ने जैसीआई बूंदी ऊर्जा के सदस्यों को बैक टू कॉलेज थीम पर ट्रेनिंग भी और उन्होंने सभी महिलाओं इफेक्टिव पब्लिक स्पीकिंग के बारे में बताया। उन्होंने सबको एक साथ लेकर टीम वर्क के बारे में भी बताया। प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. अंकिता अग्रवाल, प्रीति दौलतानी एवं प्रज्ञा गोयल ने बताया कि इस ट्रेनिंग सेशन में जेसीआई बूंदी उर्जा के 40 सदस्यों ने भाग लिया। सभी सदस्यों को प्रमाण पत्र दिए गए और कविता झंवर, कंचन शर्मा,साधना न्याति,रानू खंडेलवाल, प्रियंका मूंदड़ा, कुलजीत कौर, प्रिया जैन, मंजू युगल सहितआठ सदस्यों को उत्कृष्ट प्रतिभागी पुरस्कार भी दिया गया। प्रवक्ता एकता जैन ने बताया कि सलोनी जैन को बेस्ट फ्रेशर अवार्ड, प्रियंका मूंदड़ा को आउट स्टैंडिंग स्टूडेंट अवार्ड, मंजू युगल को एनर्जेटिक अवार्ड और प्रिया जैन को बेस्ट परफॉर्म अवार्ड दिया गया। अध्यक्ष श्वेता भंडारी द्वारा दोनों ट्रेनर का सम्मान किया गय

भारतीय वैदिक परंपराओं के अनुसार नवरात्रि ऊर्जा एवं शक्ति का स्वरूप है, सोमा माहेश्वरी

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
 पूरे साल में 4 नवरात्रि आते हैं, दो होती है जो गुप्त होती है ,और दो होती है जो प्रकट होती है
 नवरात्रि के समय मंत्रों का आह्वान एवं प्रयोग अधिक किया जाता है 
इन मंत्रों के प्रयोग एवं इनकी सहायता से भक्तों को असीमित शक्तियां ,उपलब्धियां तथा अनेक अवसर प्राप्त होते हैं 
यही कारण होता है कि नवरात्रि में प्रत्येक भक्त अपनी माता रानी के लिए अपने घर पर पूजा का विशेष अनुष्ठान भी रखते हैं पहला चेत्र नवरात्रि आती है तथा दूसरी माघ नवरात्रि कहलाती है शेष बाकी दो बची हुई नवरात्रि को हम गुप्त नवरात्रा कहते हैं

 एस्ट्रोलॉजर एंड टैरो कार्ड रीडर सोमा माहेश्वरी के अनुसार इस साल चेत्र नवरात्रि 22 मार्च 2023 से आरंभ हो रही है तथा इसका समापन 30 मार्च 2023 को होगा 
इसकी घट स्थापना का शुभ मुहूर्त इस प्रकार रहेगा -:
घट स्थापना का शुभ मुहूर्त 22 मार्च 2023 को सुबह 6:29 से शुरू होकर सुबह 7:40 तक रहेगा
 इस मुहूर्त में ही नवरात्रि पूजा का प्रारंभ किया जाना चाहिए साथ ही यदि किसी विशेष अनुष्ठान को भी हमको करना है तो उसके लिए भी यह समय बहुत ही उपयुक्त साबित होगा 1-:पहला दिन 22 मार्च 2023 वार बुधवार मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है 
2-:) दूसरा दिन 23 मार्च 2023 गुरुवार को होगा इस दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है 
3-:तीसरा दिन 24 मार्च 2023 शुक्रवार को होगा 
इस दिन मां चंद्रघंटा की पूजा की जाती है 
4-: चौथा दिन 25 मार्च 2023 को होगा 
यह दिन शनिवार को पड़ेगा 
इस दिन मां कुष्मांडा की पूजा की जाती है 
5-: पांचवा दिन 26 मार्च 2023 रविवार को होगा
 मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है
6-: छठा दिन 27 मार्च 2023 सोमवार को होगा इस दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है 7 -:सातवा दिन 28 मार्च 2023 मंगलवार को होगा ,मां कालरात्रि की पूजा की जाती है 
8-:आठवां दिन 29 मार्च 2023 बुधवार को होगा ,मां महागौरी की पूजा की जाती है
 9-: नवा दिन 30 मार्च 2023 गुरुवार के दिन होगा जहां मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है यह नवरात्रि आप सभी के लिए मंगलमय कल्याणकारी साबित हो इसी आशा के साथ आप सभी को जय श्री कृष्णा

जयपुर डॉक्टर्स पर हुए लाठीचार्ज की कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं,राजेश खोईवाल

बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
कलयुग में भगवान कहलाए जाने वाले डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे
सरकार द्वारा शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरो से वार्ता करने की जगह
 तानाशाही रवैया अपनाते हुए महिला एवं पुरुष डॉक्टरो पर बल प्रयोग करते हुए लाठी चार्ज करना
एवं कपड़े फाड़ने जैसे अपमानित जनक कार्य करना अशोभनीय है
इस प्रकार शांतिपूर्वक प्रदर्शन पर लाठी चार्ज कर राजस्थान सरकार ने अंग्रेजी हुकूमत की दमनकारी नीति को पीछे छोड़ दिया है 
मानव सेवा समिति सरकार की इस दमनकारी नीति का कड़ा विरोध करती है
माननीय मुख्यमंत्री गहलोत को सामने आकर सभी डॉक्टरों से माफी मांगना चाहिए
एवं डॉक्टरों की मांगों पर अमल करते हुए वार्ता के माध्यम से सही हल निकालना चाहिए

अग्रवाल समाज युवा मंडल का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
शहर के सिलोर रोड स्थित अग्रसेन सेवा सदन संस्थान पर युवा मंडल अग्रवाल समाज बूंदी द्वारा रविवार को युवा कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह व वरिष्ठ जन सम्मान समारोह आयोजित किया गया युवा मंडल के अध्यक्ष बादल गर्ग ने जानकारी दी कि इस अवसर पर युवा कार्यकारिणी का विस्तार किया जिसमें सभी सदस्यों को अपने पदों की जिम्मेदारी दी गई जो की इस प्रकार है युवा मंडल संरक्षक सत्यनारायण गर्ग ,कमल गर्ग ,सोमेश अग्रवाल,शिवा जिंदल ,प्रतीक अग्रवाल ,विशाल गोयल ,आशीष गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष आयुष गर्ग ,जितेंद्र गर्ग उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ,लखन गर्ग ,मुकेश जैन संगठन मंत्री विजय गोयल मंत्री, रुपेश गोयल ,सूरज अग्रवाल,सर्वेश अग्रवाल ,सतीश सिंगल ,निक्की अग्रवाल ,पंकज मंगल, मीडिया प्रभारी राजेंद्र अग्रवाल, खेलकूद प्रभारी अनुज अग्रवाल, विधिक सलाहकार एड. चंद्रप्रकाश जैन, एड. राजकुमार गोयल, विशेष आमंत्रित सदस्य श्री  
नीरज अग्रवाल, श्री बृजेश गर्ग, श्री विवेक अग्रवाल वाणिज्य कर विभाग,श्री शिखर जैन एयू बैंक, श्री अरविंद गोयल पिरामल फाइनेंस,श्री सिद्धार्थ जिन्दल जेईएन जलदाय विभाग,श्री रमन गर्ग जेईएन बिजली विभाग इनसभी युवाओं ने अपने पद की जिम्मेदारी लेते हुए मिलकर समाज हित में कार्य करने की भावी योजना बनाई इस दौरान समाज के वरिष्ठजन को युवा मंडल के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम कि अध्यक्षता अग्रवाल समाज अध्यक्ष अणदीलाल गर्ग ने कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाज के पूर्व अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, जिला अग्रवाल सम्मेलन चेयरमैन कोमल जिन्दल, अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय मंत्री एवं प्रदेश प्रभारी पवन अग्रवाल, जिला अग्रवाल सम्मेलन जिला अध्यक्ष महेश जिन्दल,अग्रवाल समाज महामंत्री विमल गोयल,मंत्री सत्यनारायण गर्ग, मंत्री लोकेश गर्ग, जिला अग्रवाल संगठन महिलाअध्यक्ष लीला गोयल,अग्रवाल समाज महिलाअध्यक्ष अनिता जैन, महामंत्री करिश्मा अग्रवाल,अग्रसेन विकास परिषद महिला जिला अध्यक्ष सारिका गर्ग, अग्रवाल सम्मेलन महिला अध्यक्ष मधुलिका गोयल,नवयुवक मण्डल महामंत्री शुभम जिन्दल के सानिध्य में नवनियुक्त युवा कार्यकारिणी को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं समाज उत्थान व समाज सेवा जरूरतमंद की जरूरत पडने पर हमेशा तत्पर रहने की शपथ दिलाई कार्यक्रम का संचालन युवा सचिव संचित अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष अनंत गर्ग ने किया यह जानकारी समाज मंत्री सत्यनारायण गर्ग ने दी

Sunday, March 19, 2023

भारतीय मजदूर संघ का जिला स्तरीय वार्षिक अधिवेशन हुआ आयोजित

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
भारतीय मजदूर संघ जिला बूंदी का जिला स्तरीय वार्षिक अधिवेशन 2023 का आयोजन आज दिनांक 19 मार्च 2023 को ग्रीन वैली समारोह स्थल देवपुरा बूंदी में आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने पूरे जिले से आकर भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए विधायक अशोक डोगरा ने कार्यकर्ताओं की एकता एवं अनुशासन की प्रशंसा करते हुए संगठन की समस्याओं का समाधान करवाने का विश्वास दिलाया। विशिष्ट अतिथि के रूप में आंगनवाड़ी संघ की प्रदेश अध्यक्ष राधा शर्मा ने आंगनबाड़ी बहनों को संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम के विशेष अतिथियों के रूप में विजय सिंह वाघेला प्रदेश मंत्री भारतीय मजदूर संघ राजस्थान, बृजेश कांत जी शर्मा पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री परिवहन महासंघ राजस्थान, एवं कपिल मालव कोटा संभाग प्रभारी भारतीय मजदूर संघ आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शैवाली भटनागर जिला अध्यक्ष भामस की रही। प्रतिवेदन पवन अग्रवाल ने प्रस्तुत किया। बाहर से पधारे बृजेश कांत, कपिल मालव, मुख्य वक्ता विजय सिंह वाघेला प्रदेश उपाध्यक्ष भामस ने विचार व्यक्त किए। कृष्ण कन्हैया ने धन्यवाद ज्ञापित किया, राजपाल सिंह राजावत, बद्री श्रृंगी ने भी कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने का आवाहन किया। पुरुषोत्तम गुप्ता ग्रामीण बैंक, ललित कुमार शर्मा कर्मचारी महासंघ, राजेंद्र शर्मा जिला अध्यक्ष ग्रामीण बैंक आदि भी मंचासीन रहे। बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तोला संघ, मुनीम संघ, हमाल संघ व अन्य असंगठित क्षेत्र के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कुसुमलता सिंह एवं अभय देव शर्मा ने किया

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के संरक्षक पुरुषोत्तम पारीक ने नए जिले और संभाग बनाने की घोषणा पर मुख्यमंत्री का जताया आभार

राजेश खाईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) राजस्थान में में 19 नए जिले और 3 संभाग बनाने पर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने फैसले का समर्थन करते हुए राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए ऐतिहासिक फैसला बताया है
 अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ बूंदी के संरक्षक पुरुषोत्तम पारीक ने नए जिले और संभाग बनाने की घोषणा का समर्थन करते हुए कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से लिया गया निर्णय प्रशासनिक सुदृढ़ीकरण के लिए मील का पत्थर साबित होगा । इस निर्णय को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उनका आभार व्यक्त करते हुए स्वागत किया है 

पारीक ने कहा कि प्रदेश के इतिहास में आज तक इतने बड़े पैमाने पर प्रशासनिक सुदृढ़ीकरण की घोषणा नहीं हुई यह प्रथम अवसर है जब राज्य सरकार ने जन भावनाओं का सम्मान करते हुए 19 नए जिलों और 3 नए संभाग की घोषणा की है यह कदम प्रदेश के विकास के लिए मील का पत्थर बनेगा नए जिलो और संभाग के गठन से प्रशासनिक ढांचा मजबूत होने के साथ ही विकास कार्यक्रमों के साथ योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में आसानी होगी पारीक ने कहा की इन जिलों और संभाग मैं नए पदों का सृजन होगा इससे न केवल रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे बल्कि प्रदेश का सामाजिक आर्थिक और आधारभूत विकास भी तीव्र गति से संभव होगा आमजन तक प्रशासन की सुगम पहुंच सुनिश्चित होगी साथ ही जनकल्याण के कार्यों को धरातल पर साकार करना अधिक सरल होगा इस घोषणा से राज्य की जनता के साथ साथ कर्मचारी व अधिकारी वर्ग में खुशी का माहौल है

Friday, March 17, 2023

क्षय रोग के प्रति आमजन में जनजागृति लाना सभी की जिम्मेदारी - जिला कलक्टर

राजेश खोईवाल 
बूंदी, (राजस्थान टीवी न्यूज) राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों, उद्योगो तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के समन्वय से राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की समाज के सभी वर्गो तक पहुंच सुनिश्चित करने के उद्ेदश्य से मल्टी सेक्टर इगंेजमेन्ट बैठक शुक्रवार को हरियाली रिसोर्ट में डॉ.रविन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित हुई
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि टीबी किसी को भी हो सकतीं हैं। इसलिए इसके लक्षणों को जाने और पूर्ण उपचार लिया जावे। उन्हांेने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि क्षय रोग से बचाव तथा इसके इलाज के संबंध में आमजन में जनजागृति लाएं। 
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि सभी विभागों मे क्षय रोग के प्रचार प्रसार एवं कर्मचारियों की स्क्रिनिंग की जाये। विभाग को संभावित कर्मचारियों की जांच कर टीबी फ्री वर्क प्लेस किया जाये। सीएसआर फण्ड एवं संस्थानों से आर्थिक एवं अन्य सहायता, टी0बी0 रोग के प्रति जागरूकता फैलाना एवं समुदाय का व्यवहार परिवर्तन करना सुनिश्चित करें। 
बैठक में डब्ल्यूएचओ कन्सलटेन्ट डॉ.विवेक मिश्रा ने सभी विभागों के अधिकारियों को क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, टीबी रोग, टीबी फ्री वर्क प्लेस पॉलिसी, मल्टी सेक्टर इगेंजमेन्ट की आवश्यकता एवं सभी विभागों के द्वारा कार्यक्रम मे अपेक्षित सहयोग आदि के बारे में बताया गया। उन्होंने निक्षय संबंल योजना के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. कुलदीप मीना ने जिले मे कार्यरत निक्षय मित्रों के बारे मे जानकारी दी। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।  
 कार्यक्रम मंे पुलिस उप अधीक्षक हेमन्त कुमार नोगिया, पुरूषोतम पारीक, डॉ. आर.एस. मीना, राजेश गुप्ता, डॉ. सुभाष, साजिद खान, जिला क्षय रोग निवारण केन्द्र बून्दी के डॉ. योगेश शर्मा, डॉ. अटल बिहारी मीना, कार्यक्रम समन्वयक धीरेन्द्र सिंह आसावत, पीपीएम समन्वयक शैलेन्द्र भारद्वाज, एसटीएस नरेश गौतम, राहुल लखोटिया, अक्षय बुलिवाल, कौशल किशोर वशिष्ठ, सुनील कुमार, संजय खान आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विशाल शर्मा ने किया

बारां में संभागीय स्तर पर सम्मानित हुवे बूंदी के पत्रकार राजेश खोईवाल

बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़);बूंदी,बारां पीआरओ कार्यालय हॉल में मातृभूमि न्यूज स्वतंत्र डिजिटल पेपर के चैनल हेड रहीम खान की अध्य...